menu-icon
India Daily

LIVE Bangladesh vs New Zealand Live Score Update: बांग्लादेश की हार से पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, भारत-न्यूजीलैंड सेमी में पहुंचे

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 6वां मुकाबला पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला गया. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए.जवाब में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Ban Vs NZ
Courtesy: Social Media

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में कीवीओं ने बाजी मार ली है. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड से रचिन रवींद्र ने 105 बॉल पर 112 की पारी खेली. 

10:14:10 PM

पाकिस्तान बाहर

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को हरा दिया है. यह न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है. इस नतीजे से बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. वहीं न्यूजीलैंड और भारत की टीमें ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच गईं.
 

09:42:33 PM

धमाकेदार वापसी

 चोट लगने के बाद ये रचित की धमाकेदार कमबैक है. पाकिस्तान में ट्राई सीरीज में फील्डिंग करते समय सिर पर गेंद लगी थी. जब चोट लगी तो उनके सर से खून निकल रहा था. रचिन ने अपने शतक बनाने के लिए 95 गेंद का सामना किया और 11 चौके 1 छक्का लगाया.
 

09:12:28 PM

रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक

रचिन रवींद्र ने शतक जड़कर न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. उन्होंने 95 गेंदों में शतक लगाया. चैंपियंस ट्रॉफी में ये उनका पहला शतक है. कीवी टीम को जीतने के लिए 90 गेंदों में 60 रन चाहिए.

08:17:23 PM

रचिन रवींद्र ने जड़ी फिफ्टी

रचिन रवींद्र ने फिफ्टी जड़ दी है. इसी के साथ कीवी टीम का स्कोर तीन विकेट खोकर100 रन के पार हो गया है. 

07:54:53 PM

कीवी टीम को लगा तीसरा झटका

न्यूजीलैंड की टीम को तीसरा झटका लगा है. मुशफिकुर रहीम ने कॉन्वे को 30 रन पर आउट कर दिया है. 16 ओवर के बात टीम का स्कोर 74 रन पर तीन विकेट है.

07:36:47 PM

कीवी टीम का स्कोर 50 के पार

कीवी टीम ने 12 ओवर में 58 रन बना लिए हैं. दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद कीवी टीम की पारी को कॉन्वे और रचिंद्र रवींद्र ने संभाल लिया है.

07:04:59 PM

केन विलियमसन हुए आउट

बांग्लादेश ने कीवी टीम को दूसरा झटका दिया है. केन विलियमसन को नाहिद राणा ने 5 रन पर आउट कर दिया है.

06:55:34 PM

कीवी टीम को लगा पहला झटका

कीवी टीम को पहला झटका लग गया है.तस्कीन ने विल यंग को बिना खाता खोले लौटा दिया है. 

06:48:15 PM

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. 237 रनों के लक्ष्य के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कीवी टीम के दोनों ओपनर मैदान में उतर गए हैं.

06:16:07 PM

बांग्लादेश की टीम 236 रन ही बना पाई

बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. कीवी टीम को 237 रनों का लक्ष्य मिला है.

06:06:24 PM

बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका

बांग्लादेश को तगड़ा झटका लगा है. जाकिर अली रन आउट हो गए हैं. वो 45 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं.

05:38:26 PM

बांग्लादेश का स्कोर 200 रन के पार

बांग्लादेश का स्कोर 200 रन के पार हो गया है. 44 ओवर के बाद टीम का स्कोर 202 रन पर 7 विकेट है. जाकिर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.

05:11:48 PM

बांग्लादेश का 6वां विकेट गिरा

बांग्लादेश को तगड़ा झटका लगा है.  नजमल हुसैन को 77 रन पर विलियन ओरुर्की ने आउट किया. उनकी गेंद पर माइकल ब्रेसवेल ने कैच किया.

05:02:28 PM

बांग्लादेश के 150 रन पूरे

बांग्लादेश ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. 35.4 ओवर में 5 विकेट खोकर बांग्लादेश ने 155 रन बना लिए हैं.  नजमल हुसैन 74 रन बनाकर खेल रहे हैं.

04:40:18 PM

30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 131/5

30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 131/5 हो गया है.  नजमल हुसैन 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं जाकिर अली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश ने आखिरी 5 ओवर में 18 रन बनाए हैं. इस दौरान एक विकेट गिरा है.

04:25:37 PM

बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी

बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. माइकल ब्रेसवेल ने चार विकेट लिए हैं .उन्होंने महमूदुल्लाह को 4 रन पर आउट कर कीवी टीम को पांचवीं सफलता दिलाई. 

04:21:43 PM

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिर गया है. तौहीद हृदोय 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट माइकल ब्रेसवेल ने लिया.

03:36:06 PM

बांग्लादेश के दो विकेट गिरे

बांग्लादेश के दो विकेट गिर गए हैं. ओपनर तंजीद के बाद मिराज भी आउट हो गए हैं. इस समय क्रीज पर नजमल हुसैन डटे हैं. टीम का स्कोर इस समय 14 ओवर के बाद 77/2 हैं.

02:58:25 PM

5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 24/0

5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 24/0 है.  तंजीग हसन 16 रन और नजमल हुसैन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

02:55:07 PM

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. बांग्लादेश के ओपनर तंजीग हसन और नजमल हुसैन बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं.