Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. राज्य की 119 सीटों के लिए 2,200 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. विधायकों का चुनाव करने के लिए कुल 3.17 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य में सत्ता में काबिज केसीआर की पार्टी BRS के साथ-साथ कांग्रेस, भाजपा ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
तेलंगाना में सत्तारूढ़ BRS (भारत राष्ट्र समिति) पिछले 10 सालों से काबिज है. पार्टी ने अपने 10 सालों के कार्यकाल और तीसरी बार सरकार बनाने के वादों के आधार पर तीसरी बार सरकार बनाने के दावा किया है।
अगर केसीआर की पार्टी ये चुनाव जीतती है, तो ये पहला मौका होगा, जब दक्षिणी राज्यों में किसी मुख्यमंत्री को लगातार तीसरा कार्यकाल मिलेगा.
उधर, कांग्रेस ने तेलंगाना में पहली बार अपनी सरकार बनाने का दावा किया है. भाजपा ने भी भारत राष्ट्र समिति पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाते हुए सरकार के जाने का दावा किया है.
राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों समेत 109 दलों के कुल 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रतियोगियों में 221 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
इस बार कुल 103 विधायक फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश सत्तारूढ़ बीआरएस से हैं.
के चन्द्रशेखर राव दो सीटों (अपनी मूल सीट गजवेल और कामारेड्डी) से चुनाव लड़ रहे हैं. गजेवाल में उनका मुकाबला भाजपा नेता ईटेला राजेंदर से है. वहीं कामारेड्डी में केसीआर का मुकाबला तेलंगाना कांग्रेस के चीफ रेवंत रेड्डी से है.
बता दें कि ईटेला और रेवंत रेड्डी भी दो-दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा नेता हुजूराबाद से, तो तेलंगाना कांग्रेस चीफ कोडंगल से भी चुनावी मैदान में हैं.
सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीटों में कोरुतला सीट शामिल है. यहां से भाजपा ने अपने सांसद अरविंद धर्मपुरी को उतारा है. धर्मपुरी का मुकाबला बीआरएस के कल्वाकुंतला संजय और कांग्रेस के नरसिंगा राव जुव्वाडी से है.
अन्य चर्चित सीटों में महेश्वरम शामिल है. इस सीट से बीआरएस ने पटलोला सबिता इंद्रा रेड्डी को, कांग्रेस ने के लक्ष्मा रेड्डी और भाजपा ने एंडेला श्रीरामुलु यादव को उतारा है.
गोशामहल सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपने हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह को मैदान में उतारा है.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. तेलंगाना के साथ-साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. इन राज्यों में 7 नवंबर से 25 नवंबर के बीच मतदान हुआ है.
राज्य में 106 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा, जबकि अन्य 13 संवेदनशील सीटों पर शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 250,000 से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में जुटे हैं.
सत्तारूढ़ बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा और एक्टर पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना ने 111 और 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने अपनी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) को एक सीट दी है जबकि 118 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
11:54:52 AM
तेलंगाना विधानसभा चुनाव से संबंधित मुख्य बातों को आप इस फोटो के जरिए समझ सकते हैं. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में 119 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान जारी है.
Key Insights at a glance! It's poll day for 119 ACs in Telangana Assembly Elections 2023. Check out for more details #ECI #AssemblyElections2023 #TelanganaElections2023 #GoVote #IVote4Sure#CEOtelangana@ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/XLIat1KWOO
— CEO Telangana (@CEO_Telangana) November 30, 2023
11:46:39 AM
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हैदराबाद में अपना वोट डाला. दत्तात्रेय हैदराबाद के रहने वाले हैं. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने 1983 से हमेशा मतदान किया है. हमारे लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए मतदान बहुत महत्वपूर्ण है.
#WATCH | Haryana Governor Bandaru Dattatreya casts his vote in Hyderabad
— ANI (@ANI) November 30, 2023
"I have always voted since 1983. Voting is very important to further strengthen our democracy."#TelanganaElections pic.twitter.com/yFSEIGRew8
11:43:15 AM
तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में सुबह 11 बजे तक 20.64% मतदान हुआ है. कहा जा रहा है कि दोपहर बाद मतदान में तेजी आ सकती है.
Telangana records 20.64% voter turnout till 11am pic.twitter.com/qUDbvpeKGD
— ANI (@ANI) November 30, 2023
11:40:27 AM
तेलंगाना चुनाव: बीआरएस कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष और कामारेड्डी में पार्टी के उम्मीदवार रेवंत रेड्डी के भाई कोंडल रेड्डी को मतदान केंद्र पर जाने से रोक दिया. BRS कार्यकर्ताओं ने कोंडल रेड्डी को इस आधार पर रोका कि वे यहां के मतदाता नहीं हैं और यहां जाने के लिए अधिकृत नहीं हैं.
बीआरएस कार्यकर्ताओं में से एक ने कहा कि कोंडल रेड्डी फर्जी पास लेकर घूम रहे हैं और रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहे हैं. वे 20 लोगों के साथ घूम रहे हैं. वे यहां आकर गुंडागर्दी कर रहे हैं. हमने उनके साथ आए लोगों को पुलिस से गिरफ्तार करवाया, लेकिन पुलिस ने उन्हें 10 मिनट में छोड़ दिया, हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.
