menu-icon
India Daily

LIVE India vs New Zealand Champions Trophy Final Updates: टीम इंडिया के तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का देश भर में जश्न, 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व का पल

IND vs NZ Final Live Score Updates ICC Champions Trophy 2025: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया और इस मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया ने दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
IND vs NZ Final Live Score Updates ICC Champions Trophy 2025 Final India vs New Zealand Rohit Sharma
Courtesy: IDL

IND vs NZ Final Live Score Updates ICC Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर 252 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत ने फाइनल मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए. रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रनों की पारी खेली. तो वहीं केएल राहुल 33 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत को चौका लगाकर जीत दिलाई. इसी के साथ टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर दूसरी बार कब्जा जमा लिया है. इससे पहले मेन इन ब्लू ने साल 2013 में दर्ज की थी.

11:44:43 PM

ICC चैंपियन्स ट्राफ़ी में जीत के लिए सभी खिलाड़ियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को दी बधाई. सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कहा,'ICC चैंपियन्स ट्राफ़ी में जीत के लिए सभी खिलाड़ियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ! ये एकता की जीत है.

11:34:42 PM

टीम इंडिया ने यह ट्रॉफी जीतकर हमें गौरवान्वित किया- विश्वास सारंग

भारत द्वारा #ICCChampionsTrophy का खिताब जीतने पर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "टीम इंडिया ने यह ट्रॉफी जीतकर हमें गौरवान्वित किया है, और यह जीत उन लोगों के मुंह पर एक बड़ा तमाचा है, जो रोहित शर्मा को अनफिट कहते थे...उन्होंने साबित कर दिया है कि वह न केवल फिट हैं, बल्कि हिट भी हैं...

11:28:51 PM

ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई- BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल

भारत द्वारा #ICCChampionsTrophy का खिताब जीतने पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई...टीम ने हमें फिर से गौरवान्वित किया है और दुनिया में हमारा नाम ऊंचा किया है..."

11:24:05 PM

भारत के लिए यह कितना गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है- नीता अंबानी

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी ने टीम इंडिया को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा, "भारत के लिए यह कितना गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है! तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने और एक बार फिर विश्व मंच पर देश को चमकाने के लिए हमारे ब्लू बॉयज़ को हार्दिक बधाई. यह जीत सिर्फ़ क्रिकेट से कहीं बढ़कर है - यह एक अरब सपनों का साकार होना है, एक राष्ट्र का बढ़ता गौरव है. भारत चमक रहा है, और दुनिया देख रही है। जय हिंद!"

11:21:01 PM

दिल्ली में टीम इंडिया की जीत पर क्रिकेट प्रेमियों ने मनाया जश्न

देश की राजधानी दिल्ली में खेल प्रेमी सड़कों पर उतर आए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को तीसरे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब का जश्न मनाया जा रहा है.

11:18:02 PM

राशिद खान ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की बधाई दी

अफगानिस्तान किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद खान ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा,' शानदार जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया को बधाई! एक कठिन मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड को बहुत-बहुत बधाई 💪

11:18:02 PM

राशिद खान ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की बधाई दी

अफगानिस्तान किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद खान ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा,' शानदार जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया को बधाई! एक कठिन मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड को बहुत-बहुत बधाई 💪

11:07:38 PM

.भारतीय टीम ने आज इतिहास रचकर पूरे देश को गौरवान्वित किया- तरुण चुघ

भारत द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "...भारतीय टीम ने आज इतिहास रच दिया है और पूरे देश को गौरवान्वित किया है...भारत ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है..."

10:59:12 PM

यह विश्व क्रिकेट में हमारे प्रभुत्व की शुरुआत है- पूर्व भारतीय कोच लालचंद राजपूत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर पूर्व भारतीय कोच और क्रिकेटर लालचंद राजपूत ने कहा, "...यह विश्व क्रिकेट में हमारे प्रभुत्व की शुरुआत है...रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाया और भारत को बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई...विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया..."

10:55:22 PM

दिल्ली में लोगों ने भारत की जीत का जश्न मनाया

दिल्ली में लोगों ने भारत की जीत का जश्न मनाया. इस दौरान एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, "हमने भारत का शानदार प्रदर्शन देखा, हम एक बार फिर ICC चैंपियन ट्रॉफी जीते हैं और इसका श्रेय रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जाता है. मैं आज भारत के 140 करोड़ लोगों को दिल से खुश देख रहा हूं और आज हम गर्व से कहते हैं कि हमारा भारत महान है..."

10:48:02 PM

आज का मैच काफी रोमांचक रहा...रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाया- CM मोहन लाल यादव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम मोहन लाल यादव ने टीम इंडिया को चैंपिंयस ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि,"ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. मैं टीम इंडिया को बधाई देता हूं...आज का मैच काफी रोमांचक रहा...रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाया...

10:38:14 PM

ICC चेयरमैन जय शाह ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर दी बधाई

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बधाई दी. इस दौरान जय शाह ने कहा कि भारत की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन, एक बहुत ही दृढ़ निश्चयी न्यूज़ीलैंड की टीम के खिलाफ़, जिसने कभी हार नहीं मानी. रोहित शर्मा को भी बधाई, जिन्होंने पिछले साल टी 20 वर्ड कप की जीत के बाद लगातार
आईसीसी पुरुष ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी टीम का नेतृत्व किया.

10:34:50 PM

'टीम ने बहुत अच्छा खेला', ICC चैंपिंयस ट्रॉफी जीतने पर क्या बोले मोहम्मद शमी के कोच?

यूपी के मुरादाबाद में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "हम बहुत खुश हैं क्योंकि टीम इंडिया ने एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट जीता है... टीम ने बहुत अच्छा खेला... रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को बहुत अच्छी शुरुआत दी... वरुण चक्रवर्ती ने आज बहुत अच्छी गेंदबाजी की... यह एक सामूहिक टीम प्रयास था..."

10:27:55 PM

'हमें भारतीय टीम पर गर्व,' ICC चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर बोले कांग्रेस सांसद चमाला किरण

आईसीसी चैंपिंयंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर कांग्रेस सांसद चमाला किरण कुमार रेड्डी ने कहा, "हमें भारतीय टीम पर गर्व है... इस क्रिकेट टीम का प्रदर्शन खेल के अलावा अन्य सभी क्षेत्रों में भी दिखना चाहिए। बाकी खेलों को भी क्रिकेट टीम का उदाहरण लेना चाहिए... हमें भारतीय टीम पर गर्व है और यह एक अपराजेय टीम बन रही है..."

10:23:35 PM

यह पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है- मनोज कुमार झा

देश की राजधानी दिल्ली में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "...यह पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. मैं जीत से बहुत खुश हूं... हमें इसे केवल खेल के तौर पर ही लेना चाहिए..."

10:21:17 PM

CM धामी ने ICCChampionsTrophy जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,'चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएX. यह जीत आप सभी के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है. हमें आप पर गर्व है.

10:19:18 PM

लखनऊ में क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम इंडिया जीतने पर मनाया जश्न

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्रिकेट प्रशंसकों ने भारत के चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 जीतने पर जश्न मनाया. भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।

10:17:51 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा भारत तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है. क्रिकेट इतिहास रचने के लिए खिलाड़ी, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ़ सबसे ज़्यादा प्रशंसा के पात्र हैं. मैं भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ.

10:15:37 PM

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने टीम इंडिया की जीत पर दी बधाई

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने लिखा,' शानदार जीत, लड़कों! आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है. ऐसे में टीम इंडिया का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा शामिल है, वाकई प्रेरणादायक रहा है. बधाई हो, चैंपियंस!

10:11:53 PM

Dubai Stadium के बाहर भारत की जीत का जश्न मनाते प्रशंसक

भारतीय क्रिकेट प्रशंसक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर भारत के तीसरे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब का जश्न मनाते हुए, जहां भारत ने आज न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.

10:09:31 PM

CM योगी ने टीम इंडिया को ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत मिलने पर शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,'ऐतिहासिक विजय... चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं.

10:06:15 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत मिलने पर बधाई दी. इस दौरान राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा,'भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है! टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. ऐसे में भारत इस जीत से बेहद खुश है. क्रिकेट कौशल के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई. आज की यह जीत कई युवाओं और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी.

10:03:55 PM

गृहमंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने पर शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,' एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया. उन्होंने आगे लिखा ICC #ChampionsTrophy2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई, मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया. आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें. 

10:01:09 PM

PM मोदी ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर दी बधाई. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई.

10:01:29 PM

भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ भारत ने साल 2013 के बाद दूसरी बार इस पर कब्जा जमाया है.

 

09:42:02 PM

हार्दिक पांड्या हुए आउट

हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर आउट हुए. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

09:38:20 PM

12 रन खिताब से दूर टीम इंडिया

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनने से 12 रन दूर हैं. 18 गेंदों में ये रन चाहिए. 

09:33:11 PM

टीम इंडिया को 24 गेंद में चाहिए 21 रन

टीम इंडिया को जीतने के लिए 24 गेंद में 21 रन चाहिए. हार्दिक पांड्या 13 और केएल राहुल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.

09:30:15 PM

हार्दिक पांड्या ने जड़ा सिक्स

हार्दिक पांड्या ने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. रचिन रविंद्र को उन्होंने लंबा सिक्स जड़ा है. 

09:28:22 PM

रोमांचक मोड़ पर फाइनल मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मोड़ पर मैच पहुंच गया है. 5 ओवर में टीम इंडिया को जीतने के लिए 30 बॉल में 32 रन चाहिए.

09:14:00 PM

अक्षर पटेल का विकेट गिरा

अक्षर पटेल के आउट होते ही टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिर गया है. अक्षर 29 रन पर ब्रेसवेलल की गेंद पर आउट हुए.

09:11:48 PM

टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के पार

टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के पार हो गया है. अक्षर पटेल और केएल राहुल ने मोर्चा संभाल लिया है. कीवी टीम पर विकेट लेने का प्रेशर है.

09:01:22 PM

अय्यर फिफ्टी से चूके, सैंटनर ने लिया विकेट

श्रेयस अय्यर फिफ्टी से चूक गए हैं. सैंटनर ने उन्हें 48 रन पर आउट किया. इसी के साथ टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर गया है. 38.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 183/4 है.

09:12:25 PM

IND vs NZ Final: टीम इंडिया का स्कोर 175 रन के पार

 टीम इंडिया का स्कोर 175 रन के पार हो गया है.

08:35:03 PM

टीम इंडिया का स्कोर 150 रन के पार

टीम इंडिया का स्कोर 150 रन के पार गया है.  32.5 ओवर में टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवाकर ये रन बनाए हैं. अय्यर 30 रन बनाकर खेल रह हैं.

08:15:33 PM

रोहित शर्मा 76 पर हुए आउट

रोहित शर्मा 76 रन पर आउट हो गए हैं. रचिन रविंद्र ने हिटमैन को 76 रन पर आउट कर दिया है. टीम  इंडिया का तीसरा विकेट 122 रन पर गिरा. 

07:53:22 PM

कोहली एक रन बनाकर आउट

विराट कोहली को ब्रेसवेल ने एक रन पगबाधा आउट कर दिया. टीम इंडिया को ये दूसरा झटका लगा है. रोहित एक छोर पर जमे हुए हैं. 19.3 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 107 रन है.

07:48:11 PM

कीवी टीम को मिली पहली सफलता, गिल आउट

कीवी टीम को पहला विकेट मिल गया है. सैंटनर के ओवर की चौथी गेंद पर 31 रन पर फिलिप्स ने उड़ते हुए कैच पकड़ा.

07:39:31 PM

टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार

टीम इंडिया का स्कोर 17 ओवर में 100 रन हो गया. रोहित-गिल ने कीवी टीम के हौसले बुरी तरह तोड़ दिए हैं. 

07:28:21 PM

रोहित के बाद गिल ने जड़ा सिक्स

रोहित शर्मा के बाद गिल भी तेज रन बना रहे हैं. उन्होंने रचिन रविंद्र की गेंद पर सामने की तरफ लंबा सिक्स मारा. टीम इंडिया का स्कोर 14 ओवर में बिना विकेट खोए 86 रन बना लिए हैं.

07:19:50 PM

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने जड़ी फिफ्टी

रोहित शर्मा ने तूफानी फिफ्टी जड़ दी है. उनकी ICC के किसी टूर्नामेंट में पहली फिफ्टी है. टीम इंडिया इस समय ड्राइवर सीट पर हैं.

07:06:18 PM

नाथन स्मिथ को रोहित ने जड़ा दूसरा सिक्स

नाथन स्मिथ को रोहित शर्मा ने दूसरा छक्का जड़ दिया है. मैदान के ठीक सामने उन्होंने ये शॉट मारा. रोहित शर्मा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 7.1 ओवर में 50 रन के पार हो गया है.

06:59:44 PM

रोहित शर्मा ने जड़ा दूसरा सिक्स

रोहित शर्मा ने नाथन स्मिथ की बॉल पर सिक्स जड़ दिया है. रोहित शर्मा का ये मैच में दूसरा सिक्स है. उन्हें टीम इंडिया के स्कोर को 6 ओवर में 39 रन पर पहुंचा दिया है. हिटमैन 28 और गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

06:50:15 PM

रोहित कर रहे हैं तूफानी बल्लेबाजी

रोहित शर्मा तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 16 गेंद में 20 रन बना लिए हैं. गिल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 3.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 30 रन है.

06:35:40 PM

रोहित ने पहले ओवर में छक्का जड़ा

रोहित शर्मा ने पहले ओवर में सिक्स जड़ा. काइल जैमिसन की दूसरी गेंद पर हिटमैन ने सिस्क जड़कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं.

06:31:11 PM

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया की बल्वेबाजी शुरू हो गई. 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान गिल मैदान में उतर गए हैं. 

06:33:07 PM

न्यूजीलैंड ने बनाए 251 रन

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में अच्छी वापसी की और माइकल ब्रेसबेल ने अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को 251 के स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने इस मुकाबले में 40 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली. अब भारत को इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 252 रनों की जरूरत है.

05:56:55 PM

भारत को मिली 7वीं सफलता

टीम इंडिया को इस मुकाबले में 7वीं सफलता मिली है और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर रन ऑउट हो गए. वे 8 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.

 

05:38:14 PM

डेरिल मिचेल 63 रन बनाकर आउट

डेरिल मिचेल 63 रन बनाकर आउट हो गए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया. 45.4 ओवर में कीवी टीम का स्कोर 6 विकेट पर 211 रन है.

05:32:53 PM

न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे

न्यूजीलैंड ने 5 विकेट गंवाने के बाद भी 45 ओवरों में 200 रन पूरे कर लिए हैं. कीवियों को लिए डेरिल मिचेल ़टकर खड़े हुए हैं.

05:20:44 PM

डेरिल मिचेल ने जड़ी फिफ्टी

कीवी टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने फिफ्टी जड़ दी. न्यूजीलैंड को अगर 250 रन से ज्यादा बनाने हैं तो उनका देर तक टिके रहना जरूरी है. 42 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 178 रन है.

05:03:41 PM

वरूण चक्रवर्ती ने ग्लेन फिलिप्स किया ऑउट

वरूण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन वापस लौट चुकी है. फिलिप्स 52 गेंदों पर 34 रन बनाकर ऑउट हुए.

 

04:58:19 PM

अक्षर पटेल ने मैदान पर की वापसी

हाथ में दर्द की वजह से मैदान से बाहर गए अक्षर पटेल ने गेंदबाजी शुरू कर दी है और वे दर्द के बीच खेल रहे हैं. 

04:57:05 PM

शुभमन गिल ने टपकाया ग्लेन फिलिप्स का कैच

36वें ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा के खिलाफ एक शॉट खेला और डीप मिडविकेट पर गिल खड़े हुए थे. हालांकि, उन्होंने कैच छोड़ दिया और इस मुकाबले में चौथा कैच ड्रॉप था.

04:54:58 PM

अक्षर पटेल चोटिल

भारत के लिए मुकाबले के दौरान एक झटका लगा है. अक्षर चोट की वजह से मैदान से दूर हैं और उनके हाथ में दर्द है. पटेल इस समय भारत के लिए फील्डिंग नहीं कर रहे हैं और उनके स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर मैदान पर हैं.

04:48:58 PM

न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे

न्यूजीलैंड ने 4 विकेट गंवाने के बाद 150 रन पूरे कर लिए हैं. उनके लिए इस समय ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

04:22:27 PM

भारत को मिली चौथी सफलता

टीम इंडिया के स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की है और न्यूजीलैंड को चौथा झटका दे दिया है. रविंद्र जडेजा ने विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. वे 30 गेंदों पर 14 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

 

04:02:11 PM

न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे

न्यूजीलैंड की टीम लगातार 3 विकेट गंवाने के बाद बैकफुट पर है. हालांकि, कीवी टीम ने 20 ओवरों में ही 100 रन पूरे कर लिए हैं.

03:35:47 PM

कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता

कुलदीप यादव ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. उन्हें विलियमसन को 11 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट करके कीवी टीम को तीसरा झटका दिया. 12.3 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 76 रन है.

03:24:32 PM

कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र को भेजा पवेलियन

कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही रचिन रविंद्र को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. वे 29 गेदों पर 37 रन बनाकर ऑउट हुए.

03:13:13 PM

वरूण चक्रवर्ती को मिली पहली सफलता

वरूण चक्रवर्ती ने विल यंग को ऑउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई है. यंग 15 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

03:10:43 PM

श्रेयस अय्यर ने छोड़ा रचिन रविंद्र का छोड़ा कैच

वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने रचिन रविंद्र का कैच 29 रनों पर टपका दिया है. उन्हें दूसरी बार इस मुकाबले में जीवनदान मिला है.

03:06:47 PM

न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत करते हुए 50 रन पूरे कर लिए हैं.

02:52:35 PM

हार्दिक के एक ओवर में बने 16 रन

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के एक ओवर में 16 रन ठोक डाले. इस दौरान चौथे ओवर में रचिन रविंद्र ने पांड्या को 2 चौके और 1 छक्का लगाया.

02:31:56 PM

मैट हेनरी चोट की वजह से बाहर

न्यूजीलैंड को पाइनल मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर टीम में नैथन स्मिथ को शामिल किया गया है.

02:12:05 PM

रोहित शर्मा लगातार हारे 12 टॉस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार 12 टॉस हारे हैं और ये किसी भी कप्तान के लिए सबसे अधिक है.

02:10:47 PM

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ.

02:09:59 PM

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

02:06:15 PM

न्यूजीलैंड पहले करेगी बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड के कप्तान मैट हेनरी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

01:57:16 PM

थोड़ी देर में होगा टॉस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का टॉस अब से थोड़ी देर में शुरू होगा. 2 बजे दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए ग्राउंड पर आएंगे. मालुम हो कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार 12 टॉस हार चुके हैं.

01:51:57 PM

इंडिया और न्यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट के फाइनल में कब हार और कब जीत मिली?

न्यूजीलैंड ICC इवेंट के फाइनल में

चैंपियंस ट्रॉफी 2000 – जीता
चैंपियंस ट्रॉफी 2009 – हारा
विश्व कप 2015 – हारा
विश्व कप 2019 – हारा
टी20 विश्व कप 2021 – हारा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 - ?

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत

1983 विश्व कप – जीता
2000 चैंपियंस ट्रॉफी – हारा
2002 चैंपियंस ट्रॉफी – संयुक्त विजेता (श्रीलंका के साथ)
2003 विश्व कप – हारा
2007 विश्व टी20 – जीता
2011 विश्व कप – जीता
2013 चैंपियंस ट्रॉफी – जीता
2014 टी20 विश्व कप – हारा
2017 चैंपियंस ट्रॉफी – हारा
2023 वनडे विश्व कप – हारा
2024 टी20 विश्व कप – जीता
2025 चैंपियंस ट्रॉफी – ?
 

01:45:07 PM

IND vs NZ Final Champions Trophy 2025: क्या मैट हेनरी खेलेंगे? 

मैट हेनरी को सेमीफाइनल में कंधे में चोट लग गई थी और उनका इस बड़े मुकाबले में खेलना संदिग्ध है. अगर वह नहीं खेल पाते हैं तो यह न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका होगा.

01:40:07 PM

Ind Vs Nz मैच को लेकर क्या बोले AIMIM चीफ

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "अगर हमारी टीम जीतती है तो हमें खुशी होगी. हमारी इच्छा यह होनी चाहिए कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे. सभी खिलाड़ियों को हमारी शुभकामनाएं."

01:38:37 PM

इंडिया की जीत के लिए हो रही पूजा-अर्चना

01:33:33 PM

मोहम्मद शमी के गांव में मैच देखने के लिए लगी बड़ी स्क्रीन

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भाभी नूर सबा ने आज होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर कहा, "मुझे उम्मीद है कि शमी अधिक से अधिक विकेट लेंगे और अपने देश और अपने गांव को गौरवान्वित करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि भारत ट्रॉफी जीतेगा. हमने गांव में बड़ी स्क्रीन लगाई हैं और लोग बहुत उत्साहित हैं."

01:23:52 PM

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अब तक हुए 8 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 6 बल्लेबाजों ने शतक लगाया है. 

फिलो वालेस (वेस्ट इंडीज): ढाका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 गेंदों पर 103 रन (1 नवंबर, 1998)

सौरव गांगुली (भारत): नैरोबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 130 गेंदों पर 117 रन (15 अक्टूबर, 2000)

क्रिस केर्न्स (न्यूजीलैंड): नैरोबी में भारत के खिलाफ 113 गेंदों पर 102* रन (15 अक्टूबर, 2000)

मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड): द ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 गेंदों पर 104 रन (25 सितंबर, 2004)

शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया): सेंचुरियन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 129 गेंदों पर 105* रन (5 अक्टूबर, 2009)

फखर जमान (पाकिस्तान): द ओवल में भारत के खिलाफ 106 गेंदों पर 114 रन (18 जून, 2009) 2017)

01:13:09 PM

विराट कोहली एक नाम दर्ज होगा यह इतिहास?

अगर विराट कोहली 55 रन बना लेते हैं तो वह ODI में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे आगे कुमार संगकारा है. और नंबर वन पर तो क्रिकेट के भगवान हैं. 

01:06:25 PM

Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने किया है कमाल

न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैचों में 26 की औसत और 31.6 की स्ट्राइक रेट से 15 विकेट लिए. भारत के खिलाफ, उन्हें 64 की औसत और 75 की स्ट्राइक रेट से केवल दो विकेट मिले.

12:58:20 PM

विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास

विराट कोहली अगर इस टूर्नामेंट में पहले की तरह ही बल्लेबाजी करते हैं तो आज कई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. कोहली ने इस टूर्नामेंट में 217 रन बनाए हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन उनका हाईएस्ट स्कोर है. 

कोहली को क्रिस गेल को पीछे छोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 46 रन चाहिए.

कोहली को इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 11 रन चाहिए

12:55:36 PM

रोहित के संन्यास लेने को लेकर अटकलें तेज

रोहित शर्मा के संन्यास लेने की चर्चा तेज हो गई है. रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, अजीत अगरकर या किसी भी BCCI प्रतिनिधि की ओर से कोई पुष्टि नहीं होने के बावजूद, अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारतीय कप्तान आज संन्यास ले सकते हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब शुभमन गिल से पूछा गया कि क्या रोहित संन्यास ले रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है. वह मैच के बाद कोई फैसला लेंगे."

12:53:40 PM

IND vs NZ: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को फैंस में जबरदस्त उत्साह है. दुबई क्रिकेट स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ जमा हो रही है.

12:52:13 PM

भावुक है टीम इंडिया का फैन, देखें Video

12:50:50 PM

स्टेडियम में पहुंच रहे हैं फैंस

टीम इंडिया के प्रशंसक IND Vs NZ फाइनल मुकाबले के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच रहे हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से वीडियो सामने आ रहे हैं. 

12:20:05 PM

IND vs NZ Final को लेकर गूगल के Gemini ने क्या प्रिडिक्ट किया?

Google की जेमिनी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा- "अगर भारत का टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करता है और गेंदबाज अपनी सधी शुरुआत दिलाते हैं तो टीम इंडिया को हराना बहुत मुश्किल होगा.  न्यूजीलैंड के पास महत्वपूर्ण मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की आदत है, और उनका संतुलित लाइनअप एक बड़ी चुनौती पेश कर सकता है."

12:15:18 PM

दिल्लीवासियों ने टीम इंडिया के लिए की पूजा

12:13:26 PM

अर्शदीप सिंह के कोच क्या बोले?

भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के कोच जसवंत राय कहते हैं, "आज के मैच में भारत का पलड़ा भारी है. पिच की स्थिति टीम इंडिया के अनुकूल है. हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी अच्छी गहराई है. हमारे 6-7 खिलाड़ी मैच विनर हैं. हमारे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि भारत आसानी से जीत जाएगा." 

11:59:18 AM

विराट कोहली को लेकर क्या बोले गौतम गंभीर

ICC द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, "भूख. वह अभी भी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता है. और, यही सबसे महत्वपूर्ण है. कभी-कभी, हम लोगों को केवल उनके प्रदर्शन, रनों और मैदान पर उनके प्रदर्शन के आधार पर आंकते हैं. लेकिन, यह भी महत्वपूर्ण है कि वे कितना सुधार करना चाहते हैं."

11:37:54 AM

दुबई में कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत का जीत का रिकॉर्ड 90% है. मेन इन ब्लू ने यहां 10 वनडे मैच खेले हैं और 9 जीते हैं. भारत अब तक यहां एक भी मैच नहीं हारा है. एक मुकाबला टाई रहा है. 

न्यूज़ीलैंड ने अभी तक इस मैदान पर कोई भी वनडे नहीं जीता है. ब्लैक कैप्स ने यहां अब तक 3 वनडे खेले हैं और 2 हारे हैं. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला (पाकिस्तान के साथ).

12:23:11 PM

स्पिनरों की फिरकी बदल सकती है मैच का नतीजा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत दुबई के उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पिच पर लीग मुकाबले में भारत और पाकिस्तान भिड़े थे. इस पिच पर स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में जिस टीम के स्पिनर हावी होंगे वह टीम विजेता बन सकती है. 

