चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई मेन खिलाड़ी शामिल नहीं थे लकिन इसके बाद भी उन्होंने इस मुकाबले में जीत हासिल की. विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने शतकीय पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में 5 विकेट से जीत दिलाई. इसी के साथ कंगारू टीम ने लगातार दो चैंपियंस ट्रॉफी के संस्करण में बिना जीत के बाद अपना इस बार जीत के साथ खाता खोला है.
10:36:08 PM
ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने 352 रनों का लक्ष्य दिया था और इसे कंगारू टीम मे 47.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मुकाबले में जोश इंग्लिश 86 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने भी 15 गेदों पर नाबाद 32 रनों की पारी खेली.
10:12:52 PM
जोश इंग्लिश ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली और उन्होंने 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में जीत की ओर बढ़ रहा है.
09:58:29 PM
एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिश के बीच पांचवें विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, तेज गेंदबाज ब्रैडन कार्स ने अपनी टीम को राहत की सांस दिलाई और उन्होंने कैरी को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. कैरी 69 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.
09:43:10 PM
एलेक्स कैरी ने अर्धशतकीय पारी खेली है और उन्होंने 49 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की. इसी के साथ कंगारू टीम के 250 रन भी पूरे हो गए. कैरी जब 49 रन पर थे, तो उन्हें आदिल रशीद की गेंद पर जीवनदान मिला और उनका एक आसान सा कैच जोफ्रा आर्चर ने टपका दिया है.
09:19:38 PM
जोश इंग्लिश ने मुकाबले में सानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है. इंग्लिश ने 41 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.
09:03:40 PM
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 200 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है. टीम का 31 ओवर में स्कोर 203/4 है.
08:47:38 PM
ऑस्ट्रेलिया के लगातार विकेट गिरने के बाद भी वे मुकाबले में बने हुए हैं. टीम 200 रन के करीब पहुंच गई है और उन्होंने 27 ओवरों में 4 विकेट ते नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं.
08:32:16 PM
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है और मैथ्यू शॉर्ट 63 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं. शॉर्ट को लिविंगस्टोन ने अपना शिकार बनाया है.
08:20:48 PM
ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी की लेकिन आदिल रशीद ने मार्नस लाबुशेन को ऑउट कर अपनी टीम को तीसरी सफलता दिला दी. लाबुशेन 45 गेंदों पर 47 रन बनाकर ऑउट हुए.
08:03:26 PM
ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआत में ही 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने आक्रामक बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगा दिया. शॉर्ट की शानदार बल्लेबाजी के दम पर कंगारू टीम ने 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं.
07:27:44 PM
ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवरों में ही 50 रन पूरे कर लिए हैं. हालांकि, टीम ने 2 विकेट गंवा दिए हैं.
07:15:08 PM
ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और मार्क वुड ने स्टीव स्मिथ को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
07:07:02 PM
352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जोफ्रा आर्चर ने पहला झटका दिया है. उन्होंने ट्रैविस हेड को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
06:53:02 PM
इंग्लैंड द्वारा ऑस्ट्रेलिया को दिए गए 352 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने के लिए कंगारू टीम मैदान पर उतर चुकी है. उनके लिए ओपनिंग करने के लिए ट्रैविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट मैदान पर उतरे हैं.
06:19:41 PM
इंग्लिश टीम ने इस मुकाबले में पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है. उन्होंने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बना लिए हैं.
06:09:00 PM
बेन डकेट इस मुकाबले में दोहरा शतक लगाने से चूक गए और वे 165 रन बनाकर ऑउट हो गए. डकेट ने 143 गेंदों पर 17 चौके और 3 छक्के की मदद से 165 रनों की शानदार पारी खेली.
06:03:17 PM
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना छठा विकेट गंवा दिया है. लियम लिविंगस्टोन 14 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं.
05:53:07 PM
बेन डकेट ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 150 रव पूरे कर लिए हैं. डकेट ने 134 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 3 छक्के की मदद से ये कारनामा किया है.
05:35:45 PM
इंग्लैंड को इस मुकाबले में पांचवां झटका लगा है और कप्तान जोस बटलर 21 गेदों पर 23 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं. 41 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 280/5 है.
05:26:06 PM
इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 250 रन पूरे कर लिए हैं. डकेट शतक लगाने के बाद अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं.
05:05:35 PM
इंग्लैंड को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और हैरी ब्रुक 3 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं.
04:53:50 PM
डकेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ दिया है. उन्होंने 95 गेंदों पर ही अपनी सेंचुरी पूरी की और उनके वनडे करियर का ये तीसरा शतक है. डकेट ने इस दौरान 11 चौके और एक छक्का लगाया है.
04:47:40 PM
इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है और स्टार बल्लेबाज जो रूट 78 गेंदों पर 68 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं. उन्हें एडम जैंपा ने अपना शिकार बनाया है.
04:41:51 PM
इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है और उनके 200 रन पूरे हो गए हैं. रूट और डकेट के बीच 150 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड का स्कोर 30 ओवरों में 200/2 है.
04:35:51 PM
इंग्लैंड के लिए बने डकेट और जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचा दिया है.
04:14:58 PM
कंगारू टीम के खिलाफ जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया है. रूट ने 56 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.
04:07:16 PM
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. इस मुकाबले में बेन डकेट और जो रूट के बीच 150 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
03:55:24 PM
बेन डकेट ने इस मुकाबले में अब तक शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगा दिया है.
03:22:48 PM
इंग्लैंड टीम ने शुरूआत में ही 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद भी टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं.
03:09:13 PM
इंग्लैंड ने मुकाबले की शुरूआत में ही 2 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि, टीम ने तेजी से रन बनाना जारी रखा है और उन्होंने 6.2 ओवरों में ही 50 रन पूरे कर लिए हैं.
03:01:13 PM
इंग्लैंड की टीम को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है. बेन ड्वार्शुइस ने जैमी स्मिथ को 15 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.
02:43:32 PM
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही है और उन्हें पहला झटका 13 रनों पर लगा है. फिल सॉल्ट 6 गेंदोंं पर 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.
02:08:33 PM
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन.
02:04:39 PM
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
01:47:33 PM
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने हैं. इस मुकाबले के लिए 2 बजे टॉस होना है.