menu-icon
India Daily

LIVE South Africa vs New Zealand Live Score Update: मिलर की तूफानी पारी बेकार, ICC टूर्नामेंट में फिर 'चोक' कर गई साउथ अफ्रीका

South Africa vs New Zealand, 2nd Semi-Final Live Score Update: न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइल में साउथ अफ्रकी को हरा दिया है. अब फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने 363 रन का टारगेट चेज कर रही अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Temba Bavuma Mitchell Santner
Courtesy: IDL

South Africa vs New Zealand, 2nd Semi-Final Live Score Update: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड ने 363 रन का टारगेट चेज कर रही अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. अब ये साफ हो गया है कि भारत का सामना फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. 

 

 

10:41:40 PM

फाइनल में न्यूजीलैंड

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड ने 363 रन का टारगेट चेज कर रही अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. अब ये साफ हो गया है कि भारत का सामना फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. 

09:58:08 PM

साउथ अफ्रीका के 250 रन

साउथ अफ्रीका ने 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. सैंटनर के ओवर की चौथी बॉल पर रबाडा ने चौका लगाते हुए टीम को 250 पार पहुंचाया.

09:30:49 PM

साउथ अफ्रीका के 7 विकेट

साउथ अफ्रीका ने सात विकेट गंवा दिया है. फिलिप्स की गेंद पर मार्को जेनसन एलबीडब्ल्यू आउट हुए. 

08:46:20 PM

हेनरिक क्लासेन हुए ऑउट

हेनरिक क्लासेन इस मुकाबले में कुछ खास कारनाम नहीं कर सके और वे मात्र 3 रन बनाकर ऑउट हो गए. क्लासेन को मिचेल सैंटनर ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.

08:39:26 PM

मिचेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड को दिलाई राहत

मिचेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता दिलाई है और उन्होंने रासी वैन डर डुसेन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

08:34:22 PM

साउथ अफ्रीका के 150 रन पूरे

रासी वैन डेर डुसेन के शानदार अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं.

08:22:03 PM

साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका

अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में कप्तान तेंबा बवुमा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और वे 56 रन बनाकर ऑउट हो गए.

08:13:40 PM

बवुमा की शानदार बल्लेबाजी

कप्तान तेंबा बवुमा ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 62 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.

08:05:10 PM

SA vs NZ Live Score: अफ्रीका के 100 रन पूरे

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में चेज करते हुए 18 ओवरों में ही 100 रन पूरे कर लिए हैं.

07:37:34 PM

NZ vs SA: साउथ अफ्रीका दे रही है टक्कर

साउथ अफ्रीका का स्कोर 11 ओवर के बाद एक विकेट पर 69 रन बना लिए हैं.  तेंबा बवुमा औररासी वैन डेर डुसेन के बीच अच्छी पार्टनरशिप हो रही है.

07:10:19 PM

SA vs NZ Live Score: अफ्रीका को लगा पहला झटका

363 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैट हेनरी ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया है. रयान रिकल्टन 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं.

06:50:31 PM

SA vs NZ Live Score: अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

साउथ अफ्रीका की टीम 363 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है. टीम के लिए कप्तान तेंबा बवुमा और रयान रिकल्टन मैदान पर हैं.

06:20:56 PM

अफ्रीका को मिला 363 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 364 रन बना लिए हैं. इसी के साथ अफ्रीका को 363 रनों का लक्ष्य का मिला है.

06:14:10 PM

न्यूजीलैंड के 350 रन पूरे

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में 350 रन पूरे कर लिए हैं.

06:01:45 PM

SA vs NZ Live Score: डेरिल मिचेल 49 रन पर हुए ऑउट

डेरिल मिचेल ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने 49 रनों की पारी खेली.

05:55:13 PM

SA vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड के 300 रन पूरे

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने 300 रन पूरे कर लिए हैं. कीवी टीम ने अभी तक मात्र 4 विकेट गंवाए हैं.

05:36:06 PM

SA vs NZ Live Score: कगिसो रबाड़ा ने दिलाई चौथी सफलता

कगिसो रबाड़ा ने अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई है. उन्होंने टॉम लैथम को 4 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

05:29:00 PM

SA vs NZ Live Score: केन विलियमन शतक लगाने के बाद ऑउट

केन विलियमसन ने अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए शतक लगा दिया लेकिन वे ऑउट हो गए. विलियमसन 94 गेंदों पर 102 रन बनाकर ऑउट हो गए.

05:24:18 PM

SA vs NZ Live Score: केन विलियमसन ने ठोका शतक

केन विलियमसन ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है और इसी के साथ उन्होंने शतक ठोक दिया है. विलियमसन ने 91 गेंदों  पर अपनी सेंचुरी पूरी की है.

05:00:44 PM

रचिन रविंद्र 108 रन पर आउट

रचिन रविंद्र 108 रन पर आउट हो गए हैं. उनका विकेट 33 वें ओवर की तीसरी गेंद पर रबाडा ने लिया. कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट खोकर 212 रन है. 

04:51:25 PM

रचिन रविंद्र ने जड़ा शतक

रचिन रविंद्र ने शतक जड़ दिया है. उनके सभी शतक आईसीसी टूर्नामेंट में आए हैं. ये उनका पांचवा शतक हैं. 93 गेंदों में रचिन ने शतक जड़ दिया है.

04:32:48 PM

केन विलियमसन से जड़ी फिफ्टी

केन विलियमसन ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी जड़ दी है. टीम इंडिया के खिलाफ भी उन्होंने इस टूर्नामेंट में फिफ्टी जड़ी. वहीं रचिन रविंद्र शतक के करीब हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 28 ओवर के बाद 169 रन हो गया है.

04:29:03 PM

रचिन-विलियमसन के बीच 100 रनों की पार्टनरशिप

रचिन रविंद्र और केन विलियमसन के बीच 100 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी हैं. कीवी टीम का स्कोर 26 ओवर के बाद एक विकेट पर 147 रन है.

03:55:48 PM

SA vs NZ Live Score: रचिन रविंद्र ने लगाया अर्धशतक

रचिन रविंद्र ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने अपनी हॉफ सेंचुरी 47 गेंदों पर पूरी की है.

03:34:03 PM

SA vs NZ Live Score: केन विलयम्सन-रचिन रविंद्र ने संभाला मोर्चा

पहला विकेट गंवाने के बाद केन विलयम्सन और रचिन रविंद्र ने मोर्चा संभाल लिया है. कीवी टीम का स्कोर 60 के पार हो गया है.

03:10:23 PM

SA vs NZ Live Score: साउथ अफ्रीका को मिली पहली सफलता

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में सधी हुई शुरुआत की थी लेकिन अफ्रीका को पहली सफलता मिली है. लुंगी एनगिडी ने विल यंग को ऑउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

02:57:54 PM

5 ओवर के बाद कितना है न्यूजीलैंड का स्कोर

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 29 है. यंग और रचिन रविंद्र क्रीज पर जमे हैं. यंग 17 रविंद्र 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

02:32:39 PM

SA vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

न्यूजीलैंड की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरू हो गई है और उनके लिए रचिन रविंद्र और विल यंग मैदान पर उतर चुके हैं.

02:08:02 PM

साउथ अफ्रीका की फाइनल ग्यारह

रयान रिकेलटन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी. 

02:07:25 PM

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के.

02:04:06 PM

पहले बल्लेबाजी करेगी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

01:52:19 PM

SA vs NZ Live Score: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विल ओ'रुरके.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

रयान रिकेलटन, तेंम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, जॉर्ज लिंडे, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

01:19:33 PM

2 बजे होगा टॉस

अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना वाले मुकाबले का टॉस 2 बजे होने वाला है.

01:12:13 PM

साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड में दूसरा मुकाबला

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीपाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी.