Parliament Session 2024: साल 2014 से लेकर 2024 तक, संसद के मानसून सत्र में जिस विपक्ष की बोलती बंद थी, अब उसी का मुखरित विरोध संसद के मानसून सत्र में नजर आ रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर केंद्र को ऐसे घेरा कि एक साथ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असहज हो जाना पड़ा. उनके तीन बड़े मंत्री, राजनाथ सिंह, अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान को बार-बार खड़ा होकर टोकना पड़ा. उन्होंने स्पीकर ओम बिरला पर भी ऐसे तंज कसे कि उन्हें सफाई देनी पड़ गई. नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी, अपने पहले ही स्पीच से छा गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी स्पीच वायरल हो रही है. अब बारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 जून) को लोकसभा में विपक्ष का जवाब देने वाले हैं. राज्यसभा में भी हंगामा बरपा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी केंद्र पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी और संघ मनुवादी हैं. अब बीजेपी आज क्या जवाब देगी, यह दिलचस्प होगा. पढ़ें मानसून सत्र के पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.
06:25:22 PM
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "This is the 50th year of Emergency. Emergency was imposed on the country due to the dictatorial mentality of the people in power. Congress had crossed all limits of arrogance...Toppling governments, suppressing the media, everything… pic.twitter.com/gcsKZ2je6e
— ANI (@ANI) July 2, 2024
05:46:54 PM
#WATCH | PM Narendra Modi says, "...Congress has made lies a political weapon..." pic.twitter.com/ts39TB0py6
— ANI (@ANI) July 2, 2024
05:27:14 PM
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ओबीसी वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में ये सजा पा चुके हैं. इनको देश की सर्वोच्च अदालत में माफी मांगनी पड़ी है. इन पर महान स्वातंत्र्य सेनानी वीर सावरकर का प्रचार करने का आरोप है. इन पर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा बताने का मुकदमा चल रहा है. इन पर झूठ बोलने के आरोप हैं और केस चल रहे हैं. बालक बुद्धि में न बोलने का ठिकाना होता है और न ही व्यवहार का कोई ठिकाना होता है. जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी किसी के गले पड़ जाते हैं. ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएं खो देती है तो सदन में बैठकर आंखें मारते हैं. इनकी सच्चाई अब पूरा देश समझ गया है. आज देश इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा. तुमसे ना हो पाएगा.'
05:23:48 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'आजकल सिंपथी गेन करने का एक नई ड्रामेबाजी शुरू की गई है. एक किस्सा सुनाता हूं, एक बच्चा स्कूल से आया और जोर-जोर से रोने लगा और उसकी मां भी डर गई कि क्या हो गया. वो कहने लगा कि आज मुझे स्कूल में मारा गया. आज इसने मारा, आज उसने मारा. जोर-जोर से रोना लगा, मां परेशान हो गई. वो बात ही नहीं बता रहा था. उसने यह नहीं बताया कि उसने किसी दूसरे बच्चे को मां की गाली दी थी, ये नहीं बताया कि किसी का टिफन चुरा लिया, किसी की किताब फाड़ी, टीचर को गाली दी. हमने बचपन में यही बचकाना हरकत देखी है. कल यहां बालक बुद्धि का विलाप चल रहा था. मुझे मारा गया, मुझे इसने मारा, मुझे उसने मारा. यही चल रहा था. सिपंथी हासिल करने के लिए यह नया ड्रामा चलाया गया है.'
05:19:01 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'जिन लोगों ने भारत को बांटने की वकालत की थी उनको कांग्रेस ने टिकट देने का पाप किया है. कांग्रेस पार्टी खुलेआम एक जाति को दूसरे के खिलाफ लड़ाने के लिए रोज नए-नए जतन कर रही है. देश के एक हिस्से के लोगों को हीन बताने की प्रवृत्ति को भी कांग्रेस के लोग बढ़ावा दे रहे हैं. कांग्रेस देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की दिशा में भी सोची समझी चाल चल रही है. चुनाव के दौरान जो बातें की गईं, राज्यों में जिस तरह से ये आर्थिक कदम उठा रहे हैं, वह रास्ता आर्थिक अराजकता की ओर जा रहा है.'
05:16:29 PM
#WATCH | PM Narendra Modi says, "This is the third biggest defeat in the history of Congress. It would have been better if Congress had accepted its defeat and respected the mandate of the people but they are busy doing some 'Sirsasana' and Congress and its ecosystem are trying… pic.twitter.com/G6IsTyZUBV
— ANI (@ANI) July 2, 2024
05:15:17 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं तथ्य रखता हूं. जहां-जहां कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकाबला था, वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सिर्फ 26 पर्सेंट है लेकिन जहां किसी का पल्लू पकड़कर चलते थे, जहां जूनियर पार्टनर थे ऐसे राज्यों में उनका स्ट्राइक रेट 50 पर्सेंट है. 99 पर्सेंट सीटें तो कांग्रेस के सहयोगियों ने जिताई है. 16 राज्यों में कांग्रेस अकेले लड़ी वहां उसका वोट शेयर इस चुनाव में गिर चुका है. गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपने दम पर लड़ी और 64 में से सिर्फ 2 सीट जीत पाई. इसका साफ मतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह परजीवी बन चुकी है और अपने सहयोगी दलों के कंधों पर उन्होंने चढ़कर ये सीटों का आंकड़ा बढ़ाया है.'
05:10:36 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'आप सबको शोले फिल्म की मौसी याद होंगी, तीसरी बार तो हारे हैं पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है न. 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं. अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, अरे मौसी पार्टी अभी भी सांसें तो ले रही है. मैं कांग्रेस के लोगों को कहूंगा कि जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ. जनादेश को फर्जी जीत के नशे में मत डुबाओ. ईमानदारी से देशवासियों के जनादेश को स्वीकार करो.'
05:07:40 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और उसका सिस्टम मन बहलाने का काम कर रहा है. 1984 के चुनाव को याद कीजिए, उसके बाद इस देश में लोकसभा के 10 चुनाव हुए हैं लेकिन कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है. इस बार किसी तरह 99 के चक्कर में फंस गए हैं. सभापति जी, मुझे एक किस्सा याद आता है 99 नंबर लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था, सबको दिखाता है कि देखो कितने ज्यादा मार्क्स आए हैं, लोग भी शाबाशी देते थे. फिर उनके टीचर आए कि किस बात की मिठाई बांट रहे हो, ये 100 में से 99 नहीं लाया ये तो 543 में से 99 लाया है. अब उस बालबुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.'
05:03:18 PM
पीएम मोदी ने कहा, '2024 के चुनाव में कांग्रेस के लिए भी इस देश की जनता ने जनादेश दिया है कि आप वहीं बैठिए, विपक्ष में ही बैठो और तर्क खत्म हो जाएं तो चीखते रहो-चिल्लाते रहो. कांग्रेस के इतिहास का पहला मौका है कि लगातार तीन बार 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. कांग्रेस के इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी हार है. तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है. अच्छा होता कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करती, जनता जनार्दन के आदेशों को सिर आंखों पर चढ़ाती लेकिन ये तो शीर्षासन करने में लगे हुए हैं. इनका ईकोसिस्टम दिन रात बिजली जलाकर जनता के मन में यह स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने हमें हरा दिया है.'
04:59:58 PM
जिन तीन राज्यों में चुनाव आ रहे हैं, वहां हमें लोकसभा में पिछली विधानसभा के मुकाबले ज्यादा वोट मिले हैं- पीएम मोदी
04:58:31 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में हमने प्रचंड विजय हासिल की है, हमें नए-नए क्षेत्रों में जनता का आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है.'
04:53:22 PM
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमने देश की कोटि-कोटि बहनों को आगे बढ़ाया है. अब हम उसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे. वुमन सेल्फ हेल्प ग्रुप वाली महिलाओं को और आगे बढ़ाएंगे.'
04:50:58 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'हम 10 साल में देश की इकोनॉमी को 10 से 5 नंबर पर ले गए. आने वाले समय में इसे नंबर 3 नंबर ले जाएंगे. आने वाले समय में भारत में सेमीकंडक्टर बनाएंगे, चिप बनाएंगे.'
