Pahalgam Terrorist Attack LIVE: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया. अब तक आई जानकारी के अनुसार इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, अभी इस पर आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है. आतंकियों की कायराना हरकत के बाद मोदी सरकार एक्शन में हैं. इस कायराना हरकत की पूरी दुनिया निंदा कर रही है. रूस ने कहा कि इस क्रूर घटना का कोई औचित्य नहीं. वह भारत के साथ खड़ा है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका, भारत के साथ खड़ा हुआ. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने बीच में ही अपनी सऊदी अरब की यात्रा छोड़ दी है. वह भारत आ रहे हैं. संभवत बुधवार की सुबह तक वह दिल्ली पहुंच जाएं.
06:30:29 AM
ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बानीज ने कहा-
I am shocked by the horrific terror attack on innocent civilians in Jammu and Kashmir overnight.
— Anthony Albanese (@AlboMP) April 22, 2025
There is no justification for this violence and Australia condemns it.
Our hearts go out to the injured, to those mourning loved ones and to everyone in Australia touched by this…
06:27:56 AM
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-
#WATCH नवी मुंबई: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह आतंकी हमला पाकिस्तान की साजिश है। यह देशवासियों पर हमला है, यह हिंदुस्तान पर हमला है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने हमला किया है,… pic.twitter.com/LDeNFu9lcC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
11:50:57 PM
भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत अब्दुल नासिर अलशाली ने 'एक्स' पर लिखा: "जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मेरी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
11:50:00 PM
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों में से एक परेल वर्कशॉप के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अतुल मोने भी हैं. सेंट्रल रेलवे ने इसकी जानकारी दी.
11:39:36 PM
एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए घातक आतंकी हमले के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. उन्होंने कहा, "सभी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों और क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्तों को अपने अधिकार क्षेत्र में अधिक सतर्क और चौकस रहने का निर्देश दिया गया है."
11:38:33 PM
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, "राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा जानकारी दी गई है और जैसे-जैसे और तथ्य सामने आ रहे हैं, उन्हें जानकारी दी जा रही है. हम पहले से ही जानते हैं कि दक्षिण कश्मीर के एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले में दर्जनों लोग मारे गए और उससे भी ज़्यादा लोग घायल हुए. राष्ट्रपति ट्रम्प जल्द से जल्द प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे और मारे गए लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करेंगे, और हमारी प्रार्थनाएँ घायलों के साथ हैं, और हमारे देश का समर्थन हमारे मित्र भारत के साथ है. आतंकवादियों द्वारा की जाने वाली इस तरह की भयावह घटनाओं के कारण ही हममें से जो लोग दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए काम करते हैं, वे अपना मिशन जारी रखते हैं.."
11:38:33 PM
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, "राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा जानकारी दी गई है और जैसे-जैसे और तथ्य सामने आ रहे हैं, उन्हें जानकारी दी जा रही है. हम पहले से ही जानते हैं कि दक्षिण कश्मीर के एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले में दर्जनों लोग मारे गए और उससे भी ज़्यादा लोग घायल हुए. राष्ट्रपति ट्रम्प जल्द से जल्द प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे और मारे गए लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करेंगे, और हमारी प्रार्थनाएँ घायलों के साथ हैं, और हमारे देश का समर्थन हमारे मित्र भारत के साथ है. आतंकवादियों द्वारा की जाने वाली इस तरह की भयावह घटनाओं के कारण ही हममें से जो लोग दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए काम करते हैं, वे अपना मिशन जारी रखते हैं.."
11:24:42 PM
कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया तथा अपनी यात्रा को भी छोटा करने का निर्णय लिया.
In view of the terrorist attack in Kashmir, PM Modi skipped the official dinner hosted by Saudi Arabia and has decided to cut short his visit.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
He will leave for India tonight. While he was originally scheduled to return tomorrow night, he will now arrive in India early Wednesday… pic.twitter.com/v4S7TYvTxQ
11:21:25 PM
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया और अपनी यात्रा भी बीच में ही छोड़ने का फैसला किया. वे आज रात भारत के लिए रवाना होंगे. सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पहले बुधवार रात को लौटने वाले थे, लेकिन अब वे बुधवार सुबह जल्दी भारत पहुंचेंगे.
11:04:43 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट हुए आतंकवादी हमले में राज्य के दो पर्यटक मारे गए तथा दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा- "फडणवीस ने कहा, "मैं पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस घटना में जान गंवाने वालों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. हम उनके परिवारों और प्रियजनों के दुख को साझा करते हैं. मैं ईश्वर से इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
10:46:33 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, "कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ़ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है. हमारी संवेदनाएँ आप सभी के साथ हैं!"
10:39:26 PM
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घातक पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर मंगलवार को पूर्ण कश्मीर बंद का आह्वान किया. पीडीपी ने कहा, "निर्दोष लोगों के नरसंहार के खिलाफ एकजुट होने का समय आ गया है, महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम हमले के खिलाफ पूर्ण कश्मीर बंद का आह्वान किया."
10:36:51 PM
#WATCH | Security heightened in Delhi after terror attack on tourists in Pahalgam, J&K. https://t.co/WQ2LZJf4Ka pic.twitter.com/GQThgPdd7h
— ANI (@ANI) April 22, 2025
10:35:56 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सभी एजेंसियों के साथ एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
#WATCH | Srinagar | Union Home Minister Amit Shah chairs a high-level security meeting with all the agencies following the Pahalgam terror attack. pic.twitter.com/rCSy0tuW2B
— ANI (@ANI) April 22, 2025
10:33:36 PM
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी संवेदना व्यक्ती की. उन्होंने कहा- "राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री महोदय, कृपया पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दुखद परिणामों पर अपनी हार्दिक संवेदनाएं स्वीकार करें, जिसके शिकार नागरिक थे. विभिन्न देशों के नागरिक. इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं हैहम उम्मीद करते हैं कि इसके आयोजकों और अपराधियों को उचित सजा मिलेगी. मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें."
10:14:18 PM
मुर्शिदाबाद: पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "आज कश्मीर घाटी में आतंकियों ने कायराना हमला किया है. हम चाहते हैं कि यह सरकार इस हमले के पीछे के लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए. यह सरकार बार-बार कहती थी कि हमने कश्मीर को आतंक मुक्त कर दिया है, लेकिन आज कश्मीर की हालत ऐसी क्यों है? सरकार को इसका जवाब देना होगा. आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए."
10:12:17 PM
पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शहीद हो गए हैं. वह मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे. 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई.
10:00:55 PM
VIDEO | Pahalgam terror attack: Residents carried out candle light march in Sopore, Jammu and Kashmir.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC)#PahalgamTerroristAttack #pahalgam pic.twitter.com/5t6UC61KcY
09:59:52 PM
VIDEO | On Pahalgam terror attack, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) says, "It is a very saddening incident and I condemn it. The way Hindu tourists were killed in Pahalgam today, I would like to offer my condolences to the departed souls. May their souls rest in… pic.twitter.com/IJc2JvdJro
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
09:58:20 PM
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. आरएसएस ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
09:54:42 PM
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- "उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं. इस भयावह हमले पर शोक जताते हुए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं."
Usha and I extend our condolences to the victims of the devastating terrorist attack in Pahalgam, India. Over the past few days, we have been overcome with the beauty of this country and its people. Our thoughts and prayers are with them as they mourn this horrific attack. https://t.co/cUAyMXje5A
— JD Vance (@JDVance) April 22, 2025
09:51:56 PM
पीडीपी नेता मीर मोहम्मद फैयाज ने कहा, "आज आतंकवादियों द्वारा की गई कायराना हरकत, जिसमें हमारे मेहमानों को नुकसान पहुंचाया गया, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. अपराधी किसी धर्म से ताल्लुक नहीं रखते. यह मानवता की हत्या है. उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए."
#WATCH | Kupwara, J&K | PDP leader Mir Mohammad Fayaz says, "The cowardly act carried out by terrorists today, in which our guests were harmed, we strongly condemn it... The perpetrators do not belong to any religion. It is a murder of humanity. They should be strictly… https://t.co/DD7Hke5wxS pic.twitter.com/3fzPsvJe6d
— ANI (@ANI) April 22, 2025
09:33:54 PM
बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया, "मैंने आज आतंकवादी हमले में मारे गए श्री मंजूनाथ की पत्नी श्रीमती पल्लवी से बात की है. वे कर्नाटक के शिमोगा से हैं. परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात की है जो घायल हुए हैं. स्थानीय प्रशासन उनके पास पहुंच गया है और उनके रहने और सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं. मैंने कर्नाटक के मुख्य सचिव से भी बात की है. हम सभी की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए समन्वय करेंगे."
09:22:11 PM
दिल्ली पुलिस के सूत्र ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं:
09:21:15 PM
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी. एलजी मनोज सिन्हा और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
#WATCH | Srinagar | J&K CM Omar Abdullah briefs Union Home Minister Amit Shah over Pahalgam terrorist attack. LG Manoj Sinha and other high-level officials also present. pic.twitter.com/bxgkiVRmW0
— ANI (@ANI) April 22, 2025
09:17:59 PM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मृत्यु की सूचना दुःखद। यह घटना निंदनीय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। आतंक के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 22, 2025
पहलगाम शहर के पास एक खूबसूरत घास के मैदान में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 26 पर्यटकों के मारे जाने और कई के घायल होने की आशंका है.
09:15:57 PM
जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला जिले में स्थानीय लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस हमले में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की आशंका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा बैठक करने के लिए श्रीनगर पहुंचे.
09:13:00 PM
गृह मंत्री अमित शाह राजभवन में सेना और प्रशासन के अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बातचीत की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के हालातों की जानकारी ली.
09:02:48 PM
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कुछ ही घंटो में अमित शाह श्रीनगर पहुंचे है. सीएम उमर अब्दुल्ला ने उनका स्वागत किया.
#WATCH | J&K | Union Home Minister Amit Shah reaches Srinagar to hold a high-level meeting in the wake of the terrorist attack on tourists in Pahalgam. CM Omar Abdullah receives him at the airport. pic.twitter.com/5KBhhUZ91W
— ANI (@ANI) April 22, 2025
08:49:19 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताया.
"जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ… pic.twitter.com/LUsp5dRSJy
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
08:26:27 PM
पहलगाम आतंकी हमला पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया.
West Bengal CM Mamata Banerjee tweets, "I am deeply anguished by the brutal terrorist attack in the Pahalgam region of Anantnag, Jammu & Kashmir. My heartfelt condolences to the families of those who lost their lives, and prayers for the swift recovery of the injured. This act… pic.twitter.com/o8XwBViv0I
— ANI (@ANI) April 22, 2025
07:56:32 PM
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24/7 आपातकालीन सहायता डेस्क की घोषणा की है.
Anantnag Police announces a 24/7 Emergency Help Desk for Tourists. pic.twitter.com/kaBMnwKPIN
— ANI (@ANI) April 22, 2025
07:47:57 PM
पहलगाम आतंकी हमले में 27 पर्यटकों के मारे जाने की आशंका है. सूत्रों से ये खबरें आ रही हैं.
07:44:42 PM
उत्तरी सेना के कमांडर जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार श्रीनगर के लिए निकल गए हैं.
Northern Army Commander Lt Gen MV Suchendra Kumar is rushing to J&K's Srinagar from New Delhi. He will be briefed by local formation commanders on the present security situation in Kashmir Valley. He was in New Delhi for a conference: Defence sources
— ANI (@ANI) April 22, 2025
07:34:50 PM
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक के लिए श्रीनगर पहुंचेंगे.
07:27:22 PM
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24/7 आपातकालीन सहायता डेस्क की घोषणा की. पर्यटक 9596777669 या फिर 01932225870 पर फोन कर सकते हैं. इसके साथ पर्यटक 9419051940 पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं.
Anantnag Police announces a 24/7 Emergency Help Desk for Tourists. pic.twitter.com/kaBMnwKPIN
— ANI (@ANI) April 22, 2025
07:22:03 PM
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर के लिए रवाना हुए.
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah and J&K LG Manoj Sinha depart for Srinagar in the wake of the Pahalgam terrorist attack on tourists pic.twitter.com/k2VMqAcPbF
— ANI (@ANI) April 22, 2025
07:13:51 PM
पालगाम आतंकी हमले की निंदा करते पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा- "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है. यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए. निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है. मैं उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."
The terrorist attack on tourists in Pahalgam of Jammu and Kashmir is shocking and painful. It is a dastardly and inhuman act which must be condemned unequivocally. Attacking innocent citizens, in this case tourists, is utterly appalling and unpardonable.
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 22, 2025
My heartfelt condolences…
07:01:16 PM
गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना होने के लिए अपने आवास से निकल चुके हैं.
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah departs from his residence as he leaves for Srinagar in the wake of #PahalgamTerrorAttack https://t.co/2PAybc6FQs pic.twitter.com/VvmD9g1gOs
— ANI (@ANI) April 22, 2025
06:58:21 PM
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट करके पालगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने लिखा- "पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा करता हूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
Condemn the cowardly terror attack in Pahalgam. Our thoughts are with the families of the victims. Pray for the speedy recovery of the injured.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 22, 2025
06:53:13 PM
लोकसभा के नेता विपक्ष राहल गांधी ने पालगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कहा - देश आतंक के खिलाफ है. सराकर कठोर कदम उठाए.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 22, 2025
मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
आतंक के खिलाफ पूरा देश…
06:51:48 PM
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है. उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा."
I strongly condemn the terror attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir. Condolences to those who have lost their loved ones. I pray that the injured recover at the earliest. All possible assistance is being provided to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2025
Those behind this heinous act will be brought…