IND vs NZ Final Live Score Updates ICC Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर 252 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत ने फाइनल मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए. रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रनों की पारी खेली. तो वहीं केएल राहुल 33 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत को चौका लगाकर जीत दिलाई. इसी के साथ टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर दूसरी बार कब्जा जमा लिया है. इससे पहले मेन इन ब्लू ने साल 2013 में दर्ज की थी.
11:44:43 PM
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को दी बधाई. सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कहा,'ICC चैंपियन्स ट्राफ़ी में जीत के लिए सभी खिलाड़ियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ! ये एकता की जीत है.
ICC चैंपियन्स ट्राफ़ी में जीत के लिए सभी खिलाड़ियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 9, 2025
ये एकता की जीत है। pic.twitter.com/446d9OJQwd
11:34:42 PM
भारत द्वारा #ICCChampionsTrophy का खिताब जीतने पर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "टीम इंडिया ने यह ट्रॉफी जीतकर हमें गौरवान्वित किया है, और यह जीत उन लोगों के मुंह पर एक बड़ा तमाचा है, जो रोहित शर्मा को अनफिट कहते थे...उन्होंने साबित कर दिया है कि वह न केवल फिट हैं, बल्कि हिट भी हैं...
#WATCH | On India lifting the #ICCChampionsTrophy title, Madhya Pradesh Minister Vishwas Sarang says, "Team India has made us proud by winning this trophy, and this win is a big slap in the face of the people who called Rohit Sharma unfit...He has proved that he is not only fit… pic.twitter.com/vuocGYTqH4
— ANI (@ANI) March 9, 2025
11:28:51 PM
भारत द्वारा #ICCChampionsTrophy का खिताब जीतने पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई...टीम ने हमें फिर से गौरवान्वित किया है और दुनिया में हमारा नाम ऊंचा किया है..."
#WATCH | On India lifting the #ICCChampionsTrophy title, BJP MP Praveen Khandelwal says, "Heartiest congratulations to team India for winning the trophy...The team has made us proud again and has raised our name in the world..."
— ANI (@ANI) March 9, 2025
(self-made video) pic.twitter.com/vu5TLVuKA9
11:24:05 PM
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी ने टीम इंडिया को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा, "भारत के लिए यह कितना गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है! तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने और एक बार फिर विश्व मंच पर देश को चमकाने के लिए हमारे ब्लू बॉयज़ को हार्दिक बधाई. यह जीत सिर्फ़ क्रिकेट से कहीं बढ़कर है - यह एक अरब सपनों का साकार होना है, एक राष्ट्र का बढ़ता गौरव है. भारत चमक रहा है, और दुनिया देख रही है। जय हिंद!"
#iccchampionstrophy2025 | Reliance Foundation Founder-Chairperson Nita Ambani congratulates team India on their remarkable triumph
— ANI (@ANI) March 9, 2025
She says, "What a proud and historic moment for India! Heartfelt congratulations to our Boys in Blue for lifting the ICC Champions Trophy 2025 for…
11:21:01 PM
देश की राजधानी दिल्ली में खेल प्रेमी सड़कों पर उतर आए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को तीसरे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब का जश्न मनाया जा रहा है.
#WATCH | Delhi | The National Capital celebrates Team India's third #ICCChampionsTrophy title
— ANI (@ANI) March 9, 2025
Visuals from India Gate pic.twitter.com/g3PrBObwrH
11:18:02 PM
अफगानिस्तान किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद खान ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा,' शानदार जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया को बधाई! एक कठिन मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड को बहुत-बहुत बधाई 💪
Congratulations captain @ImRo45 and to team 🇮🇳 on the brilliant win!
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) March 9, 2025
Big ups to 🇳🇿 on a tough fight 💪
11:18:02 PM
अफगानिस्तान किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद खान ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा,' शानदार जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया को बधाई! एक कठिन मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड को बहुत-बहुत बधाई 💪
Congratulations captain @ImRo45 and to team 🇮🇳 on the brilliant win!
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) March 9, 2025
Big ups to 🇳🇿 on a tough fight 💪
11:07:38 PM
भारत द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "...भारतीय टीम ने आज इतिहास रच दिया है और पूरे देश को गौरवान्वित किया है...भारत ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है..."
#WATCH | Delhi: On India lifting the ICC Champions Trophy title, BJP National General Secretary Tarun Chugh says, "...The Indian team has scripted history today and made the entire nation proud...India lifted the ICC Champions Trophy title after 12 years..." pic.twitter.com/j9OlJ1jNp4
— ANI (@ANI) March 9, 2025
10:59:12 PM
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर पूर्व भारतीय कोच और क्रिकेटर लालचंद राजपूत ने कहा, "...यह विश्व क्रिकेट में हमारे प्रभुत्व की शुरुआत है...रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाया और भारत को बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई...विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया..."
#WATCH | Dubai: On India's victory in the #ICCChampionsTrophy, Former Indian coach and cricketer Lalchand Rajput says, "...This is the beginning of our dominance in world cricket...Rohit Sharma played brilliantly and gave India a very good start...Virat Kohli played brilliantly… pic.twitter.com/8HqeKVsoYV
— ANI (@ANI) March 9, 2025
10:55:22 PM
दिल्ली में लोगों ने भारत की जीत का जश्न मनाया. इस दौरान एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, "हमने भारत का शानदार प्रदर्शन देखा, हम एक बार फिर ICC चैंपियन ट्रॉफी जीते हैं और इसका श्रेय रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जाता है. मैं आज भारत के 140 करोड़ लोगों को दिल से खुश देख रहा हूं और आज हम गर्व से कहते हैं कि हमारा भारत महान है..."
#WATCH | #iccchampionstrophy2025 | दिल्ली में लोगों ने भारत की जीत का जश्न मनाया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2025
एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, "हमने भारत का शानदार प्रदर्शन देखा, हम एक बार फिर ICC चैंपियन ट्रॉफी जीते हैं और इसका श्रेय रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जाता है। मैं आज भारत के 140… pic.twitter.com/vXldCOqW0x
10:48:02 PM
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम मोहन लाल यादव ने टीम इंडिया को चैंपिंयस ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि,"ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. मैं टीम इंडिया को बधाई देता हूं...आज का मैच काफी रोमांचक रहा...रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाया...
#WATCH | Bhopal: On India's victory in the #ICCChampionsTrophy, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "India played brilliantly in the ICC Champions Trophy final. I congratulate Team India...Today's match was very exciting...Rohit Sharma played brilliantly..." pic.twitter.com/ZHZjxzeKhH
— ANI (@ANI) March 9, 2025
10:38:14 PM
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बधाई दी. इस दौरान जय शाह ने कहा कि भारत की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन, एक बहुत ही दृढ़ निश्चयी न्यूज़ीलैंड की टीम के खिलाफ़, जिसने कभी हार नहीं मानी. रोहित शर्मा को भी बधाई, जिन्होंने पिछले साल टी 20 वर्ड कप की जीत के बाद लगातार
आईसीसी पुरुष ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी टीम का नेतृत्व किया.
Am amazing performance from India to win the #ChampionsTrophy against a very determined New Zealand side, which never gave up. Well done also to Rohit Sharma on leading his team to consecutive @ICC men's trophies, following last year's @T20WorldCup victory. pic.twitter.com/S5CGYFf2Rs
— Jay Shah (@JayShah) March 9, 2025
10:34:50 PM
यूपी के मुरादाबाद में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "हम बहुत खुश हैं क्योंकि टीम इंडिया ने एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट जीता है... टीम ने बहुत अच्छा खेला... रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को बहुत अच्छी शुरुआत दी... वरुण चक्रवर्ती ने आज बहुत अच्छी गेंदबाजी की... यह एक सामूहिक टीम प्रयास था..."
#WATCH | मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: #ICCChampionsTrophy में भारत की जीत पर, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "हम बहुत खुश हैं क्योंकि टीम इंडिया ने एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट जीता है... टीम ने बहुत अच्छा खेला... रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी… pic.twitter.com/Gy5gwTOYJX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2025
10:27:55 PM
आईसीसी चैंपिंयंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर कांग्रेस सांसद चमाला किरण कुमार रेड्डी ने कहा, "हमें भारतीय टीम पर गर्व है... इस क्रिकेट टीम का प्रदर्शन खेल के अलावा अन्य सभी क्षेत्रों में भी दिखना चाहिए। बाकी खेलों को भी क्रिकेट टीम का उदाहरण लेना चाहिए... हमें भारतीय टीम पर गर्व है और यह एक अपराजेय टीम बन रही है..."
#WATCH | दिल्ली: #ICCChampionsTrophy में भारत की जीत पर कांग्रेस सांसद चमाला किरण कुमार रेड्डी ने कहा, "हमें भारतीय टीम पर गर्व है... इस क्रिकेट टीम का प्रदर्शन खेल के अलावा अन्य सभी क्षेत्रों में भी दिखना चाहिए। बाकी खेलों को भी क्रिकेट टीम का उदाहरण लेना चाहिए... हमें भारतीय… pic.twitter.com/b59cC9ACLT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2025
10:23:35 PM
देश की राजधानी दिल्ली में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "...यह पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. मैं जीत से बहुत खुश हूं... हमें इसे केवल खेल के तौर पर ही लेना चाहिए..."
#WATCH | दिल्ली: #ICCChampionsTrophy में भारत की जीत पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "...यह पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मैं जीत से बहुत खुश हूं... हमें इसे केवल खेल के तौर पर ही लेना चाहिए..." pic.twitter.com/mb4dhKE6HC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2025
10:21:17 PM
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,'चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएX. यह जीत आप सभी के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है. हमें आप पर गर्व है.
चैम्पियंस🇮🇳🇮🇳
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 9, 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
यह जीत आप सभी के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है। हमें आप पर गर्व… pic.twitter.com/PgllkXYhpD
10:19:18 PM
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्रिकेट प्रशंसकों ने भारत के चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 जीतने पर जश्न मनाया. भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।
#WATCH | उत्तर प्रदेश: लखनऊ में क्रिकेट प्रशंसकों ने भारत के #ChampionsTrophy2025 जीतने पर जश्न मनाया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। pic.twitter.com/mTh8rPmtRA
10:17:51 PM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा भारत तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है. क्रिकेट इतिहास रचने के लिए खिलाड़ी, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ़ सबसे ज़्यादा प्रशंसा के पात्र हैं. मैं भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ.
Heartiest congratulations to Team India for winning the ICC Champions Trophy, 2025. India becomes the only team to win the Trophy thrice. The players, the management and the support staff deserve highest accolades for creating cricketing history. I wish Indian cricket a very…
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 9, 2025
10:15:37 PM
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने लिखा,' शानदार जीत, लड़कों! आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है. ऐसे में टीम इंडिया का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा शामिल है, वाकई प्रेरणादायक रहा है. बधाई हो, चैंपियंस!
Smashing victory, boys! Each one of you has made a billion hearts swell with pride 🇮🇳#TeamIndia’s phenomenal run in the tournament, marked by brilliant individual performances and sheer dominance on the field, has been truly inspiring.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 9, 2025
Congratulations, Champions!… pic.twitter.com/MFP59EVXqP
10:11:53 PM
भारतीय क्रिकेट प्रशंसक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर भारत के तीसरे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब का जश्न मनाते हुए, जहां भारत ने आज न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.
#WATCH | Indian Cricket fans celebrate India's third #iccchampionstrophy title outside the Dubai International Stadium, where India beat New Zealand by 4 wickets today pic.twitter.com/fgDjdNBqiu
— ANI (@ANI) March 9, 2025
10:09:31 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत मिलने पर शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,'ऐतिहासिक विजय... चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं.
ऐतिहासिक विजय...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 9, 2025
चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई!
चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।
जय हिंद🇮🇳…
10:06:15 PM
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत मिलने पर बधाई दी. इस दौरान राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा,'भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है! टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. ऐसे में भारत इस जीत से बेहद खुश है. क्रिकेट कौशल के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई. आज की यह जीत कई युवाओं और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी.
What a fantastic victory and superb performance by the Indian cricket team!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 9, 2025
Team India has scripted history by defeating New Zealand at the Champions Trophy final match.
India is elated by this victory.
Congratulations to the entire team for spectacular display of cricketing… pic.twitter.com/CYP8FjPD7E
10:03:55 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने पर शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,' एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया. उन्होंने आगे लिखा ICC #ChampionsTrophy2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई, मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया. आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें.
A victory that scripts history.
— Amit Shah (@AmitShah) March 9, 2025
Congratulations to Team India on clinching a stunning victory in the ICC #ChampionsTrophy2025. Your fiery energy and unassailable dominance on the pitch made the nation proud, setting a new benchmark for cricketing excellence.
May you always come… pic.twitter.com/SC22G8c3OF
10:01:09 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर दी बधाई. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई.
An exceptional game and an exceptional result!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2025
Proud of our cricket team for bringing home the ICC Champions Trophy. They’ve played wonderfully through the tournament. Congratulations to our team for the splendid all around display.
10:01:29 PM
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ भारत ने साल 2013 के बाद दूसरी बार इस पर कब्जा जमाया है.
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏
Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG
09:42:02 PM
हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर आउट हुए. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.
09:38:20 PM
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनने से 12 रन दूर हैं. 18 गेंदों में ये रन चाहिए.
09:33:11 PM
टीम इंडिया को जीतने के लिए 24 गेंद में 21 रन चाहिए. हार्दिक पांड्या 13 और केएल राहुल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
09:30:15 PM
हार्दिक पांड्या ने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. रचिन रविंद्र को उन्होंने लंबा सिक्स जड़ा है.
09:28:22 PM
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मोड़ पर मैच पहुंच गया है. 5 ओवर में टीम इंडिया को जीतने के लिए 30 बॉल में 32 रन चाहिए.
09:14:00 PM
अक्षर पटेल के आउट होते ही टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिर गया है. अक्षर 29 रन पर ब्रेसवेलल की गेंद पर आउट हुए.
09:11:48 PM
टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के पार हो गया है. अक्षर पटेल और केएल राहुल ने मोर्चा संभाल लिया है. कीवी टीम पर विकेट लेने का प्रेशर है.
09:01:22 PM
श्रेयस अय्यर फिफ्टी से चूक गए हैं. सैंटनर ने उन्हें 48 रन पर आउट किया. इसी के साथ टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर गया है. 38.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 183/4 है.
09:12:25 PM
टीम इंडिया का स्कोर 175 रन के पार हो गया है.
08:35:03 PM
टीम इंडिया का स्कोर 150 रन के पार गया है. 32.5 ओवर में टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवाकर ये रन बनाए हैं. अय्यर 30 रन बनाकर खेल रह हैं.
08:15:33 PM
रोहित शर्मा 76 रन पर आउट हो गए हैं. रचिन रविंद्र ने हिटमैन को 76 रन पर आउट कर दिया है. टीम इंडिया का तीसरा विकेट 122 रन पर गिरा.
07:53:22 PM
विराट कोहली को ब्रेसवेल ने एक रन पगबाधा आउट कर दिया. टीम इंडिया को ये दूसरा झटका लगा है. रोहित एक छोर पर जमे हुए हैं. 19.3 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 107 रन है.
07:48:11 PM
कीवी टीम को पहला विकेट मिल गया है. सैंटनर के ओवर की चौथी गेंद पर 31 रन पर फिलिप्स ने उड़ते हुए कैच पकड़ा.
07:39:31 PM
टीम इंडिया का स्कोर 17 ओवर में 100 रन हो गया. रोहित-गिल ने कीवी टीम के हौसले बुरी तरह तोड़ दिए हैं.
07:28:21 PM
रोहित शर्मा के बाद गिल भी तेज रन बना रहे हैं. उन्होंने रचिन रविंद्र की गेंद पर सामने की तरफ लंबा सिक्स मारा. टीम इंडिया का स्कोर 14 ओवर में बिना विकेट खोए 86 रन बना लिए हैं.
07:19:50 PM
रोहित शर्मा ने तूफानी फिफ्टी जड़ दी है. उनकी ICC के किसी टूर्नामेंट में पहली फिफ्टी है. टीम इंडिया इस समय ड्राइवर सीट पर हैं.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
A quick-fire half-century for Captain @ImRo45 in the Finals of the Champions Trophy 👏👏
Live - https://t.co/uCIvPtzZQH #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final pic.twitter.com/sJP4ZRhwNH
07:06:18 PM
नाथन स्मिथ को रोहित शर्मा ने दूसरा छक्का जड़ दिया है. मैदान के ठीक सामने उन्होंने ये शॉट मारा. रोहित शर्मा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 7.1 ओवर में 50 रन के पार हो गया है.
06:59:44 PM
रोहित शर्मा ने नाथन स्मिथ की बॉल पर सिक्स जड़ दिया है. रोहित शर्मा का ये मैच में दूसरा सिक्स है. उन्हें टीम इंडिया के स्कोर को 6 ओवर में 39 रन पर पहुंचा दिया है. हिटमैन 28 और गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
06:50:15 PM
रोहित शर्मा तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 16 गेंद में 20 रन बना लिए हैं. गिल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 3.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 30 रन है.
06:35:40 PM
रोहित शर्मा ने पहले ओवर में सिक्स जड़ा. काइल जैमिसन की दूसरी गेंद पर हिटमैन ने सिस्क जड़कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं.
06:31:11 PM
टीम इंडिया की बल्वेबाजी शुरू हो गई. 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान गिल मैदान में उतर गए हैं.
06:33:07 PM
न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में अच्छी वापसी की और माइकल ब्रेसबेल ने अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को 251 के स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने इस मुकाबले में 40 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली. अब भारत को इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 252 रनों की जरूरत है.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
Clinical bowling effort from #TeamIndia bowlers as they restrict New Zealand to a total of 251/7 in the Finals of the Champions Trophy!
Scorecard - https://t.co/OlunXdzr5n #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final pic.twitter.com/F4WmHJ4wJR
05:56:55 PM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में 7वीं सफलता मिली है और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर रन ऑउट हो गए. वे 8 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.
CT 2025. WICKET! 48.6: Mitchell Santner 8(10) Run Out Virat Kohli, New Zealand 239/7 https://t.co/uCIvPtzZQH #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
05:38:14 PM
डेरिल मिचेल 63 रन बनाकर आउट हो गए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया. 45.4 ओवर में कीवी टीम का स्कोर 6 विकेट पर 211 रन है.
CT 2025. WICKET! 45.4: Daryl Mitchell 63(101) ct Rohit Sharma b Mohammad Shami, New Zealand 211/6 https://t.co/uCIvPtzZQH #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
05:32:53 PM
न्यूजीलैंड ने 5 विकेट गंवाने के बाद भी 45 ओवरों में 200 रन पूरे कर लिए हैं. कीवियों को लिए डेरिल मिचेल ़टकर खड़े हुए हैं.
05:20:44 PM
कीवी टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने फिफ्टी जड़ दी. न्यूजीलैंड को अगर 250 रन से ज्यादा बनाने हैं तो उनका देर तक टिके रहना जरूरी है. 42 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 178 रन है.
05:03:41 PM
वरूण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन वापस लौट चुकी है. फिलिप्स 52 गेंदों पर 34 रन बनाकर ऑउट हुए.
Varun Chakaravarthy, yet again with the breakthrough!
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
Glenn Phillips is bowled out for 34 runs.
Live - https://t.co/OlunXdzr5n #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final pic.twitter.com/bBBS2QRqah
04:58:19 PM
हाथ में दर्द की वजह से मैदान से बाहर गए अक्षर पटेल ने गेंदबाजी शुरू कर दी है और वे दर्द के बीच खेल रहे हैं.
04:57:05 PM
36वें ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा के खिलाफ एक शॉट खेला और डीप मिडविकेट पर गिल खड़े हुए थे. हालांकि, उन्होंने कैच छोड़ दिया और इस मुकाबले में चौथा कैच ड्रॉप था.
04:54:58 PM
भारत के लिए मुकाबले के दौरान एक झटका लगा है. अक्षर चोट की वजह से मैदान से दूर हैं और उनके हाथ में दर्द है. पटेल इस समय भारत के लिए फील्डिंग नहीं कर रहे हैं और उनके स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर मैदान पर हैं.
04:48:58 PM
न्यूजीलैंड ने 4 विकेट गंवाने के बाद 150 रन पूरे कर लिए हैं. उनके लिए इस समय ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
04:22:27 PM
टीम इंडिया के स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की है और न्यूजीलैंड को चौथा झटका दे दिया है. रविंद्र जडेजा ने विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. वे 30 गेंदों पर 14 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
Ravindra Jadeja picks up his first wicket as Tom Latham is given out LBW!
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
Live - https://t.co/OlunXdyTfP #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final pic.twitter.com/6gWZ07L7cG
04:02:11 PM
न्यूजीलैंड की टीम लगातार 3 विकेट गंवाने के बाद बैकफुट पर है. हालांकि, कीवी टीम ने 20 ओवरों में ही 100 रन पूरे कर लिए हैं.
03:35:47 PM
कुलदीप यादव ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. उन्हें विलियमसन को 11 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट करके कीवी टीम को तीसरा झटका दिया. 12.3 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 76 रन है.
.@imkuldeep18 right on the money.
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
Picks up his second wicket as Kane Williamson is caught and bowled for 11 runs 👏👏
Live - https://t.co/OlunXdzr5n #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final pic.twitter.com/cddLceHDWz
03:24:32 PM
कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही रचिन रविंद्र को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. वे 29 गेदों पर 37 रन बनाकर ऑउट हुए.
03:13:13 PM
वरूण चक्रवर्ती ने विल यंग को ऑउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई है. यंग 15 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
03:10:43 PM
वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने रचिन रविंद्र का कैच 29 रनों पर टपका दिया है. उन्हें दूसरी बार इस मुकाबले में जीवनदान मिला है.
03:06:47 PM
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत करते हुए 50 रन पूरे कर लिए हैं.
02:52:35 PM
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के एक ओवर में 16 रन ठोक डाले. इस दौरान चौथे ओवर में रचिन रविंद्र ने पांड्या को 2 चौके और 1 छक्का लगाया.
02:31:56 PM
न्यूजीलैंड को पाइनल मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर टीम में नैथन स्मिथ को शामिल किया गया है.
02:12:05 PM
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार 12 टॉस हारे हैं और ये किसी भी कप्तान के लिए सबसे अधिक है.
02:10:47 PM
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ.
02:09:59 PM
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
02:06:15 PM
न्यूजीलैंड के कप्तान मैट हेनरी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
01:57:16 PM
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का टॉस अब से थोड़ी देर में शुरू होगा. 2 बजे दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए ग्राउंड पर आएंगे. मालुम हो कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार 12 टॉस हार चुके हैं.
01:51:57 PM
न्यूजीलैंड ICC इवेंट के फाइनल में
चैंपियंस ट्रॉफी 2000 – जीता
चैंपियंस ट्रॉफी 2009 – हारा
विश्व कप 2015 – हारा
विश्व कप 2019 – हारा
टी20 विश्व कप 2021 – हारा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 - ?
आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत
1983 विश्व कप – जीता
2000 चैंपियंस ट्रॉफी – हारा
2002 चैंपियंस ट्रॉफी – संयुक्त विजेता (श्रीलंका के साथ)
2003 विश्व कप – हारा
2007 विश्व टी20 – जीता
2011 विश्व कप – जीता
2013 चैंपियंस ट्रॉफी – जीता
2014 टी20 विश्व कप – हारा
2017 चैंपियंस ट्रॉफी – हारा
2023 वनडे विश्व कप – हारा
2024 टी20 विश्व कप – जीता
2025 चैंपियंस ट्रॉफी – ?
01:45:07 PM
मैट हेनरी को सेमीफाइनल में कंधे में चोट लग गई थी और उनका इस बड़े मुकाबले में खेलना संदिग्ध है. अगर वह नहीं खेल पाते हैं तो यह न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका होगा.
01:40:07 PM
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "अगर हमारी टीम जीतती है तो हमें खुशी होगी. हमारी इच्छा यह होनी चाहिए कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे. सभी खिलाड़ियों को हमारी शुभकामनाएं."