04:49:15 PM
#WATCH | PM Narendra Modi says, "If we remember those days of 2014, we will realise that the people of our country had lost their self-confidence. The country had drowned in the abyss of despair. At such a time, before 2014, the biggest loss that the country had suffered was the… pic.twitter.com/O8gmVDUeEK
— ANI (@ANI) July 2, 2024
04:46:14 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'लोग कहते थे कि अब तो जम्मू-कश्मीर का कुछ नहीं हो सकता, 370 की दीवार गिरी तो लोग बढ़-चढ़कर वोट डाल रहे हैं और भारत के संविधान में भरोसा दिखा रहे हैं.'
04:44:17 PM
पीएम मोदी ने कहा, '2014 के पहले लोग मारे जाते थे और सरकारें चुप रहती थीं. आज का भारत घर में घुसकर मारता है, सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है, आज देश का एक-एक नागरिक जानता है कि अपनी सुरक्षा के लिए भारत कुछ भी कर सकता है.'
04:41:51 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'एक जमाना था जब कोयला घोटाला में लोगों के हाथ काले हुए थे आज कोल उत्पादन बढ़ा है. 2014 के पहले जब फोन बैंकिंग करके बड़े-बड़े घोटाले किए जा रहे थे.'
04:37:58 PM
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले घोटाले पर घोटाले होते थे और इसे बेशर्मी से स्वीकार कर लिया जाता था.
04:35:47 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'सभापति जी 2014 का समय याद करिए, देश अपना आत्मविश्वास खो चुका था. जब विश्वास खो जाता है तो उस समाज का खड़ा होना मुश्किल हो जाता है. उस समय सामान्य मानव के मुंह से यही निकलता था कि इस देश का कुछ हो नहीं सकता. उस समय यही सुनाई देता था- इस देश का कुछ नहीं हो सकता. यही 7 शब्द सुनाई देते थे.'
04:34:13 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि विकसित भारत का जो संकल्प लेकर हम चले हैं, उसे पूरा करेंगे. हमने देश की जनता को कहा था 24X7 फॉर 2047, आज मैं सदन में भी दोहराता हूं, हम इसे पूरा करेंगे.'
04:40:06 PM
जब देश विकसित होता है तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत नींव भी उनके सपनों को पूरा करने के लिए तैयार हो जाती है.
04:31:08 PM
इस चुनाव में हम एक बड़े संकल्प के साथ देश की जनता के पास आशीर्वाद मांगने गए थे. हमने विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्प मांगा था. हमने जन कल्याण करने के इरादे से जनता के पास गए थे. जनता ने हमें फिर से एक बार विजयी बनाकर देश की जनता का सेवा करने का मौका दिया है.
04:38:36 PM
पीएम मोदी ने कहा, '10 साल के हमारे कार्य को देखने परखने के बाद हमारा समर्थन किया है. आदरणीय सभापति जी हमें फिर एक बार 140 करोड़ देशवासियों का सेवा करने का मौका मिला है. इस चुनाव ने इस बात को सिद्ध किया है कि भारत की जनता कितनी परिपक्व है. भारत की जनता कितने विवेकपूर्ण रूप से कितने उच्च आदर्शों को लेकर अपने विवेक का प्रयोग करती है. उसी का नतीजा आज हम आपके सामने हैं. देश की जनता ने हमारी नीतियों को देखा है. हमारी नीयत और हमारी निष्टा पर देश की जनता ने भरोसा किया.'
04:27:22 PM
लंबे अरसे तक इस देश ने तुष्टिकरण की राजनीति देखी. देश ने पहली बार सेकुलरिज्म का एक पूरा हमने जो प्रयास किया और वो हमने तुष्टिकरण नहीं संतु तुष्टिकरण को लेकर हम चले हैं. और जब हम संतु तुष्टिकरण की बात करते हैं तो हर योजना का सेचुरेशन.
04:25:16 PM
10 वर्ष में हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास. इस मंत्र को लेकर लगातार देश के सभी लोगों का कल्याण करने का प्रयास करती रही है.
04:25:02 PM
भारत सर्वप्रथम है. हमारे हर कार्य का एक ही तराजू रहा है. भारत प्रथम और भारत की भावना के साथ देश के जो आवश्यक रिफॉर्म थे उस रिफॉर्म को हमने लगातार जारी रखी है.
04:23:13 PM
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में हम पहली बार जीते तो हमने कहा था कि करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस रहेगा. उन्होंने कहा कि विश्व भर में भारत का गौरव हो रहा है.
04:22:22 PM
#WATCH प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं। राष्ट्रपति जी ने विकसित भारत के संकल्प को अपने प्रवचन में… pic.twitter.com/x89ERBvZZM
04:19:50 PM
पीएम मोदी के भाषण पर लोकसभा में हंगामे से गूंज उठा. इसी बीच स्पीकर विपक्ष के नेताओं पर भड़क गए.
04:18:13 PM
आदरणीय सभापति जी देश ने एक सफल चुनाव अभियान को पार करते हुए विश्व को दिखा दिया है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था.
04:17:55 PM
जो पहली बार सांसद बनकर लोकसभा आए हैं उन्होंने जो अपने विचार व्यक्त किए संसद में सभी नियमों का पालन करते हुए किया. उनका व्यवहार ऐसा था जैसे अनुभवी सांसद का. इसलिए प्रथम बार आने के बावजूद उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है. और उन्होंने अपने विचारों से इस डिबेट को और अधिक मूल्यवान बनाया है.
04:17:15 PM
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा की कल से आज तक कई सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए.
04:10:02 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं. अब से थोड़ी देर में वह बोलना शुरू करेंगे. पीएम मोदी के सदन में पहुंचने पर एनडीए के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.
#WATCH | PM Narendra Modi arrives in Lok Sabha, to reply to motion of thanks on the President's address pic.twitter.com/UyEeqAlCeF
— ANI (@ANI) July 2, 2024
03:48:46 PM
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को धर्म के बारे में कुछ नहीं पता. वह सांसद में शिवजी की तस्वीर दिखा रहे हैं. अगर इतना ही धर्म से लगाव हैं तो मंदिर क्यों नहीं चले जाते.
03:20:47 PM
पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज शाम 4 बजे भाषण देंगे. पीएम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. इससे पहले सदन में आज कई नेता बोल चुके हैं. अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी के बयान चर्चा का विषय बने.
02:25:31 PM
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर संसद में आए. उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पर मुस्लिमों के तुष्टीकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. उनके घर बुलडोजर से तोड़े जा रहे हैं. लोग मजबूर हैं और रूस की सेना की ओर से लड़ने जा रहे हैं. फिलिस्तीनियों को मार रहे हैं.
01:19:46 PM
- लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'आप हिंदू हैं. हमें आप एंटी हिंदू कहते हैं. आपके ही मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राम काल्पनिक हैं, वे राम को नहीं मानते. क्या आपकी आस्था चोटिल नहीं हुई.'
- केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिर गई, जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिर गई, राजकोट एयरपोर्ट की छत गिर गई, अयोध्या में सड़कों की हालत खराब है.'
- केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'राम मंदिर में रिसाव, मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें, बिहार में तीन नए पुल गिर गए, प्रगति मैदान की सुरंग डूब गई, एनडीए के कार्यकाल में हुए ये सारे निर्माण ढह गए. इनके राज में हर इमारत ढहने का खतरा है.'
- केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री को चुनौती देता हूं कि वे इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में जानकारी लें. देश में अब तक हुए सबसे बड़े घोटालों में से एक इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला है.'
01:09:46 PM
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे पर राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भड़क गए. उन्होंने कहा, ' आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते. आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते. आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं. इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की. अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है.'
12:34:27 PM
पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर लोकसभा सीट से सांसद सौमित्र खान ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी सरकार को जमकर एक्सपोज किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार, किसी भी फैसले में विपक्ष को नहीं बुलाती है और केंद्र पर तानाशाही का आरोप लगाती है. ममता सरकार, अपराधियों को आश्रय देती है. जेसीबी जैसे अपराधी सड़क पर कोर्ट लगाते हैं, सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण करती है, अगर ऐसा ही रहा तो एक दिन पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश में मिल जाएगा और मुस्लिम राष्ट्र होगा. उन्होंने कहा कि ममता सरकार, अब केवल तुष्टीकरण पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि ममता बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करती हैं, उनकी सरकार, लोगों का दमन करती है. उन्होंने कल्याण बनर्जी के सभी आरोपों का खंडन किया और ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला.
12:22:00 PM
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पक्षपाती है और चुनावों के दौरान पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सरकारी मामलों में दखल दे रहे हैं. वे सरकारी योजनाओं में दखल दे रहे हैं. उन्होंने करीब 25 मिनट तक भाषण दिया, जिसमें केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उनका भाषण, काफी हद तक महुआ मोइत्रा के भाषण की तरह ही रहा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की उपस्थिति की वजह से चुनाव पर विपरीत प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार, उन राज्यों में उत्पीड़न करती है, जहां बीजेपी की सरकार नहीं है.
11:40:54 AM
- अखिलेश यादव ने कहा, 'पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच्चाई तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े.'
- अखिलेश यादव ने EVM पर कहा, 'EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी भरोसा नहीं है. EVM का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है.'
- अयोध्या की जीत लोकतांत्रिक, वहां की जनता बुद्धिमान.
11:37:51 AM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि इस सरकार के लोग किसानों के लिए काम नहीं कर रहे हैं. किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही है. सरकार आरक्षण खत्म करने की तैयारी कर रही है. जनता की आस्था के साथ किसी ने खिलवाड़ की है, सरकार ने खिलवाड़ की है.
11:28:42 AM
अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि यूपी में हम अगर 80 में 80 सीटें जीत जाएं तो भी भरोसा नहीं होगा. हम अगर चुने गए ईवीएम हटाएंगे. यह संस्था सरकार की वजह से प्रश्नचिह्न के दायरे में है.
11:24:44 AM
अखिलेश यादव ने कहा कि होइहैं वही जो राम रचि राखा. अयोध्या की जनता ने बता दिया है कि ये उनकी मर्जी है. हम अयोध्या से लाए हैं उनके प्रेम का पैगाम, जो सच्चे मन से करते हैं सबका कल्याण. मानवता के लिए जिनका उठता तीर कमान. हम अयोध्या से लाए उनके प्रेम का पैगाम. इस दौरान सदन में जय अवधेश के नारे भी लगे.
11:21:24 AM
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'सरकार का दरबार गमगीन है. इंडिया गठबंधन की नैतिक जीत हुई है. बनारस में लोग टोक्यो को खोज रहे हैं. लग रहा है कि हारी हुई सरकार बनी है. बीते 10 साल में इतनी ही उपलब्धि कि कई माफिया पैदा हुए जिन्होंने छात्रों की उम्मीद मारी है. सरकार आशा का प्रतीक होना चाहिए, निराशा का नहीं.'
11:09:46 AM
एनडीए की बैठक पर केंद्रीय मंत्री और जेडी(एस) सांसद एचडी कुमारस्वामी ने कहा, पीएम ने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने और बहुत सी चीजें सीखने की सलाह दी. उन्होंने सभी सदस्यों को सदन में कैसे व्यवहार करना है और लोगों के पक्ष में काम करना है, इस बारे में भी सलाह दी.
#WATCH | On NDA meeting, Union Minister & JD(S) MP, HD Kumaraswamy says, "The PM advised all the MPs to be present in the House and learn a lot of things. He also advised all members on how to behave in the House and work in favour of the people." pic.twitter.com/Gxv0sS61VR
— ANI (@ANI) July 2, 2024
10:46:30 AM
एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'आज, पीएम ने हमें एक मंत्र दिया जो बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सांसद को राष्ट्र की सेवा करने के लिए सदन में चुना गया है. चाहे वे किसी भी पार्टी से हों, राष्ट्र की सेवा हमारी पहली जिम्मेदारी है. प्रत्येक एनडीए सांसद को देश को प्राथमिकता देते हुए काम करना चाहिए, यही पीएम ने आग्रह किया.'
किरेन रिजिजू ने कहा, 'पीएम ने सांसदों के आचरण के बारे में हमें अच्छी तरह से मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सांसद को अपने निर्वाचन क्षेत्र के मामलों को नियमों के अनुसार सदन में बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चाहे वह पानी हो, पर्यावरण हो, सामाजिक क्षेत्र हो, हर मुद्दे पर हमें मुखर होना चाहिए. पीएम ने हमें कई क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए कहा है.'
किरेन रिजूजू ने कहा, 'पीएम ने एनडीए सांसदों से संसद के नियमों, संसदीय लोकतंत्र प्रणाली और सही आचरण करने की अपील कीहै. उन्होंने कहा है कि यह एक अच्छा सांसद बनने की अनिवार्य शर्त है. हम पीएम मोदी के मंत्रों का पालन करेंगे.'
10:41:05 AM
संसद में आज जमकर हंगामा होने के आसार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस और इंडिया के सहयोगी दलों का आज जवाब देंगे. राष्ट्रपति अभिभाषण पर विपक्ष के सवालों पर अब पीएम मोदी के पलटवार की बारी है. एनडीए की बैठक में संसद के डे प्लान पर चर्चा हुई. अब एनडीए के नेता सदन में जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
10:14:57 AM
समाजवादी पार्टी के फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद ने राहुल गांधी के स्पीच पर कहा है कि अरे भाई, हम लोग भी तो हिंदू हैं. राहुल गांधी ने हिंदुओं के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है.
#WATCH | Delhi | Samajwadi Party MP from Ayodhya, Awadhesh Prasad says, "I can't say much on the intelligence of BJP people but Rahul Gandhi did not make any objectionable comments on the entire Hindu community. Arre hum bhi toh Hindu samaj mein aate hain, bhai!..." pic.twitter.com/hxhR9UGtfh
— ANI (@ANI) July 2, 2024
10:03:45 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के संसदीय दल की बैठक हो रही है. बैठक में आज की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. धन्यवाद प्रस्ताव पर संसद में तनातनी होने के आसार हैं. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अखिलेश यादव भी बोलने वाले हैं. ऐसे में किन मुद्दों पर सरकार अपना पक्ष रखेगी, इसे लेकर अहम बैठक हो रही है.
09:23:26 AM
राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, 'राहुल गांधी ने सभी हिंदू समाज के बारे में कोई भी गलत वक्तव्य नहीं किया. राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी जी यानी हिंदुत्व नहीं और बीजेपी यानी हिंदू समाज नहीं, हिंदू समाज बहुत बड़ा है जो कि बीजेपी को नहीं समझ आएगी. नफरत फैलाना हिंदुत्व के किसी भी धर्म ग्रंथ में नहीं लिखा है जो बीजेपी इस देश में 10 साल से कर रही है.'
08:41:43 AM
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार भले ही नई हो लेकिन मुद्दे पुराने हैं. अग्निवीर स्कीम, वन रैंक, वन पेंशन, किसानों का उत्पीड़न. यही बीजेपी की रणनीति है.
08:16:36 AM
NDA के संसदीय दल की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं. संसदीय दल की बैठक 9.30 बजे सुबह होगी. बैठक में संसद में केंद्र के एजेंडे पर चर्चा हो सकती है. सहयोगी दलों की राय ली जा सकती है.
08:16:18 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार का दिन, संसद में ऐसा ही रहा. राहुल गांधी से लेकर महुआ मोइत्रा तक ने बीजेपी को खूब खरी-खोटी सुनाई. महुआ मोइत्रा के हमले सबसे तल्ख थे तो राहुल गांधी भी अलग अंदाज से केंद्र को घेर रहे थे. उन्होंने हिंदुत्व को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला कि हिंदू केवल हिंसा की बात करते हैं, झूठ की बात करते हैं. शिव ऐसा नहीं करते हैं.