India vs England, 3rd ODI Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 357 रनों का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य का पीछा करनी उतरी इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन से ज्यादा बना लिए हैं. ओपनर फिल साल्ट और टॉम बेंटन क्रीज पर हैं. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है और उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है.
06:52:20 PM
इंग्लैड का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. 14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 102 रन है. जो रूट 9 और टॉम बेटन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
06:37:47 PM
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे साल्ट. टॉम बैंटन और जो रूट क्रीज पर मौजूद हैं. अर्शदीप को मिली दूसरी सफलता
06:18:41 PM
इंग्लैंड का पहला विकेट गिर गया है. अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उनकी गेंद पर डकेट 34 रन बनाकर रोहित के हाथों कैच आउट हो गए. इंग्लैंड का स्कोर 6.4 ओवर में 60 रन पर एक विकेट है.
05:58:02 PM
इंग्लैंड के ओपनर 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतर गए हैं. फिल साल्ट और बेन डकेट ने 2 ओवर में 10 रन बना लिए हैं.
05:17:41 PM
भारत ने इंग्लैंड को 357 का लक्ष्य दिया है. 50 ओवर खेलने के बाद भारतीय टीम 356 रन बनाने में कामयाब हुई. कुलदीप यादव रहे नॉट आउट.
05:12:30 PM
भारत का 9वां विकेट गिरा, वाशिंगटन सुंदर आउट
05:10:56 PM
भारत का 8 वां विकेट गिरा, हर्षित राणा 13 रन बनाकर आउट.
05:01:36 PM
के एल राहुल अर्धशतक से चूकें. 40 रन बनाकर लौटे पवेलियन.
04:45:52 PM
टीम इंडिया का छठा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल को 13 रन पर जो रूट ने आउट किया. टीम इंडिया का स्कोर 44 ओवर के बाद 308/6 है. केएल राहुल अभी क्रीज पर जमे हुए हैं.
04:34:46 PM
आदिल रशीद ने हार्दिक पांड्या को 17 रन पर आउट कर दिया है. ये उनका चौथा विकेट है. टीम इंडिया बड़े लक्ष्य की तरफ मजबूती से बढ़ रही है.
04:22:47 PM
भारत का चौथा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर 78 रन बनाकर हुए आउट. आदिल रशीद को मिला तीसरा विकेट
04:19:04 PM
आदिल रशीद ने लिया शुभमन गिल का विकेट. 102 बॉल पर गिल ने बनाये शानदार 112 रन.
04:19:25 PM
आदिल रशीद ने लिया शुभमन गिल का विकेट. 102 बॉल पर गिल ने बनाये शानदार 112 रन.
03:43:07 PM
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे ODI मैच में शुभमन गिल का बल्ला जमकर चल रहा है. गिल ने 13 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया.
03:08:05 PM
विराट कोहली फिफ्टी जड़ने के थोड़ी देर बाद आउट हो गए हैं. 52 रन पर उनका विकेट आदिल रशीद ने लिया. 21 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 134 रन पर दो विकेट है. गिल 72 रन बनाकर खेल रहे हैं.
02:54:36 PM
विराट कोहली ने इस मुकाबले में 50 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. इसी के साथ उन्होंने फॉर्म में वापसी का ऐलान किया है. कोहली के बल्ले से इस दौरान 7 चौके और एक छक्का निकला है.
02:52:08 PM
शुभमन गिल ने तीसरे वनडे मैच में 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्लेब से 9 चौके निकले हैं.
02:47:42 PM
रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवाने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाल लिया है. इन दोनों के बीच 16 ओवरों तक 91 रनों की साझेदारी हो चुकी है, जबकि भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं.
02:31:33 PM
इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने इस फॉर्मेट में 2500 रन पूरे कर लिए हैं. इससे पहले वे 2474 रन बना चुके थे और तीसरे मैच में 26 रन बनाते ही इस खिलाड़ी ने ये कमाल कर दिखाया.
02:18:40 PM
शुभमन गिल और विराट कोहली ने रोहित के जल्दी आउट होने के बाद मोर्चा संभाल लिया है, दोनों के बीच 42 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी. टीम इंडिया का स्कोर 9.3 ओवर के बाद 48/1 है.
01:57:28 PM
टीम इंडिया का स्कोर 5 ओवर के बाद 23 रन पर एक विकेट है. शुभमन 11 और विराट कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
01:38:32 PM
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 1 रन बनाकर आउट हो गए है. उन्होंने मार्क वुड ने आउट किया. टीम इडिया का पहला विकेट 6 रन पर गिरा है. अब क्रीज पर खेलने के लिए विराट कोहली आए हैं.
01:34:11 PM
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल क्रीज पर है. शाकिब महमूद इंग्लैंड की तरफ से बॉलिंग कर रही है.
01:19:10 PM
तीसरे मुकाबले में चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. शमी के स्थान पर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवेन में शामिल किया है.
01:09:02 PM
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.
01:07:25 PM
फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद.
01:05:41 PM
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बटलर ने इस सीरीज के तीनों मैचों में टॉस जीता है लेकिन वे एक भी मुकाबले में जीत हासिल करने में नाकाम रहे हैं.
12:58:04 PM
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने दूसरे मैच के जरिए चोट के बाद वापसी की थी. हालांकि, वे 5 रन बनाकर ऑउट हो गए थे. ऐसे में कोहली के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में वापसी करने के लिए बड़ी चुनौती होगी.
12:45:57 PM
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे मैच के लिए 1 बजे टॉस होना है.