menu-icon
India Daily

LIVE Waqf Amendment Bill Updates: अमित शाह ने लोकसभा में मुसलमानों को दिया भरोसा, वक्फ में एक भी नॉन-मुस्लिम नहीं आएगा

Waqf Amendment Bill Updates: केंद्र सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया. इंडिया ब्लॉक ने इस बिल का विरोध करने फैसला किया है.

Parliament budget session

Waqf Amendment Bill Updates:  केंद्र सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया. इसी के साथ इस बिल पर चर्चा शुरू हो गई है. 8 घंटे तक बारी-बारी से सत्ता और विपक्ष के नेता इस पर अपनी बात रखेंगे. भाजपा, कांग्रेस, टीडीपी और जेडी(यू) समेत कई दलों ने अपने सभी सदस्यों को चर्चा के लिए उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया था. इस बीच इंडिया ब्लॉक ने इसे असंवैधानिक विधेयक बताया है और विरोध करने का फैसला किया. ऐसे में संसद के बजट सत्र के अंतिम चार दिन हंगामेदार रहने की उम्मीद है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि सत्र को कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
 

08:40:49 PM

अफजाल अंसारी ने वक्फ बिल के विरोध में क्या कहा?

सपा सांसद अफजाल अंसारी ने वक्फ बिल का विरोध किया. लोकसभा में बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि वो वक्फ की जमीनें बेचेंगी. ये खरीदने-बेचने का धंधा वाली बात है,.

08:23:40 PM

तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'कांग्रेस ने की संवैधानिक धोखाधड़ी'

बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने वक्फ बिल पर लोकसभा में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने संवैधानिक धोखाधड़ी की है.

06:59:01 PM

वक्फ में एक भी नॉन-मुस्लिम नहीं आएगा-शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सदन के माध्यम से देश भर के मुसलमान भाइयों-बहनों को कहना चाहता हूं, कि आपके वक्फ में एक भी नॉन-मुस्लिम नहीं आएगा. 

 

06:53:28 PM

वक्फ बोर्ड पर शाह ने कहा, '2013 तक अन्याय था'

अमित शाह ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर कहा कि हम ही नहीं जो भी पार्टी इस बिल का समर्थन कर रही है, वो मानता है कि 2013 तक अन्याय था.

06:37:12 PM

मुस्लिम भाईयों को डराया जा रहा है-शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुसलमानों को डराया जा रहा है. 

06:34:24 PM

'लालू जी की इच्छा पीएम मोदी ने पूरी की'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ बिल पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि लालू जी की इच्छा को पीएम मोदी ने पूरी की.

05:27:24 PM

LGP के अरुण भारती ने वक्फ संधोधन को बताया सही

LGP के अरुण भारती ने वक्फ संधोधन को सही बताया. तुर्की, मिस्र जै,े कई मुस्लिम राष्ट्रों का उदाहरण देते हुए उन्हें कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए ये जरूरी है.

05:13:34 PM

अनुराग ठाकुर ने कहा- वक्फ कानून कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म करेगा

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा नया वक्फ कानून कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा.
 

05:04:04 PM

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति का अंतिम संस्कार करने वाला है.

04:58:49 PM

इमरान मसूद ने वक्फ बिल पर मोदी सरकार को घेरा

इमरान मसूद ने वक्फ बिल पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा सरकार वक्फ की जमीन हड़पना चाहती है. नए वक्फ बिल के तहत विवादित संपत्तियों पर बिना किसी तय समय सीमा के 'नामित अधिकारी' को फैसला लेने की अनुमति देकर और जमीन को 'आंशिक रूप से विवादित' या 'पूरी तरह से विवादित' घोषित करके सरकार ये करना चाहती है. उनका कहना है कि वक्फ वह जमीन खो देगा जहां कब्रिस्तान या मस्जिदें हैं.

04:54:10 PM

श्रीकांत शिंदे ने वक्फ बिल पर इंडिया ब्लॉक की पुरानी सरकारों पर उठाए सवाल

लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बहस के दौरान शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने अतीत के उदाहरणों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक दलों के नेताओं और राज्य सरकारों ने वक्फ संपत्तियों और उनके संचालन में कथित "भ्रष्टाचार" पर सवाल उठाए थे. इसके अलावा उनके खिलाफ मामले दर्ज किए थे.

04:39:13 PM

वक्फ संशोधन विधेयक से किसी धर्म या आस्था को कोई खतरा नहीं

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि असंवैधानिक और अराजकतावादी वक्फ व्यवस्था अब संविधान की सीमा में आएगी यह संसद का अधिनियम है, और इसमें संसद द्वारा संशोधन किया जाएगा. इस संशोधन से किसी धर्म या आस्था को कोई खतरा नहीं है. 

 

04:37:51 PM

बिल का समर्थन किया है कि नहीं-किरण रिजिजू

शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने कहा- राम तेरी गंगा मैली हो गई, पापियों के पाप धोते-धोते. हजार लोग मर गए. आप कहते हो बंटोंगे तो कटोगे. आपके दिल में नफरत है तो निकाल डालो. हमें सद्धाव चाहिए, नफरत नहीं चाहिए. यह कहकर उन्होंने भाषण खत्म किया तो किरण रिजिजू ने पूछा- आपने बिल का समर्थन किया है कि नहीं कीजिए. ये बता दीजिए. 

04:23:46 PM

शिवसेना यूबीटी के नेता अरविंद सावंत ने वक्फ बिल पर सरकार पर साधा निशाना

शिवसेना यूबीटी के नेता अरविंद सावंत ने  वक्फ बिल पर मोदी सरकार पर साधा निशाना और उनकी मंशा पर सवाल उठाए.

04:04:59 PM

जेडीयू ने वक्फ बिल को मुसलमानों के हित में बताया

जेडीयू के राजीव रंजन सिंह ने लोकसभा में कहा कि वक्फ बिल मुसलमानों के हित में हैं. मोदी सरकार ने इसलिए वक्फ पर संशोधन लाने का फैसला किया है.

03:55:38 PM

DMK के ए राजा ने वक्फ बिल को लेकर सरकार की आलोचना की

डीएमके सांसद ए राजा ने लोकसभा में बोलते हुए विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के लिए केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने प्रस्तावित कानून का विरोध किया.

03:40:07 PM

वक्फ विधेयक 2024 को पूरी तरह वापस ले केंद्र सरकार-CM स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने  केंद्र सरकार से प्रस्तावित वक्फ विधेयक 2024 को पूरी तरह वापस लेने का आग्रह कियाच

02:51:01 PM

‘वक्फ बिल संविधान के खिलाफ’ TMC सांसद कल्याण बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता कल्याण बनर्जी ने वक्फ बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि ये बिल संविधान के खिलाफ हैं. हम इस बिल का पूरी तरह विरोध करते हैं.

02:38:02 PM

वक्फ बिल पर चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है-किरेन रिजिजू

वक्फ बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे तय हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर समय बढ़ाया जा सकता है. ये जानकारी किरेन रिजिजू दे दी है.

02:25:05 PM

किसने बनाया ये बिल- कांग्रेस नेता गौरव गोगोई

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा- 

 

02:11:05 PM

वक्फ में कुछ बदलाव किए- रिजिजू

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा-

 

01:37:54 PM

इस विधेयक में कुछ विसंगतियां थीं- रिजिजू

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा-

01:34:44 PM

वक्फ प्रॉपर्टी की इनकम को लेकर बोले रिजिजू

2006 में 4.9 लाख वक्फ प्रॉपर्टी थी, जिसकी इनकम 163 करोड़ रुपये थी. 2013 में बदलाव के बाद आज इनकम 166 करोड़ रुपये इनकम हो गई. 

01:30:14 PM

किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कहा, बदलाव के बाद बढ़ी 3 करोड़

 किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कहा कि साल 2006 में वक्फ प्रापर्टी की इनकम 163 करोड़ थी. जो आज 166 करोड़ है.

 

01:28:20 PM

अनावश्यक और मनमाने प्रावधानों को हटाया गया- रिजिजू

हमने जो नया प्रावधान किया है, उसमें सभी अनावश्यक और मनमाने प्रावधानों को हटाया गया है. देश में पहले से मौजूद कानूनों को समाहित करते हुए, हमने कार्य प्रबंधन में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है: केंद्रीय मंत्री 

01:22:48 PM

सीपीआई समेत वामपंथी दल बिल के खिलाफ वोट करेंगे- सीपीआई सांसद डी राजा

वक्फ संशोधन विधेयक पर सीपीआई सांसद डी राजा ने कहा- 

 

01:17:59 PM

हमारी संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है सरकार- महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा- 

01:16:34 PM

धार्मिक संस्था में हस्तक्षेप करने की कोशिश नहीं

सरकार किसी भी धार्मिक संस्था में हस्तक्षेप करने की कोशिश नहीं कर रही है.

 

01:13:15 PM

संसद के सदस्य किसी भी धर्म के हो सकते हैं- रिजिजू

12:59:43 PM

राहुल गांधी पहुंचे संसद

12:58:06 PM

संसद को भी वक्फ बोर्ड की जमीन होने का किया गया था दावा, किरेन रिजिजू

12:52:22 PM

परामर्श के दौरान 7,772 याचिकाओं से सिफारिशें मिलीं

परामर्श के दौरान 7,772 याचिकाओं से सिफारिशें प्राप्त हुईं, जो किसी भी कानून के लिए सबसे अधिक है

12:48:46 PM

पिछली सरकार के चलते हुए बिल लाने की जरूरत- रिजिजू

किरेन रिजिजू ने संसद में बोलते हुए कहा कि 

 

12:46:04 PM

हर कोई सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इस विधेयक का समर्थन करेगा- किरेन रिजिजू

12:36:38 PM

भारत के संसदीय इतिहास में आज तक ऐसी चर्चा नहीं हुई- किरेन रिजिजू

12:31:55 PM

इस बिल को लेकर राजनीति की जा रही है- रामदास अठावले

12:27:56 PM

सत्ता पक्ष इस बिल को लाकर हमारे मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है- डिंपल यादव

12:27:12 PM

25 राज्यों के वक्फ बोर्ड ने सुझाव दिए- किरेन रिजीजू

25 राज्यों के वक्फ बोर्ड ने सुझाव दिए और 96 लाख से ज्यादा ज्यादा याचिकाएं मिलीं- किरेन रिजीजू

12:22:50 PM

कम से कम सदस्यों को संशोधन करने का अधिकार तो होना चाहिए- के.सी. वेणुगोपाल

12:37:07 PM

लोकसभा में पेश हुआ बिल

लोकसभा में किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया है.

 

12:34:41 PM

लोकसभा में हंगामा

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद विपक्षी सांसदों ने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया.

12:13:38 PM

लोकसभा में रखा गया वक्फ (संशोधन) विधेयक

वक्फ (संशोधन) विधेयक को लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए रखा गया.

12:01:35 PM

वक्फ के नाम पर जुड़े हुए भू-माफियाओं- भाजपा सांसद दिनेश शर्मा

12:00:38 PM

जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं उनकी मानसिकता...- वीरेंद्र सचदेवा

12:00:04 PM

दिल्ली में कई महिलाओं ने आज लोकसभा में पेश किए जाने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक का किया समर्थन

11:52:37 AM

Waqf Bill पर संग्राम

Waqf Bill पर संग्राम: कौन समर्थन में, कौन कर रहा विरोध?

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

11:38:38 AM

आप सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी

11:37:34 AM

हम INDIA गठबंधन के साथ हैं- NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले

11:36:42 AM

काला कुर्ता पहन संसद पहुंचे इमरान

काला कुर्ता पहन संसद पहुंचे इमरान... वक्फ बिल पर कांग्रेस का प्रदर्शन

11:09:19 AM

कई बार बहुमत के आने से बुद्धि चली जाती है- राजद सांसद मनोज कुमार झा

09:52:32 AM

यह विधेयक मुसलमानों के हितों के खिलाफ है- कांग्रेस सांसद डॉ. मल्लू रवि

09:40:59 AM

JPC समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने वक्फ बिल को लेकर क्या कहा

09:03:55 AM

निश्चित रूप से हम इस विधेयक का विरोध करेंगे- कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला

09:03:11 AM

आज तमाम मुसलमानों के लिए मुस्लिम वक्फ कल्याण दिवस है- भाजपा नेता मोहसिन रजा

08:21:40 AM

वक्फ संशोधन विधेयक पर संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क का क्या है कहना

08:15:14 AM

गरीब मुसलमानों को PM मोदी से उम्मीदें हैं- शादाब शम्स


ad