menu-icon
India Daily

IND vs AUS: बुमराह की कप्तानी में पर्थ टेस्ट में भारत ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया

Australia vs India 1st Test Day 4 Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत ने जीत हासिल कर ली. चौथे दिन टी ब्रेक के बाद टीम इंडिया ने कंगारुओं को दूसरी पारी में 238 रनों पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 517 रन चाहिए थे.  

Australia vs India 1st Test Day 4
Courtesy: IDL

Australia vs India 1st Test Day 4 Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा है, जिसका पीछा करते हुए कंगारू अपनी दूसरी पारी 238 रन ही बना पाए. इस मैच को 295 रनों के साथ जीतते ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने दूसरी पारी में शतक जड़े और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट लिए.

इंडिया डेली लाइव के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है, नीचे देखिए चौथे दिन के सभी अपडेट...

 

01:33:47 PM

भारत ने पर्थ टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज की

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत हासिल कर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

 

12:41:30 PM

चौथे दिन का खेल टी ब्रेक हुआ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन के खेल का टी ब्रेक हो गया है. भारत जीत से दो विकेट दूर है. ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए अभी भी 307 रनों की जरूरत है.

 

11:16:56 AM

टीम इंडिया जीत से 4 विकेट दूर

भारतीय टीम अब जीत से 4 विकेट दूर है. क्रीज पर मिचेल मार्श 31 जबकि एलेक्स कैरी 0 पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 161 रनों पर 6 विकेट खो दिए हैं. उसे जीत के लिए 373 रनों की दरकार है.

11:16:02 AM

ट्रेविस हेड 89 रन बनाकर आउट

ट्रेविस हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा है. बढ़िया बैटिंग कर रहे ट्रेविस हेड को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. उन्होंने 101 गेंदों पर 89 रन बनाए. बुमराह ने पंत के हाथों हेड को कैच कराया. 

10:55:38 AM

हेड-मार्श ने संभाला मोर्चा

पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन का चौथा सेशन चल रहा है. चोथे दिन भारत ने 2 विकेट जल्दी गिरा दिए, लेकिन फिर ट्रेविस हेड ने मोर्चा संभाल लिया है. उनके साथ मिचेल मार्श बढ़िया लय में दिख रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं, उसे जीत के लिए अभी 396 रनों की और जरूरत है.
 

09:36:40 AM

ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बेब

पर्थ टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बेबस दिख रहे हैं. ये संघर्ष कब तक टिकेगा कहना मुश्किल है. भारत तेजी से जीत की तरफ बढ़ा रहा है.

09:35:52 AM

जीत से 5 विकेट दूर टीम इंडिया

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिर गया है. मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को आउट कर हेड के साथ उनकी जोड़ी तोड़ दी.  स्मिथ 17 रन बनाकर आउट हुए. सिराज का यह पारी का तीसरा विकेट है. आज के दोनों विकेट उन्हीं ने निकाले हैं.
 

08:07:56 AM

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने आते ही झटका दिया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. अब भारत को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए...

08:03:54 AM

534 रन का टारगेट मिला

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में कुल 534 रन का टारगेट मिला है, जिसका पीछा करते हुए तीसरे दिन स्टंप्स तक उनसे 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे.
 

08:03:42 AM

दूसरी पारी में भारत की दमदार बैटिंग

दूसी पारी में भारत ने बढ़िया बैटिंग की. पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन तक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत पकड़ बना ली थी. इस दिन यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (100*) ने शतक बनाए. जिनके दम पर भारत ने दूसरी पारी  487/6 पर घोषित की.

08:03:19 AM

पहली पारी का हाल

भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे और फिर ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया था. 

08:00:18 AM

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​.