menu-icon
India Daily

LIVE Waqf Amendment Bill Updates: 'वक्फ बिल को पूरी लोकत्रांतिक तरीके से लाया गया, विपक्ष का जबरदस्ती वाला नेरेटिव गलत', राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा

लोकसभा में बुधवार को करीब 12 घंटे करीब बहस के बाद वक्फ बिल पास हो गया था. इसके पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े थे. केंद्र सरकार ने इस बिल को गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया. यहां भी हंगामेदार बहस होने की पूरी उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Waqf Amendment Bill Updates
Courtesy: Social media

वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा में लंबी बहस के बाद बुधवार को पास हो गया. मोदी सरकार की तरफ किरेन रिजिजू ने बिल को राज्यसभा में आज गुरुवार को पेश किया. इसके बाद राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा शुरू हो गई. चर्चा शुरू होने के बाद  इस पर वोटिंग होनी हैं. कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन में शामिल कई दल इस बिल का विरोध कर रहे हैं. वहीं सरकार का कहना है कि नया कानून मुस्लिमों के हित में है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के काम में बेवजह कोई दखल नहीं दिया जाएगा.

10:23:13 PM

वक्फ संशोधन बिल पर क्या बोले कांग्रेस नेता आरिफ नसीम खान

08:04:00 PM

वक्फ बोर्ड पर इमरान प्रतापगढ़ी ने सरकार पर लगाया गुमराह करने के आरोप

कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी वक्फ संशोधन बिल पर अपनी बात राज्यसभा में रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जिन 123 संपत्तियों की बात कही जा रही है. उसकी सही तस्वीर सरकार नहीं रख रही है. 
 

07:54:51 PM

जेडी(यू) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम अंसारी ने छोड़ी पार्टी, वक्फ संसोधन बिल का सपोर्ट करने से नाराज

07:15:59 PM

कपिल सिब्बल ने वक्फ पर मोदी सरकार को घेरा

राज्यसभा के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि ये बिल वन नेशन वन लॉ की अवधारणा को खारिज करता है.

06:20:00 PM

एचडी देवेगौड़ा ने पीएम मोदी की तारीफ की

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने वक्फ बिल लाने को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की. राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा में हिस्सा लेते उन्होंने ये बात कही.

06:04:11 PM

जेपी नड्डा ने कहा,' वक्फ बिल का मकसद मुसलमानों का भला'

05:48:00 PM

Rajya Sabha Live: जगत प्रकाश नड्डा ने हम वक्फ बोर्ड को नियम के अनुसार लाने का काम कर रहे हैं

राज्यसभा में वक्फ बिल पर हो रही चर्चा पर बोलते समय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दुनिया के कई मुस्लिम देशों में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जवाबदेही तय कर रहे हैं. ऐसे में भारत में जब हम ये करने की कोशिश कर रहे हैं तो दिक्कत कहां. विपक्ष के विरोध को लेकर उन्होंने उन्हें आड़े हाथों लिया.

05:26:18 PM

'विपक्ष का वक्फ पर जबरदस्ती वाला नेरेटिव गलत है'

राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा ने कहा  'वक्फ बिल को पूरी लोकत्रांतिक तरीके से लाया गय है. विपक्ष का जबरदस्ती वाला नेरेटिव गलत है'. जेपीसी में लंबी वार्ता के बाद इसे पेश किया जा रहा है. 

05:17:10 PM

संजय राउत ने कहा, केंद्र सरकार की 2 लाख करोड़ रुपये पर नजर

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि केंद्र सरकार की नजर 2 लाथ करोड़ रुपये की जमीन पर है. वो प्राइम लोकेशन की इन जमीनों को खास लोगों को बेचना चाहते हैं. 

04:39:52 PM

मनोज कुमार झा वक्फ बिल पर उठाए सवाल

 आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा  ने वक्फ बिल पर बोलते हुए राज्यसभा में कहा कि इस बिल में कई खामिया हैं

04:07:44 PM

संजय सिंह पर किरेन रिजिजू ने लगाया तर्कहीन बात करने का आरोप

वक्फ बिल पर राज्यसभा में हो रही चर्चा के दौरान संजय सिंह के संबोधन पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आप सांसद पर तर्कहीन बात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैैं बाद में सबका जवाब दूंगा.

04:05:07 PM

संजय सिंह ने मोदी सरकार पर लगाया आधा सच बोलने का आरोप

संजय सिंह ने मोदी सरकार पर वक्फ बिल को लेकर आधा सच बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आप अपनी सुविधा के हिसाब से बोल रहे हैं. संशोधित बिल में कई प्रावधानों पर उन्होंने आपत्ति जताई.

03:52:51 PM

संजय सिंह के संबोधन के दौरान हंगामा

संजय सिंह ने राम मंदिर में घोटाले का आरोप के साथ जमीन घोटाले का आरोप सत्ता पक्ष पर लगाया. इसके बाद बीजेपी के सांसदों ने इसका विरोध किया. उनके संबोधन से राम मंदिर वाली बात को हटा लिया गया.

03:49:40 PM

संजय सिंह ने कहा, इस बिल पर अन्य धर्मों के लोगों को खुश नहीं होनी चाहिए

आप सांसद ने कहा कि इस बिल को वो लेकर आए हैं जिन्होंने अपने मुस्लिम नेताओं की राजनीति खत्म कर दी. इसका विरोध हिंदू-मुस्लिम-सिख और ईसाई को करना 
चाहिए.

03:06:01 PM

मोहम्मद नदीमुल हक ने वक्फ संशोधन विधेयक को अनावश्यक बताया

इंडियन तृणमूल कांग्रेस के सासंद  मोहम्मद नदीमुल हक ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को अनावश्यक बताया.

02:39:17 PM

बिल से गरीब मुसलमानों का भला होगा-राधा मोहन दास अग्रवाल

बीजेपी के राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा वक्फ बिल से गरीब मुसलमानो का भला होगा. वक्फ बोर्ड ने भूमाफियाओं की तरह काम किया.

02:27:34 PM

कांग्रेस सांसद बोले- वक्फ बिल लाकर वोटबैंक बनाने की कोशिश कर रही है सरकार

कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि वक्फ बिल लाकर सरकार वोटबैंक बनाने की कोशिश कर रही है. आप सदियों पुरानी जगहों के सबूत कैसे मांगेंगे?

 

01:57:18 PM

राइट टू अपील का दरवाजा खोला-किरेन रिजिजू

राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने राइट टू अपील के दरवाजे खोल दिए हैं.

 

01:38:01 PM

वक्फ बिल से सिर्फ मुसलमानों का फायदा

किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल पर राज्यसभा में कहा कि इससे सिर्फ मुस्लिमों को फायदा होगा.

01:06:17 PM

राज्यसभा में किरेन रिजिजू ने पेश किया वक्फ बिल

लोकसभा के बाद राज्यसभा में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल पेश किया. लोकसभा में गुरुवार को ये बिल पास हुआ.

12:58:59 PM

राज्यसभा में पेश होगा वक्फ बिल

राज्यसभा में वक्फ बिल थोड़ी देर में पेश हो जाएगा. केंद्र सरकार की कोशिश होगी कि इसे उच्च सदन से पास करा लिया जाए ताकि ये बिल लागू किया जा सके.