भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. भारत ने 249 रनों के लक्ष्य का पीछा 38.4 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल किया. भारत की तरफ से उपकप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 87 रन बनाए. अक्षर पटेल को प्रमोट कर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. उन्होंने 52 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर 59 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम 248 रनों पर सिमट गई. उनकी तरफ से कप्तान जोस बटलर ने 52 और बेथेल ने 51 रन बनाए. भारत की तरफ से हर्षित राणा ने डेब्यू मैच में 3 विकेट झटके.
08:41:24 PM
टीम इंडिया ने 4 विकेट से इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच जीत लिया है. 6 विकेट खोकर भारतीय टीम 38.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
1ST ODI. India Won by 4 Wicket(s) https://t.co/B13UlBNLvn #INDvENG @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
08:25:41 PM
टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल 87 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया का इसी के साथ छठवां विकेट गिर गया है.
08:21:39 PM
टीम इंडिया का पांचवा विकेट गिर गया ह. इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने केएल राहुल को 2 रन पर अपनी गेंद पर आउट किया. हार्दिक पांड्या अब मैदान में आ गए हैं. टीम इंडिया को जीतने के लिए 24 रन चाहिए.
08:10:02 PM
अक्षर पटेल फिफ्टी जड़कर आउट हो गए हैं. उन्हें 52 रन पर आदिल रशीद ने क्लीन बोल्ड किया.
08:04:35 PM
अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पहली फिफ्टी जड़ दी. भारतीय मैदान पर ये उनकी पहली वनडे फिफ्टी. गिल 80 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीतने के लिए 29 रन चाहिए.
07:53:42 PM
टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है. शुभमन गिल और अक्षर पटेल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. गिल 75 और गिल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं.
07:38:56 PM
टीम इंडिया जीत से 70 रन दूर है. 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 179/3 है. अक्षर पटेल ने 34 रन बनाकर और गिल 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.
07:00:36 PM
श्रेयस अय्यर 56 रन बनाकर बेथेले की गेंद पर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया का तीसरा विकेट भी इसी के साथ गिर गया है. टीम इंडिया को जीतने के लिए 131 रनों की जरूरत है.
06:46:39 PM
बेथेल की गेंद पर चौका जड़कर श्रेयस अय्यर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. उन्होंने 30 गेंदों में ये फिफ्टी बनाई. टीम इंडिया की बात करें तो उसका स्कोर 14 ओवर के बाद दो विकेट खोकर 101 रन हो गया है.
06:28:31 PM
भारत का स्कोर 50 रन के पार हो गया है. श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. भारत के जल्दी दो विकेट गिरने के बाद दोनों के बीच 40 रनों की पार्टनरशिप हो गई है.
06:10:05 PM
रोहित शर्मा की खराब फॉर्म जारी है. टीम इंडिया के कप्तान को 2 रन पर शाकिब महमूद ने आउट किया.
06:08:38 PM
भारत का पहला विकेट गिर गया है. यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर आउट हुए. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 19 रन एक विकेट है.
05:43:55 PM
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत को 249 रनों का लक्ष्य मिला है. भारत की तरफ से ओपनिंग करने रोहित शर्मा और वनडे डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल उतरे हैं.
05:02:34 PM
इंग्लैंड नागपुर वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रनों पर आउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लिए. उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके.
KL Rahul completes the stumping and it's Kuldeep Yadav with the final wicket for #TeamIndia!
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @klrahul | @imkuldeep18 pic.twitter.com/px4WNXqJT7
04:44:33 PM
इंग्लैंड के 225 रन के अंदर 8 विकेट गिर गए हैं. भारत के गेंदबाज काफी हावी नजर नहीं आ रहे हैं.
04:00:11 PM
अक्षर पटेल ने जोस बटलर का विकेट लिया. उनकी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के कप्तान का कैच पकड़ा. वो 52 रन बनाकर आउट हुए.
03:49:31 PM
जोस बटलर ने अपनी 27वीं वनडे फिफ्टी जड़ दी है. बेथेल और उनके बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड का स्कोर 32 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन है.
03:20:34 PM
इंग्लैंड टीम ने 75 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद अगले 36 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए हैं.
03:12:54 PM
भारत को रविंद्र जडेजा ने चौथी सफलता दिलाई और उन्होंने जो रूट को ऑउट किया. जो रूट ने 31 गेंद में 19 रन बनाए. और इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 111/4 हो गया है.
02:23:38 PM
भारत के लिए इस मैच में अपना डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को अपनी पहली सफलता मिली. राणा ने इंग्लिश ओपनर बेन डकेट को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिली और इंग्लैंड का स्कोर 77/3 हो गया है. डकेट 29 गेंदों पर 32 रन बनाकर ऑउट हो गए. राणा की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने कमाल का कैच लपकर उन्हें मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद हैरी ब्रुक को भी राणा ने उसी ओवर में मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
02:15:49 PM
इंग्लैंड ने इस मैच में शानदार शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की. इसके बाद फिल सॉल्ट के रूप में भारत को पहली सफलता मिली और वे 26 गेंदों पर 43 रन बनाकर ऑउट हो गए. सॉल्ट को श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने रन ऑउट किया और मेन इन ब्लू को पहली सफलता दिला दी.
01:55:31 PM
इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी फिल सॉल्ट और बेन डकेट के बीच शानदार पार्टनरशिप चल रही है. 5 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 26 रन है. बेन डकेट 17 और सॉल्ट 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
01:43:18 PM
हर्षित राणा ने वनडे मैच में डेब्यू किया है. उनके पहले ओवर में इंग्लैंड ने 11 रन कूटे. सॉल्ट ने उनके ओवर में दो चौके जड़े.
01:35:48 PM
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. अंग्रेजों की तरफ से बतौर ओपनर फिल सॉल्ट और बेन डकेट खेलने आए हैं.
01:17:52 PM
इंग्लैंड की प्लेइंग इस प्रकार है.
1st ODI. England XI: P.Salt (wk), B.Duckett, J.Root, J.Buttler (C), J.Bethell, L.Livingstone, H.Brook, B.Carse, J.Archer, A.Rashid, S.Mahmood. https://t.co/lWBc7oPRcd #INDvENG @IDFCFIRSBank
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
01:15:57 PM
मोहम्मद शमी को टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया गया है. वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.
1st ODI.India XI: R. Sharma (C), Y. Jaiswal, S. Gill, K. L. Rahul (wk), S. Iyer, H. Pandya, R. Jadeja, A. Patel, M. Shami, H. Rana, K. Yadav. https://t.co/lWBc7oPRcd #INDvENG @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
01:05:05 PM
विराट कोहली पहले वनडे मैच में नहीं खेलेंगे. ये जानकारी रोहित शर्मा ने टॉस के बाद दी है.
01:04:08 PM
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
1st ODI. England won the toss and elected to bat. https://t.co/lWBc7oPRcd #INDvENG @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
12:57:09 PM
पहले वनडे मैच में भारत के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिला है. इसके अलावा स्टार पेसर हर्षित राणा को भी डेब्यू करने का मौका मिला है. उन्हें वनडे की कैप भी थमा दी गई है.
12:44:58 PM
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए थोड़ी देर में टॉस होगा. ये मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा.