Rajya Sabha Election 2024 LIVE: राज्यसभा की 15 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश कोटे की 10, कर्नाटक की चार और हिमाचल प्रदेश की एक सीट के लिए आज चुनाव शुरू हो गया है. 56 राज्यसभा सीटों पर में से 41 पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. ऐसे में बाकी बची 15 सीटों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और देर शाम तक नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा.
01:52:22 PM
पल्लवी पटेल ने कहा कि मेरी प्रतिबद्धता PDA के लिए है. मैंने हमेशा से PDA की वकालत की है. इसलिए आज मेरा वोट PDA के हित में समाजवादी पार्टी को गया है.
01:57:52 PM
समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में सपा को वोट किया है. पल्लवी पटेल ने कहा, 'मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं... मैंने रामजीलाल सुमन को वोट किया है... मैंने PDA को वोट किया है.'
12:31:32 PM
राज्यसभा विधानसभा चुनाव में सपा में बड़ी टूट नजर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक सपा विधायक राकेश पांडेय, राकेश सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे.
12:15:30 PM
हंडिया से विधायक हाकिम चन्द्र बिंद ने बीजेपी प्रत्याशी का किया समर्थन
12:06:18 PM
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भी विधानसभा में वोट डाला. सुक्खू ने कहा, हमारे सभी विधायकों ने चुनाव के लिए मतदान किया है. मुझे उम्मीद है कि उन सभी ने पार्टी की विचारधारा पर वोट किया है. मैं तभी कुछ पाऊंगा, जब नतीजे आ जाएंगे. भाजपा में अंतरात्मा नाम की चीज नहीं है, वहां तो पैसा अंतरात्मा चलता है.
11:20:15 AM
सपा विधानमंडल दल से मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देने के बाद मनोज पांडेय की अमित शाह से होगी मुलाकात होगी.
11:21:44 AM
RLD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा "पार्टी के सभी 9 विधायकों ने एक साथ, एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ जी को वोट किया. राष्ट्रीय लोकदल का वोट किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं के हक में है. हर वोट भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के विचारों से प्रभावित और प्रेरित है. सभी माननीय विधायकों का धन्यवाद है जिन्होंने देश की मूल भावना के प्रति, चौधरी साहब के आदर्शों, मानकों और उनके सपनों के प्रति अपनी कड़ी मुहर लगाई."
पार्टी के सभी 9 विधायकों ने एकसाथ, एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ जी को वोट किया। राष्ट्रीय लोकदल का वोट किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं के हक में है। हर वोट भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के विचारों से प्रभावित और प्रेरित है।
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) February 27, 2024
सभी माननीय विधायकों का… pic.twitter.com/xJ11dftbI2
11:07:25 AM
बदायूं से सपा विधायक आशुतोष मौर्य भी बीजेपी के पक्ष में कर सकते है वोट
10:54:18 AM
BSP विधायक उमाशंकर सिंह BJP के उम्मीदवार संजय सेठ के पक्ष में मतदान करेंगे.
10:50:06 AM
सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के 10 विधायक बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं.
10:32:54 AM
समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के मनोज पांडेय दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे हैं. बीजेपी उन्हें रायबरेली से लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है.
10:25:31 AM
योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह सपा विधायक मनोज पांडेय के घर पहुंचे है. सूत्रों का कहना है कि दयाशंकर उन्हें अपने साथ लेकर वोट कराने ले जाएंगे. दयाशंकर सिंह ने मनोज पांडेय की सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात भी कराई.
10:22:11 AM
निषाद पार्टी के मुखिया और योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि हमारे 8 उम्मीदवार जीतेंगे क्योंकि हमारे पास बहुमत है. हर जनप्रतिनिधि अपने राज्य और निर्वाचन क्षेत्र में विकास और सुरक्षा चाहता है, ऐसे विधायक हमें वोट देंगे.
#WATCH | On biennial elections to the Rajya Sabha, UP Minister Dr. Sanjay Kumar Nishad says, " Our 8 candidates will win because we have the majority...every public representative wants development and safety in their state and constituency, such MLAs will vote for us..." pic.twitter.com/S65nAg556V
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024
10:19:04 AM
सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की बातें सुनने में आ रही हैं. अगर ऐसा कुछ होगा तो हमलोग भी आगे देखेंगे. बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर दिया है. BJP विधायकों का खरीद-फरोख्त के जरिये चुनाव जीतना चाहती है.
#WATCH | Lucknow, UP: Ahead of the biennial elections to the Rajya Sabha, National General Secretary of Samajwadi Party Shivpal Singh Yadav says, " Democratic values have been finished off...let's see what happens if things happen this way..." pic.twitter.com/iYp9p0gN0c
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024
10:16:38 AM
समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह वोट डालने विधानसभा पहु्ंचे. इस दौरान राकेश सिंह ने कहा मैं पहले ही विधानसभा में कह चुका हूं जय श्रीराम. जल्द ही मीडिया को पता चल जाएगा कि हमने किसे वोट किया है.
#WATCH | Lucknow: On biennial elections to the Rajya Sabha, Samajwadi Party MLA Rakesh Pratap Singh says, " I'm not angry with anyone, I will vote according to the voice of inner soul..." pic.twitter.com/1AVc8QYD5r
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024
10:14:26 AM
सपा विधायक मनोज पांडेय ने सपा विधानमंडल दल से मुख्य सचेतक पद से त्यागपत्र दे दिया है. मनोज पांडेय ने अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी में कहा अवगत कराना है कि आपके द्वारा हमें सपा विधानमंडल दल उ.प्र. विधानसभा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया था. मैं मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र दे रहा हूं. कृप्या इसे स्वीकार करने की कृपा करें.
Samajwadi Party MLA and leader Manoj Kumar Pandey resigns from the post of Samajwadi Party Chief Whip. pic.twitter.com/ib0hp9ewnf
— ANI (@ANI) February 27, 2024
09:57:08 AM
सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल के बीच फोन पर बहस हुई है.
10:11:21 AM
सुहलदेव पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारे पांचों विधायक NDA प्रत्याशी को वोट देंगे. BSP पार्टी भी हमें ही वोट करेगी. बीजेपी के 8 उम्मीदवार जीतने जा रहे हैं. राजा भैया और हमारे सभी सहयोगी बीजेपी के समर्थन में हैं. समाजवादी पार्टी के नेता खुलेआम बीजेपी को वोट देने पर सहमत हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से क्रॉस वोटिंग होगी. वे एनडीए का समर्थन करेंगे, 100 फीसदी क्रॉस वोटिंग होगी.
#WATCH | Lucknow: On Rajya Sabha elections, Suheldev Bharatiya Samaj Party (SBSP) chief OP Rajbhar says, "...The 8 candidates from the BJP are going to win. Raja Bhaiya and all our allies are in support of BJP. Samajwadi Party leaders are openly agreeing to vote for BJP. There… pic.twitter.com/tTcCySdRii
— ANI (@ANI) February 27, 2024
10:18:09 AM
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि बीजेपी को कई विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
#WATCH | Ahead of the biennial elections to the Rajya Sabha, UP Dy CM Brajesh Pathak says, " MLAs support and blessings are with BJP's candidates. The results will be in favour of BJP...all candidates of BJP will win" pic.twitter.com/WRSMxoAkbk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024
09:43:21 AM
RLD विधायक राजपाल बालियान के घर RLD विधायकों की मीटिंग हुई. RLD विधायक अशरफ अली खान ने कहा कि सभी 9 विधायक बीजेपी प्रत्याशी को देंगे वोट.
10:17:22 AM
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा में भगदड़ मची हुई है, सारे लोग भाग रहे हैं. हमारे 8 और सपा के 2 उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी विकास कर रहा है, इससे प्रेरित होकर विधायक चाहते हैं कि बीजेपी उम्मीदवार को जिताए. समाजवादी पार्टी ने तीसरा उम्मीदवार उतारकर गलती की. उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने तीसरा उम्मीदवार खड़ा किया. जब वोटों की गिनती होगी, तो 8 बीजेपी उम्मीदवार और 2 समाजवादी उम्मीदवार जीतेंगे.
#WATCH | Ahead of the biennial elections to the Rajya Sabha, UP Dy CM KP Maurya says, " Under the leadership of PM Modi, nation is developing, under the leadership of Yogi Adityanath, UP is developing, the MLAs who have been inspired by this, want BJP candidates to… pic.twitter.com/ZZkJ5Z3dyi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024
09:39:18 AM
सूत्रों के मुताबिक सपा MLA अभय सिंह और राकेश पांडेय एक साथ वोट करने जा रहे हैं. दोनों बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोट कर सकते हैं.
09:37:58 AM
राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा 'हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे. बीजेपी चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना सकती है. बीजेपी जीत के लिए हर संभव कोशिश करेगी. हमारे जो नेता निजी लाभ चाहते हैं, वे बीजेपी में जाने के लिए आजाद हैं.
09:45:16 AM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव वोट डाला. वोटिंग के बाद सीएम योगी ने विक्ट्री साइन दिखाया.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath leaves from the polling station in Lucknow after casting his vote for the Rajya Sabha elections. pic.twitter.com/Aa4O6M1Ivu
— ANI (@ANI) February 27, 2024