Sunita Williams Live Updates: PM मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखा पत्र, भारत आने का दिया निमंत्रण, कहा- बेटी की मेजबानी करना गर्व की बात होगी

Sunita Williams Live Updates: सुनीता विलियम्स स्पेसएक्स के कैप्शूल में बैठकर धरती की ओर आ रही हैं. सुनीता और उनके साथ बुच विल्मोर 9 महीने बाद अंतरिक्ष की दुनिया से पृथ्वी लोक पर कदम रखेंगे.

India Daily

Sunita Williams Live Updates: सुनीता विलियम्स. यह नाम बीते 9 महीने से दुनिया की नजरों में है. इसके साथ एक नाम दूसरा नाम बुच विल्मोर का भी है. दोनों नाम के शख्स 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष में गई थी. बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्रॉफ्ट (Boeing Starliner) से दोनों अंतरिक्ष यात्र गए थे. लेकिन वापसी के वक्त स्पेसक्रॉफ्ट में आई खराबी ने उन्हें 9 महीनों के लिए अंतरिक्ष का ही निवासी बना दिया था. लेकिन अब दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हो चुके हैं. नासा और एलन मस्क की स्पेसएक्स के crew9 Dragon  के तहत दोनों अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापसी कर रहे हैं. मंगलवार (18 मार्च 2025) की सुबह ISS से स्पेसएक्स कैप्सूल में बैठकर दोनों पृथ्वी की ओर रवाना हुए. इस यात्रा का लाइव अपडेट के साथ हम यानी इंडिया डेली की टीम हाजिर हो चुकी है. आइए आपको सुनीता विलियम्स से जुड़ी पल-पल की अपडेट देते हैं. आप लाइव अपडेट के लिए पेज को स्क्रॉल जरूर करें. 
 

02:43:49 PM

पीएम मोदी का सुनीता विलियम्स को पत्र

02:39:08 PM

पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा, "भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिल के करीब हैं."

02:21:32 PM

सुनीता विलियम्स को लाने में स्पेसएक्स की क्या भूमिका है?

एलन मस्क की स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल ही सुनीता विलियम्स और क्रू-9 को सुरक्षित रूप से धरती पर वापस ला रहा है. 

02:19:13 PM

भारतीय समयानुसार कितने बजे सुनीजा विलियम्स पृथ्वी पर कदम रखेंगी?

भारतीय समयानुसार सुनीता विलियम्स 19 मार्च की सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर पृथ्वी पर कदम रख सकती हैं. हालांकि, समय में कुछ मिनट आगे पीछे भी सकता है. भारतीय समयानुसार सुनीता स्पेसएक्स के कैप्सूल में बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 10 बजकर 35 मिनट पर पृथ्वी के लिए उड़ान भरीं थी. 

02:06:15 PM

कैसे अंतरिक्ष में फंस गईं थी सुनीता विलियम्स

बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्रॉफ्ट से सुनीता और बुच विल्मोर गए थे. यह मिशन 8 दिन का था लेकिन स्पेसक्रॉफ्ट में दिक्कत आ गई जिसके चलते सुनीता की वापसी संभव नहीं सकी थी. स्टारलाइनर को अंतरिक्ष यान के ISS पर पहुंचने से ठीक पहले हीलियम लीक और थ्रस्टर की खराबी का सामना करना पड़ा जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस विमान पर सुनीता को वापस नहीं लाया गया.

01:58:41 PM

कहां देखें सुनीता विलियम्स की वापसी की लाइव स्ट्रीमिंग

नासास्पेसएक्स क्रू-9 की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा. 


01:54:24 PM

सुनीता विलियम्स के साथ पृथ्वी पर कौन-कौन आ रहा?

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ, क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्री निक हेग (नासा अंतरिक्ष यात्री) और अलेक्जेंडर गोरबुनोव (रूसी अंतरिक्ष यात्री) भी आ रहे हैं. 

01:50:07 PM

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप को सुनीता विलियम्स ने भेजा संदेश

01:39:35 PM

सुनीता विलियम्स को यात्रा के दौरान कौन सी समस्याएं आ सकती हैं?

अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में "द्रव शिफ्ट" का सामना करना पड़ता है. इस दौरान शरीर के तरल पदार्थ माइक्रोग्रैविटी में सिर की ओर बढ़ते हैं. इससे मूत्र में कैल्शियम का स्तर बढ़ सकता है, जिससे गुर्दे की पथरी का खतरा बढ़ जाता है.

01:37:03 PM

Video में देखें कैप्सूल में कैसे फिट हुईं सुनीता और उनके साथी


01:34:16 PM

धरती पर कैब लैंड करेंगी सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स का सफर जारी है. स्पेसएक्स के कैप्सूल में बैठकर वह धरती आने के लिए यात्रा कर रही है. अमेरिका समयानुसार 18 मार्च की शाम लगभग 5:57 बजे पूर्वी समय पर फ्लोरिडा के तट पर उनके उतरने की उम्मीद है. वहीं भारतीय समयानुसार 19 मार्च को लगभग 3:27 AM बजे सुनीता विलियम्स पृथ्वी पर पहुंचेगी.

01:28:34 PM

नासा दे रहा है पल-पल की अपडेट

सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर स्पेस एजेंसी नासा पल-पल की ताजा अपडेट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहा है.