मुबंई इंडियंस ने 3 साल में दूसरी बार विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 8 रन से हराया. दिल्ली लगाातर तीसरी बार रनर-अप रही. ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई ने 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए. दिल्ली की टीम 141 रन ही बना सकी.
मुंबई से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अहम मौके पर फिफ्टी लगाई. उन्होंने नैटली सिवर ब्रंट के साथ 89 रन की अहम पार्टनरशिप भी की. सिवर ब्रंट ने गेंदबाजी में 3 विकेट लिए और अपनी टीम का कमबैक कराया.
11:37:13 PM
मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा खिताब जीत लिया है. इससे पहले 2023 में टीम ने दिल्ली को हराकर पहली ट्रॉफी जीती थी.
11:33:41 PM
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में 8 रन से हरा दिया है.
10:53:49 PM
जेमिमा रोड्रिग्स 21 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हो गई हैं. इसके साथ ही फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
10:33:37 PM
दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लग गया है. जेस जोनसेन 13 रन बनाकर आउट हो गई हैं.
10:23:10 PM
दिल्ली कैपिटल्स को तीन ओवर के अंदर ही दो झटके लगे हैं. सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग 13 और शेफाली वर्मा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटी.शेफाली, लैनिंग लौटी पवेलियन.
09:40:11 PM
मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं. हरमनप्रीत ने 66 रन की दमदार पारी खेली.
09:20:54 PM
मुंबई इंडियंस ने 16वें ओवर में आधी टीम गंवा दी है. जोनासन ने कर और साजना को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
09:14:12 PM
हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंद में अर्धशतक बनाया है. उन्होंने पिछले कुछ ओवर में बड़े शॉट खेकर मुंबई की वापसी कराई है.
09:05:28 PM
मुंबई इंडियंस के फिजियो बाहर आ गए हैं और हरमन के बाएं घुटने की जांच कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि उन्हें थोड़ी तकलीफ हो रही है, लेकिन लगता है कि वह खेल जारी रखेंगी.
08:34:18 PM
मुंबई इंडियंस ने पांचवें ओवर में दूसरा विकेट गंवा दिया है. यस्तिका 14 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो गए हैं.
08:19:32 PM
मुंबई इंडियंस को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा है. हीली मैथ्यूज 10 गेंद में तीन रन ही बना सकी. कैप ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया.
08:13:27 PM
मुंबई इंडियंस की ओर से यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज ओपनिंग के लिए उतर चुकी हैं. पहले ओवर में दोनों ने मिलकर 2 रन बनाए.
07:49:25 PM
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी), सजीवन सजना, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (डब्ल्यू), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, नल्लापुरेड्डी चरानी