menu-icon
India Daily

Telangana Assembly Election 2023 LIVE UPDATES: सुबह 11 बजे तक 20.64% मतदान, BRS का कांग्रेस पर गुंडागर्दी का आरोप

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. राज्य की 119 सीटों के लिए 2,200 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. राज्य में सत्ता में काबिज केसीआर की पार्टी BRS के साथ-साथ कांग्रेस, भाजपा ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Telangana Assembly Election 2023 voting live updates KCR BRS BJP Congress

Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. राज्य की 119 सीटों के लिए 2,200 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. विधायकों का चुनाव करने के लिए कुल 3.17 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य में सत्ता में काबिज केसीआर की पार्टी BRS के साथ-साथ कांग्रेस, भाजपा ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

तेलंगाना में हैट्रिक लगाएंगे केसीआर?

तेलंगाना में सत्तारूढ़ BRS (भारत राष्ट्र समिति) पिछले 10 सालों से काबिज है. पार्टी ने अपने 10 सालों के कार्यकाल और तीसरी बार सरकार बनाने के वादों के आधार पर तीसरी बार सरकार बनाने के दावा किया है। 

अगर केसीआर की पार्टी ये चुनाव जीतती है, तो ये पहला मौका होगा, जब दक्षिणी राज्यों में किसी मुख्यमंत्री को लगातार तीसरा कार्यकाल मिलेगा.

उधर, कांग्रेस ने तेलंगाना में पहली बार अपनी सरकार बनाने का दावा किया है. भाजपा ने भी भारत राष्ट्र समिति पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाते हुए सरकार के जाने का दावा किया है. 

राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों समेत 109 पार्टियां चुनावी मैदान में

राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों समेत 109 दलों के कुल 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रतियोगियों में 221 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. 

इस बार कुल 103 विधायक फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश सत्तारूढ़ बीआरएस से हैं.

के चन्द्रशेखर राव दो सीटों (अपनी मूल सीट गजवेल और कामारेड्डी) से चुनाव लड़ रहे हैं. गजेवाल में उनका मुकाबला भाजपा नेता ईटेला राजेंदर से है. वहीं कामारेड्डी में केसीआर का मुकाबला तेलंगाना कांग्रेस के चीफ रेवंत रेड्डी से है. 

बता दें कि ईटेला और रेवंत रेड्डी भी दो-दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा नेता हुजूराबाद से, तो तेलंगाना कांग्रेस चीफ  कोडंगल से भी चुनावी मैदान में हैं.

कोरुतला सीट सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में शामिल

सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीटों में कोरुतला सीट शामिल है. यहां से भाजपा ने अपने सांसद अरविंद धर्मपुरी को उतारा है. धर्मपुरी का मुकाबला बीआरएस के कल्वाकुंतला संजय और कांग्रेस के नरसिंगा राव जुव्वाडी से है.

अन्य चर्चित सीटों में महेश्वरम शामिल है. इस सीट से बीआरएस ने पटलोला सबिता इंद्रा रेड्डी को, कांग्रेस ने के लक्ष्मा रेड्डी और भाजपा ने एंडेला श्रीरामुलु यादव को उतारा है. 

गोशामहल सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपने हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह को मैदान में उतारा है.

3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. तेलंगाना के साथ-साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.  इन राज्यों में 7 नवंबर से 25 नवंबर के बीच मतदान हुआ है.

13 सीटों पर शाम 4 बजे तक ही मतदान

राज्य में 106 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा, जबकि अन्य 13 संवेदनशील सीटों पर शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 250,000 से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में जुटे हैं.

सत्तारूढ़ बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा और एक्टर पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना ने 111 और 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने अपनी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) को एक सीट दी है जबकि 118 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

11:54:52 AM

तेलंगाना चुनाव की मुख्य जानकारियां, एक नजर में

तेलंगाना विधानसभा चुनाव से संबंधित मुख्य बातों को आप इस फोटो के जरिए समझ सकते हैं. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में 119 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान जारी है. 

 

11:46:39 AM

बंडारू दत्तात्रेय ने किया वोट, बोले- लोकतंत्र की मजबूती के लिए ये जरूरी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हैदराबाद में अपना वोट डाला. दत्तात्रेय हैदराबाद के रहने वाले हैं. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने 1983 से हमेशा मतदान किया है. हमारे लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए मतदान बहुत महत्वपूर्ण है.

 

11:43:15 AM

119 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 20.64% मतदान

तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में सुबह 11 बजे तक 20.64% मतदान हुआ है. कहा जा रहा है कि दोपहर बाद मतदान में तेजी आ सकती है.

 

11:40:27 AM

तेलंगाना कांग्रेस चीफ के भाई पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

तेलंगाना चुनाव: बीआरएस कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष और कामारेड्डी में पार्टी के उम्मीदवार रेवंत रेड्डी के भाई कोंडल रेड्डी को मतदान केंद्र पर जाने से रोक दिया. BRS कार्यकर्ताओं ने कोंडल रेड्डी को इस आधार पर रोका कि वे यहां के मतदाता नहीं हैं और यहां जाने के लिए अधिकृत नहीं हैं.

बीआरएस कार्यकर्ताओं में से एक ने कहा कि कोंडल रेड्डी फर्जी पास लेकर घूम रहे हैं और रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहे हैं. वे 20 लोगों के साथ घूम रहे हैं. वे यहां आकर गुंडागर्दी कर रहे हैं. हमने उनके साथ आए लोगों को पुलिस से गिरफ्तार करवाया, लेकिन पुलिस ने उन्हें 10 मिनट में छोड़ दिया, हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. 

आरोपों को लेकर कोंडल रेड्डी ने कहा कि मैं एक जनरल एजेंट हूं, मैं बूथ पर गया था लेकिन बीआरएस कार्यकर्ताओं ने मुझे और मेरे वाहन को रोक दिया. उन्होंने हमला करने की कोशिश की. कांग्रेस कार्यकर्ता मेरे साथ हैं. उनके (बीआरएस) वाहन मेरी कार का पीछा कर रहे थे, पिछले 2-3 घंटों से मुझे रोकने की कोशिश की जा रही है. मैं आम तौर पर सुबह से ही मतदान केंद्रों का दौरा कर रहा हूं. मैंने एसपी से शिकायत की है. देखते हैं क्या होता है.

 

11:35:33 AM

नागार्जुन ने पत्नी अमला के साथ डाला वोट

तेलंगाना चुनाव: अभिनेता-निर्माता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी हैदराबाद के जुबली हिल्स में सरकारी कामकाजी महिला छात्रावास में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

 

08:37:40 AM

अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर ने डाला वोट

एक्टर अल्लू अर्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में अपना वोट डाला. वहीं, जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ हैदराबाद के पी ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.

 

08:35:43 AM

केंद्रीय मंत्री बोले- लालच में न आएं, पार्टी और उम्मीदवार देखें

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा चीफ जी किशन रेड्डी ने वोट डालने के बाद कहा कि लोगों को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मैं जनता से अपील करता हूं कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं. मैं जनता से कहना चाहता हूं कि आज अपनी सरकार चुनने का मौका है. लोगों को उम्मीदवार या पार्टी को देखना चाहिए, शराब और अन्य चीजों के लालच में नहीं आना चाहिए.

उन्होंने ये भी कहा कि हमें दूसरे दलों के विधायकों की जरूरत नहीं है. हम राज्य में अपने दम पर सरकार बनाएंगे. हमें तेलंगाना में बहुमत मिलेगा.

 

08:33:06 AM

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले- शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी

तेलंगाना चुनाव: राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज ने एस.आर. नगर हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सीईओ विकास राज ने कहा कि सुबह 7 बजे से हमें बहुत अंदरूनी स्थानों पर भी लंबी कतारें दिखनी शुरू हो गई हैं. मतदान तेजी से चल रहा है. हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी है. मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे वोट करें.

 

08:30:37 AM

पूर्व क्रिकेट मोहम्मद अजहरुद्दीन ने डाला वोट

पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस जुबली हिल्स विधायक उम्मीदवार मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने हैदराबाद में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद अजहरुद्दीन ने कहा कि वोट देना जरूरी है. अगर आप वोट नहीं देंगे तो आपको सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है.

 

08:29:05 AM

परिवार समेत चिरंजीवी वोट डालने पहुंचे

तेलंगाना चुनाव: एक्टर चिरंजीवी और उनका परिवार हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.

 

07:12:48 AM

पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की जनता से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है. पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं.

 

06:36:44 AM

हैदराबाद में मॉक पोल जारी

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होंगे। मतदान से पहले मॉक पोल की जा रही है.