बजट पर संसद में आर-पार, लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा, भड़का विपक्ष
Budget 2024 Live Updates: विपक्षी दलों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को विभाजनकारी और भेदभाव वाला बताया है. विपक्षी दलों का कहना है कि यह बजट केवल सरकार बचाने के लिए पेश किया गया है, जिसमें केवल बिहार और आंध्र प्रदेश पर मेहरबानी दिखाई गई है. गैर-बीजेपी शासित राज्यों के लिए बजट में कुछ नहीं है. अब संसद में इस पर घमासान होने के आसार हैं.
Budget 2024 Live Updates: संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन, जमकर हंगामा होने के आसार हैं. इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने तय किया है कि केंद्र सरकार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर घेरना है. इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने कहा है कि यह बजट, संघीय ढांचे का अपमान है, इसमें गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है. इंडिया ब्लॉक के सासंद बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने ऐलान किया है कि इंडिया ब्लॉक की बैठक के दौरान मंगलवार को ही सांसदों ने यह तय किया है.
विपक्षी दलों का कहना है कि इस बजट में विकास के लिए कुछ भी नहीं है. यह भारत के संघीय ढांचे को कमजोर कर रहा है. कांग्रेस के सहयोगी दल इस बैठक का बहिष्कार करेंगे. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया है कि वे नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे. यह बैठक 27 जुलाई को होगी. सदन में आज जमकर हंगामा होने के आसार हैं. पढ़ें पल-पल की अपडेट, इंडिया डेली पर.
12:29:25 PM
बजट से खुश हैं एस जयशंकर
विदेशमंत्री एस जयशंकर बजट से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, 'हम खुश हैं कि विदेश मंत्रालय को 22 प्रतिशत ग्रोथ वाला बजट मिला है. यह हमारे पड़ोसियों पर हमें ध्यान देने देगा. हम ग्लोबल साउथ में काम कर सेंगे. हम सुविधाएं दे सकेंगे और विदेशों में फंसे संकटग्रस्त भारतीयों के लिए आगे आ सकेंगे. हमारी पासपोर्ट सर्विस में सुधार हो रहा है.'
12:27:04 PM
सरकार ने किसानों की नहीं की मदद, नाराज हुए अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'हम सभी किसानों लिए एमएसपी मांग रहे थे. हम किसानों के लिए पैकेज मांग रहे थे. गरीबों के लिए मदद मांग रहे थे. लेकिन इस सरकार ने उन्हें पैकेज दिया जो सरकार चला रहे थे. हम किसी राज्य को विशेष पैकेज देने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन यह भेदभावपूर्ण नहीं होना चाहिए. बीते 10 साल में आपने रोजगार छीन लिए, युवाओं को बेरोजगार कर दिया, 5000 के वेतन वाली आप नौकरियां दे रहे हैं, कर्मचारी 8वें वेतन आयोग की मांग कर रहे हैं.'
11:16:20 AM
ये भी कोई बोलने वाला बजट है? जया बच्चन ने मारा तंज
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, 'मेरी कोई रिएक्शन नहीं है. ये भी कोई बजट है रिएक्शन देने वाला. यह सिर्फ एक ड्रामा है. वादे काज ये कोई बजट है प्रतिक्रिया देने वाला. यह सिर्फ एक नाटक है. वादे केवल कागजों में ही रहेगे और कभी लागू नहीं होंगे.'
11:10:04 AM
गठबंधन बचाने के लिए लाया गया है बजट: कांग्रेस
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, 'उन्होंने सभी राज्यों को छोड़ दिया है. वे केवल दो राज्यों में अपने गठबंधन को बचाने के लिए बजट लेकर आए हैं. योजनाएं और सुधार जो लंबे समय तक लाभ दे सकते हैं, वे बजट से ही मिसिंग हैं.'
11:07:21 AM
संसद में बजट को लेकर जबरदस्त हंगामा, राज्यसभा-लोकसभा में जमकर नारेबाजी
केंद्रीय बजट 2024 को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामेबाजी हो रही है. विपक्षी दलों का कहना है कि यह बजट सिर्फ बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बनाया गया है, बाकी राज्यों की इसमें उपेक्षा हो रही है. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि किसानों के लिए कुछ भी इस बजट में नहीं है. संसद के अंदर सांसदों ने जमकर नारेबाजी की है.
10:56:21 AM
इंडिया ब्लॉक ने बजट का किया विरोध
इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने संसद में 'भेदभावपूर्ण' केंद्रीय बजट 2024 का विरोध किया. सभी राज्यों के लिए समान व्यवहार की मांग की. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, यह एक 'कुर्सी बचाओ बजट', 'सत्ता बचाओ बजट', 'बदला लो बजट' है. इस बजट से देश के 90% से अधिक लोग अलग-थलग पड़ गए हैं.
09:56:09 AM
सदन में गूंजेगी किसानों की आवाज: सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि संसद में किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, 'कल जो बजट पेश हुआ उसमें किसान नाम गायब था किसानों के प्रति सरकार की अनदेखी जगजाहिर हो चुकी है. सरकार बनने के बावजूद भी सिर्फ कुछ झूठे वादे करके अपने साथियों को खुश करने का काम किया गया है. किसानों की मदद का अभाव पूरा झलकता है. मुझे खुशी है कि हमारी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में MSP पर कानून बनाने की बात की थी. राहुल गांधी के नेतृत्व में सदन के अंदर किसानों की मांग को हम उठाएंगे.
08:47:14 AM
Budget 2024-25: किसे क्या मिला, एक नजर में समझिए
-अल्पसंख्यक मंत्रालय को 574 करोड़ बढ़ाकर 3,183 करोड़ तक पहुंच गया है.
- एजुकेशन के लिए 1,575.72 करोड़ रुपये देने का प्लान है.
- अल्पसंख्यकों के लिए प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप की राशि दी गई है.
- प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लिए 910.90 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है.
08:41:43 AM
दो टैक्स रिजीम का होना बेहद गलत: पी चिंदबरम
पी चिदंबरम ने कहा, 'दो तरह के टैक्स रिजीम बुरा आइडिया है. इससे टैक्स विवाद बढ़ेगा. इसकी वजह से टैक्स पेयर्स में विवाद हो सकता है. अगर आप नया टैक्स रिजीम बनाएंगे, आपको इसकी घोषणा करना चाहिए. नया टैक्स रिजीम बुरा आइडिया है.'