menu-icon
India Daily

कांग्रेस पर बोले PM मोदी, 'विपक्ष में ही बैठो, चीखते रहो चिल्लाते रहो'

Parliament Session 2024: लोकसभा में NEET और ED-CBI पर जमकर हंगामा होने के आसार हैं. विपक्ष ने साफ कर दिया है कि जब तक इन मुद्दों पर सरकार जवाब नहीं देगी, सवाल तब तक बंद नहीं होंगे. सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने हिंदुत्व से लेकर NEET UG तक के मुद्दे पर केंद्र को घेरा. अब जवाब देने की बारी भारतीय जनता पार्टी की है. पढ़ें मानसून सत्र के पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
PM Modi
Courtesy: Social Media

Parliament Session 2024: साल 2014 से लेकर 2024 तक, संसद के मानसून सत्र में जिस विपक्ष की बोलती बंद थी, अब उसी का मुखरित विरोध संसद के मानसून सत्र में नजर आ रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर केंद्र को ऐसे घेरा कि एक साथ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असहज हो जाना पड़ा. उनके तीन बड़े मंत्री, राजनाथ सिंह, अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान को बार-बार खड़ा होकर टोकना पड़ा. उन्होंने स्पीकर ओम बिरला पर भी ऐसे तंज कसे कि उन्हें सफाई देनी पड़ गई. नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी, अपने पहले ही स्पीच से छा गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी स्पीच वायरल हो रही है. अब बारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 जून) को लोकसभा में विपक्ष का जवाब देने वाले हैं. राज्यसभा में भी हंगामा बरपा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी केंद्र पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी और संघ मनुवादी हैं. अब बीजेपी आज क्या जवाब देगी, यह दिलचस्प होगा. पढ़ें मानसून सत्र के पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.

06:25:22 PM

इमरजेंसी पर बोले पीएम मोदी

05:46:54 PM

कांग्रेस ने झूठ को हथियार बना लिया है- पीएम मोदी

05:27:14 PM

राहुल गांधी पर पीएम मोदी का सीधा हमला

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ओबीसी वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में ये सजा पा चुके हैं. इनको देश की सर्वोच्च अदालत में माफी मांगनी पड़ी है. इन पर महान स्वातंत्र्य सेनानी वीर सावरकर का प्रचार करने का आरोप है. इन पर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा बताने का मुकदमा चल रहा है. इन पर झूठ बोलने के आरोप हैं और केस चल रहे हैं. बालक बुद्धि में न बोलने का ठिकाना होता है और न ही व्यवहार का कोई ठिकाना होता है. जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी किसी के गले पड़ जाते हैं. ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएं खो देती है तो सदन में बैठकर आंखें मारते हैं. इनकी सच्चाई अब पूरा देश समझ गया है. आज देश इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा. तुमसे ना हो पाएगा.'

05:23:48 PM

सिंपथी गेन का ड्रामा हो रहा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'आजकल सिंपथी गेन करने का एक नई ड्रामेबाजी शुरू की गई है. एक किस्सा सुनाता हूं, एक बच्चा स्कूल से आया और जोर-जोर से रोने लगा और उसकी मां भी डर गई कि क्या हो गया. वो कहने लगा कि आज मुझे स्कूल में मारा गया. आज इसने मारा, आज उसने मारा. जोर-जोर से रोना लगा, मां परेशान हो गई. वो बात ही नहीं बता रहा था. उसने यह नहीं बताया कि उसने किसी दूसरे बच्चे को मां की गाली दी थी, ये नहीं बताया कि किसी का टिफन चुरा लिया, किसी की किताब फाड़ी, टीचर को गाली दी. हमने बचपन में यही बचकाना हरकत देखी है. कल यहां बालक बुद्धि का विलाप चल रहा था. मुझे मारा गया, मुझे इसने मारा, मुझे उसने मारा. यही चल रहा था. सिपंथी हासिल करने के लिए यह नया ड्रामा चलाया गया है.'

05:19:01 PM

इन्होंने भाषा के आधार पर बांटने की कोशिश की है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'जिन लोगों ने भारत को बांटने की वकालत की थी उनको कांग्रेस ने टिकट देने का पाप किया है. कांग्रेस पार्टी खुलेआम एक जाति को दूसरे के खिलाफ लड़ाने के लिए रोज नए-नए जतन कर रही है. देश के एक हिस्से के लोगों को हीन बताने की प्रवृत्ति को भी कांग्रेस के लोग बढ़ावा दे रहे हैं. कांग्रेस देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की दिशा में भी सोची समझी चाल चल रही है. चुनाव के दौरान जो बातें की गईं, राज्यों में जिस तरह से ये आर्थिक कदम उठा रहे हैं, वह रास्ता आर्थिक अराजकता की ओर जा रहा है.'

05:16:29 PM

कांग्रेस की तीसरी सबसे बड़ी हार- पीएम मोदी

05:15:17 PM

परजीवी बन गई है कांग्रेस- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं तथ्य रखता हूं. जहां-जहां कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकाबला था, वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सिर्फ 26 पर्सेंट है लेकिन जहां किसी का पल्लू पकड़कर चलते थे, जहां जूनियर पार्टनर थे ऐसे राज्यों में उनका स्ट्राइक रेट 50 पर्सेंट है. 99 पर्सेंट सीटें तो कांग्रेस के सहयोगियों ने जिताई है. 16 राज्यों में कांग्रेस अकेले लड़ी वहां उसका वोट शेयर इस चुनाव में गिर चुका है. गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपने दम पर लड़ी और 64 में से सिर्फ 2 सीट जीत पाई. इसका साफ मतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह परजीवी बन चुकी है और अपने सहयोगी दलों के कंधों पर उन्होंने चढ़कर ये सीटों का आंकड़ा बढ़ाया है.'

05:10:36 PM

शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'आप सबको शोले फिल्म की मौसी याद होंगी, तीसरी बार तो हारे हैं पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है न. 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं. अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, अरे मौसी पार्टी अभी भी सांसें तो ले रही है. मैं कांग्रेस के लोगों को कहूंगा कि जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ. जनादेश को फर्जी जीत के नशे में मत डुबाओ. ईमानदारी से देशवासियों के जनादेश को स्वीकार करो.'

05:07:40 PM

विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और उसका सिस्टम मन बहलाने का काम कर रहा है. 1984 के चुनाव को याद कीजिए, उसके बाद इस देश में लोकसभा के 10 चुनाव हुए हैं लेकिन कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है. इस बार किसी तरह 99 के चक्कर में फंस गए हैं. सभापति जी, मुझे एक किस्सा याद आता है 99 नंबर लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था, सबको दिखाता है कि देखो कितने ज्यादा मार्क्स आए हैं, लोग भी शाबाशी देते थे. फिर उनके टीचर आए कि किस बात की मिठाई बांट रहे हो, ये 100 में से 99 नहीं लाया ये तो 543 में से 99 लाया है. अब उस बालबुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.'

05:03:18 PM

कांग्रेस पर बोले मोदी

पीएम मोदी ने कहा, '2024 के चुनाव में कांग्रेस के लिए भी इस देश की जनता ने जनादेश दिया है कि आप वहीं बैठिए, विपक्ष में ही बैठो और तर्क खत्म हो जाएं तो चीखते रहो-चिल्लाते रहो. कांग्रेस के इतिहास का पहला मौका है कि लगातार तीन बार 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. कांग्रेस के इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी हार है. तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है. अच्छा होता कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करती, जनता जनार्दन के आदेशों को सिर आंखों पर चढ़ाती लेकिन ये तो शीर्षासन करने में लगे हुए हैं. इनका ईकोसिस्टम दिन रात बिजली जलाकर जनता के मन में यह स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने हमें हरा दिया है.'

04:59:58 PM

3 राज्यों में आ रहे हैं चुनाव- पीएम मोदी

जिन तीन राज्यों में चुनाव आ रहे हैं, वहां हमें लोकसभा में पिछली विधानसभा के मुकाबले ज्यादा वोट मिले हैं- पीएम मोदी

04:58:31 PM

कई राज्यों में हमें ही मिली जीत- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में हमने प्रचंड विजय हासिल की है, हमें नए-नए क्षेत्रों में जनता का आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है.'

04:53:22 PM

महिलाओं पर बोले मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमने देश की कोटि-कोटि बहनों को आगे बढ़ाया है. अब हम उसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे. वुमन सेल्फ हेल्प ग्रुप वाली महिलाओं को और आगे बढ़ाएंगे.'

04:50:58 PM

नंबर 3 पर पहुंचाएंगे इकोनॉमी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'हम 10 साल में देश की इकोनॉमी को 10 से 5 नंबर पर ले गए. आने वाले समय में इसे नंबर 3 नंबर ले जाएंगे. आने वाले समय में भारत में सेमीकंडक्टर बनाएंगे, चिप बनाएंगे.'

04:49:15 PM

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

04:46:14 PM

आर्टिकल 370 पर बोले मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'लोग कहते थे कि अब तो जम्मू-कश्मीर का कुछ नहीं हो सकता, 370 की दीवार गिरी तो लोग बढ़-चढ़कर वोट डाल रहे हैं और भारत के संविधान में भरोसा दिखा रहे हैं.'

04:44:17 PM

लोग मारे जाते थे और सरकारें चुप रहती थीं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, '2014 के पहले लोग मारे जाते थे और सरकारें चुप रहती थीं. आज का भारत घर में घुसकर मारता है, सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है, आज देश का एक-एक नागरिक जानता है कि अपनी सुरक्षा के लिए भारत कुछ भी कर सकता है.'

04:41:51 PM

एक जमाना था जब कोयला घोटाला में लोगों के हाथ काले हुए थे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'एक जमाना था जब कोयला घोटाला में लोगों के हाथ काले हुए थे आज कोल उत्पादन बढ़ा है. 2014 के पहले जब फोन बैंकिंग करके बड़े-बड़े घोटाले किए जा रहे थे.'

04:37:58 PM

बेशर्मी से स्वीकार कर लेते थे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले घोटाले पर घोटाले होते थे और इसे बेशर्मी से स्वीकार कर लिया जाता था.

04:35:47 PM

2014 में आत्मविश्वास खो चुका था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'सभापति जी 2014 का समय याद करिए, देश अपना आत्मविश्वास खो चुका था. जब विश्वास खो जाता है तो उस समाज का खड़ा होना मुश्किल हो जाता है. उस समय सामान्य मानव के मुंह से यही निकलता था कि इस देश का कुछ हो नहीं सकता. उस समय यही सुनाई देता था- इस देश का कुछ नहीं हो सकता. यही 7 शब्द सुनाई देते थे.'

04:34:13 PM

विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि विकसित भारत का जो संकल्प लेकर हम चले हैं, उसे पूरा करेंगे. हमने देश की जनता को कहा था 24X7 फॉर 2047, आज मैं सदन में भी दोहराता हूं, हम इसे पूरा करेंगे.'

04:40:06 PM

जब विकसित भारत होता है तब... - पीएम मोदी

जब देश विकसित होता है तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत नींव भी उनके सपनों को पूरा करने के लिए तैयार हो जाती है. 

04:31:08 PM

जनता ने हमें फिर से एक बार विजयी बनाकर देश सेवा करने का मौका दिया- पीएम मोदी

इस चुनाव में हम एक बड़े संकल्प के साथ देश की जनता के पास आशीर्वाद मांगने गए थे. हमने विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्प मांगा था. हमने जन कल्याण करने के इरादे से जनता के पास गए थे. जनता ने हमें फिर से एक बार विजयी बनाकर देश की जनता का सेवा करने का मौका दिया है. 

 

04:38:36 PM

हमारी नीयत और हमारी निष्ठा पर देश की जनता ने भरोसा किया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, '10 साल के हमारे कार्य को देखने परखने के बाद हमारा समर्थन किया है. आदरणीय सभापति जी हमें फिर एक बार 140 करोड़ देशवासियों का सेवा करने का मौका मिला है. इस चुनाव ने इस बात को सिद्ध किया है कि भारत की जनता कितनी परिपक्व है. भारत की जनता कितने विवेकपूर्ण रूप से कितने उच्च आदर्शों को लेकर अपने विवेक का प्रयोग करती है. उसी का नतीजा आज हम आपके सामने हैं. देश की जनता ने हमारी नीतियों को देखा है. हमारी नीयत और हमारी निष्टा पर देश की जनता ने भरोसा किया.'

04:27:22 PM

इस देश ने तुष्टीकरण की राजनीति देखी- पीएम मोदी 

लंबे अरसे तक इस देश ने तुष्टिकरण की राजनीति देखी. देश ने पहली बार सेकुलरिज्म का एक पूरा हमने जो प्रयास किया और वो हमने तुष्टिकरण नहीं संतु तुष्टिकरण   को लेकर हम चले हैं. और जब हम संतु तुष्टिकरण की बात करते हैं तो हर योजना का सेचुरेशन.

 

04:25:16 PM

सबका साथ सबका विकास- पीएम मोदी

10 वर्ष में हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास. इस मंत्र को लेकर लगातार देश के सभी लोगों का कल्याण करने का प्रयास करती रही है. 

04:25:02 PM

हमारे हर कार्य का एक ही तराजू रहा है- पीएम मोदी

भारत सर्वप्रथम है. हमारे हर कार्य का एक ही तराजू रहा है. भारत प्रथम और भारत की भावना के साथ देश के जो आवश्यक रिफॉर्म थे उस रिफॉर्म को हमने लगातार जारी रखी है. 

 

04:23:13 PM

करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस रहेगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि  2014 में हम पहली बार जीते तो हमने कहा था कि करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस रहेगा. उन्होंने कहा कि विश्व भर में भारत का गौरव हो रहा है. 

04:22:22 PM

संसद में पीएम मोदी दे रहे हैं भाषण

04:19:50 PM

पीएम मोदी के भाषण के बीच लोकसभा में हंगामा

पीएम मोदी के भाषण पर लोकसभा में हंगामे से गूंज उठा. इसी बीच स्पीकर विपक्ष के नेताओं पर भड़क गए. 

04:18:13 PM

दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव अभियान

आदरणीय सभापति जी देश ने एक सफल चुनाव अभियान को पार करते हुए विश्व को दिखा दिया है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था. 

04:17:55 PM

इन सांसदों की पीएम मोदी ने की तारीफ

जो पहली बार सांसद बनकर लोकसभा आए हैं उन्होंने जो अपने विचार व्यक्त किए संसद में सभी नियमों का पालन करते हुए किया. उनका व्यवहार ऐसा था जैसे अनुभवी सांसद का. इसलिए प्रथम बार आने के बावजूद उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है. और उन्होंने अपने विचारों से इस डिबेट को और अधिक मूल्यवान बनाया है.

04:17:15 PM

पीएम ने राष्ट्रपति का जताया आभार

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा की कल से आज तक कई सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए. 

04:10:02 PM

संसद में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं. अब से थोड़ी देर में वह बोलना शुरू करेंगे.  पीएम मोदी के सदन में पहुंचने पर एनडीए के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.

03:48:46 PM

राहुल को धर्म के बारे में कुछ नहीं पता- निशिकांत दुबे

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को धर्म के बारे में कुछ नहीं पता. वह सांसद में शिवजी की तस्वीर दिखा रहे हैं. अगर इतना ही धर्म से लगाव हैं तो मंदिर क्यों नहीं चले जाते.     

03:20:47 PM

4 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में भाषण देंगे PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज शाम 4 बजे भाषण देंगे. पीएम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. इससे पहले सदन में आज कई नेता बोल चुके हैं. अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी के बयान चर्चा का विषय बने. 

02:25:31 PM

मुसलमान..मुसलमान..मुसलमान, इससे आगे क्यों नहीं बढ़ते असदुद्दीन ओवैसी?

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर संसद में आए. उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पर मुस्लिमों के तुष्टीकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. उनके घर बुलडोजर से तोड़े जा रहे हैं. लोग मजबूर हैं और रूस की सेना की ओर से लड़ने जा रहे हैं. फिलिस्तीनियों को मार रहे हैं.

01:19:46 PM

'आप हिंदू, हम एंटी हिंदू लेकिन राम काल्पनिक...' BJP के किस मंत्री को रामद्रोही बता गए KC वेणुगोपाल?

- लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'आप हिंदू हैं. हमें आप एंटी हिंदू कहते हैं. आपके ही मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राम काल्पनिक हैं, वे राम को नहीं मानते. क्या आपकी आस्था चोटिल नहीं हुई.' 
- केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिर गई, जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिर गई, राजकोट एयरपोर्ट की छत गिर गई, अयोध्या में सड़कों की हालत खराब है.'

- केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'राम मंदिर में रिसाव, मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें, बिहार में तीन नए पुल गिर गए, प्रगति मैदान की सुरंग डूब गई, एनडीए के कार्यकाल में हुए ये सारे निर्माण ढह गए. इनके राज में हर इमारत ढहने का खतरा है.'

- केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री को चुनौती देता हूं कि वे इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में जानकारी लें. देश में अब तक हुए सबसे बड़े घोटालों में से एक इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला है.'

01:09:46 PM

आप हर बार हमें नीचा नहीं दिखा सकते, मल्लिकार्जुन खड़गे पर भड़के, जगदीप धनखड़?

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे पर राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भड़क गए. उन्होंने कहा, ' आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते. आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते. आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं. इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की. अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है.'

12:34:27 PM

सौमित्र खान ने खोल दी ममता बनर्जी सरकार की पोल

पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर लोकसभा सीट से सांसद सौमित्र खान ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी सरकार को जमकर एक्सपोज किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार, किसी भी फैसले में विपक्ष को नहीं बुलाती है और केंद्र पर तानाशाही का आरोप लगाती है. ममता सरकार, अपराधियों को आश्रय देती है. जेसीबी जैसे अपराधी सड़क पर कोर्ट लगाते हैं, सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण करती है, अगर ऐसा ही रहा तो एक दिन पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश में मिल जाएगा और मुस्लिम राष्ट्र होगा. उन्होंने कहा कि ममता सरकार, अब केवल तुष्टीकरण पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि ममता बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करती हैं, उनकी सरकार, लोगों का दमन करती है. उन्होंने कल्याण बनर्जी के सभी आरोपों का खंडन किया और ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला.

12:22:00 PM

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में गाड़ दिया झंडा...आखिर ऐसा क्या कह दिया है?

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पक्षपाती है और चुनावों के दौरान पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सरकारी मामलों में दखल दे रहे हैं. वे सरकारी योजनाओं में दखल दे रहे हैं. उन्होंने करीब 25 मिनट तक भाषण दिया, जिसमें केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उनका भाषण, काफी हद तक महुआ मोइत्रा के भाषण की तरह ही रहा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की उपस्थिति की वजह से चुनाव पर विपरीत प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार, उन राज्यों में उत्पीड़न करती है, जहां बीजेपी की सरकार नहीं है. 

11:40:54 AM

अखिलेश यादव के भाषण की प्रमुख बातें- 

- अखिलेश यादव ने कहा, 'पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच्चाई तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े.'

- अखिलेश यादव ने EVM पर कहा, 'EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी भरोसा नहीं है. EVM का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है.'

- अयोध्या की जीत लोकतांत्रिक, वहां की जनता बुद्धिमान.

11:37:51 AM

बेरोजगारी, किसान, नौकरी, आरक्षण पर क्या बोले अखिलेश यादव?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि इस सरकार के लोग किसानों के लिए काम नहीं कर रहे हैं. किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही है. सरकार आरक्षण खत्म करने की तैयारी कर रही है. जनता की आस्था के साथ किसी ने खिलवाड़ की है, सरकार ने खिलवाड़ की है.

11:28:42 AM

यूपी में 80 सीटें जीत जाऊं तो भी ईवीएम पर संदेह: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि यूपी में हम अगर 80 में 80 सीटें जीत जाएं तो भी भरोसा नहीं होगा. हम अगर चुने गए ईवीएम हटाएंगे. यह संस्था सरकार की वजह से प्रश्नचिह्न के दायरे में है.

11:24:44 AM

अयोध्या की जीत पर क्या बोले अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव ने कहा कि होइहैं वही जो राम रचि राखा. अयोध्या की जनता ने बता दिया है कि ये उनकी मर्जी है. हम अयोध्या से लाए हैं उनके प्रेम का पैगाम, जो सच्चे मन से करते हैं सबका कल्याण. मानवता के लिए जिनका उठता तीर कमान. हम अयोध्या से लाए उनके प्रेम का पैगाम. इस दौरान सदन में जय अवधेश के नारे भी लगे. 

11:21:24 AM

संसद में अखिलेश यादव ने क्या-क्या कहा? पढ़ें

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'सरकार का दरबार गमगीन है. इंडिया गठबंधन की नैतिक जीत हुई है. बनारस में लोग टोक्यो को खोज रहे हैं. लग रहा है कि हारी हुई सरकार बनी है. बीते 10 साल में इतनी ही उपलब्धि कि कई माफिया पैदा हुए जिन्होंने छात्रों की उम्मीद मारी है. सरकार आशा का प्रतीक होना चाहिए, निराशा का नहीं.'

11:09:46 AM

एनडीए की बैठक के बाद बोले एचडी कुमारस्वामी

एनडीए की बैठक पर केंद्रीय मंत्री और जेडी(एस) सांसद एचडी कुमारस्वामी ने कहा, पीएम ने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने और बहुत सी चीजें सीखने की सलाह दी. उन्होंने सभी सदस्यों को सदन में कैसे व्यवहार करना है और लोगों के पक्ष में काम करना है, इस बारे में भी सलाह दी. 

