Australia vs India 1st Test Day 2 Live Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में चल रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 172 रन बनाए लिए हैं. केएल राहुल 62 तों यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर दूसरे दिन नाबाद लौटे. इस समय टीम इंडिया 218 रनों से आगे चल रही है. दूसरे दिन पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटकर उसकी पहली पारी 104 रनों पर सिमेट दी. इसके बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की.
पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन के लाइव अपडेट....
04:12:09 PM
दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए दूसरी पारी में 172 रन बना लिए हैं. केएल राहुल ने 62 तो यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर नाबाद लौटे.
India's day in Perth!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 23, 2024
After gaining the first-innings lead, their openers grind down Australia's bowlers to take control https://t.co/FIh0brrijR #AUSvIND pic.twitter.com/vx68AVln1d
01:45:42 PM
𝐅𝐈𝐅𝐓𝐘
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
Maiden Test 50 for @ybj_19 on Australian soil. He brings up the half century in 123 balls! His opening stand with @klrahul is now worth 100 runs.
India lead by 146 runs.
Live - https://t.co/gTqS3UPruo… #AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/9GMd1q1vUq
12:11:55 PM
भारत के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल 29 जबकि यशस्वी जायसवाल 38 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत के पास 121 रनों की लीड है.
12:10:28 PM
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टीम बैकफुट पर दिख रही है. गेंद से कमाल करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी से भी कमाल किया. सलामी जोड़ी ने 75 रन जोड़ लिए हैं. भारत के पास अब 121 रनों की लीड हो चुकी है.
09:54:38 AM
भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे, फिर ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया. इस तरह उसे 46 रनों की लीड मिली है.
09:53:07 AM
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 104 रन बनाए हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 जबकि हर्षित राणा ने 3 शिकार किए.
08:23:27 AM
टीम इंडिया ने गेंदबाजी में कमाल किया है. 150 रनों के जवाब में उसने कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट गिर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह ने 5 जबकि हर्षित राणा ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट निकाले हैं.
08:22:27 AM
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में हालत खराब हो चुकी है. टीम ने 79 रनों पर 9 विकेट खो दिए हैं. हर्षित राणा ने नाथन लियोन का शिकार करके कंगारू टीम को 9वां झटका दिया.
08:00:31 AM
दूसरे दिन के खेल शुरू होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका लगा. जसप्रीत बुमराह ने इस पारी में 5 वां विकेट निकाला. उन्होंने दूसरे दिन अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को चलता किया. कैरी 21 रन बनाकर आउट हुए.
07:59:18 AM
पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के लिए
07:34:13 AM
दूसरे दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजर रहने वाली है. वो टेस्ट करियर में 11वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा करने के करीब हैं. इसके लिए उन्हें बस 1 विकेट की जरूरत है.
07:33:34 AM
दूसरे दिन का खेल 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा. टीम इंडिया पर्थ टेस्ट जीत सकती है.
07:33:23 AM
पर्थ टेस्ट में पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे. टीम इंडिया 150 रन बना पाई, फिर उसने ऑस्ट्रेलिया के 67 रनों पर 7 विकेट गिरा लिए.
07:27:58 AM
भारत- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.