वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा में लंबी बहस के बाद बुधवार को पास हो गया. मोदी सरकार की तरफ किरेन रिजिजू ने बिल को राज्यसभा में आज गुरुवार को पेश किया. इसके बाद राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा शुरू हो गई. चर्चा शुरू होने के बाद इस पर वोटिंग होनी हैं. कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन में शामिल कई दल इस बिल का विरोध कर रहे हैं. वहीं सरकार का कहना है कि नया कानून मुस्लिमों के हित में है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के काम में बेवजह कोई दखल नहीं दिया जाएगा.
10:23:13 PM
#WATCH मुंबई: लोकसभा में पारित हुए #WaqfAmendmentBill पर कांग्रेस नेता आरिफ नसीम खान ने कहा, "जिस तरह से वक्फ में संशोधन लाया गया है...2024 में जब ड्राफ्ट बिल पेश किया गया था और इस पर संयुक्त संसदीय समिति बनाई गई थी, उस समय कई बैठकें और चर्चाएं हो चुकी हैं। सभी ने इसका विरोध किया… pic.twitter.com/lZ2oxhTM0w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
08:04:00 PM
कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी वक्फ संशोधन बिल पर अपनी बात राज्यसभा में रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जिन 123 संपत्तियों की बात कही जा रही है. उसकी सही तस्वीर सरकार नहीं रख रही है.
07:54:51 PM
Senior JD(U) leader Mohammed Kasim Ansari resigns from the party and all his posts over the party's stand on #WaqfAmendmentBill
— ANI (@ANI) April 3, 2025
"...I am disheartened that I gave several years of my life to the party," his letter reads. pic.twitter.com/dCG5JrPk7b
07:15:59 PM
राज्यसभा के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि ये बिल वन नेशन वन लॉ की अवधारणा को खारिज करता है.
06:20:00 PM
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने वक्फ बिल लाने को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की. राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा में हिस्सा लेते उन्होंने ये बात कही.
06:04:11 PM
इस बिल के माध्यम से हमने कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम समुदाय का, वक्फ की प्रॉपर्टी का सही से उपयोग हो सके।
— BJP (@BJP4India) April 3, 2025
इस बिल में उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रॉपर्टी सही हाथों में रहे।
- श्री @JPNadda#WaqfAmendmentBill https://t.co/08o6Q0KwoR
05:48:00 PM
राज्यसभा में वक्फ बिल पर हो रही चर्चा पर बोलते समय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दुनिया के कई मुस्लिम देशों में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जवाबदेही तय कर रहे हैं. ऐसे में भारत में जब हम ये करने की कोशिश कर रहे हैं तो दिक्कत कहां. विपक्ष के विरोध को लेकर उन्होंने उन्हें आड़े हाथों लिया.
The government under PM Shri Narendra Modi is following all the democratic norms.
— BJP (@BJP4India) April 3, 2025
You (the Opposition) asked for the Joint Parliamentary Committee (JPC), and we formed it. In 2013, when the JPC was formed for the Waqf bill, it had only 13 members. However, under the Modi govt,… pic.twitter.com/wRYJxXZHYr
05:26:18 PM
राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा ने कहा 'वक्फ बिल को पूरी लोकत्रांतिक तरीके से लाया गय है. विपक्ष का जबरदस्ती वाला नेरेटिव गलत है'. जेपीसी में लंबी वार्ता के बाद इसे पेश किया जा रहा है.
05:17:10 PM
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि केंद्र सरकार की नजर 2 लाथ करोड़ रुपये की जमीन पर है. वो प्राइम लोकेशन की इन जमीनों को खास लोगों को बेचना चाहते हैं.
04:39:52 PM
आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने वक्फ बिल पर बोलते हुए राज्यसभा में कहा कि इस बिल में कई खामिया हैं
04:07:44 PM
वक्फ बिल पर राज्यसभा में हो रही चर्चा के दौरान संजय सिंह के संबोधन पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आप सांसद पर तर्कहीन बात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैैं बाद में सबका जवाब दूंगा.
04:05:07 PM
संजय सिंह ने मोदी सरकार पर वक्फ बिल को लेकर आधा सच बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आप अपनी सुविधा के हिसाब से बोल रहे हैं. संशोधित बिल में कई प्रावधानों पर उन्होंने आपत्ति जताई.
03:52:51 PM
संजय सिंह ने राम मंदिर में घोटाले का आरोप के साथ जमीन घोटाले का आरोप सत्ता पक्ष पर लगाया. इसके बाद बीजेपी के सांसदों ने इसका विरोध किया. उनके संबोधन से राम मंदिर वाली बात को हटा लिया गया.
03:49:40 PM
आप सांसद ने कहा कि इस बिल को वो लेकर आए हैं जिन्होंने अपने मुस्लिम नेताओं की राजनीति खत्म कर दी. इसका विरोध हिंदू-मुस्लिम-सिख और ईसाई को करना
चाहिए.
03:06:01 PM
इंडियन तृणमूल कांग्रेस के सासंद मोहम्मद नदीमुल हक ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को अनावश्यक बताया.
02:39:17 PM
बीजेपी के राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा वक्फ बिल से गरीब मुसलमानो का भला होगा. वक्फ बोर्ड ने भूमाफियाओं की तरह काम किया.
02:27:34 PM
कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि वक्फ बिल लाकर सरकार वोटबैंक बनाने की कोशिश कर रही है. आप सदियों पुरानी जगहों के सबूत कैसे मांगेंगे?
#WATCH | Speaking in Rajya Sabha on the Waqf Bill, Congress MP Syed Naseer Hussain says, "...Those properties exist even today, and are in long usage, that is the proof of them being in Waqf...There is 'Waqf by user', temple by user, gurudwara by user...How will you ask for proof… pic.twitter.com/jcl8cVbX2A
— ANI (@ANI) April 3, 2025
01:57:18 PM
राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने राइट टू अपील के दरवाजे खोल दिए हैं.
#BudgetSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) April 3, 2025
Discussion on The Waqf (Amendment) Bill, 2025 and The Mussalman Wakf (Repeal) Bill, 2024 is taken up #RajyaSabha.@MOMAIndia @VPIndia #WaqfAmendmentBill2025 #WaqfBill #WaqfBoard #WaqfBill2025
Watch Live: https://t.co/0qtxINxZlP pic.twitter.com/m2WsLwKABY
01:38:01 PM
किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल पर राज्यसभा में कहा कि इससे सिर्फ मुस्लिमों को फायदा होगा.
01:06:17 PM
लोकसभा के बाद राज्यसभा में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल पेश किया. लोकसभा में गुरुवार को ये बिल पास हुआ.
12:58:59 PM
राज्यसभा में वक्फ बिल थोड़ी देर में पेश हो जाएगा. केंद्र सरकार की कोशिश होगी कि इसे उच्च सदन से पास करा लिया जाए ताकि ये बिल लागू किया जा सके.