Pope Francis Death: रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी लीडर पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी वेटिकन ने सोमवार को एक वीडियो स्टेटमेंट में दी. 88 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांसी ली. बता दें कि काफी लंबे समय से ये स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे.
पोप फ्रांसिस का कासा सांता मार्टा में उनके निवास पर निधन हो गया. कार्डिनल केविन फेरेल ने घोषणा कर बताया कि आज सुबह 7:35 बजे, रोम के बिशप, फ्रांसिस, पिता के घर लौट आए. उनका पूरा जीवन प्रभु और उनके चर्च की सेवा के लिए समर्पित था.
09:39:25 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'ईश्वर उन्हें और उनसे प्रेम करने वाले सभी लोगों को आशीर्वाद दे!'
08:53:39 PM
गाजा के ईसाइयों ने पोप के निधन पर शोक व्यक्त किया. इजराइल और हमास के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से, फ्रांसिस नियमित रूप से गाजा के ईसाइयों को फोन करते थे, अक्सर सप्ताह में कई बार, प्रार्थना, प्रोत्साहन और एकजुटता की पेशकश करते थे.
07:58:04 PM
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि देने के लिए पुरी के समुद्र तट पर एक मूर्ति बनाई.
पोप फ्रांसिस का निधन | सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि देने के लिए पुरी के समुद्र तट पर एक मूर्ति बनाई।#PopeFrancis @sudarsansand pic.twitter.com/d2lMysF3EB
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) April 21, 2025
07:51:11 PM
बराक ओबामा ने पोप पोप फ्रांसिस के निधन पर कहा कि वो एक दुर्लभ शख्सियत थे, जिन्होंने हमें बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया है.
Pope Francis was the rare leader who made us want to be better people. In his humility and his gestures at once simple and profound – embracing the sick, ministering to the homeless, washing the feet of young prisoners – he shook us out of our complacency and reminded us that we… pic.twitter.com/AFI0BEotUO
— Barack Obama (@BarackObama) April 21, 2025
06:30:34 PM
ईसाइयों के सबसे बड़े धार्मिक गुरू पोप फ्रांसिस के निधन पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है.
05:55:04 PM
मिस्र के सुन्नी इस्लाम के प्रतिष्ठित शिक्षण केन्द्र अल-अजहर के ग्रैंड इमाम ने सोमवार को कहा कि पोप फ्रांसिस को अंतर-धार्मिक संवाद के लिए उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा.
03:54:02 PM
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वो फ्रांसिस के निधन से बेहद दुखी हैं. मेरी संवेदनाएं भारत और दुनिया भर के कैथोलिक समुदाय के साथ हैं.
Deeply saddened by the passing of His Holiness Pope Francis, a global voice of compassion, justice, and peace.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2025
He stood by the downtrodden and the marginalised, spoke fearlessly against inequality, and inspired millions across faiths with his message of love and humanity.
My… pic.twitter.com/2UeQhA1KFW
03:40:16 PM
पोप फ्रांसिस के निधन पर सेंट थॉमस इंटरनेशनल कैथेड्रल बेसिलिका के पादरी रेव. फादर डॉ. विंसेंट चिन्नादुरई ने कहा कि गहरे दुख के साथ मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि आज सुबह पोप फ्रांसिस का निधन हो गया. 2024 में उन्होंने पोप के अंतिम संस्कार के नियमों को सरल बनाया.
#WATCH | Chennai | On the passing away of Pope Francis, Parish priest of St Thomas International Cathedral Basilica Rev. Fr. Dr. Vincent Chinnadurai says," With deep sorrow, I am sad to announce that Pope Francis passed away this morning. In 2024, he simplified the rules for the… pic.twitter.com/GwoDpkBhdl
— ANI (@ANI) April 21, 2025
03:37:59 PM
पोप फ्रांसिस की याद में पेरिस के नोट्रे डेम कैथेड्रल की घंटियां 88 बार बजाई गईं, जिनका सोमवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बाद में दिन में पोप फ्रांसिस के लिए चर्च में एक सामूहिक प्रार्थना सभा भी आयोजित की जाएगी. शहर के अधिकारी पोप की याद में सोमवार रात को एफिल टॉवर की लाइटें भी बंद कर देंगे.
02:23:07 PM
पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी ने क्या कहा-
Deeply pained by the passing of His Holiness Pope Francis. In this hour of grief and remembrance, my heartfelt condolences to the global Catholic community. Pope Francis will always be remembered as a beacon of compassion, humility and spiritual courage by millions across the… pic.twitter.com/QKod5yTXrB
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2025
02:00:34 PM
#WATCH | Pope Francis died on Easter Monday, April 21 at the age of 88 at his residence in the Vatican's Casa Santa Marta.
— ANI (@ANI) April 21, 2025
(Source: ANI archive) pic.twitter.com/lhe9BVeMvj
01:58:45 PM
#PopeFrancis died this morning at 7:35. The announcement was made by Cardinal Farrell, camerlengo of the Holy Roman Church. pic.twitter.com/LP072zBGIl
— Catholic News Service Rome (@CatholicNewsSvc) April 21, 2025
01:56:58 PM
Pope Francis has died, Cardinal Kevin Ferrell, the Vatican camerlengo announced, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2025
01:51:01 PM
पोप फ्रांसिस का निधन लंबी बीमारी के बाद हो गया. 88 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली.