Waqf Amendment Bill Updates: केंद्र सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया. इसी के साथ इस बिल पर चर्चा शुरू हो गई है. 8 घंटे तक बारी-बारी से सत्ता और विपक्ष के नेता इस पर अपनी बात रखेंगे. भाजपा, कांग्रेस, टीडीपी और जेडी(यू) समेत कई दलों ने अपने सभी सदस्यों को चर्चा के लिए उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया था. इस बीच इंडिया ब्लॉक ने इसे असंवैधानिक विधेयक बताया है और विरोध करने का फैसला किया. ऐसे में संसद के बजट सत्र के अंतिम चार दिन हंगामेदार रहने की उम्मीद है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि सत्र को कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
08:40:49 PM
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने वक्फ बिल का विरोध किया. लोकसभा में बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि वो वक्फ की जमीनें बेचेंगी. ये खरीदने-बेचने का धंधा वाली बात है,.
08:23:40 PM
बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने वक्फ बिल पर लोकसभा में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने संवैधानिक धोखाधड़ी की है.
06:59:01 PM
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सदन के माध्यम से देश भर के मुसलमान भाइयों-बहनों को कहना चाहता हूं, कि आपके वक्फ में एक भी नॉन-मुस्लिम नहीं आएगा.
"मैं सदन के माध्यम से देश भर के मुसलमान भाइयों-बहनों को कहना चाहता हूं, कि आपके वक्फ में एक भी नॉन-मुस्लिम नहीं आएगा.
— SansadTV (@sansad_tv) April 2, 2025
वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद का काम क्या है?... वक्फ की संपत्तियां बेच खाने वालों को पकड़ कर इसके बाहर निकालना."#LokSabha में गृह मंत्री @AmitShah pic.twitter.com/incLQc6BS6
06:53:28 PM
अमित शाह ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर कहा कि हम ही नहीं जो भी पार्टी इस बिल का समर्थन कर रही है, वो मानता है कि 2013 तक अन्याय था.
06:37:12 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुसलमानों को डराया जा रहा है.
06:34:24 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ बिल पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि लालू जी की इच्छा को पीएम मोदी ने पूरी की.
05:27:24 PM
LGP के अरुण भारती ने वक्फ संधोधन को सही बताया. तुर्की, मिस्र जै,े कई मुस्लिम राष्ट्रों का उदाहरण देते हुए उन्हें कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए ये जरूरी है.
05:13:34 PM
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा नया वक्फ कानून कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा.
05:04:04 PM
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति का अंतिम संस्कार करने वाला है.
04:58:49 PM
इमरान मसूद ने वक्फ बिल पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा सरकार वक्फ की जमीन हड़पना चाहती है. नए वक्फ बिल के तहत विवादित संपत्तियों पर बिना किसी तय समय सीमा के 'नामित अधिकारी' को फैसला लेने की अनुमति देकर और जमीन को 'आंशिक रूप से विवादित' या 'पूरी तरह से विवादित' घोषित करके सरकार ये करना चाहती है. उनका कहना है कि वक्फ वह जमीन खो देगा जहां कब्रिस्तान या मस्जिदें हैं.
04:54:10 PM
लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बहस के दौरान शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने अतीत के उदाहरणों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक दलों के नेताओं और राज्य सरकारों ने वक्फ संपत्तियों और उनके संचालन में कथित "भ्रष्टाचार" पर सवाल उठाए थे. इसके अलावा उनके खिलाफ मामले दर्ज किए थे.
04:39:13 PM
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि असंवैधानिक और अराजकतावादी वक्फ व्यवस्था अब संविधान की सीमा में आएगी यह संसद का अधिनियम है, और इसमें संसद द्वारा संशोधन किया जाएगा. इस संशोधन से किसी धर्म या आस्था को कोई खतरा नहीं है.
#WATCH | Delhi: On Waqf Amendment Bill 2024, BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi says, "... The unconstitutional and anarchist Waqf system will now come within the limits of the constitution... This is an act of the Parliament, and it will be amended by the Parliament... No religion… pic.twitter.com/L5Wekny1n6
— ANI (@ANI) April 2, 2025
04:37:51 PM
शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने कहा- राम तेरी गंगा मैली हो गई, पापियों के पाप धोते-धोते. हजार लोग मर गए. आप कहते हो बंटोंगे तो कटोगे. आपके दिल में नफरत है तो निकाल डालो. हमें सद्धाव चाहिए, नफरत नहीं चाहिए. यह कहकर उन्होंने भाषण खत्म किया तो किरण रिजिजू ने पूछा- आपने बिल का समर्थन किया है कि नहीं कीजिए. ये बता दीजिए.
04:23:46 PM
शिवसेना यूबीटी के नेता अरविंद सावंत ने वक्फ बिल पर मोदी सरकार पर साधा निशाना और उनकी मंशा पर सवाल उठाए.
04:04:59 PM
जेडीयू के राजीव रंजन सिंह ने लोकसभा में कहा कि वक्फ बिल मुसलमानों के हित में हैं. मोदी सरकार ने इसलिए वक्फ पर संशोधन लाने का फैसला किया है.
03:55:38 PM
डीएमके सांसद ए राजा ने लोकसभा में बोलते हुए विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के लिए केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने प्रस्तावित कानून का विरोध किया.
03:40:07 PM
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने केंद्र सरकार से प्रस्तावित वक्फ विधेयक 2024 को पूरी तरह वापस लेने का आग्रह कियाच
Tamil Nadu CM MK Stalin writes to the Prime Minister to urge the Union Government to completely withdraw the proposed Waqf Bill 2024 pic.twitter.com/swsx0MhzL7
— ANI (@ANI) April 2, 2025
02:51:01 PM
तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता कल्याण बनर्जी ने वक्फ बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि ये बिल संविधान के खिलाफ हैं. हम इस बिल का पूरी तरह विरोध करते हैं.
02:38:02 PM
वक्फ बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे तय हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर समय बढ़ाया जा सकता है. ये जानकारी किरेन रिजिजू दे दी है.
#ParliamentUpdate
— SansadTV (@sansad_tv) April 2, 2025
लोकसभा में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश हुआ। विधेयक पर चर्चा के लिए 8 घंटे तय हैं, जरूरत पड़ने पर समय बढ़ाया जा सकता है : संसदीय कार्य मंत्री @KirenRijiju #WaqfAmendmentBill #WaqfBill #WaqfBoard #WaqfBill2025 @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker pic.twitter.com/TvoCUTxmk3
02:25:05 PM
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा-
#WATCH लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "मैं ये पूछना चाहता हूं कि ये बिल अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने बनाया कि किसी और विभाग ने बनाया है? यह बिल कहां से आया?...आज देश में अल्पसंख्यकों की हालत ऐसी हो गई है कि आज सरकार को उनके धर्म का प्रमाण पत्र… pic.twitter.com/WN11ELP8d1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
02:11:05 PM
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा-
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, " 2013 के बाद हमने वक्फ प्रावधानों में वक्फ उपयोगकर्ता के लिए कुछ बदलाव किए और कुछ लोगों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि वक्फ उपयोगकर्ता प्रावधान हटाने के बाद सरकार मस्जिदों, दरगाहों और… pic.twitter.com/8TcXl7Cczi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
01:37:54 PM
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा-
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "इस विधेयक में कुछ विसंगतियां थीं, इसलिए इसमें संशोधन करना आवश्यक था। मैंने पहले भी कहा था कि कोई भी भारतीय वक्फ बना सकता है, लेकिन 1995 में ऐसा नहीं था। 2013 में आपने इसमें बदलाव किए और अब… pic.twitter.com/iqg7XDuslM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
01:34:44 PM
2006 में 4.9 लाख वक्फ प्रॉपर्टी थी, जिसकी इनकम 163 करोड़ रुपये थी. 2013 में बदलाव के बाद आज इनकम 166 करोड़ रुपये इनकम हो गई.
#live. 2006 में 4.9 लाख वक्फ प्रॉपर्टी थी, जिसकी इनकम 163 करोड़ रुपये थी. 2013 में बदलाव के बाद आज इनकम 166 करोड़ रुपये इनकम हो गई. @KirenRijiju#WaqfBoard #WaqfAmendmentBill #Budget2025@mygovindia @LokSabhaSectt pic.twitter.com/WRzZFR6H7y
— SansadTV (@sansad_tv) April 2, 2025
01:30:14 PM
किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कहा कि साल 2006 में वक्फ प्रापर्टी की इनकम 163 करोड़ थी. जो आज 166 करोड़ है.
#live। 2006 में 4.9 लाख वक्फ प्रॉपर्टी थी, जिसकी इनकम 163 करोड़ रुपये थी। 2013 में बदलाव के बाद आज इनकम 166 करोड़ रुपये इनकम हो गई। @KirenRijiju#WaqfBoard #WaqfAmendmentBill #Budget2025@mygovindia @LokSabhaSectt pic.twitter.com/WRzZFR6H7y
— SansadTV (@sansad_tv) April 2, 2025
01:28:20 PM
हमने जो नया प्रावधान किया है, उसमें सभी अनावश्यक और मनमाने प्रावधानों को हटाया गया है. देश में पहले से मौजूद कानूनों को समाहित करते हुए, हमने कार्य प्रबंधन में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है: केंद्रीय मंत्री
हमने जो नया प्रावधान किया है, उसमें सभी अनावश्यक और मनमाने प्रावधानों को हटाया गया है। देश में पहले से मौजूद कानूनों को समाहित करते हुए, हमने कार्य प्रबंधन में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है : केंद्रीय मंत्री @KirenRijiju in LokSabha #WaqfAmendmentBill #WaqfBill #WaqfBoard pic.twitter.com/nmQfkXmqLG
— SansadTV (@sansad_tv) April 2, 2025
01:22:48 PM
वक्फ संशोधन विधेयक पर सीपीआई सांसद डी राजा ने कहा-
#WATCH मदुरै | वक्फ संशोधन विधेयक पर सीपीआई सांसद डी राजा ने कहा, "सीपीआई समेत वामपंथी दल बिल के खिलाफ वोट करेंगे।" pic.twitter.com/loNllfGlUp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
01:17:59 PM
महबूबा मुफ्ती ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा-
#WATCH | श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने पर कहा, "मुसलमानों के खिलाफ भाजपा ने पिछले 10 सालों से जो कार्रवाई शुरू की है यह उसी का हिस्सा है... अब वे वक्फ संशोधन विधेयक लाकर हमारी संपत्तियों पर कब्जा करना चाहते… pic.twitter.com/QZ6fHwG1lo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
01:16:34 PM
सरकार किसी भी धार्मिक संस्था में हस्तक्षेप करने की कोशिश नहीं कर रही है.
सरकार किसी भी धार्मिक संस्था में हस्तक्षेप करने की कोशिश नहीं कर रही है। वक्फ की किसी भी जमीन पर कब्जा करने की कोई कोशिश नहीं की गई है : केंद्रीय मंत्री @KirenRijiju in LokSabha#WaqfAmendmentBill #WaqfBill #WaqfBoard #Waqf pic.twitter.com/Bga6GNM5GD
— SansadTV (@sansad_tv) April 2, 2025
01:13:15 PM
Centre of council में कुल 22 सदस्यों में 4 सदस्य गैर-मुसलमानों से अधिक नहीं हो सकते हैं। पूर्व अधिकारियों सहित संसद के 3 सदस्य चुने जाएंगे। संसद के सदस्य किसी भी धर्म के हो सकते हैं। : केंद्रीय मंत्री @KirenRijiju in LokSabha #Waqf #WaqfBoard pic.twitter.com/cRutBzN3sz
— SansadTV (@sansad_tv) April 2, 2025
12:59:43 PM
#WATCH | दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
लोकसभा में #WaqfAmendmentBil पर चर्चा जारी है। pic.twitter.com/xNisxeibQx
12:58:06 PM
#WATCH | After introducing the Waqf Amendment Bill in Lok Sabha, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says "A case ongoing since 1970 in Delhi involved several properties, including the CGO Complex and the Parliament building. The Delhi Waqf Board had claimed these as Waqf… pic.twitter.com/qVXtDo2gK7
— ANI (@ANI) April 2, 2025
12:52:22 PM
परामर्श के दौरान 7,772 याचिकाओं से सिफारिशें प्राप्त हुईं, जो किसी भी कानून के लिए सबसे अधिक है
परामर्श के दौरान 7,772 याचिकाओं से सिफारिशें प्राप्त हुईं, जो किसी भी कानून के लिए सबसे अधिक है: @KirenRijiju
— SansadTV (@sansad_tv) April 2, 2025
कई समुदाय और धार्मिक नेताओं अन्य सभी से सिफारिशें प्राप्त हुईं। 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 284 प्रतिनिधिमंडलों और वक्फ बोर्ड ने अपनी सिफारिशें दीं।#Waqf pic.twitter.com/xAPzdAslId
12:48:46 PM
किरेन रिजिजू ने संसद में बोलते हुए कहा कि
#live। ये बिल लाने की जरूरत 2013 में पिछली सरकार द्वारा उठाए गए कुछ कदमों की वजह से हुई है। @KirenRijiju #WaqfBoard #WaqfAmendmentBill #Budget2025 @mygovindia pic.twitter.com/mu8AaSg7Rr
— SansadTV (@sansad_tv) April 2, 2025
12:46:04 PM
#WATCH | लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "...मुझे न केवल उम्मीद है, बल्कि मुझे पूरा यकीन है कि इस विधेयक का विरोध करने वालों के दिलों में भी बदलाव आएगा। हर कोई सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इस विधेयक का समर्थन करेगा..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
(सोर्स:… pic.twitter.com/iyYaVwV5kc
12:36:38 PM
#WATCH | लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "...मैं यह कहना चाहता हूं कि दोनों सदनों की संयुक्त समिति में वक्फ संशोधन विधेयक पर जो चर्चा हुई है, वह भारत के संसदीय इतिहास में आज तक कभी नहीं हुई। मैं संयुक्त समिति के सभी सदस्यों… pic.twitter.com/4FFW5BNt9s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
12:31:55 PM
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा, "...इस बिल को लेकर राजनीति की जा रही है। यह बिल मुसलमानों के फायदे का बिल है। वक्फ बोर्ड की पूरी संपत्ति कुछ ही लोगों के हाथों में होती थी जिसका आम मुसलमानों तक कोई फायदा नहीं पहुंचता था... सरकार इस बिल… pic.twitter.com/kmu9LTkPnq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
12:27:56 PM
#WATCH | दिल्ली: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा, "सत्ता पक्ष इस बिल को लाकर हमारे मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है... आम जनता को इस बिल से कुछ हासिल नहीं होने वाला है... (वक्फ की) जमीनों को लेकर यह साजिश रची जा रही है। इसमें गरीबों… pic.twitter.com/cJY1khcg6g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
12:27:12 PM
25 राज्यों के वक्फ बोर्ड ने सुझाव दिए और 96 लाख से ज्यादा ज्यादा याचिकाएं मिलीं- किरेन रिजीजू
12:22:50 PM
#WATCH लोकसभा में कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "इस तरह का बिल (वक्फ संशोधन विधेयक) जिसे आप सदन में ला रहे हैं, कम से कम सदस्यों को संशोधन करने का अधिकार तो होना चाहिए...आप कानून को जबरन थोप रहे हैं। आपको संशोधन के लिए समय देना चाहिए। संशोधन के लिए कई प्रावधान हैं..."… pic.twitter.com/WBNhF7LDH8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
12:37:07 PM
लोकसभा में किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया है.
#WATCH संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया। pic.twitter.com/ZjbcCrbjeM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
12:34:41 PM
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद विपक्षी सांसदों ने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया.
12:13:38 PM
वक्फ (संशोधन) विधेयक को लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए रखा गया.
12:01:35 PM
#WATCH | दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "...एक बहुत बड़ा तबका है जो वक्फ के नाम पर जुड़े हुए भू-माफियाओं, रियल स्टेट लोगों की ताकत के शिकंजे में पहले से ही रहा है। उन्होंने(विपक्ष) गरीब लोगों की चिंता नहीं की, तलाकशुदा महिलाओं, विधवा मुस्लिम बहनों… pic.twitter.com/v555tB1axV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
12:00:38 PM
#WATCH | दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर कहा, "जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं उनकी मानसिकता पर मुझे तरस आता है... वक्फ (संशोधन) विधेयक ऐसे सभी लोगों को आगे बढ़ाने का काम करने वाला है जिनके अधिकारों को छीना गया है। पिछले साल अगस्त में इस बिल को… pic.twitter.com/kuvxGFF9RL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
12:00:04 PM
#WATCH | दिल्ली में कई महिलाओं ने आज लोकसभा में पेश किए जाने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक के समर्थन किया। pic.twitter.com/eMO5zclXiF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
11:52:37 AM
Waqf Bill पर संग्राम: कौन समर्थन में, कौन कर रहा विरोध?
इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
11:38:38 AM
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा सांसदों को आज संसद में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। pic.twitter.com/mq6bX4Mj4c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
11:37:34 AM
#WATCH | दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "...हम INDIA गठबंधन के साथ हैं और INDIA गठबंधन पूरी ताकत से एक साथ रहेगा।" pic.twitter.com/2IROzQgUyH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
11:36:42 AM
काला कुर्ता पहन संसद पहुंचे इमरान... वक्फ बिल पर कांग्रेस का प्रदर्शन
11:09:19 AM
#WATCH | दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "कई बार बहुमत के आने से बुद्धि चली जाती है। हर संवैधानिक आधार का उल्लंघन हो रहा है। हमने(विपक्ष) किसान आंदोलन के दौरान भी कहा था कि जल्दबाजी ना की जाए। लेकिन उन्होंने(केंद्र सरकार ने) जल्दबाजी की। फिर क्या… pic.twitter.com/iEePETY9mg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
09:52:32 AM
#WATCH | दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज लोकसभा में पेश किए जाने पर कांग्रेस सांसद डॉ. मल्लू रवि ने कहा, "यह विधेयक मुसलमानों के हितों के खिलाफ है। यह विधेयक केवल केंद्रीय सरकार और कलेक्टर की शक्ति को केंद्रीकृत करने के लिए है लाया जा रहा है... हम इस विधेयक का पूर्णतः विरोध… pic.twitter.com/FDtL0StUDO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
09:40:59 AM
#WATCH | दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर भाजपा सांसद और वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बनी JPC समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, "यह मेहनत रंग आई है... हमनें(JPC कमेटी ने) इस बिल को लेकर दक्षिण भारत का दौरा किया था। हम उत्तर भारत का दौरा नहीं कर पाए थे... संसदीय कार्य मंत्री ने… pic.twitter.com/TDtGViMGwg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
09:03:55 AM
#WATCH दिल्ली: आज वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने पर कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने कहा, "निश्चित रूप से हम इस विधेयक का विरोध करेंगे यदि इसमें कुछ ऐसा है जो किसी विशेष समुदाय के खिलाफ है या उस समुदाय को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने (सरकार ने) इस पर चर्चा… pic.twitter.com/YDial1DRsh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
09:03:11 AM
#WATCH लखनऊ (यूपी): वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा, "...आज तमाम मुसलमानों के लिए मुस्लिम वक्फ कल्याण दिवस है जिन्हें उम्मीद थी कि भाजपा यानी पीएम मोदी के नेतृत्व की सरकार ही हमारे लिए कल्याण का काम कर सकती है जिस तरह से हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आजादी… pic.twitter.com/kxHkaZeJ0S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
08:21:40 AM
#WATCH | दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, "हम पहले से ही इस विधेयक के खिलाफ हैं। जब यह विधेयक पहली बार सदन में लाया गया था, तब हमारी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव ने इसका कड़ा विरोध किया था। इस विधेयक का विरोध करने का… pic.twitter.com/TSkW02gsRt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
08:15:14 AM
#WATCH | दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा, "गरीब मुसलमानों को PM मोदी से उम्मीदें हैं और इसीलिए हमने इस संशोधन विधेयक का नाम 'उम्मीद' रखा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू उम्मीद की किरण हैं...PM मोदी सरकार ने तय किया है कि वे गरीब… pic.twitter.com/ani0q811sg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025