menu-icon
India Daily

Union Budget 2025: नीतीश कुमार ने बजट में बिहार को पैकेज देने के लिए कहा शुक्रिया, राहुल गांधी बोले- गोली के घावों पर पट्टी लगाने जैसा

Union Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश ने आम बजट पेश किया. बजट से देश के मीडिल क्लास बड़ी उम्मीदें हैं. सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहतें देने का ऐलान कर रही है.

union budget 2025
Courtesy: Social Media

1 फरवरी देश के बजट का दिन है. ये वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार 8वां बजट है. उन्होंने इस बजट में मिडिल क्लास को टैक्स में छूट की सीमा 12 लाख रुपये करके बड़ा तोहफा दिया. इससे वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा पेश किए गए 10 बजटों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी, जिन्होंने विभिन्न कार्यकालों में सबसे अधिक बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया था. सीतारमण का रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला इसलिए उल्लेखनीय है क्योंकि वह पूर्णकालिक वित्त मंत्री का पद संभालने वाली पहली महिला हैं.

 

07:15:15 PM

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, बजट से पर्यटन को एक नई गति मिलेगी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बजट से पर्यटन को एक नई गति मिलेगी.

06:51:49 PM

"केन्द्रीय बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है-नीतीश कुमार

लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है.

05:14:07 PM

निर्मला सीतारमण ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की

बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें लगातार आठवीं बार बजट पेश करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं.

04:13:53 PM

राहुल गांधी बोले- बजट गोली के घावों पर पट्टी लगाने जैसा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये बजट गोली के घावों पर पट्टी लगाने जैसा है. मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितता के बीच, देश के आर्थिक संकट को हल करने के लिए एक बड़े बदलाव की आवश्यकता थी. लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है.

 

04:05:43 PM

पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी बोले-यह दिशाहीन बजट है, इसमें किसी वर्ग को कुछ नहीं मिला

पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि यह दिशाहीन बजट है, इसमें किसी वर्ग को कुछ नहीं मिला.

03:02:44 PM

'यह बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है', पीएम मोदी ने वित्त मंत्री को दी बधाई

पीएम मोदी ने इस बजट को जनता जनार्दन का बजट बताया और वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी.

 

02:32:45 PM

शशि थरूर ने मिडिल क्लास को राहत देने पर कहा, बेरोजगारी पर नहीं बोलीं

कांग्रेस नेता ने मिडिल क्लास को राहत देने पर कहा कि ये सही है, लेकिन बेरोजगारी पर वित्त मंत्री एक शब्द नहीं बोली हैं.

 

02:25:02 PM

बिहार के लिए सरकार का बजट लॉलीपॉप - शत्रुघ्न सिन्हा

केंद्रीय बजट 2025 पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा," बिहार मेरी ताकत है और बिहार के लिए प्रावधान देखकर मुझे अच्छा लगा, लेकिन चुनाव का समय भी है, तो कही वही सोचकर ये चुनावी बजट तो तैयार नहीं किया गया ?... 

 

02:18:40 PM

बजट 2025 से दुखी अरविंद केजरीवाल

02:17:24 PM

निराशाजनक है बजट- प्रमोद तिवारी

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने #UnionBudget2025 पर कहा,"ये बजट निराशाजनक है और सबसे बड़ी बात है कि ये सरकार असंवेदनशील हो गई है हमने आवाज उठाई कि महाकुंभ में कई लोगों की जान गई है और कुंभ मेले में ये संवेदना व्यक्त करने के लिए तैयार नहीं है शोक प्रस्ताव तक लाने को तैयार नहीं है.."

01:58:51 PM

मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात, उत्तराखंड के सीएम धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट को मिडिल क्लास के लिए बड़ी सौगात बताया.

01:57:43 PM

बजट में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान- रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने केंद्रीय बजट पर कहा, "बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, कोई भी वर्ग छूटा नहीं है. इससे देश का विकास होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. 2025-26 के इस बजट से सभी वर्गों को न्याय मिलेगा... यह सभी वर्गों को न्याय देने वाला बजट है, इससे देश का तेजी से विकास होगा."

01:57:02 PM

बिहार चुनाव को देखते हुए दिया बजट- सांसद अभिषेक बनर्जी

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है. जैसा कि आप जानते हैं कि इस साल बिहार में चुनाव हैं, इसलिए उसे ध्यान में रखते हुए बिहार के लिए बजट पेश किया गया है. बिहार को सब कुछ दिया गया है. जुलाई 2024 में जब बजट पेश किया गया था, तब आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए सब कुछ किया गया था. पिछले 10 सालों से भाजपा सत्ता में है बंगाल को कुछ नहीं मिला, यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है..."

01:45:16 PM

बजट में कुछ भी नया नहीं- डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, "बजट में कुछ भी नया नहीं था. समाजवादी पार्टी मांग करती है कि सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालुओं का ब्यौरा दे. हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह त्रासदी के पीछे का कारण बताएं और यह भी बताएं कि क्या वे इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करेंगे."

01:44:40 PM

देश को डूबोने वाला बजट- कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह

कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय बजट पर कहा, "इसमें किसी वर्ग को कुछ नहीं मिला. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश का नाम तक नहीं लिया... किसानों के लिए कुछ भी नहीं. किसान धरने पर बैठे हैं, उनकी बात, MSP की बात नहीं हुई, यह देश को डूबोने वाला बजट है."

01:43:54 PM

मध्यम श्रेणी के नागरिकों के लिए स्वर्णिम दिन- दिनेश शर्मा

भाजपा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने #UnionBudget2025 पर कहा, "आज का बजट मध्यम श्रेणी के जितने भी नागरिक है उनके लिए स्वर्णिम दिन है...

01:25:35 PM

शैतान हमेशा विवरण में छिपा होता है- कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस सासंद कार्ति चिदंबरम ने केंद्रीय बजट पर कहा, "हमें कोई भी विवरण देने से पहले बजट को देखना होगा, क्योंकि शैतान हमेशा विवरण में छिपा होता है... नए प्रस्तावों की भरमार है, लेकिन यह भी देखना होगा कि पिछले बजट में जो प्रस्ताव घोषित किए गए थे उनका क्या हुआ?..."

01:15:36 PM

12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है। 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी..."

 

01:14:21 PM

पूरे देश के साथ-साथ बिहार को भी प्राथमिकता दी गई- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय बजट पर कहा, "पूरे देश के साथ-साथ बिहार को भी प्राथमिकता दी गई है. बिहार में बहुत बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग के कल्याण में मदद करने वाला है...

01:08:08 PM

बिहार को कुछ देना है तो किसी को क्या आपत्ति- राजीव प्रताप रूडी

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने केंद्रीय बजट पर कहा, "अगर वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने महसूस किया है कि बिहार को कुछ देना है तो किसी को क्या आपत्ति होनी चाहिए. 

01:06:15 PM

 ये भारत सरकार का बजट है या बिहार सरकार का- कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये भारत सरकार का बजट है या बिहार सरकार का.

01:03:34 PM

सरकार कुंभ में हुई मौतों पर चर्चा के लिए कोई फैसला ले- कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

01:02:49 PM

विकसित भारत का बजट- ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय बजट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "ये बजट एक विकसित भारत का, ये बजट है प्रधानमंत्री के संकल्प का और एक नया ऊर्जावान युवा भारत के सपनों को साकार करने का बजट है. हर क्षेत्र को और हर विषय को पूर्ण रूप से अध्ययन करके एक मानचित्र तय किया गया है..12 लाख तक कोई टैक्स नहीं...तो ये कम्पोजिट बजट है जो भारत को आगे लेकर जाएगा."

12:56:21 PM

बजट के आंकड़ों से ज्यादा जान गंवाने(महाकुंभ भगदड़ में) वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण- अखिलेश

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...हमारे लिए आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा जान गंवाने(महाकुंभ भगदड़ में) वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं। जो सरकार जान गंवाने वालों, लापता लोगों के आंकड़े नहीं दे सकी... जिस सरकार को ये बताने में 17 घंटे से ज्यादा लग गए कि भगदड़ मची, लोगों की जान चली गई... जिनके पास ये सपना नहीं है, विजन नहीं है कि महाकुंभ के लिए कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, जब 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी थी, तो आपने क्या व्यवस्था की?... ये सरकार झूठी है, जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, आज के बजट में उसका हर आंकड़ा झूठा है..."

