IND Vs AUS Champions Trophy Live Score Update: कोहली-अक्षर ने संभाला मोर्चा, भारत का स्कोर 150 के पार
IND Vs AUS Champions Trophy Live Score Update: आज दुबई के मैदान में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.
IND Vs AUS Champions Trophy Semi Final 1 Live Score Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में 265 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 150 रन से ज्यादा बना लिए हैं. भारत की तरफ से अक्षर पटेल और विराट कोहली क्रीज पर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन बनाए. उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 61 रन और ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए. भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे. उन्होंने तीन विकेट लिए. उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए.
08:19:44 PM
भारत के 150 रन पूरे
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 150 रन पूरे कर लिए हैं. इस दौरान भारत ने 3 विकेट गंवाए हैं.
08:06:27 PM
भारत को लगा तीसरा झटका
टीम इंडिया को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और एडम जैम्पा ने श्रेयस अय्यर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. अय्यर ने इस मैच में 62 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली.
08:02:48 PM
विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है. कोहली ने 53 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.
07:46:31 PM
भारत के 100 रन हुए पूरे
टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाल लिया है. इसी बीच भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं.
07:35:03 PM
भारत के लिए कोहली-अय्यर की जोड़ी मैदान पर
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मैदान पर हैं और टीम इंडिया के लिए मोर्चा संभाल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 40 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है.
07:15:40 PM
भारत का स्कोर 50 के पार
भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 55 हो गया है. विराट कोहली-श्रेयस अय्यर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. ऑस्ट्रेलिया अभी मैच में काफी आगे नजर आ रही है.
07:04:56 PM
रोहित शर्मा हुए ऑउट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला और वे 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर ऑउट हुए. रोहित को कूपर कोलोनी ने अपना शिकार बनाया.
06:53:31 PM
IND vs AUS Live Score: गिल के आउट होते ही भारत को लगा पहला झटका
शुभमन गिल के आउट होते ही भारत को पहला झटका लग गया है. उन्हें 8 रन पर बेन ड्वार्शिस ने आउट किया. टीम इंडिया का पहला विकेट 30 रन पर गिरा है.
06:32:33 PM
भारत की बल्लेबाजी शुरू
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 265 रनों का लक्ष्य दिया है और इसका पीछा करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर उतर चुके हैं.
06:00:41 PM
264 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रनों पर सिमट गई है. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन चाहिए.
05:57:24 PM
ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिर गया है. 10 रन बनाकर एलिस आउट हो गए हैं.
05:47:40 PM
IND vs AUS Live Score: कैरी 60 रन बनाकर आउट
कैरी 60 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट 249 रन पर गिर गया है.
05:37:35 PM
भारत को मिली सातवीं सफलता
टीम इंडिया को वरूण चक्रवर्ती ने 7वीं सफलता दिलाई है और उन्होंने बेन ड्वार्शिस को पवेलियन भेजा है.
05:25:43 PM
एलेक्स कैरी ने लगाया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के लिए कैरी ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने अर्धशतक लगा दिया है. कैरी ने 48 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की और इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला.
05:07:25 PM
मैक्सवेल को अक्षर पटेल ने किया आउट
ग्लेन मैक्सवेल को अक्षर पटेल ने 7 रन पर बोल्ड कर दिया है. टीम इंडिया ने दो ओवर में लगातार दो विकेट लेकर शानदार वापसी कर ली है.
05:04:07 PM
IND vs AUS Live Score: शमी ने स्मिथ को आउट कर भारत की कराई वापसी
मोहम्मद शमी ने 37वें ओवर की चौथी गेंद पर स्मिथ को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 73 बनाकर बोल्ड हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38 ओवर के बाद 199 है. उसके पांच विकेट गिए गए हैं.
05:17:09 PM
IND vs AUS Live Score: रविंद्र जडेजा ने भारत को दिलाई चौथी सफलता
रविंद्र जडेजा ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है और उन्होंने जोस इंग्लिश को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. इंग्लिश 11 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे और इसी के साथ जडेजा ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया.
04:19:36 PM
स्टीव स्मिथ ने लगाया अर्धशतक
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 68 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.
04:08:37 PM
भारत को मिली तीसरी सफलता
भारतीय टीम को रविंद्र जडेजा ने तीसरी सफलता दिलाई है और उन्होंने मार्स लाबुशेन को 29 रनों के स्कोर पर ऑउट किया है.
04:06:24 PM
IND vs AUS Live Score: मोहम्मद शमी ने छोड़ा स्मिथ का कैच
मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में दूसरा कैच टपकाया है और उन्होंने स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ दिया है. उन्हें 36 रनों पर जीवनदान दिया है.
03:58:22 PM
ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 20 ओवरों में 100 रन पूरे कर लिए हैं. उनके लिए कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन मैदान पर डटे हुए हैं.
03:36:35 PM
अक्षर ने डाला मेडन ओवर
अक्षर पटेल ने भारत की तरफ 14 ओवर डाला. उन्होंने मेडन ओवर डाला. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस समय 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन है.
03:19:01 PM
हेड ने वरुण चक्रवर्ती ने किया आउट
ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया है. वो 39 रन बनाकर आउट हुए. चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही उनको अपने जाल में फंसा लिया.
03:06:09 PM
ऑस्ट्रेलिया का विकेट गंवाने के बाद ठोस शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं. हेड 28 और स्मिथ 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
03:02:19 PM
शमी ने कूपर कोनोली को किया आउट
मोहम्मद शमी ने कूपर कोनोली को शून्य पर आउट कर दिया है. उन्होंने कूपर को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों बिना खाता खोले आउट करवाया.
02:30:51 PM
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ट्रेविस हेड और कूपर कोनोली ओपनिंग करने आए हैं. गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी ने संभाली है.
02:17:48 PM
टॉस हारने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा
मैं अगर टॉस जीतता तो बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही कर सकता था. जब आप दो मन में हों, तो टॉस हारना बेहतर होता है. पिच अपनी प्रकृति बदलती रहती है. आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हमने तीनों मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है और हम यही करने की कोशिश करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के सामने हमें चुनौती होने वाली है. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं. हम वहीं से खेलना चाहते हैं, जहां से हमने छोड़ा था. अब जब हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, तो हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें जितना संभव हो सके उतना कम स्कोर पर रोकना होगा.
02:09:48 PM
ऑस्ट्रेलिया ने किए दो बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं, जिसमें मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉन्सन की जगह तनवीर संघा को टीम में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संघा.
02:07:37 PM
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
02:05:25 PM
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में बारत पहले गेंदबाजी करने वाली है.
01:27:18 PM
भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे फैंस
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला देखने के लिए और भारत को सपोर्ट करने के लिए फैंस स्टेडियम पहुंच रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है.
01:10:57 PM
भारत से ही हारकर ऑस्ट्रेलिया हुआ था बाहर
2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारकर ही ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हुआ था. 2009 में हुए टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
12:53:19 PM
दुबई में आज का मौसम कैसा है?
एक्यूवेदर के अनुसार, आज दुबई का तापमान अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.
12:31:50 PM
रोहित बनाम ट्रेविस हेड
2023 के बाद से वनडे के पहले 10 ओवरों में 100 से ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाजों में सिर्फ़ ट्रेविस हेड का स्ट्राइक रेट रोहित शर्मा से ज्यादा है. रोहित शर्मा इस अवधि में वनडे के इस चरण में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
12:24:11 PM
ट्रैविस हेड की कैसी रही है परफॉर्मेंस
सभी प्रारूपों में, ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ अपनी पिछली 25 पारियों में 57.3 की औसत से 1260 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. भारत के खिलाफ 2023 की शुरुआत से अब तक 8 सफेद गेंद वाले खेलों में, हेड ने 138 की स्ट्राइक रेट से 56.6 की औसत से रन बनाए हैं.
12:12:31 PM
ट्रैविस हेड को आउट करने के लिए अश्विन ने बताया प्लान
आर अश्विन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक ही सलाह दी है और वह यह कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में ट्रैविस हेड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को नई गेंद दें, जो मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल "ऐश की बात" पर कहा, "नई गेंद वरुण को दें और उनसे कहें कि वह ट्रैविस हेड को स्टंप के ऊपर से गेंदबाजी करें."
12:09:55 PM
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबलों का परिणाम
1998: भारत 44 रन से जीता
2000: भारत 20 रन से जीता
2006: ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता
2009: कोई परिणाम नहीं
12:08:54 PM
रोहित शर्मा ने बताया क्या होगा भारत का गेम प्लान
12:06:36 PM
वरुण को करना होगा कमाल
12:03:59 PM
ICC नॉकआउट में IND vs AUS का रिकॉर्ड क्या है
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास में 7 ICC नॉकआउट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है.ऑस्ट्रेलिया और भारत वनडे विश्व कप में चार बार और टी20 विश्व कप, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी में एक-एक बार आमने-सामने हुए हैं. भारत ने वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप में एक-एक जीत दर्ज की है. लेकिन वे वनडे विश्व कप में तीन बार और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक बार हारे भी हैं. आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में भारत ने हाथों 3 तो ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 जीत लगी है.
12:01:14 PM
कूपर कोनोली कर सकते हैं कमाल
कूपर कोनोली एक बल्लेबाज हैं, जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को देखें तो ऑस्ट्रेलिया 21 वर्षीय को सीधे प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगा ताकि वह स्पिन के साथ भारत पर हमला कर सके. कोनोली ने सिर्फ तीन वनडे खेले हैं, लेकिन बाएं हाथ की गेंदबाजी ने पारंपरिक रूप से भारत को टर्न वाली सतहों पर परेशान किया है - चाहे वह मिशेल सेंटनर हो या मैथ्यू कुहनेमैन, कोनोली और एडम ज़म्पा की स्पिन जोड़ी - इसमें ग्लेन मैक्सवेल को भी शामिल किया जाए - भारतीय बल्लेबाजी को रोक सकती है. रोमांचक जेक फ्रेजर-मैकगर्क एक और विकल्प है, जिसके लिए कोई और नहीं बल्कि रिकी पोंटिंग ही हैं.
11:52:34 AM
मैच शुरू होने से पहले क्या बोले मोहम्मद शमी के कोच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अनुभवहीन गेंदबाजी के साथ खेल रही है, लेकिन फिर भी एक बेहतरीन टीम है. भारतीय टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम में बल्लेबाजों और गुणवत्ता वाले स्पिनरों का संयोजन शानदार है."
11:21:23 AM
स्पिनर निभाएंगे अहम भूमिका
10:58:50 AM
क्या कंगारू भेद पाएंगे भारत का चक्रव्यूह
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खास गेम प्लान तैयार किया है. गेम प्लान के तहत टीम इंडिया कंगारुओं को मात देगी. टीम में वरुण चक्रवर्ती तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. ऐसें वरुण के चक्रव्यूह को भेदना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होने वाला. भारत के चार स्पिन आक्रमण ने रविवार को न्यूजीलैंड से हार छीनी थी. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं, यह संभावना नहीं है कि भारत सेमीफाइनल के लिए अपनी मजबूत स्पिन चौकड़ी को बनाए रखते हुए अपने सीम आक्रमण में बदलाव करेगा. हालांकि, संभावना यही है कि भारत की प्लेइंग 11 में वरुण चक्रवर्ती को देखा ज सकते हैं.
10:49:37 AM
Ind Vs Aus: कैसा रहेगा दुबई का मौसम?
AccuWeather के अनुसार, मंगलवार के मैच के लिए दुबई में दोपहर में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा. धुंध छाई हुई है. शाम को तापमान 22 डिग्री के आसपास आ जाएगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.
10:30:06 AM
पिच को लेकर क्या बोले हिटमैन रोहित शर्मा?
10:15:13 AM
क्या हो सकती है भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
10:03:28 AM
India vs Australia Dubai pitch report: कैसी है दुबई की पिच
दुबई की पिच पाकिस्तान की हाई स्कोरिंग पिचों की तुलना में बहुत स्लो है. भारत ने अपनी टीम में बेहतरीन स्पिनरों को शामिल किया है, इसलिए उम्मीद है कि वे स्पिनरों की मदद करने वाली सतह पर उनका उपयोग करेंगे. ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में केवल हाई स्कोरिंग पिचों पर खेलकर आ रहा है और उसे दुबई की सतह के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा.
10:01:36 AM
IND Vs AUS मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी. वहीं Ind Vs Aus मैच का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर किया जाएगा.
09:55:20 AM
IND Vs AUS Champions Trophy Live Score Update: कैसी है दोनों टीमें
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर संघा, कूपर कोनोली.
09:40:12 AM
IND Vs AUS : किसका पलड़ा भारी
09:39:08 AM
दुबई हमारा घर नहीं, यह हमारे लिए भी नया है: रोहित
कई विदेश दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा कि टीम इंडिया को दुबई में खेलने पर फायदा मिल रहा है. इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- हमने जो तीन मैच खेले हैं, उनमें सतह की प्रकृति एक जैसी थी, लेकिन तीनों खेलों में पिच का व्यवहार अलग-अलग रहा. दुबई हमारा होम ग्राउंड नहीं है. यह ग्राउंड हमारे लिए भी नया है.
09:35:09 AM
लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
नमस्कार! लाइव ब्लॉग आप सभी का स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग के जरिए हम आपको आज दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले की अपडेट देंगे.