menu-icon
India Daily

LIVE Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत, हाई अलर्ट पर दिल्ली-मुंबई

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश है. इस आतंकी हमले की पूरी विश्व ने निंदा की. अमेरिका से लेकर रूस तक ने इस कायराना हरकत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह भारत के साथ खड़े हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Pahalgam Terrorist Attack LIVE Updates Jammu and Kashmir Terror attack PM Modi Amit Shah
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया. अब तक आई जानकारी के अनुसार इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, अभी इस पर आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है. आतंकियों की कायराना हरकत के बाद मोदी सरकार एक्शन में हैं. इस कायराना हरकत की पूरी दुनिया निंदा कर रही है. रूस ने कहा कि इस क्रूर घटना का कोई औचित्य नहीं. वह भारत के साथ खड़ा है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका, भारत के साथ खड़ा हुआ. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने बीच में ही अपनी सऊदी अरब की यात्रा छोड़ दी है. वह भारत आ रहे हैं. संभवत बुधवार की सुबह तक वह दिल्ली पहुंच जाएं. 

06:30:29 AM

हिंसा को जस्टिफाई नहीं किया जा सकता- एंथनी

ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बानीज ने कहा-

 

06:27:56 AM

यह आतंकी हमला पाकिस्तान की साजिश- एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-

11:50:57 PM

UAE ने जताया शोक

भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत अब्दुल नासिर अलशाली ने 'एक्स' पर लिखा: "जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मेरी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

11:50:00 PM

रेलवे के एक कर्मचारी की भी मौत

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों में से एक परेल वर्कशॉप के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अतुल मोने भी हैं. सेंट्रल रेलवे ने इसकी जानकारी दी. 

11:39:36 PM

हाई अलर्ट पर मुंबई

एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए घातक आतंकी हमले के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. उन्होंने कहा, "सभी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों और क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्तों को अपने अधिकार क्षेत्र में अधिक सतर्क और चौकस रहने का निर्देश दिया गया है." 

11:38:33 PM

ट्रंप करेंगे पीएम मोदी से बात- व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, "राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा जानकारी दी गई है और जैसे-जैसे और तथ्य सामने आ रहे हैं, उन्हें जानकारी दी जा रही है. हम पहले से ही जानते हैं कि दक्षिण कश्मीर के एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले में दर्जनों लोग मारे गए और उससे भी ज़्यादा लोग घायल हुए. राष्ट्रपति ट्रम्प जल्द से जल्द प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे और मारे गए लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करेंगे, और हमारी प्रार्थनाएँ घायलों के साथ हैं, और हमारे देश का समर्थन हमारे मित्र भारत के साथ है. आतंकवादियों द्वारा की जाने वाली इस तरह की भयावह घटनाओं के कारण ही हममें से जो लोग दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए काम करते हैं, वे अपना मिशन जारी रखते हैं.."

11:38:33 PM

ट्रंप करेंगे पीएम मोदी से बात- व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, "राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा जानकारी दी गई है और जैसे-जैसे और तथ्य सामने आ रहे हैं, उन्हें जानकारी दी जा रही है. हम पहले से ही जानते हैं कि दक्षिण कश्मीर के एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले में दर्जनों लोग मारे गए और उससे भी ज़्यादा लोग घायल हुए. राष्ट्रपति ट्रम्प जल्द से जल्द प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे और मारे गए लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करेंगे, और हमारी प्रार्थनाएँ घायलों के साथ हैं, और हमारे देश का समर्थन हमारे मित्र भारत के साथ है. आतंकवादियों द्वारा की जाने वाली इस तरह की भयावह घटनाओं के कारण ही हममें से जो लोग दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए काम करते हैं, वे अपना मिशन जारी रखते हैं.."

11:24:42 PM

पीएम मोदी ने रात्रि भोज में नहीं लिया भाग

कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया तथा अपनी यात्रा को भी छोटा करने का निर्णय लिया.

11:21:25 PM

पीएएम मोदी जल्द पहुंचेगे भारत

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया और अपनी यात्रा भी बीच में ही छोड़ने का फैसला किया. वे आज रात भारत के लिए रवाना होंगे. सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पहले बुधवार रात को लौटने वाले थे, लेकिन अब वे बुधवार सुबह जल्दी भारत पहुंचेंगे.

11:04:43 PM

महाराष्ट्र के दो लोगों की मौत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट हुए आतंकवादी हमले में राज्य के दो पर्यटक मारे गए तथा दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा- "फडणवीस ने कहा, "मैं पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस घटना में जान गंवाने वालों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. हम उनके परिवारों और प्रियजनों के दुख को साझा करते हैं. मैं ईश्वर से इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

10:46:33 PM

ट्रंप बोले हम भारत के साथ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, "कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ़ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है. हमारी संवेदनाएँ आप सभी के साथ हैं!"

10:39:26 PM

महबूबा मुफ्ती ने पूर्ण 'कश्मीर बंद' का आह्वान किया

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घातक पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर मंगलवार को पूर्ण कश्मीर बंद का आह्वान किया. पीडीपी ने कहा, "निर्दोष लोगों के नरसंहार के खिलाफ एकजुट होने का समय आ गया है, महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम हमले के खिलाफ पूर्ण कश्मीर बंद का आह्वान किया."

10:36:51 PM

दिल्ली की बढ़ाई गई सुरक्षा

10:35:56 PM

अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सभी एजेंसियों के साथ एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की.

10:33:36 PM

रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले ने व्यक्ति की संवेदना, कहा- 'क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है'

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी संवेदना व्यक्ती की. उन्होंने कहा- "राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री महोदय, कृपया पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दुखद परिणामों पर अपनी हार्दिक संवेदनाएं स्वीकार करें, जिसके शिकार नागरिक थे. विभिन्न देशों के नागरिक. इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं हैहम उम्मीद करते हैं कि इसके आयोजकों और अपराधियों को उचित सजा मिलेगी. मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें."

10:14:18 PM

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा सरकार को देना होगा इसका जवाब

मुर्शिदाबाद: पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "आज कश्मीर घाटी में आतंकियों ने कायराना हमला किया है. हम चाहते हैं कि यह सरकार इस हमले के पीछे के लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए. यह सरकार बार-बार कहती थी कि हमने कश्मीर को आतंक मुक्त कर दिया है, लेकिन आज कश्मीर की हालत ऐसी क्यों है? सरकार को इसका जवाब देना होगा. आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए."
 

10:12:17 PM

पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हुए शहीद

पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शहीद हो गए हैं. वह मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे. 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई.

10:00:55 PM

पहलगाम हमले के खिलाफ लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

09:59:52 PM

उत्तराखंड के सीएम ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

09:58:20 PM

RSS ने हमले की निंदा की

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. आरएसएस ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

09:54:42 PM

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने व्यक्त की शोक

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-  "उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं. इस भयावह हमले पर शोक जताते हुए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं."

09:51:56 PM

यह मानवता की हत्या- पीडीपी नेता मीर मोहम्मद फैयाज

पीडीपी नेता मीर मोहम्मद फैयाज ने कहा, "आज आतंकवादियों द्वारा की गई कायराना हरकत, जिसमें हमारे मेहमानों को नुकसान पहुंचाया गया, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. अपराधी किसी धर्म से ताल्लुक नहीं रखते. यह मानवता की हत्या है. उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए."

09:33:54 PM

तेजस्वी सूर्या ने पीड़िता से की बात

बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया, "मैंने आज आतंकवादी हमले में मारे गए श्री मंजूनाथ की पत्नी श्रीमती पल्लवी से बात की है. वे कर्नाटक के शिमोगा से हैं. परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात की है जो घायल हुए हैं. स्थानीय प्रशासन उनके पास पहुंच गया है और उनके रहने और सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं. मैंने कर्नाटक के मुख्य सचिव से भी बात की है. हम सभी की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए समन्वय करेंगे."

09:22:11 PM

दिल्ली में अलर्ट

दिल्ली पुलिस के सूत्र ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं:

09:21:15 PM

सीएम उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह को दी हमले की जानकारी

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी. एलजी मनोज सिन्हा और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

09:17:59 PM

बिहार के मुख्यमंत्री ने की हमले की निंदा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की. 

पहलगाम शहर के पास एक खूबसूरत घास के मैदान में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 26 पर्यटकों के मारे जाने और कई के घायल होने की आशंका है.

09:15:57 PM

मोमबत्ती जलाकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला जिले में स्थानीय लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस हमले में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की आशंका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा बैठक करने के लिए श्रीनगर पहुंचे.

09:13:00 PM

अमित शाह कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग

गृह मंत्री अमित शाह राजभवन में सेना और प्रशासन के अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बातचीत की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के हालातों की जानकारी ली. 

09:02:48 PM

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कुछ ही घंटो में अमित शाह श्रीनगर पहुंचे

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कुछ ही घंटो में अमित शाह श्रीनगर पहुंचे है. सीएम उमर अब्दुल्ला ने उनका स्वागत किया.

08:49:19 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण-सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताया.

08:26:27 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आतंकियों को कठार दंड देने की मांग की

पहलगाम आतंकी हमला पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया.

07:56:32 PM

अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24/7 आपातकालीन सहायता डेस्क की घोषणा की

अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24/7 आपातकालीन सहायता डेस्क की घोषणा की है.

07:47:57 PM

पहलगाम आतंकी हमले में 27 पर्यटकों के मारे जाने की आशंका

पहलगाम आतंकी हमले में 27 पर्यटकों के मारे जाने की आशंका है. सूत्रों से ये खबरें आ रही हैं.

07:44:42 PM

उत्तरी सेना के कमांडर जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार श्रीनगर के लिए निकले

उत्तरी सेना के कमांडर जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार श्रीनगर के लिए निकल गए हैं.

07:34:50 PM

श्रीनगर में उच्च स्तरीय बैठक करेंगे अमित शाह

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक के लिए श्रीनगर पहुंचेंगे.

07:27:22 PM

अनंतनाग पुलिस ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24/7 आपातकालीन सहायता डेस्क की घोषणा की. पर्यटक 9596777669 या फिर 01932225870 पर फोन कर सकते हैं. इसके साथ पर्यटक 9419051940 पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं. 

07:22:03 PM

श्रीनगर के लिए रवाना हुए अमित शाह

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर के लिए रवाना हुए.

07:13:51 PM

पालगम आतंकी हमले की राष्ट्रपति ने की निंदा

पालगाम आतंकी हमले की निंदा करते पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा- "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है. यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए. निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है. मैं उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."

07:01:16 PM

श्रीगनर के लिए रवाना होने के लिए घर से निकले गृहमंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना होने के लिए अपने आवास से निकल चुके हैं. 

06:58:21 PM

जयशंकर ने की हमले की निंदा

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट करके पालगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने लिखा- "पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा करता हूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

06:53:13 PM

राहुल गांधी बोले- सरकार कदम उठाए, हम साथ हैं

लोकसभा के नेता विपक्ष राहल गांधी ने पालगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कहा - देश आतंक के खिलाफ है. सराकर कठोर कदम उठाए. 

06:51:48 PM

पीएम मोदी ने की कड़ी निंदा

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है.  उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा."