Pakistan vs Bangladesh Score Update: बांग्लादेश के खिलाफ अपनी लाज बचाने के लिए उतरेगा पाकिस्तान, रावलपिंडी में होगा मुकाबला
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान है लेकिन वे 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अब मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी अपनी लाज बचाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाना है और इसके लिए 2 बजे टॉस होना है.
Social Media
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास थे लेकिन ये टीम 5 दिनों के भीतर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ग्रुप 'ए' से भारत और न्यूजीलैंड की टीम की ने सेमीफाइल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऐसे में पाकिस्तानी टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबले को अपने नाम कर मेगा इवेंट में एक मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही ऐसी टीमें हैं, जिन्हें इस इवेंट में अब तक जीत नहीं मिली है और इस मैच में किसी एक टीम को जीत मिलने वाली है. इस मुकाबले के लिए 2 बजे टॉस होना है.
01:11:23 PM
मुकाबले के लिए 2 बजे होगा टॉस
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के लिए 2 बजे टॉस होगा.