 

10:46:30 AM

NDA के संसदीय दल की बैठक में क्या-क्या हुआ? संसदीय मंत्री ने दिया जवाब

एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'आज, पीएम ने हमें एक मंत्र दिया जो बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सांसद को राष्ट्र की सेवा करने के लिए सदन में चुना गया है. चाहे वे किसी भी पार्टी से हों, राष्ट्र की सेवा हमारी पहली जिम्मेदारी है. प्रत्येक एनडीए सांसद को देश को प्राथमिकता देते हुए काम करना चाहिए, यही पीएम ने आग्रह किया.'

किरेन रिजिजू ने कहा, 'पीएम ने सांसदों के आचरण के बारे में हमें अच्छी तरह से मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सांसद को अपने निर्वाचन क्षेत्र के मामलों को नियमों के अनुसार सदन में बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चाहे वह पानी हो, पर्यावरण हो, सामाजिक क्षेत्र हो, हर मुद्दे पर हमें मुखर होना चाहिए. पीएम ने हमें कई क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए कहा है.'

किरेन रिजूजू ने कहा, 'पीएम ने एनडीए सांसदों से संसद के नियमों, संसदीय लोकतंत्र प्रणाली और सही आचरण करने की अपील कीहै. उन्होंने कहा है कि यह एक अच्छा सांसद बनने की अनिवार्य शर्त है. हम पीएम मोदी के मंत्रों का पालन करेंगे.' 

10:41:05 AM

संसदीय दल में तैयार हो गया एनडीए का डे प्लान

संसद में आज जमकर हंगामा होने के आसार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस और इंडिया के सहयोगी दलों का आज जवाब देंगे. राष्ट्रपति अभिभाषण पर विपक्ष के सवालों पर अब पीएम मोदी के पलटवार की बारी है. एनडीए की बैठक में संसद के डे प्लान पर चर्चा हुई. अब एनडीए के नेता सदन में जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

10:14:57 AM

अरे हम भी तो हिंदू समाज में आते हैं भाई... अवधेश प्रसाद

समाजवादी पार्टी के फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद ने राहुल गांधी के स्पीच पर कहा है कि अरे भाई, हम लोग भी तो हिंदू हैं. राहुल गांधी ने हिंदुओं के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है. 

10:03:45 AM

पीएम मोदी की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के संसदीय दल की बैठक हो रही है. बैठक में आज की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. धन्यवाद प्रस्ताव पर संसद में तनातनी होने के आसार हैं. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अखिलेश यादव भी बोलने वाले हैं. ऐसे में किन मुद्दों पर सरकार अपना पक्ष रखेगी, इसे लेकर अहम बैठक हो रही है. 

09:23:26 AM

बीजेपी 10 साल से देश में फैला रही नफरत, अब क्या कह रहे हैं संजय राउत?

राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, 'राहुल गांधी ने सभी हिंदू समाज के बारे में कोई भी गलत वक्तव्य नहीं किया. राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी जी यानी हिंदुत्व नहीं और बीजेपी यानी हिंदू समाज नहीं, हिंदू समाज बहुत बड़ा है जो कि बीजेपी को नहीं समझ आएगी. नफरत फैलाना हिंदुत्व के किसी भी धर्म ग्रंथ में नहीं लिखा है जो बीजेपी इस देश में 10 साल से कर रही है.'
 

08:41:43 AM

ये बीजेपी की रणनीति है, किस बात पर नाराज हो गए हैं अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार भले ही नई हो लेकिन मुद्दे पुराने हैं. अग्निवीर स्कीम, वन रैंक, वन पेंशन, किसानों का उत्पीड़न. यही बीजेपी की रणनीति है.

08:16:36 AM

NDA के संसदीय दल की आज होगी बैठक

NDA के संसदीय दल की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं. संसदीय दल की बैठक 9.30 बजे सुबह होगी. बैठक में संसद में केंद्र के एजेंडे पर चर्चा हो सकती है. सहयोगी दलों की राय ली जा सकती है.

08:16:18 AM

'बहुत सुन लिया, अब जवाब दूंगा', अब संसद में जवाब देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार का दिन, संसद में ऐसा ही रहा. राहुल गांधी से लेकर महुआ मोइत्रा तक ने बीजेपी को खूब खरी-खोटी सुनाई. महुआ मोइत्रा के हमले सबसे तल्ख थे तो राहुल गांधी भी अलग अंदाज से केंद्र को घेर रहे थे. उन्होंने हिंदुत्व को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला कि हिंदू केवल हिंसा की बात करते हैं, झूठ की बात करते हैं. शिव ऐसा नहीं करते हैं.