इधर पीएम मोदी ले रहे शपथ, उधर राहुल गांधी ने दिखाया संविधान, संसद में जबरदस्त हंगामा

18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज हो गया है. 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद पद की शपथ ली, जिसके बाद संसद के नवनिर्वाचित सदस्यों का भी शपथ ग्रहण शुरू हुआ. नई सरकार के गठन के बाद यह पहला संसद सत्र है. सात बार के सांसद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सदन के नए सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं. पीएम मोदी और उनके मंत्रिपरिषद समेत 280 नवनिर्वाचित सांसद आज शपथ लेंगे, जबकि 264 नवनिर्वाचित सांसद 25 जून को शपथ लेंगे.

Sansad TV
Abhishek Shukla

18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है. सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार 24 जून को 18वीं लोकसभा के उद्घाटन सत्र के शुभारंभ पर तीसरी बार संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद मंत्रिपरिषद से सदस्यों और सासंदों को सदन के सदस्य के रूप शपथ दिलाई जा रहा है. NEET-NET परीक्षा पेपर लीक विवाद समेत कई मुद्दों पर एनडीए सरकार से जवाब मांगने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली है. महताब की प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्ति को लेकर विपक्ष ने आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया है.

शुरुआत के दो दिन, यानी 24 और 25 जून को प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा. 27 जून को राज्यसभा का 264वां सत्र शुरू होगा. इसी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा-राज्यसभा के संयुक्त सेशन को संबोधित करेंगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बोलेंगे. यह पहला सत्र है, लिहाजा मोदी सरकार विश्वास मत भी हासिल करेगी.

03:34:49 PM

संसद सत्र के पहले दिन क्या बोले सिक्किम के मुख्यमंत्री?

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ससंद सत्र के पहले दिन कहा कि मैंने सिक्किम की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई दी है, प्रधानमंत्री के कारण देश काफी आगे बढ़ चुका है. 2014 के बाद सिक्किम और नॉर्थ-ईस्ट का कायापलट हुआ है. सड़क मार्ग से एक राज्य से दूसरे राज्य जाना काफी आसान हुआ है. नेशनल हाइवे बने हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हुआ है. 16 मई 2025 को सिक्किम अपने 50 वर्ष पूरे कर रहा है और यह एक स्वर्णिम अवसर है, इसलिए मैंने प्रधानमंत्री को इसे लेकर आमंत्रित भी किया है. प्रधानमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार किया है.

02:07:57 PM

संसद में होगा पेपर लीक पर रार

NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं पर संसद में घमासान जारी है. जैसे ही शपथ लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह बाहर आए उनसे मीडिया ने इस पर सवाल पूछ लिया. उन्होंने कहा, 'साक्ष्य में पता चला है कि कौन गेस्ट हाउस बुक कराया? किसके कहने पर गेस्ट हाउस बुक हुआ. पहले उसकी सफाई दें. गेस्ट हाउस में कौन प्रश्न रटवा रहा था? इस पर सफाई दें. आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रही है. साक्ष्य जिसके खिलाफ मिलेगा कार्रवाई करेंगे.'

12:37:05 PM

सदन में संविधान की कॉपी लेकर बैठे थे राहुल गांधी

पीएम मोदी ने लोकसभा सदस्य की शपथ ली. मोदी जब शपथ ले रहे थे उस वक्त राहुल गांधी उन्हें संविधान की कॉपी दिखाते देखे गए. सदन में लगा कैमरा इस दृश्य को कैद कर लिया. राहुल गांधी भी सदन में संविधान की कॉपी लेकर बैठे थे.

 

12:25:04 PM

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और नित्यानंद राय ने ली शपथ

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और नित्यानंद राय ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. 
 

11:40:49 AM

संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन

संसद के बाहर विपक्षी सांसद एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके हाथों में संविधान है और लोग केंद्र के पर हमला बोल रहे हैं. विपक्ष केंद्र के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है.

10:51:34 AM

हम एक जीवंत लोकतंत्र का संकल्प लेंगे-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कल 25 जून है. 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे उस कलंक के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं. भारत की नई पीढ़ी कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था, संविधान के हर हिस्से की धज्जियां उड़ा दी गई थीं, देश को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबा दिया गया था. अपने संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतंत्र की, लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए, देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके जो 50 साल पहले किया गया था. हम एक जीवंत लोकतंत्र का संकल्प लेंगे. हम भारत के संविधान के निर्देशों के अनुसार सामान्य मानवी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेंगे.

 

10:49:48 AM

संसद में लोग नखरा-ड्रामा नहीं चाहते, पहले ही दिन पीएम मोदी ने दिया विपक्ष को संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संसद में लोग नखरा-ड्रामा नहीं चाहते हैं. देश को जिम्मेदार विपक्ष की जरूरत है.

10:41:53 AM

ये वैभव का दिन है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- संसदीय लोकतंत्र में आज का दिवस गौरवमय है, ये वैभव का दिन है. आजादी के बाद पहली बार हमारी अपनी नई संसद में ये शपथ समारोह हो रहा है. अब तक ये प्रक्रिया पुराने सदन में हुआ करती थी. आज के इस महत्वपूर्ण दिवस पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हृदय से स्वागत करता हूं, सबका अभिनंदन करता हूं और सबको अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं. देश चलाने के लिए सबकी सहमति जरूरी है. हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. संविधान की मर्यादाओं का पालन करते हुए देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं. यह खुशी की बात है कि सदन में युवा सांसदों की संख्या अच्छी है. 

 

10:36:14 AM

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश संसद पहुंचे

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश 18वीं लोकसभा के उद्घाटन सत्र से पहले संसद पहुंचे. 

 

10:27:58 AM

भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया

भाजपा सांसद बी महताब ने लोकसभा सत्र के पहले दिन से पहले प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को भाजपा सदस्य बी महताब को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई.