menu-icon
India Daily

AUS vs IND: दूसरा दिन भारतीय धुरंधरों के नाम, टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए दूसरी पारी में बनाए 172 रन

Australia vs India 1st Test Day 2 Live Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला पर्थ में चल रहा है. पहला दिन बेहद रोमांचक रहा. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 150 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों पर 7 विकेट खो दिए हैं. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल 193 गेंदों पर 90 रन तो केएल राहुल 153 गेंदों पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Australia vs India 1st Test
Courtesy: Twitter

Australia vs India 1st Test Day 2 Live Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में चल रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 172 रन बनाए लिए हैं. केएल राहुल 62 तों यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर दूसरे दिन नाबाद लौटे. इस समय टीम इंडिया 218 रनों से आगे चल रही है. दूसरे दिन पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटकर उसकी पहली पारी 104 रनों पर सिमेट दी. इसके बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की. 

पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन के लाइव अपडेट....

04:12:09 PM

दूसरी दिन का खेल समाप्त

दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए दूसरी पारी में 172 रन बना लिए हैं. केएल राहुल ने 62 तो यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

01:45:42 PM

यशस्वी जायसवाल ने जड़ी फिफ्टी

12:11:55 PM

सलामी जोड़ी की बढ़िया शुरुआत

भारत के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल 29 जबकि यशस्वी जायसवाल 38 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत के पास 121 रनों की लीड है.

12:10:28 PM

पर्थ में बैकफुट पर कंगारू

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टीम बैकफुट पर दिख रही है. गेंद से कमाल करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी से भी कमाल किया. सलामी जोड़ी ने 75 रन जोड़ लिए हैं. भारत के पास अब 121 रनों की लीड हो चुकी है.
 

09:54:38 AM

भारत के पास 46 रनों की लीड

भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे, फिर ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया. इस तरह उसे 46 रनों की लीड मिली है.

09:53:07 AM

पहली पारी में 104 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया टीम

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 104 रन बनाए हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 जबकि हर्षित राणा ने 3 शिकार किए.

08:23:27 AM

जसप्रीत बुमराह ने 5 जबकि राणा ने 2 विकेट निकाले

टीम इंडिया ने गेंदबाजी में कमाल किया है. 150 रनों के जवाब में उसने कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट गिर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह ने 5 जबकि हर्षित राणा ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट निकाले हैं.

08:22:27 AM

ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में हालत खराब हो चुकी है. टीम ने 79 रनों पर 9 विकेट खो दिए हैं. हर्षित राणा ने नाथन लियोन का शिकार करके कंगारू टीम को 9वां झटका दिया. 

08:00:31 AM

ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरे

दूसरे दिन के खेल शुरू होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका लगा. जसप्रीत बुमराह ने इस पारी में 5 वां विकेट निकाला. उन्होंने दूसरे दिन अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को चलता किया. कैरी 21 रन बनाकर आउट हुए.

07:59:18 AM

दूसरे दिन का खेल शुरू

पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 

07:34:13 AM

बुमराह कर सकते हैं ये कमाल

दूसरे दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजर रहने वाली है. वो टेस्ट करियर में 11वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा करने के करीब हैं. इसके लिए उन्हें बस 1 विकेट की जरूरत है.

07:33:34 AM

कितने बजे से शुरू होगा मैच

दूसरे दिन का खेल 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा. टीम इंडिया पर्थ टेस्ट जीत सकती है. 
 

07:33:23 AM

पहले दिन का हाल

पर्थ टेस्ट में पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे. टीम इंडिया 150 रन बना पाई, फिर उसने ऑस्ट्रेलिया के 67 रनों पर 7 विकेट गिरा लिए. 

07:27:58 AM

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.

ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.