menu-icon
India Daily

LIVE Pakistan vs India Score Update: विराट कोहली का शतक, दुबई में टीम इंडिया दी दंबगई, पाकिस्तान को पीटा

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया है. पाकिस्तान ने दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 242 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 42 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rohit Sharma Mohammad Rizwan
Courtesy: Social Media

भारत ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली ने शतक लगया है. दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने 241 रन बनाए. भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.विराट कोहली ने नाबाद 100, श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए. 

10:00:05 PM

टीम इंडिया की जीत

भारत ने दुबई में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली ने लंबे समय के बाद वनडे में शतक ठोका है.  दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने 241 रन बनाए. भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.विराट कोहली ने नाबाद 100, श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए. 

09:37:56 PM

हार्दिक पांड्या आउट

हार्दिक पांड्या ने 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विराट कोहली फिलहाल टिके हुए हैं. 

09:25:45 PM

जीत के करीब भारत

भारत जीत के करीब पहुंच गया है. विराट कोहली शतक से 20 रन दूर हैं. उनके साथ अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैें. उन्होंने फिफ्टी जड़ दी है. 

08:51:09 PM

भारत के 150 रन पूरे

टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. टीम इंडिया ने कोहली की शानदार पारी के दम पर 29 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन पूरे कर लिए हैं.

08:40:30 PM

विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया है. कोहली ने नसीम शाह की गेंद पर चौका लगाकर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.

08:09:42 PM

शुभमन गिल हुए ऑउट

भारत को दूसरा झटका लगा है और टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखाया है. गिल को पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने अपना शिकार बनाया है. शुभमन 52 गेंदों पर 46 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

07:54:15 PM

कोहली-गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

इस मुकाबले में रोहित शर्मा के ऑउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी की है. भारत ने 14 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं.

07:50:36 PM

विराट कोहली के वनडे में 14 हजार रन पूरे

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वे इस फॉर्मेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

07:43:54 PM

शुभमन गिल को मिला जीवनदान

हारिस रउफ की गेंद पर शुभमन गिल को जीवनदान मिला है. उनका कैच खुशदिल शाह ने टपका दिया है और भारत के लिए राहत भरी खबर है.

07:31:04 PM

भारत के 50 रन हुए पूरे

टीम इंडिया ने भले ही रोहित का विकेट का गंवा दिया है लेकिन उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी है.  मेन इन ब्लू ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर अपने 50 रन पूरे कर लिए.

07:25:22 PM

शुभमन गिल ने लगाए शाहीन के एक ओवर में 3 चौके

शाहीन अफरीदी के चौथे ओवर में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और उनके ओवर में 3 चौके लगाए.

07:16:58 PM

भारत को लगा पहला झटका

टीम इंडिया को पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने बड़ा झटका दिया है. उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 20 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

07:02:18 PM

रोहित ने दूसरे ओवर में जड़ा सिक्स

दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 12 रन है. रोहित शर्मा ने नसीम शाह को सिक्स मारा.

06:53:17 PM

भारत की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान के द्वारा 242 रनों के दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतर चुकी है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.

06:31:11 PM

पाकिस्तान 241 रन पर आउट

पाकिस्तान को भारत ने 49.4 ओवरों में 241 रन पर ऑलआउट कर दिया है. भारत को जीत के लिए 242 रन चाहिए.

06:28:54 PM

पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा

पाकिस्तान का नौवां विकेट गिर गया है. सात रन हारिस रउफ आठ रन बनाकर आउट हो गए हैं.

06:16:48 PM

शमी के ओवर में दो छक्के

मोहम्मद शमी के ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दो सिक्स जड़कर स्कोर 240 कर दिया है. 49वां ओवर करने शमी आए थे.

06:08:45 PM

पाकिस्तान के आठ विकेट गिरे

पाकिस्तान के आठ विकेट गिर गए हैं. कुलदीप यादव ने नसीम शाह को आउट कर अपना तीसरा विकेट ले लिया है. पाकिस्तान स्कोर 46.4 ओवर में 8 विकेट पर 222 रन बना लिए हैं.

 

  

05:50:41 PM

कुलदीप यादव ने लगातार लिया दूसरा विकेट

पाकिस्तान का सातवां विकेट गिर गया है. कुलदीप यादव ने शाहीन अफरीदी को बिना खाता खोले एलबीडब्लयू आउट कर दिया है. भारत ने पाकिस्तान पर शिकंजा कस लिया है.

05:46:02 PM

कुलदीप यादव को मिला पहला विकेट

कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला विकेट मिल गया है. आगा सलमान को 19 रन पर जडेजा के हाथों कुलदीप ने आउट कराया. इसी के साथ पाकिस्तान के 200 रन पार करते ही छठा विकेट गिर गया है.

