IND Vs AUS Champions Trophy Semi Final 1 Live Score Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में 265 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 75 रन से ज्यादा बना लिए हैं. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और विराट कोहली क्रीज पर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन बनाए. उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 61 रन और ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए. भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे. उन्होंने तीन विकेट लिए. उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए.
07:15:40 PM
भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 55 हो गया है. विराट कोहली-श्रेयस अय्यर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. ऑस्ट्रेलिया अभी मैच में काफी आगे नजर आ रही है.
07:04:56 PM
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला और वे 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर ऑउट हुए. रोहित को कूपर कोलोनी ने अपना शिकार बनाया.
06:53:31 PM
शुभमन गिल के आउट होते ही भारत को पहला झटका लग गया है. उन्हें 8 रन पर बेन ड्वार्शिस ने आउट किया. टीम इंडिया का पहला विकेट 30 रन पर गिरा है.
06:32:33 PM
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 265 रनों का लक्ष्य दिया है और इसका पीछा करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर उतर चुके हैं.
06:00:41 PM
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रनों पर सिमट गई है. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन चाहिए.
05:57:24 PM
ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिर गया है. 10 रन बनाकर एलिस आउट हो गए हैं.
05:47:40 PM
कैरी 60 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट 249 रन पर गिर गया है.
05:37:35 PM
टीम इंडिया को वरूण चक्रवर्ती ने 7वीं सफलता दिलाई है और उन्होंने बेन ड्वार्शिस को पवेलियन भेजा है.
05:25:43 PM
ऑस्ट्रेलिया के लिए कैरी ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने अर्धशतक लगा दिया है. कैरी ने 48 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की और इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला.
05:07:25 PM
ग्लेन मैक्सवेल को अक्षर पटेल ने 7 रन पर बोल्ड कर दिया है. टीम इंडिया ने दो ओवर में लगातार दो विकेट लेकर शानदार वापसी कर ली है.
05:04:07 PM
मोहम्मद शमी ने 37वें ओवर की चौथी गेंद पर स्मिथ को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 73 बनाकर बोल्ड हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38 ओवर के बाद 199 है. उसके पांच विकेट गिए गए हैं.
05:17:09 PM
रविंद्र जडेजा ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है और उन्होंने जोस इंग्लिश को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. इंग्लिश 11 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे और इसी के साथ जडेजा ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया.
04:19:36 PM
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 68 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.
04:08:37 PM
भारतीय टीम को रविंद्र जडेजा ने तीसरी सफलता दिलाई है और उन्होंने मार्स लाबुशेन को 29 रनों के स्कोर पर ऑउट किया है.
04:06:24 PM
मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में दूसरा कैच टपकाया है और उन्होंने स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ दिया है. उन्हें 36 रनों पर जीवनदान दिया है.
03:58:22 PM
ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 20 ओवरों में 100 रन पूरे कर लिए हैं. उनके लिए कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन मैदान पर डटे हुए हैं.
03:36:35 PM
अक्षर पटेल ने भारत की तरफ 14 ओवर डाला. उन्होंने मेडन ओवर डाला. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस समय 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन है.
03:19:01 PM
ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया है. वो 39 रन बनाकर आउट हुए. चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही उनको अपने जाल में फंसा लिया.
03:06:09 PM
ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं. हेड 28 और स्मिथ 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
03:02:19 PM
मोहम्मद शमी ने कूपर कोनोली को शून्य पर आउट कर दिया है. उन्होंने कूपर को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों बिना खाता खोले आउट करवाया.
02:30:51 PM
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ट्रेविस हेड और कूपर कोनोली ओपनिंग करने आए हैं. गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी ने संभाली है.
02:17:48 PM
मैं अगर टॉस जीतता तो बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही कर सकता था. जब आप दो मन में हों, तो टॉस हारना बेहतर होता है. पिच अपनी प्रकृति बदलती रहती है. आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हमने तीनों मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है और हम यही करने की कोशिश करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के सामने हमें चुनौती होने वाली है. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं. हम वहीं से खेलना चाहते हैं, जहां से हमने छोड़ा था. अब जब हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, तो हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें जितना संभव हो सके उतना कम स्कोर पर रोकना होगा.
02:09:48 PM
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं, जिसमें मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉन्सन की जगह तनवीर संघा को टीम में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संघा.
02:07:37 PM
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
02:05:25 PM
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में बारत पहले गेंदबाजी करने वाली है.
01:27:18 PM
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला देखने के लिए और भारत को सपोर्ट करने के लिए फैंस स्टेडियम पहुंच रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH | #ICCChampionsTrophy | Fans of Team India cheer on for the team as they arrive at Dubai International Cricket Stadium, Dubai.
— ANI (@ANI) March 4, 2025
India will take on Australia in the 1st semi-final of the championship today. pic.twitter.com/37fzdW6b5x
01:10:57 PM
2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारकर ही ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हुआ था. 2009 में हुए टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
12:53:19 PM
एक्यूवेदर के अनुसार, आज दुबई का तापमान अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.
12:31:50 PM
2023 के बाद से वनडे के पहले 10 ओवरों में 100 से ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाजों में सिर्फ़ ट्रेविस हेड का स्ट्राइक रेट रोहित शर्मा से ज्यादा है. रोहित शर्मा इस अवधि में वनडे के इस चरण में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
12:24:11 PM
सभी प्रारूपों में, ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ अपनी पिछली 25 पारियों में 57.3 की औसत से 1260 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. भारत के खिलाफ 2023 की शुरुआत से अब तक 8 सफेद गेंद वाले खेलों में, हेड ने 138 की स्ट्राइक रेट से 56.6 की औसत से रन बनाए हैं.
12:12:31 PM
आर अश्विन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक ही सलाह दी है और वह यह कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में ट्रैविस हेड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को नई गेंद दें, जो मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल "ऐश की बात" पर कहा, "नई गेंद वरुण को दें और उनसे कहें कि वह ट्रैविस हेड को स्टंप के ऊपर से गेंदबाजी करें."
12:09:55 PM
1998: भारत 44 रन से जीता
2000: भारत 20 रन से जीता
2006: ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता
2009: कोई परिणाम नहीं
12:08:54 PM
Skipper Rohit Sharma opens up on India’s game plan for Australia in the much-anticipated #ChampionsTrophy semi-final 👊
— ICC (@ICC) March 4, 2025
More 👉 https://t.co/tujmeWEtZz pic.twitter.com/pLLaT9y1tw
12:06:36 PM
ODI Debut ✅ 5-Wicket Haul ✅ Man of the Match ✅ @VirenderSehwag & @Parthiv9 laud the spinner, on Cricbuzz Live Hindi#ChampionsTrophy pic.twitter.com/mNQVN0Fhur
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 4, 2025
12:03:59 PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास में 7 ICC नॉकआउट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है.ऑस्ट्रेलिया और भारत वनडे विश्व कप में चार बार और टी20 विश्व कप, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी में एक-एक बार आमने-सामने हुए हैं. भारत ने वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप में एक-एक जीत दर्ज की है. लेकिन वे वनडे विश्व कप में तीन बार और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक बार हारे भी हैं. आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में भारत ने हाथों 3 तो ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 जीत लगी है.
12:01:14 PM
कूपर कोनोली एक बल्लेबाज हैं, जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को देखें तो ऑस्ट्रेलिया 21 वर्षीय को सीधे प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगा ताकि वह स्पिन के साथ भारत पर हमला कर सके. कोनोली ने सिर्फ तीन वनडे खेले हैं, लेकिन बाएं हाथ की गेंदबाजी ने पारंपरिक रूप से भारत को टर्न वाली सतहों पर परेशान किया है - चाहे वह मिशेल सेंटनर हो या मैथ्यू कुहनेमैन, कोनोली और एडम ज़म्पा की स्पिन जोड़ी - इसमें ग्लेन मैक्सवेल को भी शामिल किया जाए - भारतीय बल्लेबाजी को रोक सकती है. रोमांचक जेक फ्रेजर-मैकगर्क एक और विकल्प है, जिसके लिए कोई और नहीं बल्कि रिकी पोंटिंग ही हैं.
11:52:34 AM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अनुभवहीन गेंदबाजी के साथ खेल रही है, लेकिन फिर भी एक बेहतरीन टीम है. भारतीय टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम में बल्लेबाजों और गुणवत्ता वाले स्पिनरों का संयोजन शानदार है."
#WATCH | Moradabad, UP | On ICC Champions Trophy 2025 Semi-Final between India & Australia, Indian cricketer Mohammed Shami’s coach Badruddin Siddiqui says, "Australian cricket team is playing with inexperienced bowling but still is a great team... Indian team is also performing… pic.twitter.com/o4jnnYyMsu
— ANI (@ANI) March 4, 2025
11:21:23 AM
India’s 4 solid spinners 🆚 Australia’s one? 🤔
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
🗣️ @sherryontopp gives his verdict ahead of the #ToughestRivalry!#ChampionsTrophyOnJioStar Semi-Final 1 👉 #ToughestRivalry #INDvAUS | TUE, 4TH MAR, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱… pic.twitter.com/Nbbz9wITX6
10:58:50 AM
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खास गेम प्लान तैयार किया है. गेम प्लान के तहत टीम इंडिया कंगारुओं को मात देगी. टीम में वरुण चक्रवर्ती तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. ऐसें वरुण के चक्रव्यूह को भेदना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होने वाला. भारत के चार स्पिन आक्रमण ने रविवार को न्यूजीलैंड से हार छीनी थी. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं, यह संभावना नहीं है कि भारत सेमीफाइनल के लिए अपनी मजबूत स्पिन चौकड़ी को बनाए रखते हुए अपने सीम आक्रमण में बदलाव करेगा. हालांकि, संभावना यही है कि भारत की प्लेइंग 11 में वरुण चक्रवर्ती को देखा ज सकते हैं.
10:49:37 AM
AccuWeather के अनुसार, मंगलवार के मैच के लिए दुबई में दोपहर में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा. धुंध छाई हुई है. शाम को तापमान 22 डिग्री के आसपास आ जाएगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.
10:30:06 AM
Ghar nahi hai, 𝐃𝐮𝐛𝐚𝐢 hai! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 3, 2025
Skipper @rohitsharma isn’t sure about the semi-final pitch, but he’s more than ready for the #ToughestRivalry! 💪#ChampionsTrophyOnJioStar Semi-Final 1 👉 #ToughestRivalry #INDvAUS | TUE, 4TH MAR, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1… pic.twitter.com/rEmCPF05Yj
10:15:13 AM
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
10:03:28 AM
दुबई की पिच पाकिस्तान की हाई स्कोरिंग पिचों की तुलना में बहुत स्लो है. भारत ने अपनी टीम में बेहतरीन स्पिनरों को शामिल किया है, इसलिए उम्मीद है कि वे स्पिनरों की मदद करने वाली सतह पर उनका उपयोग करेंगे. ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में केवल हाई स्कोरिंग पिचों पर खेलकर आ रहा है और उसे दुबई की सतह के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा.
10:01:36 AM
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी. वहीं Ind Vs Aus मैच का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर किया जाएगा.
09:55:20 AM
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर संघा, कूपर कोनोली.
09:40:12 AM
India or Australia...
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 4, 2025
Who's winning this ICC showdown? 🤔🔥#INDvAUS #ChampionsTrophy pic.twitter.com/R8CaNcM6sr
09:39:08 AM
कई विदेश दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा कि टीम इंडिया को दुबई में खेलने पर फायदा मिल रहा है. इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- हमने जो तीन मैच खेले हैं, उनमें सतह की प्रकृति एक जैसी थी, लेकिन तीनों खेलों में पिच का व्यवहार अलग-अलग रहा. दुबई हमारा होम ग्राउंड नहीं है. यह ग्राउंड हमारे लिए भी नया है.
09:35:09 AM
नमस्कार! लाइव ब्लॉग आप सभी का स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग के जरिए हम आपको आज दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले की अपडेट देंगे.