menu-icon
India Daily

'हमारी सरकार का तीसरा टर्म दूर नहीं, कुछ लोग इसे मोदी 3.O कहते हैं', राज्यसभा में PM मोदी की ललकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा को संबोधित रहे हैं. पीएम मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा कि मैं आदरणीय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भागीदार बनने के लिए उपस्थित हुआ हूं.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
PM MODI

PM Narendra Modi live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने बीते 5 फरवरी को लोकसभा में भाषण दिया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर बोलते हुए कहा विपक्ष अब चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुका है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 और एनडीए 400 सीटों पर चुनाव जीतेगी. 

03:39:12 PM

राष्ट्र हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं-पीएम मोदी

एक राष्ट्र हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि हम सबके लिए एक प्रेरणा देने वाली इकाई है. देश का कोई अंग विकास से वंचित रह जाएगा तो भारत विकसित नहीं हो पाएगा. लेकिन आज राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को तोड़ने वाली भाषाएं बोली जा रही हैं.

03:36:48 PM

राज्यों के विकास से ही कर पाएंगे देश का विकास :पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज भी मेरा मंत्र है देश के विकास के लिए राज्य का विकास. हम राज्यों के विकास से ही देश का विकास कर पाएंगे. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य अगर एक कदम चलता है तो हम दो कदम चलेंगे. मैंने तो हमेशा कहा कि हमारे राज्यों के बीच में सकारात्मक सोच के साथ चलने की जरूरत है.

03:34:36 PM

हमारी सरकार का तीसरा टर्म दूर नहीं, कुछ लोग इसे मोदी 3.O कहते हैं

हमारी सरकार का तीसरा टर्म दूर नहीं. कुछ लोग इसे मोदी 3.O कहते हैं. मोदी 3.O विकसित भारत की नीवं को मजबूत करने के लिए है. अगले 5 साल भारत में डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज बढ़ेंगे. इलाज सस्ता और सुलभ होगा. हर गरीब के घर में नल से जल का कनेक्शन होगा. गरीब को पीएम आवास दिए जाएंगे. एक भी वंचित नहीं रहेगा. सोलर पावर से बिजली बिल जीरो होगा. देश के करोड़ों लोगों को फायदा होगा. अपने घर पर बिजली बनाकर बेच पाएंगे.

03:15:50 PM

10 साल की बर्बादी

कांग्रेस सरकार में बीएसएनएल, एमटीएनएल बर्बाद किये गए. एचएएल के नाम पर चुनाव लड़ने का एजेंडा बनाया जाता था. एयर इंडिया को किसने बर्बाद किया. ये हालात कौन लगाया. कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार अपनी 10 साल की बर्बादी से मुंह नहीं मोड़ सकते. 
 

03:06:25 PM

आदिवासी बेटी राष्ट्रपति 

देश में पहली बार एनडीए की सरकार ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया है. 

03:05:04 PM

स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्थानीय निकायों में ओबीसी के आरक्षण के विधेयक कल 6 फरवरी को लोकसभा में पारित होगा. 
 

03:03:38 PM

कांग्रेस जन्मजात विरोधी

जाति के मामले पर कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके. दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों की कांग्रेस जन्मजात विरोधी है, अगर बाबा साहेब आंबेडकर नहीं होते तो पता नहीं एससी, एसटी को आरक्षण भी मिलता या नहीं. 

03:01:40 PM

मोदी ने सुनाई गारंटी की कविता सुनाई

मोदी की गारंटी का दौर है
नए भारत की भोर
आउट ऑफ वारंटी चल रही दुकानें
खोजें अपनी ठौर

03:03:17 PM

बाबा साहेब को भारत रत्न भी बीजेपी के कारण मिला

बाबा साहब के विचारों को खत्म करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. इन्हें भारत रत्न देने की भी तैयारी नहीं थी. बीजेपी के समर्थन से और सरकार बनी तब बाबा साहब को भारत रत्न मिला. इतना ही नहीं अति पिछड़ी समुदाय से आने वाले सीताराम केसरी को उठाकर फुटपाथ पर फेंक दिया गया. वो वीडियो भी उपलब्ध है और उसको देश ने देखा है.

 

02:57:44 PM

अपनी ही संस्कृति को गाली देते वाले मानते है प्रोगेसिव

पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप अपनी ही संस्कृति को गाली देते हैं तो आप प्रोगेसिव हैं. इस प्रकार के नैरेटिव गढ़े जाने लगे. उसका नेतृत्व कहां होता था, दुनिया जानती है. दूसरे देश से आयात करना और भारत की कोई चीज है तो दोयम दर्जे की है. ये लोग आज भी वॉकल फॉर लोकल बोलने से बच रहे हैं. 

02:46:25 PM

10 साल टॉप 5 इकोनॉमी में

PM मोदी ने कहा कि हमारे 10 साल टॉप 5 इकोनॉमी वाले हैं. हमारे बड़े और निर्णायक फैसलों के लिए याद किए जाएंगे. हम उस कठिन दौर से बहुत मेहनत करके देश को संकटों से बाहर लाए हैं. ये देश ऐसे ही आशीर्वाद नहीं दे रहा है.
 

02:38:31 PM

'मैं प्रार्थना करूंगा आप 40 बचा पाएं'

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से एक आवाज आई थी कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं. 

02:36:37 PM

पीएम ने आरक्षण को लेकर बोला हमला

कांग्रेस ने सामान्य वर्ग के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया. जिसने बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया, जिसने देश की सड़कों, गली-चौराहों पर अपने ही परिवार के नामों पर रख दिए, वो हमें सामाजिक न्याय पर भाषण दे रहे हैं.

02:34:15 PM

कांग्रेस की सोच आउटडेटेड

PM मोदी ने कहा कि इस बार कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी. कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है. जब सोच पुरानी हो गई है तो उन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है. 

02:32:47 PM

मोदी की गारंटी पर सवाल

जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, अपनी नीति की कोई गारंटी नहीं. वो मोदी की गांरटी पर सवाल उठा रहा है.

02:30:33 PM

कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटा

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरे आम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था. जिस कांग्रेस ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को रातों रात बर्खास्त कर दिया था. जिस कांग्रेस ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया. अखबारों पर ताला लगाने की कोशिश की. देश को तोड़ने का नया शोक जिस कांग्रेस को पैदा हुआ. इतना तोड़ना कम नहीं था कि अब उत्तर-दक्षिण को तोड़ने का काम कर रही है. 

02:19:42 PM

विपक्ष पर हमला

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर बोलते हुए कहा विपक्ष अब चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुका है. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 और एनडीए 400 सीटों पर चुनाव जीतेगी, 

02:17:13 PM

इतनी नफरत कब तक?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं आदरणीय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भागीदार बनने के लिए उपस्थित हुआ हूं. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम कहते हैं 'मेक इन इंडिया' कांग्रेस कहती है 'कैंसिल', हम कहते हैं, 'संसद की नई इमारत', कांग्रेस कहती है 'कैंसिल'. मैं हैरान हूं कि ये मोदी की उपलब्धि नहीं है बल्कि देश की उपलब्धियां है. इतनी नफरत कब तक पाले रखोगे?