आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास थे लेकिन ये टीम 5 दिनों के भीतर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ग्रुप 'ए' से भारत और न्यूजीलैंड की टीम की ने सेमीफाइल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में मुकाबला खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से ये मुकाबला नहीं हो सका. इसी के साथ दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले हैं और पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई है.
04:10:47 PM
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाना था लेकिन ये मैच बारिश में धुल गया है. ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं.
03:58:02 PM
रावलपिंडी में लगातार बारिश जारी है और इस वजह से मुकाबला बारिश में धुल सकता है. यहां पर मौसम में कोई भी सुधार नहीं है और इसी वजह से ओवरों की कटौती का समय भी शुरू हो चुका है.
02:43:39 PM
रावलपिंडी में मौसम में सुधार नहीं हो रहा है और वहां पर रूक-रूक कर बारिश हो रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है.
02:05:08 PM
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले से पहले रावलपिंडी में बारिश हो रही है. इस वजह से टॉस में देरी हो रही है.
01:57:54 PM
पाकिस्तान मेजबान देश है लेकिन वे अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सके हैं. ऐसे में वे एक मुकाबला जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेंगे.
01:11:23 PM
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के लिए 2 बजे टॉस होगा.