South Africa vs England Score Update: इंग्लैंड पर टूटा मार्को जैंसन का कहर, चटकाए 3 विकेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अहम मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए कराची के नेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और मुकाबले के लिए 2 बजे टॉस होना है.

Social Media

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. ये मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा और इसके लिए 2 बजे टॉस होगा. अफ्रीकी टीम लगभग सेमीफाइल के लिए क्वालीफाई कर लिया है लेकिन वे जीत के साथ नॉकऑउट चरण में जाना चाहेंगे. अफ्रीका उसी हालत में बाहर हो सकती है, जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 200 से अधिक रनों से हार मिले. अगर अफ्रीका ये मैच अपने नाम करती है, तो वे अपने ग्रुप में टेबल टॉप करेंगे और दूसरे ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल में सामना करेंगे.

03:10:46 PM

इंग्लैंड का गिरा तीसरा विकेट

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में तीसरा विकेट गंवा दिया है. मार्को जैंसन ने बेन डकेट को ऑउट कर इंग्लिश टीम को तीसरा झटका दिया है.

02:54:38 PM

जैंसन ने जैमी स्मिथ को बनाया शिकार

जैंसन ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की है और इसी के तहत उन्होंने जैमी स्मिथ को अपना शिकार बनाया है. इंग्लिश टीम ने इसी के साथ अपना शिकार बनाया है.

02:45:14 PM

इंग्लैंड ने गंवाया पहला विकेट

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहला विकेट गंवा दिया है और मार्को जैंसन ने फिल सॉल्ट को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

02:34:05 PM

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद उनके सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और बेन डकेट मैदान पर उतर चुके हैं.

02:08:54 PM

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवेन

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

 
 

02:08:26 PM

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्क्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

02:07:17 PM

एडन मार्क्रम कर रहे हैं अफ्रीका की कप्तानी

इस मुकाबले में चोट की वजह से अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा नहीं खेल रहे हैं और उनके स्थान पर एडन मार्क्रम कप्तानी कर रहे हैं.

02:04:38 PM

इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

01:48:26 PM

कप्तान के तौर पर जॉस बटलर का आखिरी मैच

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर उनका ये आखिरी मुकाबला होने वाला है.

01:17:59 PM

अफ्रीका का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय

दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइन मुकाबले में जाना लगभग तय है. वे इस टूर्नामेंट से उसी हालत में बाहर हो सकते हैं, जब उन्हें इंग्लिश टीम के खिलाफ 200 से अधिक रनों से हार का सामना करना पड़ा.

01:08:34 PM

कराची में दोनों टीमें होंगी आमने-सामने

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.