menu-icon
India Daily

LIVE पल्लवी पटेल का क्रॉस वोटिंग से इनकार, कहा- मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं

Rajya Sabha Election 2024 LIVE: राज्यसभा की 15 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश कोटे की 10, कर्नाटक की चार और हिमाचल प्रदेश की एक सीट के लिए आज चुनाव शुरू हो गया है.  56 राज्यसभा सीटों पर में से 41 पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. ऐसे में बाकी बची 15 सीटों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
pallavi patel

Rajya Sabha Election 2024 LIVE: राज्यसभा की 15 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश कोटे की 10, कर्नाटक की चार और हिमाचल प्रदेश की एक सीट के लिए आज चुनाव शुरू हो गया है. 56 राज्यसभा सीटों पर में से 41 पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. ऐसे में बाकी बची 15 सीटों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और देर शाम तक नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. 

01:52:22 PM

पल्लवी पटेल ने सपा को किया वोट 

पल्लवी पटेल ने कहा कि मेरी प्रतिबद्धता PDA के लिए है. मैंने हमेशा से PDA की वकालत की है. इसलिए आज मेरा वोट PDA के हित में समाजवादी पार्टी को गया है.

01:57:52 PM

पल्लवी पटेल ने रामजीलाल सुमन को वोट किया

समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में सपा को वोट किया है. पल्लवी पटेल ने कहा, 'मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं... मैंने रामजीलाल सुमन को वोट किया है... मैंने PDA को वोट किया है.'

12:31:32 PM

पांच विधायक बीजेपी के पक्ष में करेंगे वोट

राज्यसभा विधानसभा चुनाव में सपा में बड़ी टूट नजर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक सपा विधायक राकेश पांडेय, राकेश सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे. 

12:15:30 PM

सपा को एक और झटका

हंडिया से विधायक हाकिम चन्द्र बिंद ने बीजेपी प्रत्याशी का किया समर्थन

12:06:18 PM

सुखविंदर सुक्खू ने किया वोट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भी विधानसभा में वोट डाला. सुक्खू ने कहा, हमारे सभी विधायकों ने चुनाव के लिए मतदान किया है. मुझे उम्मीद है कि उन सभी ने पार्टी की विचारधारा पर वोट किया है. मैं तभी कुछ पाऊंगा, जब नतीजे आ जाएंगे. भाजपा में अंतरात्मा नाम की चीज नहीं है, वहां तो पैसा अंतरात्मा चलता है.

11:20:15 AM

मनोज पांडेय की अमित शाह से होगी मुलाकात

सपा विधानमंडल दल से मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देने के बाद मनोज पांडेय की अमित शाह से होगी मुलाकात होगी. 

11:21:44 AM

RLD विधायकों ने BJP उम्मीदवार को दिया वोट

RLD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा "पार्टी के सभी 9 विधायकों ने एक साथ, एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ जी को वोट किया. राष्ट्रीय लोकदल का वोट किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं के हक में है. हर वोट भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के विचारों से प्रभावित और प्रेरित है. सभी माननीय विधायकों का धन्यवाद है जिन्होंने देश की मूल भावना के प्रति, चौधरी साहब के आदर्शों, मानकों और उनके सपनों के प्रति अपनी कड़ी मुहर लगाई."

11:07:25 AM

बीजेपी के संपर्क में सपा विधायक आशुतोष मौर्य

बदायूं से सपा विधायक आशुतोष मौर्य भी बीजेपी के पक्ष में कर सकते है वोट

10:54:18 AM

BSP विधायक BJP को करेंगे वोट

BSP विधायक उमाशंकर सिंह BJP के उम्मीदवार संजय सेठ के पक्ष में मतदान करेंगे. 

10:50:06 AM

सपा के 10 विधायक कर सकते हैं क्रॉस वोटिंग

सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के 10 विधायक बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं. 

10:32:54 AM

CM योगी से मुलाकात करेंगे मनोज पांडेय

समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के मनोज पांडेय दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे हैं. बीजेपी उन्हें रायबरेली से लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है.

10:25:31 AM

मनोज पांडेय ने की CM योगी से बात

योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह सपा विधायक मनोज पांडेय के घर पहुंचे है. सूत्रों का कहना है कि दयाशंकर उन्हें अपने साथ लेकर वोट कराने ले जाएंगे. दयाशंकर सिंह ने मनोज पांडेय की सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात भी कराई.

10:22:11 AM

संजय निषाद का बड़ा बयान

निषाद पार्टी के मुखिया और योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि हमारे 8 उम्मीदवार जीतेंगे क्योंकि हमारे पास बहुमत है. हर जनप्रतिनिधि अपने राज्य और निर्वाचन क्षेत्र में विकास और सुरक्षा चाहता है, ऐसे विधायक हमें वोट देंगे.

10:19:04 AM

विधायकों का खरीद-फरोख्त

सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की बातें सुनने में आ रही हैं. अगर ऐसा कुछ होगा तो हमलोग भी आगे देखेंगे. बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर दिया है. BJP विधायकों का खरीद-फरोख्त के जरिये चुनाव जीतना चाहती है. 

10:16:38 AM

सपा विधायक का बड़ा दावा

समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह वोट डालने विधानसभा पहु्ंचे. इस दौरान राकेश सिंह ने कहा मैं पहले ही विधानसभा में कह चुका हूं जय श्रीराम. जल्द ही मीडिया को पता चल जाएगा कि हमने किसे वोट किया है.
 

10:14:26 AM

सपा MLA मनोज पांडेय का इस्तीफा

सपा विधायक मनोज पांडेय ने सपा विधानमंडल दल से मुख्य सचेतक पद से त्यागपत्र दे दिया है. मनोज पांडेय ने अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी में कहा अवगत कराना है कि आपके द्वारा हमें सपा विधानमंडल दल उ.प्र. विधानसभा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया था. मैं मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र दे रहा हूं. कृप्या इसे स्वीकार करने की कृपा करें. 

09:57:08 AM

अखिलेश और पल्लवी के बीच बहस

सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल के बीच फोन पर बहस हुई है.

10:11:21 AM

ओपी राजभर NDA के पक्ष में करेंगे वोट

सुहलदेव पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारे पांचों विधायक NDA प्रत्याशी को वोट देंगे. BSP पार्टी भी हमें ही वोट करेगी. बीजेपी के 8 उम्मीदवार जीतने जा रहे हैं. राजा भैया और हमारे सभी सहयोगी बीजेपी के समर्थन में हैं. समाजवादी पार्टी के नेता खुलेआम बीजेपी को वोट देने पर सहमत हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से क्रॉस वोटिंग होगी. वे एनडीए का समर्थन करेंगे, 100 फीसदी क्रॉस वोटिंग होगी.

10:18:09 AM

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा दावा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि बीजेपी को कई विधायकों का समर्थन प्राप्त है. 

 

09:43:21 AM

RLD विधायकों ने BJP उम्मीदवार का किया समर्थन

RLD विधायक राजपाल बालियान के घर RLD  विधायकों की मीटिंग हुई. RLD विधायक अशरफ अली खान ने कहा कि सभी 9 विधायक बीजेपी प्रत्याशी को देंगे वोट.

10:17:22 AM

सपा में भगदड़

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा में भगदड़ मची हुई है, सारे लोग भाग रहे हैं. हमारे 8 और सपा के 2 उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी विकास कर रहा है, इससे प्रेरित होकर विधायक चाहते हैं कि बीजेपी उम्मीदवार को जिताए. समाजवादी पार्टी ने तीसरा उम्मीदवार उतारकर गलती की. उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने तीसरा उम्मीदवार खड़ा किया. जब वोटों की गिनती होगी, तो 8 बीजेपी उम्मीदवार और 2 समाजवादी उम्मीदवार जीतेंगे. 

09:39:18 AM

सपा विधायक करेंगे क्रॉस वोट

सूत्रों के मुताबिक सपा MLA अभय सिंह और राकेश पांडेय एक साथ वोट करने जा रहे हैं. दोनों बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोट कर सकते हैं.

09:37:58 AM

अखिलेश में बड़ा हमला 

राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा 'हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे. बीजेपी चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना सकती है. बीजेपी जीत के लिए हर संभव कोशिश करेगी. हमारे जो नेता निजी लाभ चाहते हैं, वे बीजेपी में जाने के लिए आजाद हैं.
 

09:45:16 AM

CM योगी ने डाला वोट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव वोट डाला. वोटिंग के बाद सीएम योगी ने विक्ट्री साइन दिखाया.