भारत ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली ने शतक लगया है. दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने 241 रन बनाए. भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.विराट कोहली ने नाबाद 100, श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए.
10:00:05 PM
भारत ने दुबई में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली ने लंबे समय के बाद वनडे में शतक ठोका है. दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने 241 रन बनाए. भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.विराट कोहली ने नाबाद 100, श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए.
09:37:56 PM
हार्दिक पांड्या ने 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विराट कोहली फिलहाल टिके हुए हैं.
09:25:45 PM
भारत जीत के करीब पहुंच गया है. विराट कोहली शतक से 20 रन दूर हैं. उनके साथ अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैें. उन्होंने फिफ्टी जड़ दी है.
08:51:09 PM
टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. टीम इंडिया ने कोहली की शानदार पारी के दम पर 29 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन पूरे कर लिए हैं.
08:40:30 PM
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया है. कोहली ने नसीम शाह की गेंद पर चौका लगाकर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.
08:09:42 PM
भारत को दूसरा झटका लगा है और टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखाया है. गिल को पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने अपना शिकार बनाया है. शुभमन 52 गेंदों पर 46 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
07:54:15 PM
इस मुकाबले में रोहित शर्मा के ऑउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी की है. भारत ने 14 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं.
07:50:36 PM
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वे इस फॉर्मेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
07:43:54 PM
हारिस रउफ की गेंद पर शुभमन गिल को जीवनदान मिला है. उनका कैच खुशदिल शाह ने टपका दिया है और भारत के लिए राहत भरी खबर है.
07:31:04 PM
टीम इंडिया ने भले ही रोहित का विकेट का गंवा दिया है लेकिन उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी है. मेन इन ब्लू ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर अपने 50 रन पूरे कर लिए.
07:25:22 PM
शाहीन अफरीदी के चौथे ओवर में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और उनके ओवर में 3 चौके लगाए.
07:16:58 PM
टीम इंडिया को पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने बड़ा झटका दिया है. उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 20 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
07:02:18 PM
दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 12 रन है. रोहित शर्मा ने नसीम शाह को सिक्स मारा.
06:53:17 PM
पाकिस्तान के द्वारा 242 रनों के दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतर चुकी है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
06:31:11 PM
पाकिस्तान को भारत ने 49.4 ओवरों में 241 रन पर ऑलआउट कर दिया है. भारत को जीत के लिए 242 रन चाहिए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
A fine bowling display from #TeamIndia and Pakistan are all out for 2⃣4⃣1⃣
3⃣ wickets for Kuldeep Yadav
2⃣ wickets for Hardik Pandya
A wicket each for Axar Patel & Ravindra Jadeja
Over to our batters 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND |… pic.twitter.com/Xo9DGpaIrX
06:28:54 PM
पाकिस्तान का नौवां विकेट गिर गया है. सात रन हारिस रउफ आठ रन बनाकर आउट हो गए हैं.
06:16:48 PM
मोहम्मद शमी के ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दो सिक्स जड़कर स्कोर 240 कर दिया है. 49वां ओवर करने शमी आए थे.
06:08:45 PM
पाकिस्तान के आठ विकेट गिर गए हैं. कुलदीप यादव ने नसीम शाह को आउट कर अपना तीसरा विकेट ले लिया है. पाकिस्तान स्कोर 46.4 ओवर में 8 विकेट पर 222 रन बना लिए हैं.
CT 2025. WICKET! 46.4: Naseem Shah 14(16) ct Virat Kohli b Kuldeep Yadav, Pakistan 222/8 https://t.co/llR6bWz3Pl #PAKvIND #ChampionsTrophy
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
05:50:41 PM
पाकिस्तान का सातवां विकेट गिर गया है. कुलदीप यादव ने शाहीन अफरीदी को बिना खाता खोले एलबीडब्लयू आउट कर दिया है. भारत ने पाकिस्तान पर शिकंजा कस लिया है.
🔙 to 🔙 WICKETS for Kuldeep Yadav! ⚡️⚡️
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Pakistan 200/7 after 43 overs
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imkuldeep18 pic.twitter.com/C1SsWwnk9h
05:46:02 PM
कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला विकेट मिल गया है. आगा सलमान को 19 रन पर जडेजा के हाथों कुलदीप ने आउट कराया. इसी के साथ पाकिस्तान के 200 रन पार करते ही छठा विकेट गिर गया है.
05:44:16 PM
पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन के पार हो गया है. खुशदील और सलमान आगा तेजी से रन बना रहे हैं. 42.3 ओवर में पाकिस्तान ने ये रन बना लिए हैं.
05:27:01 PM
पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. जडेजा ने ताहिर को 4 रन पर बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर चुके हैं.
Wickets in quick succession for #TeamIndia 😎
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Hardik Pandya and Ravindra Jadeja with the breakthroughs 🔥🔥
Pakistan 5⃣ down
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @hardikpandya7 | @imjadeja pic.twitter.com/xoL7JDuPS2
05:20:03 PM
हार्दिक पांड्या ने साउद शकील को 62 रन पर आउट कर दिया है. साउद का कैच अक्षर पटेल ने पकड़ा. पाकिस्तान का इसी के साथ चौथा विकेट गिर गया है.
CT 2025. WICKET! 34.5: Saud Shakeel 62(76) ct Axar Patel b Hardik Pandya, Pakistan 159/4 https://t.co/llR6bWyvZN #PAKvIND #ChampionsTrophy
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
05:12:10 PM
मोहम्मद रिजवान को अक्षर पटेल ने आउट कर तीसरी सफलता दिला दी है. उन्होंने रिजवान को 46 रन पर बोल्ड किया. पाकिस्तान का स्कोर 33.2 ओवर में 151/3 है.
CT 2025. WICKET! 33.2: Mohammad Rizwan 46(77) b Axar Patel, Pakistan 151/3 https://t.co/llR6bWz3Pl #PAKvIND #ChampionsTrophy
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
05:07:46 PM
हार्दिक पांड्या के ओवर की अंतिम गेंद पर रिजवान को हर्षित राणा ने जीवदान दे दिया है. भारत को तीसरे विकेट की तलाश थी.
04:53:36 PM
भारत के खिलाफ साउद शकील ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है. शकील ने 63 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.
04:32:10 PM
शुरूआत में 2 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने धीमी बल्लेबाजी की है लेकिन उन्होंने 26वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं.
04:25:41 PM
पकिस्तान ने 23.2 ओवरों तक 50 गेंदें हो गई हैं और वे बाउंड्री नहीं लगा सके हैं.
04:07:07 PM
पाकिस्तानी टीम ने इस मुकाबले में दो विकेट शुरूआत में ही गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने मोर्चा संभाल लिया है. पाकिस्तानी टीम मे 18 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं.
03:42:42 PM
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 2 विकेट गंवाने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने मोर्चा संभाल लिया है.
03:21:06 PM
पाकिस्तान की पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर इमाम उल हक को रन ऑउट किया. इसी के साथ पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है.
CT 2025. WICKET! 9.2: Imam Ul Haq 10(26) Run Out Axar Patel, Pakistan 47/2 https://t.co/llR6bWz3Pl #PAKvIND #ChampionsTrophy
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
03:14:49 PM
हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. आजम 26 गेंदों पर 23 रन बनाकर ऑउट हुए.
CT 2025. WICKET! 8.2: Babar Azam 23(26) ct K L Rahul b Hardik Pandya, Pakistan 41/1 https://t.co/llR6bWz3Pl #PAKvIND #ChampionsTrophy
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
03:01:40 PM
स्टार पेसर मोहम्मद शमी को चोट का सामना करना पड़ा है और वे मैदान से बाहर चले गए हैं.
03:00:23 PM
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने सधी हुई शुरूआत की है और उन्होंने 5 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं.
02:34:24 PM
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू और मेन इन ग्रीन के लिए इमाम उल हक और बाबर आजम ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे.
02:13:05 PM
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्होंने टॉस जीता इसलिए हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. पिछले गेम की तरह ही लग रहा है और पिच थोड़ी धीमी है. हमारे पास बल्लेबाजी में एक अनुभवी इकाई है इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करना चाहिए. टीम से बल्ले और गेंद से दोनों से अच्छे दर्शन की जरूरत है. पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, जो हमेशा अच्छा होता है. आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं. हम एक ही टीम से खेल रहे हैं.
02:07:02 PM
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
02:06:37 PM
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
02:06:02 PM
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
01:55:24 PM
जसप्रीत बुमराह दुबई पहुंच चुके हैं और उन्होंने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की है. इस दौरान बुमराह ने विराट कोहली को गले लगाया है.
Jasprit Bumrah meets Virat Kohli and hugs him. 🥹❤️ pic.twitter.com/gvNeqEXTI6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
01:44:14 PM
इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया दुबई के स्टेडियम में पहुंच गई है और इस बड़े मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है.
Captain Rohit Sharma and his team have arrived for the clash against Pakistan 🇮🇳 pic.twitter.com/7p7tOyOZVY
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
01:34:19 PM
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को देखने के लिए टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुबई पहुंच गए हैं.
JASPRIT BUMRAH AT DUBAI...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
- Bumrah will be watching India vs Pakistan at the Ground. [📸: Sahil Malhotra] pic.twitter.com/r1jp57ylTN
01:04:59 PM
भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारत की जीत के लिए प्रयागराज में हवन का आयोजन किया गया. इसमें टीम इंडिया की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की गई.
VIDEO | A 'puja' and 'aarti' was performed in the spiritual abode of Prayagraj to wish Indian cricket team well for the high voltage clash between arch rivals India and Pakistan who are locking horns in a ICC Champions Trophy 2025 game in Dubai today.#IndiavsPakistan… pic.twitter.com/VQbosDl6tB
— Press Trust of India (@PTI_News) February 23, 2025
12:50:19 PM
दुबई के स्टेडियम में अब तक दोंनों टीमों के बीच कुल 2 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया को दोंनों बार जीत मिली है.
12:46:05 PM
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए 2 बजे से टॉस होना है.