Australia vs Afghanistan Live Score: ऑस्ट्रेलिया को मिला तीसरा विकेट, रहमत को मैक्सवेल ने किया आउट
इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में हराकर सनसनी मचाने वाली अफगानिस्तान का शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबला चल रहा है. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जान लगा देंगी.
Australia vs Afghanistan Live Score, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दसवां मुकाबला पाकिस्तान के एतिहासिक शहर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट खोकर 120 रन से ज्यादा है. सेदिकुल्लाह अटल और हशमतुल्लाह शाहिदी इस समय क्रीज पर हैं. बता दें कि अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. इंग्लैंड को अफगान टीम ने रोमांचक मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. साल 2023 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया था. अफगानिस्तान उस हार का बदलाकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन पिछली कुछ चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा नहीं रहा है. उसकी कोशिश होगी कि वो इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की तरफ कदम रखे.
04:11:29 PM
सेदिकुल्लाह अटल ने जड़ी फिफ्टी
सेदिकुल्लाह अटल ने फिफ्टी जड़ दी. उनकी फिफ्टी की बदौलत टीम का स्कोर इस समय तीन विकेट खोकर 125 रन के पार हो गया है.
04:01:25 PM
अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन के पार
अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. 22 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट खोकर 102 रन है. सेदिकुल्लाह अटल 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.
03:54:59 PM
मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई तीसरी सफलता
मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता ने दिलाई. रहमत को उन्होंने 12 रनों पर आउट कर दिया.जोश इंग्लिस ने उनका कैच पकड़ा.
03:42:48 PM
जादरान 22 रन बनाकर हुए आउट
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का विकेट एडम जम्पा ने ले लिया है. उन्हें जम्पा ने 22 रन पर आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ी सफलता है. 13.3 ओवर में जम्पा ने ये विकेट लिया.
03:30:02 PM
11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 63/1
11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 63/1 है. जादरान 28 और सेदिकुल्लाह अटल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने पारी को संभाल लिया है.
02:55:16 PM
5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 23/1
अफगानिस्तान का स्कोर 5 ओवर के बाद 23/1 है. सेदिकुल्लाह अटल 6 और पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले इब्राहिम जादरान 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
02:59:43 PM
गुरबाज बिना खाता खोले आउट
अफगानिस्तान को पहला झटका लग गया है. गुरबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. स्पेंसर जॉनसन ने उन्हें पहले ओवर की पांचवी गेंद पर बोल्ड कर दिया.
02:33:24 PM
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान बल्लेबाजी करने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर स्पेंसर जॉनसन डाल रहे हैं.
02:15:38 PM
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही अपने पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे हैं. इसकी वजह विनिंग कॉम्बिनेशन हैं. दोनों ही टीमों ने इंग्लैंड को पिछले मुकाबले में हराया है.
अफगानिस्तान की प्लेइंग XI- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह,गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, फजलहक फारूकी और नूर अहमद.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI- मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस , एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन.
02:07:56 PM
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
02:15:53 PM
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी?
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स केरी(विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन.
01:51:01 PM
अफगानिस्तान की टीम में बदलाव मुश्किल
इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान की टीम शायद ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी. पूरी संभावना है कि वो विनिंग टीम कॉम्बिनेशन के साथ ही खेले.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह,गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, फजलहक फारूकी और नूर अहमद.
01:26:32 PM
लाहौर में भिड़ेंगे अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 10 वें मैच में आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होगा. ये मैच पाकिस्तान के लाहौर शहर में खेला जाएगा. गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.