menu-icon
India Daily

LIVE Pope Francis Death: ईश्वर उन्हें और उनसे प्रेम करने वाले सभी लोगों को आशीर्वाद दे', ट्रंप ने पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया शोक

Pope Francis Death: रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी लीडर पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी वेटिकन ने सोमवार को एक वीडियो स्टेटमेंट में दी. 88 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांसी ली. बता दें कि काफी लंबे समय से ये स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Pope Francis

Pope Francis Death: रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी लीडर पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी वेटिकन ने सोमवार को एक वीडियो स्टेटमेंट में दी. 88 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांसी ली. बता दें कि काफी लंबे समय से ये स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे. 

पोप फ्रांसिस का कासा सांता मार्टा में उनके निवास पर निधन हो गया. कार्डिनल केविन फेरेल ने घोषणा कर बताया कि आज सुबह 7:35 बजे, रोम के बिशप, फ्रांसिस, पिता के घर लौट आए. उनका पूरा जीवन प्रभु और उनके चर्च की सेवा के लिए समर्पित था.

09:39:25 PM

ट्रंप ने पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया शोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया.  उन्होंने कहा, 'ईश्वर उन्हें और उनसे प्रेम करने वाले सभी लोगों को आशीर्वाद दे!'

08:53:39 PM

गाजा के ईसाइयों ने पोप के निधन पर शोक व्यक्त किया

 गाजा के ईसाइयों ने पोप के निधन पर शोक व्यक्त किया. इजराइल और हमास के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से, फ्रांसिस नियमित रूप से गाजा के ईसाइयों को फोन करते थे, अक्सर सप्ताह में कई बार, प्रार्थना, प्रोत्साहन और एकजुटता की पेशकश करते थे.

07:58:04 PM

सुदर्शन पटनायक ने पोप फ्रांसिस को मूर्ति बनाकर दी श्रद्धांजलि

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि देने के लिए पुरी के समुद्र तट पर एक मूर्ति बनाई.

 

07:51:11 PM

बराक ओबामा बोले-पोप फ्रांसिस ने हमें बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया

बराक ओबामा ने पोप पोप फ्रांसिस के निधन पर कहा कि वो एक दुर्लभ शख्सियत थे, जिन्होंने हमें बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया है.

06:30:34 PM

ब्राजील के राष्ट्रपति ने सात दिन के शोक की घोषणा की

ईसाइयों के सबसे बड़े धार्मिक गुरू पोप फ्रांसिस के निधन पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है.

05:55:04 PM

पोप फ्रांसीस पर क्या बोले अल-अजहर के ग्रैंड इमाम

मिस्र के सुन्नी इस्लाम के प्रतिष्ठित शिक्षण केन्द्र अल-अजहर के ग्रैंड इमाम ने सोमवार को कहा कि पोप फ्रांसिस को अंतर-धार्मिक संवाद के लिए उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा.

03:54:02 PM

पोप फ्रांसिस के निधन पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वो फ्रांसिस के निधन से बेहद दुखी हैं. मेरी संवेदनाएं भारत और दुनिया भर के कैथोलिक समुदाय के साथ हैं.

 

03:40:16 PM

सेंट थॉमस इंटरनेशनल कैथेड्रल बेसिलिका के पादरी

पोप फ्रांसिस के निधन पर सेंट थॉमस इंटरनेशनल कैथेड्रल बेसिलिका के पादरी रेव. फादर डॉ. विंसेंट चिन्नादुरई ने कहा कि गहरे दुख के साथ मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि आज सुबह पोप फ्रांसिस का निधन हो गया. 2024 में उन्होंने पोप के अंतिम संस्कार के नियमों को सरल बनाया. 

 

03:37:59 PM

 पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि देने के लिए नोट्रे डेम की घंटियां 88 बार बजाई गईं

पोप फ्रांसिस की याद में पेरिस के नोट्रे डेम कैथेड्रल की घंटियां 88 बार बजाई गईं, जिनका सोमवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बाद में दिन में पोप फ्रांसिस के लिए चर्च में एक सामूहिक प्रार्थना सभा भी आयोजित की जाएगी. शहर के अधिकारी पोप की याद में सोमवार रात को एफिल टॉवर की लाइटें भी बंद कर देंगे.

02:23:07 PM

पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी ने क्या कहा:

पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी ने क्या कहा- 

 

02:00:34 PM

ईस्टर मनाने के बाद ली आखिरी सांस

01:58:45 PM

सुबह 7.35 पर हुआ निधन

01:56:58 PM

88 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

01:51:01 PM

नहीं रहे पोप फ्रांसिस- वेटिकन

पोप फ्रांसिस का निधन लंबी बीमारी के बाद हो गया. 88 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली.