INDIA vs ENGLAND: रोहित शर्मा की सुनामी में उड़ा इंग्लैंड, टीम इंडिया ने चैंपियस ट्रॉफ़ी से पहले सीरीज़ जीतकर मचाया तहलका

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा. इस मुकाबले में विराट कोहली वापसी हो रही है. इसी के साथ टीम इंडिया की तरफ से वरुण चक्रवर्ती का वनडे डेब्यू भी हो गया है.

Social Media

कटक के बारामती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मैच को भारत ने 4 विकेट से जीत लिया है. इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रही. इससे पहले इंग्लैंड की पारी 49.5 ओवर में 304 रनों पर सिमट गई. जो रूट ने मेहमान टीम की तरफ से सर्वाधिक 69 रन बनाए. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल की थी. 2-0 से भारत ने किया सीरीज पर कब्ज़ा. 

09:44:31 PM

टीम इंडिया ने अपने नाम की सीरीज़

भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित शर्मा रहे मैच के हीरो. 2-0 से भारत ने किया सीरीज पर कब्ज़ा. 

09:35:18 PM

भारत का छठा विकेट गिरा

भारत का छठा विकेट गिरा, 10 रन बनाकर हार्दिक पांड्या पवेलियन लौटे.

09:29:18 PM

भारत का पांचवा विकेट गिरा

भारत का पांचवा विकेट गिरा. के एल राहुल 10 रन बनाकर आउट.

09:18:51 PM

भारत का चौथा विकेट गिरा

भारत का चौथा विकेट गिर गया. इस समय क्रीज पर अक्षर पटेल के साथ केएल राहुल मैदान मौजूद हैं. 

09:03:53 PM

टीम इंडिया को जीतने के लिए चाहिए 57 रन

टीम इंडिया का स्कोर 35 ओवर के बाद 248 रन हो गया है. भारत के पास 7 विकेट बचे हैं और 90 गेंदों में जीतने के लिए 57 रन चाहिए.

08:40:41 PM

रोहित शर्मा शतक मारकर आउट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 119 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट लियाम लिविंगस्टोन ने लिया. टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 220 रन है. टीम इंडिया को जीतने के लिए 85 रन चाहिए और 20 ओवर का मैच होना अभी बचा है.

08:22:58 PM

India vs England 2nd ODI: कटक में रोहित की आंधी, जड़ा शतक

कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे एक दिवसीय मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला औरर उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया.

08:18:18 PM

25 ओवर के बाद टीम इडिया का स्कोर 179 रन पर दो विकेट

25 ओवर के बाद टीम इडिया का स्कोर 179 रन पर दो विकेट है. रोहित शर्मा शतक से चार दूर है.

07:56:43 PM

विराट कोहली सस्ते में हुए आउट

विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी है. वो पांच रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार हो गए. रोहित अभी भी क्रीज पर जमे हैं. 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट 151 रन है. रोहित 81 रन पर खेल रहे हैं.

07:40:02 PM

भारत को पहला झटका, गिल हुए आउट

भारत को पहला झटका लग गया है. शुभमन गिल फिफ्टी जड़ने के बाद ओवरटन का 60 रन पर शिकार बन गए. तेज गेंदबाज ने उन्हें बोल्ड कर दिया. 17 ओवर के बाद टीम स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 137 रन है. विराट कोहली गिल की जगह बैटिंग करने आए हैं.

07:32:33 PM

रोहित शर्मा के बाद गिल ने जड़ी फिफ्टी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बाद उपकप्तान गिल ने भी फिफ्टी जड़ दी है. उनकी ये 15वीं वनडे फिफ्टी है. पिछले मैच में भी गिल ने फिफ्टी जड़ी दी. टीम इंडिया का स्कोर इस समय 16 ओवर में 127 रन हो गया है.

07:27:43 PM

भारत का स्कोर 14 ओवर में 114 रन

305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते भारत ने 14 ओवर में बिना विकेट खोए 104 रन बना लिए हैं. रोहित 62 और शुभमन गिल 45 रन बनाकर खेल रहे हैं.

07:33:11 PM

रोहित शर्मा ने जड़ी फिफ्टी

रोहित शर्मा ने फिफ्टी जड़ दी है. वो खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ये उनकी 58वीं वनडे फिफ्टी है. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खओ 74 रन है.

06:56:46 PM

फ्लडलाइट्स की समस्या हुई हल, मैच दोबारा शुरू

 फ्लडलाइट्स की समस्या दूर हो गई है. रोहित शर्मा और गिल मैदान में आ गए हैं. मैच दोबारा शुरू हो गया है. कप्तान काफी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं.

06:43:28 PM

फ्लड लाइट की वजह से मैच रूका, खिलाड़ी मैदान से बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे फ्लड लाइट की वजह से रूक गया है. खिलाड़ी मैदान से बाहर आ गए हैं.

06:14:43 PM

रोहित शर्मा कर रहे हैं तूफानी बैटिंग

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 6 ओवर में 47 रन है. भारत के दोनों ओपनर तेजी से रन बना रहे हैं. रोहित 29 और गिर 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

06:02:18 PM

भारत की बैटिंग शुरू

भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. 305 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए हैं.

05:27:52 PM

इंग्लैंड की टीम 304 रन पर ऑलआउट

इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई है. भारत को जीतने के लिए 305 रन चाहिए. 

05:15:21 PM

लियाम लिविंग्सटोन हुए आउट

लियाम लिविंग्सटोन 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इंग्लैंड ने 300 का स्कोर पार कर लिया है. 

05:14:41 PM

इंग्लैंड के 8 विकेट गिरे

इंग्लैंड के 8 विकेट गिरे. एक ओवर बचा है और इंग्लैंड ने 297 रन बना लिए हैं. लियाम लिविंग्सटोन पर बैटिंग कर रहे हैं.

04:42:24 PM

जोस बटलर के आउट होने के बाद जो रूट भी आउट

जोस बटलर के आउट होने के बाद जो रूट भी आउट हो गए हैं. उन्हें 69 रन पर जडेजा ने आउट किया. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 5 विकेट पर 253 रन है.

04:20:57 PM

जो रूट ने जड़ी फिफ्टी

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने फिफ्टी जड़ दी है. जोस बटलर के साथ उनकी 50 रन की पार्टनरशिप भी हो चुकी है.

04:17:43 PM

इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार

इंग्लैंड का स्कोर 200 रनों के पार हो गया है. भारत को चौथे विकट की तलाश है. जो रूट 49 और जोस बटलर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.

03:39:59 PM

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिर गया है. हर्षित राणा ने ब्रूक को 31 रन पर शुभमन गिल के हाथों आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 168 रन है.

02:59:16 PM

डकेट 65 रन बनाकर हुए आउट

डकेट 65 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट जडेजा से लिया. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 18 ओवर के बाद 108 रन है.

02:38:04 PM

डकेट-रूट क्रीज पर जमे

इस मुकाबले में पहला विकेट खोने के बाद अब जो रूट और बेन डकेट क्रीज पर जम गए हैं.

02:28:03 PM

डेब्यू पर वरूण चक्रवर्ती का कमाल

अपना वनडे डेब्यू कर रहे स्टार स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है. चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के फिल सॉल्ट को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. सॉल्ट 29 गेंदों पर 26 रन बनाकर ऑउट हो गए. इसी के साथ इंग्लिश टीम की 81 रनों की सलामी साझेदारी भी टूट गई.

02:23:36 PM

बेन डकेट का अर्धशतक

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. डकेट ने 36 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की और ये उनके वनडे करियर का छठा अर्धशतक है.

02:16:20 PM

बेन डकेट के सामने लाचार भारतीय गेंदबाज

इस मुकाबले में भारत के गेंदबाज इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के खिलाफ लाचार नजर आ रहे हैं. 

02:06:38 PM

इंग्लैंड के 50 रन हुए पूरे

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में अपनी टीम को शानदार शुरूआत दिलाई है. बेन डकेट और फिल सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है. इंग्लिश टीम ने 7 ओवर में ही 54 रन बना लिए हैं.

02:02:35 PM

डकेट और सॉल्ट कर रहे हैं धुंआधार बल्लेबाजी

इंग्लैंड बेन डकेट और सॉल्ट की जोड़ी इस समय भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं. डकेट तेजी से रन बना रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 5 ओवर के बिना विकेट खोए 44 रन है.

01:33:47 PM

इंग्लैंड ने शुरू की बल्लेबाजी

टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनके लिए सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने पारी की शुरूआत की. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए पहला ओवर फेंका.

01:14:30 PM

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवेन

फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद.

01:13:31 PM

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.

01:12:46 PM

इंग्लैंड का पहले बल्लेबाजी का फैसला

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

01:00:08 PM

वरुण चक्रवर्ती को वनडे में होगा डेब्यू

वरुण चक्रवर्ती का वनडे डेब्यू होना तय है. उन्हें कैप मिल चुकी है.

12:42:17 PM

विराट कोहली की वापसी!

टीम इंडिया के लिए पहले मैच में विराट कोहली नहीं खेल सके थे और वे चोट की वजह से बाहर हो गए थे. हालांकि, दूसरे मुकाबले में उनकी वापसी की उम्मीद है.