11:27:42 AM

स्पिनिरों की फिरकी बदल सकती है मैच का नतीजा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत दुबई के उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पिच पर लीग मुकाबले में भारत और पाकिस्तान भिड़े थे. इस पिच पर स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में जिस टीम के स्पिनर हावी होंगे वह टीम विजेता बन सकती है. 

11:24:59 AM

मैच देखने दुबई पहुंचा विराट का फैन

मैच देखने दुबई पहुंचे एक फैन ने कह, "मैं विराट कोहली का चीयर्स करने आया हूं. वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि आज भी वह शानदार प्रदर्शन करेंगे. उम्मीद है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी आज बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी."

11:19:22 AM

इंडिया के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश में हवन

परमार्थ निकेतन आश्रम में योग महोत्सव के पहले दिन INDvsNZ फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया गया. प्रार्थना की गई.

11:05:40 AM

IND vs NZ Final Live: रोहित शर्मा के संन्यास की खबरों पर क्या बोले सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने कहा, "रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चा क्यों हो रही है? यह सवाल ही क्यों है? उन्होंने कुछ महीने पहले ही विश्व कप जीता है. मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं, लेकिन रोहित बहुत अच्छा खेल रहे हैं. भारत न्यूजीलैंड से कहीं बेहतर है. भारत 2023 विश्व कप फाइनल में खेला, 2024 टी20 विश्व कप जीता और वे इस चैंपियंस ट्रॉफी में अभी भी अजेय हैं. वही टीम खेलेगी."

10:45:54 AM

India vs New Zealand ICC Champions Trophy Fina LIVE: भारत बनाम न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए

सचिन तेंदुलकर - 41 पारियों में 46.05 की औसत से 1750 रन
विराट कोहली - 32 पारियों में 57.10 की औसत से 1656 रन
रॉस टेलर - 34 पारियों में 47.7 की औसत से 1385 रन

10:35:50 AM

इंडिया की जीत के लिए हवन

भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थकों ने आज INDvsNZ फाइनल मुकाबले में टीम की जीत के लिए हवन किया. 

10:34:27 AM

India vs New Zealand ICC Champions Trophy Final के बाद क्या रोहित शर्मा होंगे रिटायर?

India vs New Zealand ICC Champions Trophy Final: अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने कहा, "किसी और ने मुझसे पूछा कि क्या रोहित शर्मा रिटायर होंगे. मैंने कहा कि मुझे नहीं पता.  टी20 विश्व कप जीतने के बाद उनका रिटायरमेंट थोड़ा सही लगा. यह चौंकाने वाला नहीं था, लेकिन यहां अगर वे टी20आई और वनडे दोनों छोड़ देते हैं, तो केवल टेस्ट ही बचेगा. क्या वे उस रास्ते पर जाएंगे? कौन जानता है,"

10:28:12 AM

IND vs NZ Final Live Score Updates: 25 साल पहले का हिसाब बराबर करने की बारी

इससे पहले दोनों टीमें 2000 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थी. उस समय भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में रोहित एंड कंपनी के पास मौका है कि 25 साल पहले जो हार मिली थी उसका बदला लिया जाए. फाइनल में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दुबई आज बदलापुर बनने जा रहा है. 

10:25:07 AM

India vs New Zealand Live Probably Playing 11: भारत बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रुरके.

10:18:56 AM

INDIA VS NEW ZEALAND HEAD-TO-HEAD ICC EVENTS: ICC इवेंट्स में कौन किस पर रहा है भारी?

दोनों टीमों ने आईसीसी इवेंट में एक दूसरे के खिलाफ 12 बार खेलें हैं. जिसमें से 6 बार भारत ने तो 6 बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है. 

खेले गए मैच: 12
भारत जीता: 6
न्यूजीलैंड जीता: 6

10:16:55 AM

India vs New Zealand Head To Head ODI: कौन किस पर भारी?

मैच खेले: 119
भारत जीता: 61
न्यूजीलैंड जीता: 50
बराबरी: 1

10:15:56 AM

India vs New Zealand Champions Trophy Final: क्या मैट हेनरी फाइनल के लिए फिट हैं?

न्यूजीलैंड के फ्रंट-लाइन सीमर मैट हेनरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. हेनरिक क्लासेन को आउट करने के लिए कैच लेते समय उन्हें चोट लगी थी. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने गेंदबाजी की थी. कोच गैरी स्टीड ने शुक्रवार को कहा, "सकारात्मक बात यह है कि वह (हेनरी) वापस मैदान पर आकर गेंदबाजी करने में सफल रहे. हमने कुछ स्कैन करवाए हैं, और हम उन्हें फाइनल में खेलने का पूरा मौका देंगे. उनके कंधे के सिरे पर चोट लगने से उन्हें काफी दर्द हो रहा है. उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे."

10:14:00 AM

India vs New Zealand Champions Trophy Final हो गया टाई तो क्या होगा?

अगर मैच बराबरी पर खत्म होता है और दोनों टीमों के रन बराबर हैं, तो परिणाम आने तक सुपर ओवर खेला जाएगा. जब तक मैच का रिजल्ट नहीं आ जाएगा तब तक सुपर ओवर खेला जाएगा. यानी अगर पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया तो दूसरा सुपर ओवर होगा. 

10:08:48 AM

IND vs NZ Champions Trophy Final live Toss Time: कितने बजे होगा टॉस 

India vs New Zealand Champions Trophy Final Live Score: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल का टॉस भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार 14 ODI टॉस हार चुके हैं. अगर आज भी वह टॉस हारते हैं तो यह लगातार 15वां वनडे टॉस होगा जिसमें उन्हें हार मिलेगी. हालांकि, टॉस से ज्यादा जरूरी है मैच जीतना. टॉस का नतीजा चाहे जो हो लेकिन मैच का नतीजा इंडिया के पक्ष में होना चाहिए.

10:00:34 AM

India vs New Zealand Live Streaming कहां देखें

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का लाइव टेलिकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. दोनों के पास इसके राइट्स हैं. 

09:59:16 AM

India vs New Zealand Live: नॉकाउट में भारत पर भारी रही है न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ICC इवेंट्स के नॉकाउट मुकाबलों पर भारत पर भारी रही है. दोनों टीमें नॉकआउट मुकाबले में 4 बार भिड़ चुकी हैं. जिसमें से कीवी टीम ने इंडिया को 3 बार हराया है. भारत एक ही बार जीत पाया है. कीवी टीम ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 में WTC फाइनल में भारत को हराया था. भारत की एकमात्र जीत 2023 विश्व कप सेमीफाइनल में आई थी.

09:57:08 AM

India vs New Zealand Live Score Champions Trophy Final : रोहित हैं ऐसे इकलौते कप्तान

रोहित शर्मा सभी चारों मेंस ICC टूर्नामेंट - WTC (2023), ODI विश्व कप (2023), T20 विश्व कप (2024) और चैंपियंस ट्रॉफी (2025) के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान हैं.

09:55:57 AM

India vs New Zealand Live Score: क्या होगा अगर हो गई बारिश?

अगर बारिश ने खेल में खलल डाला तो मैच को रिजर्व डे में ले जाया जाएगा. यानी अगर आज 9 मार्च को मैच नहीं हो पाया तो यह मुकाबला 10 मार्च को होगा. आज नतीजे तक पहुंचने के लिए दोनों पारियों के कम से कम 25 ओवर होना आवश्यक है. 

09:54:31 AM

India vs New Zealand Champions Trophy Final: दोनों टीम का स्क्वॉड

टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर.

न्यूजीलैंड टीम का का स्क्वॉड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रुरके, जैकब डफी, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, नाथन स्मिथ.

09:53:06 AM

India vs New Zealand Pitch Report: कैसी है पिच, पढ़ें Ind Vs NZ मैच की पिच रिपोर्ट

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में जिस सतह का इस्तेमाल किया गया था, उसका इस्तेमाल फाइनल के लिए किया जाएगा. यह स्पिनरों के लिए मददगार साबित होगी. शाम को बहुत ज्यादा ओस नहीं पड़ेगा. इसलिए अगर टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ा स्कोर बनाती है, तो लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है.

09:50:58 AM

IND vs NZ Final Live Score Updates ICC Champions Trophy 2025 Final के लाइव पेज पर आपका स्वागत है

इंडिया डेली के IND vs NZ Final Live Score Updates ICC Champions Trophy 2025 Final के लाइव पेज पर सभी यूजर्स का स्वागत है. हम फाइनल मुकाबले की कवरेज के साथ हाजिर हैं. इस पेज पर आपको मैच से हर अपडेट से लेकर बेस्ट मूमेंट और एक्सपर्ट्स के बयान सबकुछ मिलेगा.