PM Modi Ayodhya Visit LIVE: अयोध्या में बोले PM मोदी- 22 जनवरी के लिए देशवासियों की तरह मैं भी बहुत उत्सुक

PM Modi Ayodhya Visit live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अयोध्या दौरे के दौरान 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन करके अवधवासियों को बड़ी सौगात दी है. 

Purushottam Kumar

PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अयोध्या दौरे के दौरान 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी. इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार अयोध्या में हजारो-करोड़ों रुपयों के विकास कार्य करवा रही है,

03:44:19 PM

अयोध्या में हजारो-करोड़ों रुपयों के विकास कार्य

पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी. इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार अयोध्या में हजारो-करोड़ों रुपयों के विकास कार्य करवा रही है, अयोध्या को स्मार्ट बना रही है. आज अयोध्या में सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है, नए फुटपाथ बन रहे हैं, नए फ्लाईओवर, नए पुल बन रहे हैं. अयोध्या को आस-पास के जिलों से जोड़ने के लिए भी यातायात को सुधारा जा रहा है.

03:05:34 PM

हर घर जल पहुंचाने के लिए...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं. आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं.

03:03:00 PM

यूपी के विकास को अयोध्या दिशा

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में अवध क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के विकास को हमारी अयोध्या दिशा देने वाली है.

02:57:45 PM

अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है. 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था. आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं.

02:53:39 PM

देशवासियों की तरह मैं भी बहुत उत्सुक

अयोध्या में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कही कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. ऐसे में आयोध्यावासियों में अति-उत्साह स्वाभाविक है. भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं. मैं भी आपकी तरह ही उत्सुक हूं.

02:41:18 PM

अयोध्या धाम के लिए दिल्ली से पहली उड़ान रवाना

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अयोध्या धाम के लिए दिल्ली से पहली उड़ान के दौरान इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर ने यात्रियों का स्वागत किया. 

02:38:37 PM

पीएम ने 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में 15,700 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

02:42:36 PM

बच्चों ने PM मोदी के साथ ली सेल्फी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में दो बच्चों से मुलाकात की, उनके साथ सेल्फी ली और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए.

02:09:32 PM

महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई का उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया. हवाई अड्डे के चरण 1 को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, सालाना लगभग 10 लाख यात्री यात्रा कर सकेंगे.

02:01:55 PM

महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

पीएम कुछ ही देर में महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन करेंगे. उसके पहले लोक कलाकारों ने प्रदर्शन किया.  

01:35:38 PM

अयोध्या में वीणा चौक

पीएम मोदी का काफिला अयोध्या में वीणा चौक पर रुका. यहां पीएम कार से उतरे और वहां का निरीक्षण करने के साथ लोगों का अभिवादन किया.

01:36:41 PM

पीएम मोदी

रेलवे स्टेशन से लौटते वक्त पीएम मोदी अचानक उज्ज्वला योजना के लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंच गए. उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अचानक लाभार्थी धनीराम मांझी के घर गए हैं.जहां उन्होंने धनीराम मांझी से मुलाकात की. पीएम मोदी के अचानक धनीराम मांझी के घर पहुंचने से उनके अगल-बगल के पड़ोसी भी चौक गए. पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद समुदाय को न्योता दिया है. पीएम यहां निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने खुद न्योता लिखा और परिवार को सौंपा. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपात राय भी मौजूद रहे.

PM MODI

12:48:30 PM

हवाईअड्डा का उद्घाटन

रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम हो गया है. अब पीएम वापस एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे. वहां एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का मुआयना करेंगे. उसके बाद नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन करेंगे. 

 

12:23:50 PM

छात्रों के साथ बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में अमृत भारत ट्रेन में छात्रों के साथ बातचीत की. 

12:22:21 PM

ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. 

12:18:42 PM

PM ने किया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन भवन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. स्टेशन भवन सभी के लिए सुलभ और आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन होगा.  

11:25:07 AM

अयोध्या की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

11:15:56 AM

अयोध्या से PM मोदी का रोड शो live

11:14:27 AM

अयोध्या में पीएम मोदी का स्वागत करते सीएम योगी की पहली तस्वीर

11:13:00 AM

अयोध्या में PM मोदी के स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़े अवधवासी

11:04:13 AM

अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी

10:50:17 AM

रामलला की धरा पर स्वागत

अयोध्या के वैभव मिश्र शंख वादन से रामलला की धरा पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे, जबकि बाबा विश्वनाथ की धरा काशी से आए मोहित चौरसिया डमरू वादन कर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेंगे. मथुरा के खजान सिंह और महिपाल अपनी टीम संग बम रसिया की छाप छोड़ेंगे. साथ ही मथुरा का लोकप्रिय मयूर नृत्य भी कई मंचों पर होगा. दीपक शर्मा, गोविंद तिवारी, माधव आचार्य समेत कई कलाकार अन्य मंचों पर अपनी टीम संग प्रस्तुति देंगे.

10:48:27 AM

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

10:47:28 AM

अयोध्या बीजेपी सांसद लल्लू सिंह

10:46:20 AM

यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

10:44:57 AM

थोड़ी देर में अयोध्या पहुंचेंगे पीएम

थोड़ी देर में अयोध्या पहुंचेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अयोध्या पहुंचेंगे. वे एयरपोर्ट से सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. वहां नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद पीएम का रोड शो प्रस्तावित है. पीएम सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से निकलेंगे और रोड शो करेंगे. करीब 15 किमी का रोड शो होगा. पीएम 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई है. जगह-जगह स्वागत की तैयारी है. शहर को फूलों से सजाया गया है.

10:14:37 AM

अयोध्या के पुनर्निर्माण का जो संकल्प

यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है और पीएम मोदी ने अयोध्या के पुनर्निर्माण का जो संकल्प लिया था, वह लोगों के सामने पूरा हो रहा है. एयरपोर्ट टर्मिनल को जनता के लिए चालू कर दिया गया है. हमें एक नए अयोध्या शहर के लिए काम करने का अवसर मिला है. 

10:12:54 AM

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा यह हमारे लिए सौभाग्य का दिन है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जाएगा. पूरा बुनियादी ढांचा बदल रहा है. मैं इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, अयोध्या बदल रही है. यह एक विश्व स्तरीय शहर के रूप में विकसित हो रहा है. 

09:58:39 AM

अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम की तस्वीरें

09:17:11 AM

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का कहना "प्रधानमंत्री मोदी आज एयरपोर्ट का उद्घाटन कर रहे हैं. अयोध्या एयरपोर्ट तैयार है, आज से उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी. अयोध्या पूरी तरह से बदल गई है."

09:08:41 AM

अयोध्या में लोक कलाकारों का प्रदर्शन

08:47:40 AM

CM योगी ने PM मोदी का किया स्वागत

08:48:42 AM

CM योगी का ट्टीट

08:39:30 AM

लोक कलाकारों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पीएम मोदी को दौरे से पहले लोक कलाकारों का प्रदर्शन देखने को मिला है.

08:36:29 AM

अमृत भारत ट्रेन के अंदर की तस्वीरें 

अमृत भारत ट्रेन के अंदर की तस्वीरें सामने आई है. जिसे पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

08:13:38 AM

अमृत भारत ट्रेन की तस्वीरें

अमृत भारत ट्रेन की तस्वीरें सामने आई है. जिसे पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में हरी झंडी दिखाएंगे. 

07:58:08 AM

PM मोदी को लेकर इकबाल अंसारी का बड़ा बयान

अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या आ रहे हैं और वह हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. आज अयोध्या का विकास हुआ है और अयोध्या के लोग पीएम से खुश हैं. 

07:55:23 AM

आचार्य सत्येन्द्र दास का बड़ा बयान

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि यह अच्छा है कि पीएम नरेंद्र मोदी यहां आ रहे हैं और वह आज रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या में पीएम मोदी रोड शो भी करेंगे. हवाई अड्डे से विदेश और देश भर के लोगों को आसानी से अयोध्या आने में मदद मिलेगी. 

07:40:44 AM

दुल्हन की तरह सजा अयोध्या

पीएम मोदी के दौरे से पहले फूलों की सजावट और तैयारियां जोरों पर हैं.

07:36:13 AM

पीएम मोदी के जनसभा स्थल के पास सुरक्षा बढ़ाई गई

पीएम मोदी के जनसभा स्थल के आस पास सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का सुबह 11:15 उद्घाटन करेंगे. 

07:32:26 AM

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तस्वीरें जारी

प्रधानमंत्री अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का सुबह 11:15 उद्घाटन करेंगे और छह वंदे भारत व दो अमृत भारत समेत आठ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.