05:44:16 PM

पाकिस्तान का स्कोर 200 रन के पार

पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन के पार हो गया है. खुशदील और सलमान आगा तेजी से रन बना रहे हैं. 42.3 ओवर में पाकिस्तान ने ये रन बना लिए हैं.

05:27:01 PM

पाकिस्तान के पांच विकेट गिरे

पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. जडेजा ने ताहिर को 4 रन पर बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर चुके हैं.

 

05:20:03 PM

हार्दिक पांड्या को भारत को दिलाई चौथी सफलता

हार्दिक पांड्या ने साउद शकील को 62 रन पर आउट कर दिया है. साउद का कैच अक्षर पटेल ने पकड़ा. पाकिस्तान का इसी के साथ चौथा विकेट गिर गया है.

05:12:10 PM

रिजवान को अक्षर पटेल ने किया आउट

मोहम्मद रिजवान को अक्षर पटेल ने आउट कर तीसरी सफलता दिला दी है. उन्होंने रिजवान को 46 रन पर बोल्ड किया. पाकिस्तान का स्कोर 33.2 ओवर में 151/3 है.

 

 

  

05:07:46 PM

हर्षित राणा ने छोड़ा कैच

हार्दिक पांड्या के ओवर की अंतिम गेंद पर रिजवान को हर्षित राणा ने जीवदान दे दिया है. भारत को तीसरे विकेट की तलाश थी. 

04:53:36 PM

साउद शकील ने लगाया अर्धशतक

भारत के खिलाफ साउद शकील ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है. शकील ने 63 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.

04:32:10 PM

पाकिस्तान के 100 रन पूरे

शुरूआत में 2 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने धीमी बल्लेबाजी की है लेकिन उन्होंने 26वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं.

04:25:41 PM

50 गेंद पहले पाकिस्तान ने लगाई थी कोई बाउंड्री

पकिस्तान ने 23.2 ओवरों तक 50 गेंदें हो गई हैं और वे बाउंड्री नहीं लगा सके हैं.

04:07:07 PM

100 रनों के करीब पाकिस्तान

पाकिस्तानी टीम ने इस मुकाबले में दो विकेट शुरूआत में ही गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने मोर्चा संभाल लिया है. पाकिस्तानी टीम मे 18 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं.

03:42:42 PM

रिजवान-शकील मैदान पर

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 2 विकेट गंवाने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने मोर्चा संभाल लिया है.

03:21:06 PM

अक्षर पटेल ने इमाम उल हक को किया रन ऑउट

पाकिस्तान की पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर इमाम उल हक को रन ऑउट किया. इसी के साथ पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है.

 

03:14:49 PM

भारत को मिली पहली सफलता

हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. आजम 26 गेंदों पर 23 रन बनाकर ऑउट हुए.

 

03:01:40 PM

मोहम्मद शमी मैदान से बाहर

स्टार पेसर मोहम्मद शमी को चोट का सामना करना पड़ा है और वे मैदान से बाहर चले गए हैं.

03:00:23 PM

पाकिस्तान की सधी हुई शुरूआत

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने सधी हुई शुरूआत की है और उन्होंने 5 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं.

02:34:24 PM

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू और मेन इन ग्रीन के लिए इमाम उल हक और बाबर आजम ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे.

02:13:05 PM

टॉस हारने के बाद रोहित ने क्या कहा

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्होंने टॉस जीता इसलिए हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. पिछले गेम की तरह ही लग रहा है और पिच थोड़ी धीमी है. हमारे पास बल्लेबाजी में एक अनुभवी इकाई है इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करना चाहिए. टीम से बल्ले और गेंद से दोनों से अच्छे दर्शन की जरूरत है. पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, जो हमेशा अच्छा होता है. आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं. हम एक ही टीम से खेल रहे हैं.

02:07:02 PM

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

02:06:37 PM

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

02:06:02 PM

पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

01:55:24 PM

विराट कोहली से मिले जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह दुबई पहुंच चुके हैं और उन्होंने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की है. इस दौरान बुमराह ने विराट कोहली को गले लगाया है.

 

01:44:14 PM

मुकाबले के लिए स्टेडियम में पहुंची भारतीय टीम

इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया दुबई के स्टेडियम में पहुंच गई है और इस बड़े मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है.

 

01:34:19 PM

दुबई पहुंचे जसप्रीत बुमराह

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को देखने के लिए टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुबई पहुंच गए हैं.

01:04:59 PM

प्रयागराज में भारत की जीत के लिए हुआ हवन

भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारत की जीत के लिए प्रयागराज में हवन का आयोजन किया गया. इसमें टीम इंडिया की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की गई.

12:50:19 PM

दुबई में भारत का पलड़ा भारी

दुबई के स्टेडियम में अब तक दोंनों टीमों के बीच कुल 2 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया को दोंनों बार जीत मिली है.

12:46:05 PM

2 बजे होगा टॉस

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए 2 बजे से टॉस होना है.