12:52:41 PM

पीएम मोदी की बजट पर आई प्रतिक्रिया

पीएम मोदी की बजट पर प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने निर्मला सीतारमण की तारीफ करते हुए बजट की हर कोई प्रशंसा कर रही है.

12:37:13 PM

निर्मला सीतारमण ने कई अच्छे बिंदुओं को उठाया- एच.डी. देवेगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने बजट पर कहा, "...उन्होंने (निर्मला सीतारमण) कई अच्छे बिंदुओं को उठाया है, जिससे मध्यम वर्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभ मिलेगा. कृषि क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र और कई क्षेत्रों को उन्होंने कवर किया है. मैं इस बजट का स्वागत करता हूं."

12:31:32 PM

गरीबों, मध्यम वर्गीय के लिए और सभी के लिए शानदार बजट- रवि किशन

#UnionBudget2025 पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "..गरीबों, मध्यम वर्गीय के लिए और सभी के लिए शानदार बजट पेश किया है. शानदार बजट पेश करने के लिए मैं पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को साधुवाद देना चाहता हूं.."

12:29:26 PM

केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए कर रही मदद- दिलीप जयसवाल

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने #Unionbudget2025 पर कहा, "बजट में बिहार की चिंता की गई है. बजट में बिहार के लिए उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट शुरू करने, मेडिकल कॉलेज बनाने और एक्सप्रेस-वे के बारे में चर्चा है. बजट में बिहार का बहुत ख्याल रखा गया है. केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए हर तरह से मदद कर रही है."

12:26:37 PM

गिग वर्कर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, पहचान और रजिस्ट्रेशन से मिलेगी बड़ी सामाजिक सुरक्षा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए बताया कि गिग वर्कर्स के लिए पहचान और रजिस्ट्रेशन की स्कीम लाआ जाएगी. इससे इन्हें बड़ी सामाजिक सुरक्षा मिलेगी.

12:16:02 PM

12 लाख रुपये तक नहीं कटेगा टैक्स

12:12:07 PM

टीडीएस के भुगतान में देरी को अपराध की श्रेणी से बाहर किया गया

दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "जुलाई 2024 के बजट में, विवरण दाखिल करने की नियत तिथि तक टीडीएस के भुगतान में देरी को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया, मैं टीसीएस प्रावधानों से भी यही प्रस्ताव करती हूं..."

12:07:49 PM

36 जीवन रक्षक दवाओं को मूल सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "कैंसर, दीर्घकालिक या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मैं 36 जीवन रक्षक दवाओं को मूल सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट वाली दवाओं की सूची में जोड़ने का प्रस्ताव करती हूं."

12:06:01 PM

82 टैरिफ लाइनों पर सामाजिक कल्याण अधिभार से छूट देने का प्रस्ताव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मैं 82 टैरिफ लाइनों पर सामाजिक कल्याण अधिभार से छूट देने का प्रस्ताव करती हूं, जो उपकर के अधीन हैं..."

12:02:53 PM

7 टैरिफ दरों को हटाने का प्रस्ताव

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " जुलाई 2024 के बजट में घोषित सीमा शुल्क दरों की संरचना की व्यापक समीक्षा के एक भाग के रूप में, मैं 7 टैरिफ दरों को हटाने का प्रस्ताव करती हूं - यह 2023-24 के बजट में हटाए गए टैरिफ के अतिरिक्त है..."

12:01:55 PM

वित्त वर्ष 2025 में राजकोषीय घाटा 4.8 प्रतिशत, 2026 में 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, वित्त वर्ष 2025 में राजकोषीय घाटा 4.8 प्रतिशत रहेगा. वहीं, वित्तीय 2026 में ये घटकर 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान

12:00:24 PM

बीमा क्षेत्र में एफडीआई 74% से बढ़कर 100% हुआ: वित्त मंत्री

सरकार ने पहले भी फेसलेस असेसमेंट, तेज टैक्स रिटर्न और पांच विवाद से विश्वास योजनाएं शुरू की हैं. बीमा क्षेत्र में एफडीआई 74% से बढ़कर 100% हुआ.

11:53:13 AM

बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी FDI, वित्त मंत्री ने सीमा बढ़ाने का किया ऐलान

11:47:57 AM

अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, "मैं अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव करती हूं."

11:47:19 AM

भारत ट्रेड नेट' (BTN) की स्थापना की जाएगी- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना - 'भारत ट्रेड नेट' (BTN) की स्थापना की जाएगी, जो व्यापार दस्तावेजीकरण और वित्तपोषण समाधान के लिए एक एकीकृत मंच होगा। BTN को अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप बनाया जाएगा..."

11:45:45 AM

एटॉमिक एनर्जी मिशन फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "अनुसंधान एवं विकास के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन के एक भाग के रूप में, कम से कम पांच स्वदेशी रूप से विकसित छोटे मॉड्यूलर (परमाणु) रिएक्टर 2033 तक चालू हो जाएंगे..."

11:43:16 AM

2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का विकास

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "विकसित भारत के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन. 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का विकास हमारे ऊर्जा परिवर्तन के लिए आवश्यक है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निजी क्षेत्रों के साथ सक्रिय भागीदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम में संशोधन किए जाएंगे."

11:42:47 AM

जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाए जाने की घोषणा

दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " मुझे जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाए जाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिसमें कुल परिव्यय में वृद्धि की गई है.

11:41:36 AM

पहली बार उद्यमी बनीं महिलाओं के लिए नई योजना

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, इसके तहत अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा."

11:40:48 AM

बिहार के लिए कई बड़े ऐलान

इस बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी, जो पटना हवाई अड्डे की क्षमता विस्तार के अतिरिक्त होंगे. इसके अलावा, मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना को भी इस योजना में शामिल किया गया है.

11:37:40 AM

क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा

11:36:53 AM

एक लाख करोड़ रुपये का अर्बन चैलेंज फंड सेटअप किया जाएगा

11:35:46 AM

बजट में अब तक किए गए ये 6 बड़े ऐलान

  • अगले 6 वर्षों तक मसूर और तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.

  • कपास उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 5 साल का मिशन शुरू किया जाएगा, जिससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत होगा.

  • किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जाएगी.

  • बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना होगी, जिससे छोटे किसानों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा.

  • छोटे उद्योगों के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत पहले साल 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे.

11:33:59 AM

फुटवियर के लिए योजना होगी तैयार

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि भारत के फुटवियर और लेदर उद्योग को सहायता प्रदान की जाएगी, साथ ही बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए भी विशेष योजना बनाई गई है. इस पहल से 22 लाख नए रोजगार सृजित होने की संभावना है, जबकि उद्योग से 4 लाख करोड़ रुपये के कारोबार और 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निर्यात की उम्मीद है.

11:32:21 AM

भारत खिलौनों का ग्लोबल सेंटर बनेगा- वित्त मंत्री

5 लाख महिलाओं और पहली बार उद्यमियों को अगले 5 साल के लिए टर्म लोन देने की नई योजना शुरू की जाएगी. स्टार्टअप के लिए क्रेडिट गारंटी योजना को बढ़ाकर 20 करोड़ किया गया.

11:30:24 AM

सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर का तोहफा

सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर होंगे, वित्त मंत्री ने की घोषणा

11:29:32 AM

विपक्ष ने किया वॉकआउट

11:26:26 AM

MSMEs के लिए निवेश और टर्नओवर की सीमा बढ़ाई

11:25:38 AM

किसान क्रेडिट कार्ड का दिया तोहफा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है. संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत KCC(किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी.

11:21:54 AM

वित्त मंत्री ने कपास उत्पादन पर दिया जोर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कपास उत्पादकता मिशन चलाया जाएगा. इसके अंतर्गत अतिरिक्त लंबे स्टेपल कपास की किस्मों की गुणवत्तापूर्ण पर फोकस किया जाएगा.इससे भारत के पारंपरिक कपड़ा क्षेत्र में नई जान आने की उम्मीद है.

11:24:30 AM

प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना की घोषणा की है, जिसे सरकार राज्यों के सहयोग से संचालित करेगी. इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट का मुख्य फोकस गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के कल्याण पर रहेगा. इसके अलावा, कृषि विकास, ग्रामीण सुधार और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को भी बढ़ावा दिया जाएगा. वित्तीय क्षेत्र में सुधार पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. शुरुआत में 100 जिलों में धनधान्य योजना लागू की जाएगी. साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है.

11:17:14 AM

वित्त मंत्री- तुअर, उड़द, मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दलहन में आत्मनिर्भरता हासिल करने की योजना में तुअर, उड़द, मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. नेफेड और एनसीसीएफ धन धान्य योजना के तहत किसानों से दालें खरीदेंगे. बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी.उच्च उपज वाले बीजों पर राष्ट्रीय मिशन शुरू किया जाएगा.

11:15:28 AM

सरकार ने सबके विकार पर दिया जोर- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने सबसे विकास पर जोर दिया है. सरकार मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर देती आई है और आगे भी देगी.

11:13:50 AM

वित्त मंत्री- बजट का लक्ष्य 6 क्षेत्रों में 'परिवर्तनकारी' सुधार करना है

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट का उद्देश्य कराधान, वित्तीय क्षेत्र, बिजली क्षेत्र, शहरी विकास, खनन, नियामक सुधार सहित 6 क्षेत्रों में 'परिवर्तनकारी' सुधार करना है.

11:13:28 AM

गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर फोकस- वित्त मंत्री

इस बजट में प्रस्तावित विकास उपाय 10 व्यापक क्षेत्रों में हैं, जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

11:11:46 AM

वित्त मंत्री- कृषि क्षेत्र विकास का पहला इंजन है

वित्त मंत्री ने बताया कि कृषि जिला विकास कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाएं, ऋण की उपलब्धता से 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी.

11:11:14 AM

इकोनॉमी को मिलेगी गति- निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में इकोनॉमी को गति मिलेगी.

11:10:25 AM

अखिलेश यादव ने किया विरोध

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित पार्टी सांसदों के विरोध के बीच अपना बजट भाषण शुरू किया.

11:09:41 AM

हमारा फोकस GYAN- निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनका फोकस GYAN है। 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है.

11:08:56 AM

अगले 5 वर्षों को सबका विकास होगा साकार- सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है. पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है. इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है. हम अगले 5 वर्षों को सबका विकास को साकार करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखते हैं."

11:07:15 AM

बजट सरकार के प्रयासों को जारी रखता है- वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवें बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि यह बजट सरकार के प्रयासों को जारी रखता है:

विकास में तेजी लाना

समावेशी विकास को सुरक्षित करना

निजी निवेश

घरेलू भावना को ऊपर उठाना

भारत के बढ़ते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना

11:03:56 AM

निर्मला सीतारमण ने किया बजट पेश

11:02:21 AM

बजट पेश होने से पहले लोकसभा में हंगामा, विपक्ष कर रहा है हंगामा

बजट पेश होने से पहले लोकसभा में हंगामा, विपक्ष कर रहा है हंगामा

10:58:31 AM

बजट पेश करना बनी रीत- मनीष तिवारी

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "...ये एक रीत बन गई है कि साल में एक बार वित्त मंत्री आएंगीं या आएंगे और वो देशभर की बाते करेंगे. 

10:48:02 AM

बजट आम लोगों को मायुस न करे- अखिलेश

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आज बजट आ रहा है। बजट आम लोगों को मायुस न करे.

10:42:14 AM

गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे

दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे.

10:32:04 AM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री को खिलाई दही-चीनी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने से पहले पारंपरिक 'दही-चीनी' खिलाई.

10:13:39 AM

देश को विकसित बनाना होगा- गजेंद्र सिंह शेखावत

10:13:55 AM

दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंचीं

10:01:28 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से रवाना हुईं

दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से रवाना हुईं.

09:49:05 AM

बजट से खास उम्मीद नहीं- संदीप दीक्षित

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने #UnionBudget2025 पर कहा, "कोई खास उम्मीद नहीं है. वे (भाजपा) पिछले 8-10 सालों से बजट पेश कर रहे हैं, लेकिन किसी भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे हैं. हम देखेंगे कि वे अपने बड़े पूंजीपतियों के लिए और कितने आयाम बनाते हैं... दिल्ली चुनाव चल रहे हैं. उन्हें पता है कि उन्हें दिल्ली में कुछ नहीं मिल रहा है, इसलिए संभव है कि वे दिल्ली की जनता से टैक्स या कुछ लोकलुभावन वादे करें..."

09:41:54 AM

निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

09:34:51 AM

Union Budget 2025 की प्रतियां संसद में लाई गई

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना 8वां केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश करेंगी.

09:11:28 AM

निर्मला सीतारमण ने दिखाया बजट का पिटारा

08:56:21 AM

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं

08:50:30 AM

वित्त मंत्री आज बजट करेंगी पेश

दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से रवाना हुई.

08:30:14 AM

दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे

08:29:07 AM

मनीष तिवारी ने किया बजट को लेकर ट्वीट

08:29:29 AM

11 बजे शुरू होगा बजट 2025

केंद्रीय बजट 2025-26 11 बजे से शुरू होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी। इससे पहले आपको कुछ अहम बातों पर नजर डाल सकते हैं जिसके लिंक नीचे दिए गए हैं-

https://www.theindiadaily.com/india/budget-2025-live-streaming-when-and-where-to-watch-nirmala-sitaraman-narendra-modi-news-63835

https://www.theindiadaily.com/business/budget-2025-how-to-read-the-documents-that-finance-minister-nirmala-sitharaman-will-present-in-parliament-news-63755

https://www.theindiadaily.com/business/budget-will-be-dedicated-to-the-middle-class-president-droupadi-murmu-indicated-in-the-budget-address-news-63803

07:36:40 AM

बजट से पहले LPG सिलेंडर की कीमत हुई कम

आम जनता के लिए बजट से पहले एक बड़ी राहत की खबर आई है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की कटौती की गई है, जिससे कारोबारियों और होटल उद्योग को कुछ राहत मिलेगी. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

06:56:04 AM

घर खरीदारी हो सकती है सस्ती!

केंद्रीय बजट में सस्ते घर खरीदने के लिए प्राइस लिमिट बढ़ाने का एक बड़ा ऐलान भी हो सकता है. इसके तहत मेट्रो शहरों में अफोर्डेबल हाउसिंग की सीमा 45 लाख रुपये से बढ़ाकर 70 लाख रुपये की जा सकती है, जबकि बाकी शहरों के लिए यह सीमा 50 लाख रुपये हो सकती है. इसके अलावा, होम लोन के ब्याज पर मिलने वाली टैक्स छूट को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है. इन रियायतों के माध्यम से सरकार भारत में 1 करोड़ सस्ते घरों की कमी को पूरा करने का प्रयास कर सकती है, और यह आंकड़ा 2030 तक बढ़कर 3.12 करोड़ तक पहुंच सकता है.

06:51:52 AM

स्मार्टफोन्स हो सकते हैं सस्ते!

बजट में सरकार कई नई रियायतों की घोषणा कर सकती है, जिनमें प्रमुख होंगे: मोबाइल की कीमतें घटाने के लिए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करना, व्यापार घाटा कम करने के लिए सोने और चांदी के आयात पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाना, आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाना, अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन की राशि बढ़ाना, विदेशों में रोजगार के अवसर दिलाने के लिए इंटरनेशनल मोबिलिटी अथॉरिटी बनाना और स्किल डेवलपमेंट तथा रोजगार सृजन के लिए स्टार्टअप्स को सहयोग देना. इसके अलावा, देश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी कई बड़े ऐलान किए जाने की संभावना है.

11:31:00 PM

आयकर स्लैब में बदलाव

भारत में आयकर स्लैब में 2020 से बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं किया गया है और दो कारणों से ऐसा करने की मांग बढ़ रही है. मुद्रास्फीति का मतलब है कि अब उच्च स्लैब पहले की तुलना में बहुत कम वास्तविक आय पर लागू होते हैं. साथ ही, अर्थव्यवस्था में मंदी भारत की जीडीपी वृद्धि 2023-24 में 8.2% से घटकर 2024-25 में 6.4% होने की उम्मीद है. 
 

11:29:01 PM

गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए बजट में क्या?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए उदार बजट की संभावना का संकेत दिया. धन की हिंदू देवी का स्मरण करते हुए मोदी ने कहा कि वह प्रार्थना कर रहे हैं कि लक्ष्मी गरीबों और मध्यम वर्ग के प्रति विशेष रूप से उदार रहें. 
 

11:26:38 PM

मोरारजी देसाई का 10 बजट का रिकॉर्ड

मोरारजी देसाई के नाम सबसे अधिक केन्द्रीय बजट पेश करने का रिकार्ड है, उन्होंने 1959 से 1969 के बीच वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 10 बार केन्द्रीय बजट पेश किया था.