चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानों को 107 रनों से मात दे दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने अफगानिस्तान के सामने 316 रन का टारगेट दिया. जवाब में अफगानिस्तान टीम 43.3 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
10:50:56 PM
चैंपियंस ट्रॉफी ने अफगानिस्तान को 107 रन से हरा दिया है. दक्षिण दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 315 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 208 रनों पर ढेर हो गई.
08:55:25 PM
अफगानी टीम की हालत खराब नजर आ रही है और उन्हें छठा झटका लगा है. मार्को जैंसन ने मोहम्मद नबी को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:41:46 PM
अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान के 100 रन पूरे हो गए हैं. उन्होंने 25.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान 100 रन पूरे कर लिए हैं.
08:34:11 PM
अफगानी टीम अब इस मुकाबले में काफी पीछे नजर आ रही है क्योंकि उन्होंने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने अजमतुल्लाह उमरजई ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:25:25 PM
अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले में मुश्किल में नजर आ रही है. उन्होंने 50 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम 100 रन के स्कोर के करीब है. अफगानी टीम ने 21 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं.
07:57:39 PM
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी अफ्रीका के खिलाफ कोई कमाल नहीं कर सके और ने जीरो पर ऑउट हो गए.
07:56:27 PM
अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. उन्होंने 50 रनों पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं.
07:46:37 PM
316 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने धीमी बल्लेबाजी की है. अफगानी टीम ने 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन पूरे किए हैं.
07:30:05 PM
316 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. गुरबाज के बाद अब इब्राहिम जादरान भी ऑउट हो चुके हैं. जादरान 29 गेंदों पर 17 रन बनाकर ऑउट हुए और कगिसो रबाड़ा ने उन्हें मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.
07:03:48 PM
अफगानिस्तान को साउख अफ्रीका ने 316 रनों का लक्ष्य दिया था. इसका पीछा करते हुए टीम ने पहला विकेट गंवा दिया है और रहमानुल्लाह गुरबाज 10 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं.
06:12:46 PM
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 316 रनों का टारगेट दिया है. रायन रिकेलटन ने 103 रनों की पारी खेली. रासी वान डर डसन 52 रन बनाकर आउट हुए।
05:39:18 PM
वान डर डूसेन ने शानदार पारी खेली लेकिन वे अर्धशतक लगाकर ऑउट हो गए. उन्होंने 46 गेंदों पर 52 रन बनाए और टीम के लिए अहम योगदान दिया.
05:36:08 PM
तीन विकेट गंवाने के बाद डूसन ने शानदार पारी खेली है और उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया है. डूसन ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
05:12:17 PM
शतक लगाने के बाद रयान रिकल्टन ऑउट हो गए और उनका विकेट रन ऑउट के रूप में गिरा है. रिकल्टन 106 गेंदों पर 103 रन बनाकर ऑउट हुए.
05:07:14 PM
अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. रिकल्टन ने 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया.
05:01:33 PM
साउथ अफ्रीका ने भले ही 2 विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद भी अफ्रीकी टीम की स्थिति मुकाबले में मजबूत नजर आ रही है. टीम ने 33 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं.
04:43:49 PM
अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान तेंबा बवुमा ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया. हालांकि, वे अपने इस अर्धशतक को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. बवुमा इस मुकाबले में 76 गेंदों पर 58 रन बनाकर ऑउट हुए.
04:35:00 PM
साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों के स्कोर को पार कर लिया है.अफ्रीका ने 28 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं.
04:21:51 PM
बवुमा ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 63 गेंदों पर इस कारनामे को अंजाम दिया है.इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए हैं.
04:00:36 PM
पहला विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी की है. इसी के साथ उनके एक विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं.
03:40:21 PM
अफ्रीका के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए रयान रिकल्टन ने अर्धशतक लगाया है. रयान ने 48 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.
03:18:47 PM
साउथ अफ्रीका ने पहले विकेट गंवाने के बाद सधी हुई शुरूआत की है. उन्होंने 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं.
03:01:57 PM
अफ्रीका को पहला झटका लग गया है और सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी को 11 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. उन्हें मोहम्मद नबी ने अपना शिकार बनाया है.
02:55:53 PM
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने सधी हुई शुरूआत की है. 5 ओवरों में टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं.
02:35:19 PM
टॉस जीतने के बाद अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और उनके लिए सलामी बल्लेबाज रयान रिक्लटन और टोनी डी जोर्जी मैदान पर उतर चुके हैं.
02:08:00 PM
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद.
02:04:56 PM
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
01:58:00 PM
मेगा इवेंट के तीसरे मुकाबले के लिए अब बस थोड़ी ही देर में टॉस होना है.
01:32:37 PM
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 5 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें अफ्रीका ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. तो वहीं अफगानी टीम ने भी 2 बार बाजी मारी है.
01:21:02 PM
चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ये मुकाबला पाकिस्तान के कराची में खेला जाना है.