#WATCH | On #ICCChampionsTrophy #indvsnzfinal, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "If our team wins, we will be happy, but our wish should be that the team performs good... Our best wishes to all the players..." pic.twitter.com/oR7wxH0yW2
— ANI (@ANI) March 9, 2025
01:38:37 PM
#WATCH | #ICCChampionsTrophy | Haridwar, Uttarakhand | Saints and cricket fans offer prayers for team India's victory, ahead of the #indvsnzfinal match. pic.twitter.com/NCco9zMDgQ
— ANI (@ANI) March 9, 2025
01:33:33 PM
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भाभी नूर सबा ने आज होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर कहा, "मुझे उम्मीद है कि शमी अधिक से अधिक विकेट लेंगे और अपने देश और अपने गांव को गौरवान्वित करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि भारत ट्रॉफी जीतेगा. हमने गांव में बड़ी स्क्रीन लगाई हैं और लोग बहुत उत्साहित हैं."
#WATCH | Uttar Pradesh: Noor Saba, sister-in-law of Indian pacer Mohammed Shami, says, "I hope Shami takes as many wickets as possible and makes his country and his village proud. We are sure India is going to lift the Trophy. We have installed big screens in the village and the… https://t.co/nku1IOaytV pic.twitter.com/He41nbPLso
— ANI (@ANI) March 9, 2025
01:23:52 PM
अब तक हुए 8 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 6 बल्लेबाजों ने शतक लगाया है.
फिलो वालेस (वेस्ट इंडीज): ढाका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 गेंदों पर 103 रन (1 नवंबर, 1998)
सौरव गांगुली (भारत): नैरोबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 130 गेंदों पर 117 रन (15 अक्टूबर, 2000)
क्रिस केर्न्स (न्यूजीलैंड): नैरोबी में भारत के खिलाफ 113 गेंदों पर 102* रन (15 अक्टूबर, 2000)
मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड): द ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 गेंदों पर 104 रन (25 सितंबर, 2004)
शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया): सेंचुरियन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 129 गेंदों पर 105* रन (5 अक्टूबर, 2009)
फखर जमान (पाकिस्तान): द ओवल में भारत के खिलाफ 106 गेंदों पर 114 रन (18 जून, 2009) 2017)
01:13:09 PM
अगर विराट कोहली 55 रन बना लेते हैं तो वह ODI में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे आगे कुमार संगकारा है. और नंबर वन पर तो क्रिकेट के भगवान हैं.
01:06:25 PM
न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैचों में 26 की औसत और 31.6 की स्ट्राइक रेट से 15 विकेट लिए. भारत के खिलाफ, उन्हें 64 की औसत और 75 की स्ट्राइक रेट से केवल दो विकेट मिले.
12:58:20 PM
विराट कोहली अगर इस टूर्नामेंट में पहले की तरह ही बल्लेबाजी करते हैं तो आज कई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. कोहली ने इस टूर्नामेंट में 217 रन बनाए हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन उनका हाईएस्ट स्कोर है.
कोहली को क्रिस गेल को पीछे छोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 46 रन चाहिए.
कोहली को इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 11 रन चाहिए
12:55:36 PM
रोहित शर्मा के संन्यास लेने की चर्चा तेज हो गई है. रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, अजीत अगरकर या किसी भी BCCI प्रतिनिधि की ओर से कोई पुष्टि नहीं होने के बावजूद, अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारतीय कप्तान आज संन्यास ले सकते हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब शुभमन गिल से पूछा गया कि क्या रोहित संन्यास ले रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है. वह मैच के बाद कोई फैसला लेंगे."
12:53:40 PM
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को फैंस में जबरदस्त उत्साह है. दुबई क्रिकेट स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ जमा हो रही है.
12:52:13 PM
#WATCH | A team India fan says, " I am very emotional...this time Rohit Sharma will lift the trophy definitely." pic.twitter.com/U6QmOtmrsW
— ANI (@ANI) March 9, 2025
12:50:50 PM
टीम इंडिया के प्रशंसक IND Vs NZ फाइनल मुकाबले के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच रहे हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से वीडियो सामने आ रहे हैं.
#WATCH | #ICCChampionsTrophy | Team India fans arrive at Dubai International Cricket Stadium for #INDvsNZ final clash.
— ANI (@ANI) March 9, 2025
Unbeaten India is set to take on New Zealand in Dubai today. In the semifinals, India secured their place in the final with a four-wicket win over Australia. pic.twitter.com/SdvHFh5b3k
12:20:05 PM
Google की जेमिनी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा- "अगर भारत का टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करता है और गेंदबाज अपनी सधी शुरुआत दिलाते हैं तो टीम इंडिया को हराना बहुत मुश्किल होगा. न्यूजीलैंड के पास महत्वपूर्ण मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की आदत है, और उनका संतुलित लाइनअप एक बड़ी चुनौती पेश कर सकता है."
12:15:18 PM
#WATCH | #ICCChampionsTrophy | Delhi: Prayers are being offered for team India's victory in the #INDvsNZ final clash, which is scheduled to be held at Dubai International Cricket Stadium. pic.twitter.com/VSPKGMl4rE
— ANI (@ANI) March 9, 2025
12:13:26 PM
भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के कोच जसवंत राय कहते हैं, "आज के मैच में भारत का पलड़ा भारी है. पिच की स्थिति टीम इंडिया के अनुकूल है. हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी अच्छी गहराई है. हमारे 6-7 खिलाड़ी मैच विनर हैं. हमारे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि भारत आसानी से जीत जाएगा."
#WATCH | Chandigarh: On India vs New Zealand #ICCChampionsTrophy final, Indian cricketer Arshdeep Singh's coach, Jaswant Rai, says, "India has the upper hand in today's match. The condition of pitches is going to support Team India. We have a very good depth in batting and… pic.twitter.com/Ekgpcl017h
— ANI (@ANI) March 9, 2025
11:59:18 AM
ICC द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, "भूख. वह अभी भी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता है. और, यही सबसे महत्वपूर्ण है. कभी-कभी, हम लोगों को केवल उनके प्रदर्शन, रनों और मैदान पर उनके प्रदर्शन के आधार पर आंकते हैं. लेकिन, यह भी महत्वपूर्ण है कि वे कितना सुधार करना चाहते हैं."
11:37:54 AM
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत का जीत का रिकॉर्ड 90% है. मेन इन ब्लू ने यहां 10 वनडे मैच खेले हैं और 9 जीते हैं. भारत अब तक यहां एक भी मैच नहीं हारा है. एक मुकाबला टाई रहा है.
न्यूज़ीलैंड ने अभी तक इस मैदान पर कोई भी वनडे नहीं जीता है. ब्लैक कैप्स ने यहां अब तक 3 वनडे खेले हैं और 2 हारे हैं. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला (पाकिस्तान के साथ).
12:23:11 PM
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत दुबई के उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पिच पर लीग मुकाबले में भारत और पाकिस्तान भिड़े थे. इस पिच पर स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में जिस टीम के स्पिनर हावी होंगे वह टीम विजेता बन सकती है.
11:27:42 AM
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत दुबई के उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पिच पर लीग मुकाबले में भारत और पाकिस्तान भिड़े थे. इस पिच पर स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में जिस टीम के स्पिनर हावी होंगे वह टीम विजेता बन सकती है.
11:24:59 AM
मैच देखने दुबई पहुंचे एक फैन ने कह, "मैं विराट कोहली का चीयर्स करने आया हूं. वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि आज भी वह शानदार प्रदर्शन करेंगे. उम्मीद है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी आज बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी."
#WATCH | #ICCChampionsTrophy | Dubai | Fans arrive at Dubai International Stadium to watch #INDvsNZ final clash
— ANI (@ANI) March 9, 2025
An Indian team fan says, "I am cheering for Virat Kohli... He was performing good in quarters and semi-finals and will hopefully perform great today as well... Hoping… pic.twitter.com/r3y0JO1zaq
11:19:22 AM
परमार्थ निकेतन आश्रम में योग महोत्सव के पहले दिन INDvsNZ फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया गया. प्रार्थना की गई.
#WATCH | #ICCChampionsTrophy | Rishikesh, Uttarakhand | On the first day of Yoga Mahotsav at Parmarth Niketan Ashram, prayers were offered for the victory of team India ahead of the #INDvsNZ final clash.
— ANI (@ANI) March 9, 2025
Unbeaten India is set to take on New Zealand in Dubai today. In the… pic.twitter.com/iUhsUCacBf
11:05:40 AM
सौरव गांगुली ने कहा, "रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चा क्यों हो रही है? यह सवाल ही क्यों है? उन्होंने कुछ महीने पहले ही विश्व कप जीता है. मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं, लेकिन रोहित बहुत अच्छा खेल रहे हैं. भारत न्यूजीलैंड से कहीं बेहतर है. भारत 2023 विश्व कप फाइनल में खेला, 2024 टी20 विश्व कप जीता और वे इस चैंपियंस ट्रॉफी में अभी भी अजेय हैं. वही टीम खेलेगी."
10:45:54 AM
सचिन तेंदुलकर - 41 पारियों में 46.05 की औसत से 1750 रन
विराट कोहली - 32 पारियों में 57.10 की औसत से 1656 रन
रॉस टेलर - 34 पारियों में 47.7 की औसत से 1385 रन
10:35:50 AM
भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थकों ने आज INDvsNZ फाइनल मुकाबले में टीम की जीत के लिए हवन किया.
#WATCH | #ICCChampionsTrophy | Patna, Bihar | Indian cricket team supporters perform 'havan' to pray for the team's victory in today's #INDvsNZ final clash pic.twitter.com/UWwr1tGBDY
— ANI (@ANI) March 9, 2025
10:34:27 AM
India vs New Zealand ICC Champions Trophy Final: अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने कहा, "किसी और ने मुझसे पूछा कि क्या रोहित शर्मा रिटायर होंगे. मैंने कहा कि मुझे नहीं पता. टी20 विश्व कप जीतने के बाद उनका रिटायरमेंट थोड़ा सही लगा. यह चौंकाने वाला नहीं था, लेकिन यहां अगर वे टी20आई और वनडे दोनों छोड़ देते हैं, तो केवल टेस्ट ही बचेगा. क्या वे उस रास्ते पर जाएंगे? कौन जानता है,"
10:28:12 AM
इससे पहले दोनों टीमें 2000 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थी. उस समय भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में रोहित एंड कंपनी के पास मौका है कि 25 साल पहले जो हार मिली थी उसका बदला लिया जाए. फाइनल में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दुबई आज बदलापुर बनने जा रहा है.
10:25:07 AM
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रुरके.
10:18:56 AM
दोनों टीमों ने आईसीसी इवेंट में एक दूसरे के खिलाफ 12 बार खेलें हैं. जिसमें से 6 बार भारत ने तो 6 बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है.
खेले गए मैच: 12
भारत जीता: 6
न्यूजीलैंड जीता: 6
10:16:55 AM
मैच खेले: 119
भारत जीता: 61
न्यूजीलैंड जीता: 50
बराबरी: 1
10:15:56 AM
न्यूजीलैंड के फ्रंट-लाइन सीमर मैट हेनरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. हेनरिक क्लासेन को आउट करने के लिए कैच लेते समय उन्हें चोट लगी थी. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने गेंदबाजी की थी. कोच गैरी स्टीड ने शुक्रवार को कहा, "सकारात्मक बात यह है कि वह (हेनरी) वापस मैदान पर आकर गेंदबाजी करने में सफल रहे. हमने कुछ स्कैन करवाए हैं, और हम उन्हें फाइनल में खेलने का पूरा मौका देंगे. उनके कंधे के सिरे पर चोट लगने से उन्हें काफी दर्द हो रहा है. उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे."
10:14:00 AM
अगर मैच बराबरी पर खत्म होता है और दोनों टीमों के रन बराबर हैं, तो परिणाम आने तक सुपर ओवर खेला जाएगा. जब तक मैच का रिजल्ट नहीं आ जाएगा तब तक सुपर ओवर खेला जाएगा. यानी अगर पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया तो दूसरा सुपर ओवर होगा.
10:08:48 AM
India vs New Zealand Champions Trophy Final Live Score: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल का टॉस भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार 14 ODI टॉस हार चुके हैं. अगर आज भी वह टॉस हारते हैं तो यह लगातार 15वां वनडे टॉस होगा जिसमें उन्हें हार मिलेगी. हालांकि, टॉस से ज्यादा जरूरी है मैच जीतना. टॉस का नतीजा चाहे जो हो लेकिन मैच का नतीजा इंडिया के पक्ष में होना चाहिए.
10:00:34 AM
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का लाइव टेलिकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. दोनों के पास इसके राइट्स हैं.
09:59:16 AM
न्यूजीलैंड ICC इवेंट्स के नॉकाउट मुकाबलों पर भारत पर भारी रही है. दोनों टीमें नॉकआउट मुकाबले में 4 बार भिड़ चुकी हैं. जिसमें से कीवी टीम ने इंडिया को 3 बार हराया है. भारत एक ही बार जीत पाया है. कीवी टीम ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 में WTC फाइनल में भारत को हराया था. भारत की एकमात्र जीत 2023 विश्व कप सेमीफाइनल में आई थी.
09:57:08 AM
रोहित शर्मा सभी चारों मेंस ICC टूर्नामेंट - WTC (2023), ODI विश्व कप (2023), T20 विश्व कप (2024) और चैंपियंस ट्रॉफी (2025) के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान हैं.
09:55:57 AM
अगर बारिश ने खेल में खलल डाला तो मैच को रिजर्व डे में ले जाया जाएगा. यानी अगर आज 9 मार्च को मैच नहीं हो पाया तो यह मुकाबला 10 मार्च को होगा. आज नतीजे तक पहुंचने के लिए दोनों पारियों के कम से कम 25 ओवर होना आवश्यक है.
09:54:31 AM
टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर.
न्यूजीलैंड टीम का का स्क्वॉड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रुरके, जैकब डफी, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, नाथन स्मिथ.
09:53:06 AM
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में जिस सतह का इस्तेमाल किया गया था, उसका इस्तेमाल फाइनल के लिए किया जाएगा. यह स्पिनरों के लिए मददगार साबित होगी. शाम को बहुत ज्यादा ओस नहीं पड़ेगा. इसलिए अगर टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ा स्कोर बनाती है, तो लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है.
09:50:58 AM
इंडिया डेली के IND vs NZ Final Live Score Updates ICC Champions Trophy 2025 Final के लाइव पेज पर सभी यूजर्स का स्वागत है. हम फाइनल मुकाबले की कवरेज के साथ हाजिर हैं. इस पेज पर आपको मैच से हर अपडेट से लेकर बेस्ट मूमेंट और एक्सपर्ट्स के बयान सबकुछ मिलेगा.