Sunita Williams Live Updates: सुनीता विलियम्स. यह नाम बीते 9 महीने से दुनिया की नजरों में है. इसके साथ एक नाम दूसरा नाम बुच विल्मोर का भी है. दोनों नाम के शख्स 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष में गई थी. बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्रॉफ्ट (Boeing Starliner) से दोनों अंतरिक्ष यात्र गए थे. लेकिन वापसी के वक्त स्पेसक्रॉफ्ट में आई खराबी ने उन्हें 9 महीनों के लिए अंतरिक्ष का ही निवासी बना दिया था. लेकिन अब दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हो चुके हैं. नासा और एलन मस्क की स्पेसएक्स के crew9 Dragon के तहत दोनों अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापसी कर रहे हैं. मंगलवार (18 मार्च 2025) की सुबह ISS से स्पेसएक्स कैप्सूल में बैठकर दोनों पृथ्वी की ओर रवाना हुए. इस यात्रा का लाइव अपडेट के साथ हम यानी इंडिया डेली की टीम हाजिर हो चुकी है. आइए आपको सुनीता विलियम्स से जुड़ी पल-पल की अपडेट देते हैं. आप लाइव अपडेट के लिए पेज को स्क्रॉल जरूर करें.
07:42:06 PM
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स धरती पर 9 महीने बाद वापस लौट रही हैं. उनके पैतृक गांव झूलासन में उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना हो रही है.
#WATCH | Mehsana, Gujarat: As NASA Astronaut Sunita Williams and other astronauts stuck in the International Space Station for more than nine months begin homecoming to Earth; Jhulasan village in Mehsana- Sunita's paternal village, pray for her safe return pic.twitter.com/WDRKzwWZJJ
— ANI (@ANI) March 18, 2025
06:41:06 PM
भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव में उनके धरती पर लौटने की भव्य तैयारियां चल रही है. गुजरात के मेहसाणा में स्थानीय लोगों ने जुलूस और आतिशबाजी का प्लान बनाया है. विलियम्स के पिता दीपक पंड्या के पैतृक घर के रूप में जाना जाने वाला झूलासन गांव उत्साह से भरा हुआ है.
04:45:41 PM
चारों एस्ट्रोनॉट के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होने के बाद स्पेसक्राफ्ट का हैच यानी, दरवाजा बंद हुआ और 10:35 बजे स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग हुआ. 19 मार्च को सुबह लगभग 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड होगा.
04:49:19 PM
As the whole world waits, with abated breath, for the safe return of Sunita Williams, this is how PM Sh @narendramodi expressed his concern for this daughter of India.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) March 18, 2025
“Even though you are thousands of miles away, you remain close to our hearts,” says PM Sh Narendra Modi’s… pic.twitter.com/MpsEyxAOU9
02:39:08 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा, "भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिल के करीब हैं."
02:21:32 PM
एलन मस्क की स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल ही सुनीता विलियम्स और क्रू-9 को सुरक्षित रूप से धरती पर वापस ला रहा है.
02:19:13 PM
भारतीय समयानुसार सुनीता विलियम्स 19 मार्च की सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर पृथ्वी पर कदम रख सकती हैं. हालांकि, समय में कुछ मिनट आगे पीछे भी सकता है. भारतीय समयानुसार सुनीता स्पेसएक्स के कैप्सूल में बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 10 बजकर 35 मिनट पर पृथ्वी के लिए उड़ान भरीं थी.
02:06:15 PM
बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्रॉफ्ट से सुनीता और बुच विल्मोर गए थे. यह मिशन 8 दिन का था लेकिन स्पेसक्रॉफ्ट में दिक्कत आ गई जिसके चलते सुनीता की वापसी संभव नहीं सकी थी. स्टारलाइनर को अंतरिक्ष यान के ISS पर पहुंचने से ठीक पहले हीलियम लीक और थ्रस्टर की खराबी का सामना करना पड़ा जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस विमान पर सुनीता को वापस नहीं लाया गया.
01:58:41 PM
नासास्पेसएक्स क्रू-9 की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा.
01:54:24 PM
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ, क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्री निक हेग (नासा अंतरिक्ष यात्री) और अलेक्जेंडर गोरबुनोव (रूसी अंतरिक्ष यात्री) भी आ रहे हैं.
01:50:07 PM
❤️🚀🚀❤️
— Elon Musk (@elonmusk) March 16, 2025
pic.twitter.com/aAkJRKsu1Q
01:39:35 PM
अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में "द्रव शिफ्ट" का सामना करना पड़ता है. इस दौरान शरीर के तरल पदार्थ माइक्रोग्रैविटी में सिर की ओर बढ़ते हैं. इससे मूत्र में कैल्शियम का स्तर बढ़ सकता है, जिससे गुर्दे की पथरी का खतरा बढ़ जाता है.
01:37:03 PM
01:34:16 PM
सुनीता विलियम्स का सफर जारी है. स्पेसएक्स के कैप्सूल में बैठकर वह धरती आने के लिए यात्रा कर रही है. अमेरिका समयानुसार 18 मार्च की शाम लगभग 5:57 बजे पूर्वी समय पर फ्लोरिडा के तट पर उनके उतरने की उम्मीद है. वहीं भारतीय समयानुसार 19 मार्च को लगभग 3:27 AM बजे सुनीता विलियम्स पृथ्वी पर पहुंचेगी.
01:28:34 PM
सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर स्पेस एजेंसी नासा पल-पल की ताजा अपडेट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहा है.
Dragon on-orbit shortly after undocking from the @Space_Station pic.twitter.com/lxmTIJuf99
— SpaceX (@SpaceX) March 18, 2025