menu-icon
India Daily

LIVE 'हमें देव से देश और राम से राष्ट्र के मार्ग को और प्रशस्त करना है', बुलंदशहर में बोले PM मोदी

PM Modi Bulandshahr Rally: प्रधानमंत्री मोदी ने आज यूपी के बुलंदशहर में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस रैली के जरिए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी रैली का शंखनाद किया. बता दें कि 2014 में भी पीएम ने चुनावी जंग का ऐलान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ही किया था. उस वक्त बीजेपी ने पश्चिमी यूपी की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. अब एक बार फिर से बीजेपी उसी फार्मूले को अपनाकर सत्ता के शिखर पर पहुंचना चाहेगी.

auth-image
Edited By: Om Pratap
PM Modi Bulandshahr rally

PM Modi Bulandshahr Rally: प्रधानमंत्री मोदी ने आज यूपी के बुलंदशहर में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस रैली के जरिए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी रैली का शंखनाद किया. बता दें कि 2014 में भी पीएम ने चुनावी जंग का ऐलान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ही किया था. उस वक्त बीजेपी ने पश्चिमी यूपी की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. अब एक बार फिर से बीजेपी उसी फार्मूले को अपनाकर सत्ता के शिखर पर पहुंचना चाहेगी.

02:42:38 PM

चुनावी बिगुल फूंकने का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ मीडिया दिखा रहे थे कि आज बुलंदशहर में मोदी चुनाव का बिगुल फूकेंगे. मोदी विकास का बिगुल फूंकता रहता है. मोदो तो समाज के आखिरी व्यक्ति के कल्याण के लिए बिगुल फूकंता रहता है. 

02:40:39 PM

10 वर्षों के शासन काल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं

पीएम मोदी ने कहा कि कोई गरीबी हटाओ का नारा देता रहा, लेकिन देश ने देखा कि कुछ परिवारों तक अमीरी आई, कुछ परिवारों की राजनीति फली. अब देश में स्थितियां बदल रही है. मोदी ईमानदारी से आपकी सेवा में जुटा है. हमारी 10 वर्षों के शासन काल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, जो बाकी बचे हैं, उन्हें भी उम्मीद है कि जल्द ही वे भी गरीबी को परास्त कर देंगे. मेरे लिए आप ही मेरा परिवार है. आपका सपना ही मेरा संकल्प है.

02:39:04 PM

जब सरकार शत प्रतिशत तक लाभार्थी तक पहुंचती है...

पीएम मोदी ने कहा कि जब सरकार शत प्रतिशत तक लाभार्थी तक पहुंचती है, तो किसी भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं होती. उन्होंने कहा कि महिलाएं, किसान, युवा किसी भी राज्य के हो, उसके सपने, चुनौतियां एक जैसी हैं, इसलिए मोदी सरकार हर जरूरतमंद तक तेजी से पहुंचना चाहती है.

02:37:29 PM

मोदी की गारंटी का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव जा रही है. मोदी की गारंटी है कि जल्द से जल्द देश के हर नागरिक को उसके लिए बनी सरकारी योजना का लाभ मिले. आज देश मोदी की गारंटी को गारंटी पूरा होने की गारंटी मानता है. हमारी सरकार जो कहती है, उसे करके दिखाती है. आज सरकार का प्रयास है कि हर योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे.

02:35:51 PM

पहली बार किसानों और खेत मजदूरों को भी पेंशन की सुविधा मिली है

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जनकल्याण की हर योजना का सीधा लाभ छोटे किसानों को मिला. करोड़ पक्के घर मिले, जिसके बड़े लाभार्थी छोटे किसान और खेत मजदूर हैं. गांव के करोड़ों घरों में टायलेट बने हैं, नल से जल पहुंचा है. इसका लाभ सबसे अधिक किसान परिवार की माता-बहनों को मिला है. पहली बार किसानों और खेत मजदूरों को भी पेंशन की सुविधा मिली है. पीएम फसल बीमा योजना से किसानों को मुश्किल समय में मदद मिली है.

02:31:39 PM

पीएम मोदी ने नैनो यूरिया का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि यूरिया की बोरी दुनिया में 3000 में बेची जाती है, जबकि आपको भारत सरकार वो बोरी 300 रुपये से कम में देती है. देश ने नैनो यूरिया बना है, इससे एक बोरी खाद की शक्ति एक बोतल में समा गई है. इससे भी किसानों को लागत कम होगी, बचत होगी. सरकार ने करोड़ों किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि के पौने 3 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं.

02:27:58 PM

पीएम मोदी बोले- डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि...

पीएम मोदी ने कहा कि आप भी जानते हैं कि पहले खराब कनेक्टिविटी की वजह से किसान की पैदावार समय पर बाजार नहीं पहुंच पाती थी. किसानों को अधिक भाड़ा भी देना होता था. गन्ना किसानों को कितनी परेशानी होती थी, आपसे बेहतर कौन जानता है, किसानों की उपज को विदेश भेजना होता था, तो वो भी मुश्किल था. यूपी समुद्र से बहुत दूर है, इसलिए उद्योगों के लिए प्रोडक्ट ट्रकों में लाना होता था, इन सारी चुनौतियों का हल एयरपोर्ट और नए कॉरिडोर में है. यूपी में बना सामान यूपी के किसानों के प्रोडक्ट विदेशी बाजार तक पहुंच पाएंगे. डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि गरीब का जीवन आसान हो.

02:24:53 PM

जेवर एयरपोर्ट से ई ताकत उड़ान मिलेगी

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के कई शहर मेट्रो ट्रेन से जुड़ रहे हैं. ये बात बहुत बड़ी है. आने वाली शताब्दी तक इसका महत्व रहने वाला है, जो पश्चिमी यूपी के नसीब में आया है. जब जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा, तो इस क्षेत्र को नई ताकत उड़ान मिलेगी. साथियों, सरकार के प्रयासों से आज पश्चिमी यूपी रोजगार देने वाले प्रमुख सेंटर्स में से एक बन रहा है. केंद्र सरकार देश में चार नए औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने की तैयारी में है. ऐसे नए शहर जो दुनिया के श्रेष्ठ निवेश स्थलों को टक्कर दे सके. इसमें से एक औद्योगिक स्मार्ट शहर पश्चिमी यूपी के ग्रेटर नोएडा में बना है.

02:22:43 PM

पीएम मोदी बोले- मैं यूपी का सांसद हूं, मेरी विशेष जिम्मेदारी है

पीएम मोदी बोले कि मैं यूपी का सांसद हूं, मेरी विशेष जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि दो बड़े डिफेंस कॉरिडोर पर काम चल रहा है. एक पश्चिमी यूपी में बन रहा है. आज भारत में नेशनल हाईवे का तेजी से विकास हो रहा है. उसमें से कई पश्चिमी यूपी में बन रहे हैं. आज हम यूपी के हर हिस्से को आधुनिक एक्सप्रेसवे से कनेक्ट कर रहे हैं. भारत का पहला नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट पश्चिमी यूपी में ही शुरू हुआ है.

02:20:42 PM

पीएम मोदी बोले- यहां सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया

पीएम मोदी बोले लंबे समय तक यहां सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया. जनता को अभाव में रखने का, समाज में बंटवारे का रास्ता उनको सत्ता पाने का सबसे सरल माध्यम लगा. इसकी कीमत उत्तर प्रदेश की अनेक पीढ़ियों ने भुगती है, लेकिन साथ-साथ देश को भी इसका नुकसान हुआ है.

02:18:46 PM

पीएम मोदी बोले- हमें देव से देश और राम से राष्ट्र के मार्ग को और प्रशस्त करना है

पीएम मोदी ने कहा कि हमें देव से देश और राम से राष्ट्र के मार्ग को और प्रशस्त करना है. हमारा लक्ष्य साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. लक्ष्य बड़ा हो तो उसके लिए हर साधन जुटाना होता है. सबको मिलकर प्रयास करना पड़ता है. विकसित भारत का निर्माण भी यूपी के तेज विकास के बिना संभव नहीं है. इसके लिए हमें खेत, खलिहान से लेकर ज्ञान विज्ञान, उद्योग, उद्यम तक हर शक्ति को जगाना है.

02:17:03 PM

कल्याण सिंह ने राम काज और राष्ट्र काज दोनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया

पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र ने तो देश को कल्याण सिंह जैसा सपूत दिया, जिन्होंने राम काज और राष्ट्र काज दोनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया. आज वे जहां हैं, अयोध्या धाम को देखकर बहुत आनंदित हो रहे होंगे. ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है. हमें अपनी गति और बढ़ानी है, जिसके लिए हमें मिलकर काम करना है.

02:15:24 PM

यमुना और राम गंगा से जुड़े प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण

22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए और अब यहां जनता जनार्दन के दर्शन का सौभाग्य मिला है. आज पश्चिमी यूपी को विकास के लिए 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट भी मिले हैं. ये प्रोजेक्ट रेल लाइन, हाइवे, पेट्रोलियम पाइप लाइन, पानी, सीवेज, मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक शहर से जुड़े हैं. आज यमुना और राम गंगा से जुड़े प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण हुआ.

01:59:42 PM

पीएम मोदी पहुंचे बुलंदशहर

प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए बुलंदशहर पहुंचे.

01:55:31 PM

पीएम मोदी के लिए 'शुभ' है बुलंदशहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बुलंदशहर शुभ माना जाता है क्योंकि 2014 में यहीं से चुनावी सभा का शंखनाद करके उन्होंने बीजेपी को जीत दिलाई थी. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बीजेपी वेस्ट यूपी की सभी सीटों पर कमल खिलाने की पूरी तैयारी कर चुकी है.  

01:54:39 PM

यूपी से गुजरता है दिल्ली का रास्ता

राजनीतिक दलों के लिए लोकसभा  चुनाव में उत्तर प्रदेश बड़ी भूमिका निभाता है. दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही गुजरता है. इसलिए पीएम मोदी पश्चिमी यूपी की सभी सीटों पर भाजपा की जीत जरूर सुनिश्चित करना चाहेंगे.

01:54:23 PM

कल्याण सिंह की कर्मभूमि है बुलंदशहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को रैली में हीरो की तरह पेश कर सकते हैं. वह जिले में बने कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करेंगे. अयोध्या में बने राम मंदिर में कल्याण सिंह की भूमिका को लेकर भी पीएम चर्चा कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों को गिनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदाताओं के सामने बदलते भारत की नई तस्वीर पेश करने की कोशिश करेंगे.

01:53:59 PM

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी की पहली रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करने से पहले मेजर ध्यानचंद विश्वविद्यालय मेरठ का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और अलीगढ़-कन्नौज हाईवे का लोकार्पण भी करेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी की यह पहली रैली है और इसी रैली के साथ वो मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे.

01:53:25 PM

क्या 2014 की तरह बीजेपी वेस्ट यूपी में परचम लहराएगी?

पीएम मोदी की बुलंदशहर में होने वाली रैली में लाखों लोग हिस्सा ले सकते हैं. ऐसे में सवाल ये कि क्या एक बार फिर से 2014 की तरह बीजेपी वेस्ट यूपी में परचम लहरा पाएगी. क्योंकि 2014 में भी पीएम ने चुनावी जंग का एलान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ही किया था. उस वक्त बीजेपी ने पश्चिमी यूपी की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. अब एक बार फिर से बीजेपी उसी फार्मूले को अपनाकर सत्ता के शिखर पर पहुंचना चाहेगी.

01:52:33 PM

20 हजार करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सियासी सफर की शुरुआत कर निकल पड़े हैं. आज यानी 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी इस रैली से लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी भी दिखाएंगे.