Australia vs Afghanistan Live Score, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दसवां मुकाबला पाकिस्तान के एतिहासिक शहर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस समय 1 विकेट खोकर 109 रन है. बारिश के कारण फिलहाल खेल रुक गया है. बारिश के समय रोके जाते समय ट्रेविस हेड 59 और कप्तान स्मिथ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले अफगानिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के उतरी और निर्धारित 50 ओवर में 273 रन पर सिमट गई. उनकी तरफ से उमरजई ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए. उनके अलावा सेदिकुल्लाह अटल ने 85 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन ड्वारशुइस ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए.
09:30:02 PM
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दसवां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है.अंपायरों ने मैदान का जायजा लेने के बाद मैच को रोक दिया है. इसका परिणाम है कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया है.
09:22:19 PM
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अंपायर मैदान के बीच में चले गए. ग्राउंड स्टाफ को मैदान को खेल के लिए तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए देखा जा सकता है. बारिश की वजह से रन-चेज़ को 20 ओवर तक छोटा कर दिया जाता है, तो संशोधित लक्ष्य 123 रन का होगा.
09:11:20 PM
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बारिश फिर से विलेन साबित हुई है. मैदान को सुखाने में ग्राउंड्समैन जुटे हुए हैं. स्थानीय समयानुसार 8.45 पर अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे. हालांकि मैच के शुरू होने में समय लग सकता है.
07:57:05 PM
बारिश के कारण अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा मुकाबला रुक गया. बारिश की वजह से इगर कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. बारिश के समय खेल रुकते समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन है. हेड 59 और स्मिथ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
07:31:31 PM
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर के बाद एक विकेट पर 100 रन है. ट्रेविस हेड 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं स्टीव स्मिथ 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
07:03:12 PM
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर गया है. मैथ्यू शॉर्ट 20 रन बनाकर उमरजई का शिकार बन गए. टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 56 रन है.
07:01:14 PM
ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू शॉर्ट- हेड ने तेज शुरुआत दिलाई है. 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारुओं ने 4 ओवर में 42 रन बना लिए हैं.
06:40:14 PM
मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए उतर गए हैं. अफगानिस्तान ने कंगारु टीम को 274 रनों का लक्ष्य दिया है. अफगान टीम की तरफ से पहला ओवर उमरजई डाल रहे हैं.
06:16:55 PM
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 274 रनों का लक्ष्य दिया है. अफगान टीम निर्धारित 50 ओवर में 273 रन पर सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से उमरजई ने 67 रनों की शानदार पारी खेली.
INNINGS CHANGE! 🔁
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 28, 2025
Sediqullah Atal (85) and @AzmatOmarzay (67) scored half-centuries to help Afghanistan post 273/10 runs on the board in the first inning. 👏
Over to our bowling unit now...! 👍#AfghanAtalan | #ChampionsTrophy | #AFGvAUS | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/sYZxDZ6AMx
05:52:29 PM
उमरजई ने मुश्किल समय में फिफ्टी जड़ दी है. उनकी पारी की बदौलत अफगानिस्तान का स्कोर 250 रन के पार हो गया है.
05:40:40 PM
अफगानिस्तान का 8वां विकेट गिर गया है. राशिद खान 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट बेन ड्वारशुइस ने लिया. टीम का स्कोर 45.3 ओवर के बाद 8 विकेट पर 235 रन है..
05:36:41 PM
अफगानिस्तान की तरफ से ऑलराउंडर उमरजई ने मोर्चा संभाल लिया है. वो 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. राशिद खान का उन्हें साथ मिल रहा है. अफगानिस्तान टीम का स्कोर इस समय 7 विकेट खोकर 230 रन है. 5 ओवर का खेल अभी बचा है.
05:21:04 PM
41 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 201 रन है और उसके सात विकेट गिर गए हैं. राशिद खान और उमरजई के कंधों पर टीम के स्कोर को 250 तक ले जाने की जिम्मेदारी है. देखना होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण का कैसे सामना करते हैं?
05:04:51 PM
अफगानिस्तान के 6 विकेट गिर गए हैं. टीम का स्कोर इस समय 37 ओवर के बाजद 186 पर 6 विकेट है.
04:38:16 PM
सिद्दिकउल्लाह अटल 85 रन बनाकर आउट हो गए हैं. स्पेन्सर जॉनसन की गेंद पर सेदिकुल्लाह अटल को स्मिथ ने कैच आउट किया.
04:11:29 PM
सेदिकुल्लाह अटल ने फिफ्टी जड़ दी. उनकी फिफ्टी की बदौलत टीम का स्कोर इस समय तीन विकेट खोकर 125 रन के पार हो गया है.
04:01:25 PM
अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. 22 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट खोकर 102 रन है. सेदिकुल्लाह अटल 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.
03:54:59 PM
मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता ने दिलाई. रहमत को उन्होंने 12 रनों पर आउट कर दिया.जोश इंग्लिस ने उनका कैच पकड़ा.
03:42:48 PM
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का विकेट एडम जम्पा ने ले लिया है. उन्हें जम्पा ने 22 रन पर आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ी सफलता है. 13.3 ओवर में जम्पा ने ये विकेट लिया.
03:30:02 PM
11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 63/1 है. जादरान 28 और सेदिकुल्लाह अटल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने पारी को संभाल लिया है.
02:55:16 PM
अफगानिस्तान का स्कोर 5 ओवर के बाद 23/1 है. सेदिकुल्लाह अटल 6 और पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले इब्राहिम जादरान 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
02:59:43 PM
अफगानिस्तान को पहला झटका लग गया है. गुरबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. स्पेंसर जॉनसन ने उन्हें पहले ओवर की पांचवी गेंद पर बोल्ड कर दिया.
Spencer Johnson nails the yorker to clean up Rahmanullah Gurbaz in the first over 🎯
— ICC (@ICC) February 28, 2025
Here's how to watch #AFGvAUS LIVE wherever you are ➡ https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/eEn5kGakmN
02:33:24 PM
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान बल्लेबाजी करने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर स्पेंसर जॉनसन डाल रहे हैं.
02:15:38 PM
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही अपने पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे हैं. इसकी वजह विनिंग कॉम्बिनेशन हैं. दोनों ही टीमों ने इंग्लैंड को पिछले मुकाबले में हराया है.
अफगानिस्तान की प्लेइंग XI- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह,गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, फजलहक फारूकी और नूर अहमद.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI- मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस , एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन.
02:07:56 PM
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
02:15:53 PM
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स केरी(विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन.
01:51:01 PM
इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान की टीम शायद ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी. पूरी संभावना है कि वो विनिंग टीम कॉम्बिनेशन के साथ ही खेले.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह,गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, फजलहक फारूकी और नूर अहमद.
01:26:32 PM
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 10 वें मैच में आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होगा. ये मैच पाकिस्तान के लाहौर शहर में खेला जाएगा. गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.