आरोपों को लेकर कोंडल रेड्डी ने कहा कि मैं एक जनरल एजेंट हूं, मैं बूथ पर गया था लेकिन बीआरएस कार्यकर्ताओं ने मुझे और मेरे वाहन को रोक दिया. उन्होंने हमला करने की कोशिश की. कांग्रेस कार्यकर्ता मेरे साथ हैं. उनके (बीआरएस) वाहन मेरी कार का पीछा कर रहे थे, पिछले 2-3 घंटों से मुझे रोकने की कोशिश की जा रही है. मैं आम तौर पर सुबह से ही मतदान केंद्रों का दौरा कर रहा हूं. मैंने एसपी से शिकायत की है. देखते हैं क्या होता है.
#WATCH | Telangana Elections | BRS workers stopped state Congress president-party candidate Revanth Reddy's brother Kondal Reddy from visiting the polling booth in Kamareddy on grounds that he is not a voter here and is not authorised to visit.
— ANI (@ANI) November 30, 2023
A BRS worker says, "...Kondal… pic.twitter.com/ITvBN4jcTr
11:35:33 AM
तेलंगाना चुनाव: अभिनेता-निर्माता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी हैदराबाद के जुबली हिल्स में सरकारी कामकाजी महिला छात्रावास में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Telangana Elections | Actor-producer Nagarjuna and his wife Amala Akkineni arrive to cast their vote at the polling booth at Govt Working Women's Hostel in Jubilee Hills, Hyderabad. pic.twitter.com/XuWbXAhWVE
— ANI (@ANI) November 30, 2023
08:37:40 AM
एक्टर अल्लू अर्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में अपना वोट डाला. वहीं, जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ हैदराबाद के पी ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.
#WATCH | Actor Allu Arjun in queue to cast his vote in Telangana Assembly elections, in Hyderabad's Jubilee Hills area pic.twitter.com/M6t4rgjTZ2
— ANI (@ANI) November 30, 2023
08:35:43 AM
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा चीफ जी किशन रेड्डी ने वोट डालने के बाद कहा कि लोगों को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मैं जनता से अपील करता हूं कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं. मैं जनता से कहना चाहता हूं कि आज अपनी सरकार चुनने का मौका है. लोगों को उम्मीदवार या पार्टी को देखना चाहिए, शराब और अन्य चीजों के लालच में नहीं आना चाहिए.
उन्होंने ये भी कहा कि हमें दूसरे दलों के विधायकों की जरूरत नहीं है. हम राज्य में अपने दम पर सरकार बनाएंगे. हमें तेलंगाना में बहुमत मिलेगा.
#WATCH | After casting his vote, Union minister and Telangana BJP chief G Kishan Reddy says, "People should exercise their right to vote. I appeal to the public to fulfil their responsibility. I want to tell the public that today is the chance to choose your government. People… pic.twitter.com/xfst2m9JmS
— ANI (@ANI) November 30, 2023
08:33:06 AM
तेलंगाना चुनाव: राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज ने एस.आर. नगर हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सीईओ विकास राज ने कहा कि सुबह 7 बजे से हमें बहुत अंदरूनी स्थानों पर भी लंबी कतारें दिखनी शुरू हो गई हैं. मतदान तेजी से चल रहा है. हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी है. मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे वोट करें.
#WATCH | Telangana Elections | State's Chief Electoral Officer (CEO) Vikas Raj casts his vote at a polling booth in S.R. Nagar, Hyderabad. pic.twitter.com/6pJn4mcRla
— ANI (@ANI) November 30, 2023
08:30:37 AM
पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस जुबली हिल्स विधायक उम्मीदवार मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने हैदराबाद में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद अजहरुद्दीन ने कहा कि वोट देना जरूरी है. अगर आप वोट नहीं देंगे तो आपको सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है.
#WATCH | Former cricketer and Congress Jubilee Hills MLA candidate Mohammad Azharuddin casts his vote in Hyderabad#TelanganaElections2023 pic.twitter.com/HTwZz3xMsO
— ANI (@ANI) November 30, 2023
08:29:05 AM
तेलंगाना चुनाव: एक्टर चिरंजीवी और उनका परिवार हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.
#WATCH | Telangana Elections | Actor Chiranjeevi and his family arrive at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad to cast their votes. pic.twitter.com/gCeuI6IscA
— ANI (@ANI) November 30, 2023
07:12:48 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की जनता से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है. पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं.
Prime Minister Narendra Modi tweets, "I call upon my sisters and brothers of Telangana to vote in record numbers and strengthen the festival of democracy. I particularly urge young and first-time voters to exercise their franchise." pic.twitter.com/5XA17FibEi
— ANI (@ANI) November 30, 2023
06:36:44 AM
हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होंगे। मतदान से पहले मॉक पोल की जा रही है.
#WATCH | Telangana: Preparation underway as voting for #TelanganaElections2023 will begin at 7 am today.
— ANI (@ANI) November 30, 2023
(Visuals from booth number 164, Jubilee Hills Public School, Hyderabad) pic.twitter.com/rB6LmVaaW6