भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने अपना पहला मैच 6 विकेट से जीत लिया है. मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी और भारत को 229 रनों का लक्ष्य दिया. इसे भारत ने शुभमन गिल के शतक के दम पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया, गिल ने शानदार शतक बनाया.
09:54:58 PM
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत बांग्लादेश पर शानदार जीत के साथ की है. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है. शुभमन गिल ने शतक लगया.
09:47:08 PM
शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ दिया है. आईसीसी इवेंट में ये गिल का पहला शतक है. भारत को जीत के लिए अब मात्र 6 रन चाहिए.
09:41:46 PM
भारत जीत के ओर बढ़ गया है. टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. शुभमन गिल और केएल राहुल खेल रह हैं.
09:19:44 PM
37वें ओवर में केएल राहुल को जीवनदान मिला. तस्कीन अहमद के इस ओवर में जाकिर अली से राहुल का कैच ड्रॉप हो गया. राहुल लेंथ बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे. बॉल स्क्वेयर लेग पर खड़े जाकिर अली के पास गई, लेकिन जाकिर कैच नहीं कर सके.
08:48:41 PM
टीम इंडिया ने 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट गंवा दिए हैं, हालांकि, 31.3 ओवरों में उन्होंने 150 रन पूरे कर लिए हैं.
08:43:23 PM
श्रेयस अय्यर के बाद अक्षर पटेल भी सस्ते में ऑउट हो गए हैं, वे 12 गेंदों पर 8 रन ही बना सके हैं.
08:33:05 PM
बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. श्रेयस अय्यर भी 15 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं.
08:22:41 PM
शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. गिल ने 69 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.
08:12:42 PM
भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है और विराट कोहली 38 गेंदों पर 22 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं. बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन ने उन्हें अपना शिकार बनाया है.
08:04:07 PM
कप्तान रोहित शर्मा के तेज तर्रार शुरूआत के बाद टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. इसी के साथ भारत इस मुकाबले में मजबूती से आगे बढ़ रहा है.
07:28:03 PM
भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. रोहित 36 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर ऑउट हो गए.
07:21:49 PM
टीम इंडिया के लिए रन चेज करते हुए शुभमन गिल ने भारत की पारी का पहला छक्का लगाया है. गिल ने तंजीम शाकिब के पहले ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा. ये भारत की पारी का 9वां ओवर था.
07:17:26 PM
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरूआ की है. भारत ने 8 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन पूरे कर लिए हैं.
07:10:22 PM
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरूआत की है. भारत ने 6.4 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं.
07:00:40 PM
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 रन बनाते ही इतिहास रच दिया. रोहित ने वनडे क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
06:41:12 PM
बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतर चुकी है. भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए क्रीज पर उतरे हैं.
06:13:30 PM
मोहम्मद शमी के 5 विकेट और हर्षित राणा के 3 विकेट की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 228 रनों पर ऑलऑउट कर दिया है.
06:06:09 PM
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने पंजा खोल दिया है. उन्होंने तस्कीन अहमद को इस मैच में अपना शिकार बनाया है.
06:04:18 PM
भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए तौहीद ने शतकीय पारी खेली है. बांग्लादेशी बल्लेबाज ने 114 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.
05:52:08 PM
मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश को 8वां झटका दिया है और उन्होंने तंजीम हसन शाकिब को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. इसी के साथ बांग्लादेशी टीम का स्कोर 46.2 ओवरों में 215/8 हो गया है.
05:46:50 PM
बांग्लादेश ने इस मुकाबले में कुछ हद तक वापसी की लेकिन उसके बाद अब हर्षित राणा ने उन्हें 7वां झटका दिया है. राणा ने रिशाद हुसैन को 18 रनों पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.
05:42:14 PM
भारत के खिलाफ शुरूआती विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश ने वापसी की है और उनके 200 रन पूरे कर लिए हैं.
05:31:16 PM
मोहम्मद शमी ने जैकर अली को आउट कर साझेदारी तोड़ दी है. बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट पर 189 है.
05:03:45 PM
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. उनका स्कोर फिलहाल 37.3 ओवरों में 150/5 है.
05:01:18 PM
35 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश ने वापसी की है. उनके लिए तौहीद हृदय और जाकिर अली ने अर्धशतक लगाया है. इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है.
04:25:40 PM
भारत के खिलाफ 35 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. उन्होंने 28.1 ओवरों में 100 रन पूरे कर लिए हैं.
04:02:47 PM
35 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदय और जाकिर अली ने मोर्चा संभाल लिया है. फिलहाल टीम का स्कोर 21.1 ओवरों में 83/5 है.
03:28:28 PM
ओवर की चौथी गेंद पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया. इसी के साथ अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से भी चूक गए. रोहित 9वें ओवर की चौथी गेंद पर जाकिर अली का स्लिप में कैच नहीं ले सके.
03:21:57 PM
अक्षर पटेल ने अपने स्पेल के पहले ओवर में डबल स्ट्राइक की और उन्होंने मुश्फिकुर रहीम को शून्य के स्कोर पर मैदान से बाहर भेज दिया.
03:17:38 PM
अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई है. उन्होंने तंजीद हसन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. हसन 25 गेंदों पर 25 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
03:06:00 PM
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीसरी सफलता दिलाई है और उन्होंने मेहदी हसन मिराज को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
02:50:53 PM
शुरूआती 2 विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर मौजूद हैं.
02:42:35 PM
हर्षित राणा ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिला दी है. उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
02:39:49 PM
बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में भारत को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली सफलता दिलाई है. शमी ने विपक्षी टीम के ओपरन सौम्य सरकार को शून्य के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.
02:34:10 PM
भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. इसी के साथ उनके ओपनर तंजीम हसन और सौम्य सरकार मैदान पर उतर चुके हैं.
02:11:21 PM
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा.
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
02:04:56 PM
भारत के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
02:00:54 PM
वनडे में अब तक ये दोनों टीमें 41 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां पर टीम इंडिया ने 32 मुकाबले जीते हैं. तो वहीं बांग्लादेश को भी 8 मैच में जीत मिलाी है.
01:55:44 PM
बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में बारिश की भी संभावना है. ऐसे में ओवरकास्ट परिस्थिति होने की वजह से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है.
01:36:51 PM
भारत के कप्तान रोहित शर्मा अगर बांग्लादेश के खिलाफ 12 रन बना लेते हैं, तो वे वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लेंगे.
01:26:51 PM
अगर इस मुकाबले में भारत को दूसरी पारी में गेंदबाजी करने का मौका मिलता है, तो इस मुकाबले में ओस का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
01:23:06 PM
बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. इसमें रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम शामिल हो सकता है.
01:00:30 PM
भारत और बांग्लादेश के बीच इस मुकाबले में टॉस भारतीय समयानुसार 2 बजे से होने वाला है.