Pahalgam Terrorist Attack LIVE: मंगलवार दोपहर को कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक टूरिस्ट स्पॉट पर आतंकी हमला हुआ जिसमें अब तक 26 लोगों के मरने की खबर है. इनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे. यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है. एक अधिकारी के अनुसार, 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है, उन्होंने इस आतंकवादी हमले को हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा बताया है.
इस हमले को देखते हुए पीएम मोदी ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही पूरा किया और भारत वापस लौट आए हैं. बता दें कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस भारत दौरे पर हैं.
11:21:58 PM
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार को उनके पैतृक शहर करनाल में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि, नौसेना अधिकारी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.
10:57:53 PM
जम्मू-कश्मीर भाजपा नेता रविन्द्र रैना ने पाकिस्तान पर पलटवार करने के सीसीएस के फैसले का स्वागत करते हुए इसे 'साहसिक' बताया है. एएनआई ने रैना के हवाले से कहा, "पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक में बहुत ही साहसिक निर्णय लिए गए हैं. सबसे बड़ा फैसला सिंधु जल संधि पर रोक लगाना है... यह एक बड़ा फैसला है. पाकिस्तान कश्मीर में खून-खराबा करता है और फिर यहां का पानी पाकिस्तान जाता है, यह स्वीकार्य नहीं है. अब पाकिस्तानियों को सार्क वीजा नहीं मिलेगा. फिलहाल, भारत में रहने वाले सभी पाकिस्तानी 48 घंटे के भीतर देश छोड़ दें.
11:14:33 PM
गुजरात सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले राज्यवासियों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. गुजरात सरकार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति पूरी सहानुभूति रखती है. राज्य सरकार इस हमले में जान गंवाने वाले गुजराती पर्यटकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और राज्य के घायल पर्यटकों को 50,000 रुपये की सहायता प्रदान करेगी.
10:27:16 PM
प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ ने भारत की घोषणाओं पर प्रतिक्रिया देने के लिए गुरुवार सुबह 24 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाने का संदेश दिया है, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, वाघा सीमा को बंद करना, सार्क वीजा को रद्द करना, उच्चायोग में सैन्य सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित करना शामिल है.
10:22:49 PM
जापानी प्रधानमंत्री इशिबा ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है.
10:13:31 PM
भारत और पाकिस्तान के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी. यह बदलाव 1 मई तक पूरा किया जाएगा. CCS ने सुरक्षा बलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है और कहा कि हमले के अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी. पहलगाम से करीब 5 किलोमीटर दूर बैसरन इलाके में हथियारबंद लोगों ने हमला किया था.
10:00:46 PM
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने के सीसीएस के फैसले का स्वागत किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से कहा, "सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है. अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
09:57:36 PM
भारत सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीसीएस ने कहा कि पहलगाम हमला ऐसे समय में हुआ है, जब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो रहे हैं और आर्थिक वृद्धि एवं विकास की दिशा में उसकी प्रगति लगातार जारी है.
09:54:22 PM
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीसीएस ने पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर की कई सरकारों से समर्थन और एकजुटता की मजबूत अभिव्यक्ति प्राप्त हुई है।.
पहलगाम हमले पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति को दी गई जानकारी में मिसरी ने बताया कि आतंकवादी हमले के सीमा पार संबंध सामने आए हैं.
09:45:38 PM
भारत ने पाकिस्तान के रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकार राजनयिकों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया. जिसमें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश मिला है.
09:44:01 PM
भारतीय विदेश मंत्रालय पाकिस्तान के साथ साल 1960 के सिंधू जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है.
09:42:25 PM
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन फैसलों की जानकारी दी. जिसमें उन्होंने कहा,'' भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित ऑटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद किया जाएगा, साथ ही पाकिस्तान में मौजूद भारत का दूतावास अब बंद किया जाएगा. यह कूटनीतिक रिश्तों में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है.
09:39:39 PM
इसके अलावा SAARC वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, पहले से जारी वीजा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा.
09:38:21 PM
विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ न्याय की मांग में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
09:37:43 PM
आतंकी हमले से जुड़ी स्थिति पर कल सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी दलों से बात कर रहे हैं.
08:47:23 PM
विदेश मंत्रालय रात 9 बजे पहलगाम हमले को लेकर ब्रीफिंग कर सकता है. इसमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा सकती है.
08:43:50 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट की बैठक ढाई घंटे बाद खत्म हो गई.
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh and others leave from 7 LKM, Prime Minister Narendra Modi's residence, after attending the meeting of the Cabinet Committee on Security pic.twitter.com/OfwH4XvI7J
— ANI (@ANI) April 23, 2025
08:23:53 PM
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार हरियाणा में उनके पैतृक निवास करनाल में किया गया. पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई.
#WATCH हरियाणा: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास करनाल में किया गया। उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। pic.twitter.com/MsprC276IO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
08:01:40 PM
जम्मू-कश्मीर के मंत्री जावेद अहमद राणा ने कहा, "कैबिनेट ने पहलगाम आतंकी हमले की की निंदा की है."
#WATCH | Srinagar, J&K: After the cabinet meeting, J&K Minister Javed Ahmed Rana says, "The cabinet has condemned this incident. It is a very sad incident. We share our condolences with the victims. As law and order come under LG, we will support in improving the situation… https://t.co/T3uzjOWmUj pic.twitter.com/jbfJYK7Yti
— ANI (@ANI) April 23, 2025
07:11:32 PM
पीएम मोदी के आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक चल रही है. इसके बाद शाम 7 बजे विदेश मंत्रालय एक पीसी कर सकता है.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi chairs meeting of Cabinet Committee on Security (CCS).
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Union HM Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, EAM Dr S Jaishankar and others officials are present. pic.twitter.com/zXv9TohVz3
06:48:18 PM
पहलगाम आतंकी हमले में कल शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल स्थित उनके आवास पर लाया गया.
#WATCH | Haryana | The mortal remains of Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal, who was killed in the Pahalgam terror attack yesterday, brought to his residence in Karnal. pic.twitter.com/EpPur9W5ke
— ANI (@ANI) April 23, 2025
06:10:24 PM
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में हिस्सा लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 एलकेएम पहुंचे.
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives at 7 LKM, Prime Minister Narendra Modi's residence, for a meeting of the Cabinet Committee on Security.#PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/l083XPYcCV
— ANI (@ANI) April 23, 2025
04:50:22 PM
हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव देह से उनकी नवविवाहित पत्नी लिपट पड़ीं. कुछ ही दिन पहले दोनों की शादी हुई थी.
#WATCH दिल्ली: भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। pic.twitter.com/RSsBOgoCg6
04:18:38 PM
#WATCH | #PahalgamTerrorAttack | Delhi: Raksha Mantri Rajnath Singh says, "We lost many innocent lives in the cowardly act in Pahalgam. We are deeply distressed. I express my condolences to the families who lost their loved ones... I want to repeat India's resolve against… pic.twitter.com/OhuX8rkghy
— ANI (@ANI) April 23, 2025
03:44:47 PM
पहलगाम आंतकी हमले के बाद स्पाइसजेट ने श्रीनगर से आने-जाने के लिए यात्रा के लिए रीशेड्यूल और कैसिंलेशन पर छूट को 30 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दिया है.
In light of the recent tragedy in Pahalgam, SpiceJet is extending waivers on rescheduling and cancellations for travel to and from Srinagar, valid until April 30, 2025. This applies to all bookings made on or before April 22.
— ANI (@ANI) April 23, 2025
To minimise passenger inconvenience amid the ongoing… pic.twitter.com/KkJfnRqzvZ
03:13:32 PM
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल कल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे.
Navy chief Admiral Dinesh K Tripathi to pay mark of respect by laying wreath at the mortal remains of Lieutenant Vinay Narwal at the Indira Gandhi International Airport before departure to Karnal for his last rites. The officer was killed in the terrorist attack at Pahalgam… pic.twitter.com/4PwM2fsRqd
— ANI (@ANI) April 23, 2025
03:00:42 PM
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्यों ने बुधवार को पहलगाम हमले के खिलाफ विरोध मार्च निकाला.
02:30:40 PM
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा के लिए बुधवार शाम को स्पेशल कैबिनेट मीटिंग बुलाई है.
J-K Chief Minister Omar Abdullah calls for special cabinet meeting on Wednesday evening to discuss Pahalgam terror strike: officials. pic.twitter.com/LlZuAZrFgv
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
02:23:48 PM
आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा-
#WATCH | मुंबई: #पहलगाम आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "यह घटना निंदनीय है... ये एक प्रकार से भारत को विभाजित करने का प्रयास था। ऐसे प्रयासों को हमें विफल करना चाहिए और ऐसे तत्वों को कुचल देना चाहिए... महाराष्ट्र के जिन 6 लोगों की (पहलगाम आतंकी… pic.twitter.com/PrX3ub5Ea3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
02:17:44 PM
#WATCH जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैसारन घाटी का निरीक्षण किया, जहां कल आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई। pic.twitter.com/se38O5JT3Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
02:16:27 PM
आतंकी हमले पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा-
#WATCH अंबाला: #पहलगाम आतंकी हमले पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, "ये बहुत ही दुखद घटना है। लेकिन मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि ये अब पीएम नरेंद्र मोदी का भारत है, कहां होगा, कब होगा, कैसे होगा, यह मैं नहीं जानता लेकिन मैं एक बात जानता हूं कि इनको ऐसा मुंहतोड़ जवाब… pic.twitter.com/cT0WQJwjit
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
01:48:26 PM
प्रो. (डॉ.) निशाकांत ओझा ने कहा-
VIDEO | Pahalgam terror attack: Strategic affairs expert, Prof (Dr.) Nishakant Ojha says,
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
"This was not just a terror attack, it was psychological warfare. The objective was clear - to instil fear among civilians and shatter the perception of safety and normalcy in the region.… pic.twitter.com/6AQDXrsrSs
01:34:19 PM
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के कारण राष्ट्रपति मुर्मू ने असम दौरा स्थगित किया.
01:32:39 PM
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा-
#WATCH | चंडीगढ़ | #पहलगाम आतंकी हमले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "हम पंजाब से लोगों को वापस लाने के लिए (जम्मू-कश्मीर) प्रशासन के संपर्क में हैं...हम अलर्ट पर हैं।" pic.twitter.com/vjsvQEo32X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
01:29:52 PM
आतंकवादी हमले पर चर्चा के लिए 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी: खड़गे
Congress Working Committee will meet on April 24 at 11 am in New Delhi to discuss terror attack: Kharge.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
No time for partisan politics, this is moment for collective resolve to ensure justice for those who lost lives: Kharge in Bengaluru.
At this moment we are all one with… pic.twitter.com/ouRQqsLbjj
01:19:26 PM
असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने #PahalgamTerrorAttack में असम के एक व्यक्ति से बात की है और कल हुई घटना की पूरी जानकारी ली है। पूरे परिवार की राज्य में वापसी को प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्थित किया जा रहा है और असम सरकार जल्द से जल्द परिवार को असम वापस लाने के लिए भारत सरकार के… pic.twitter.com/6MAFdP902P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
12:59:45 PM
जम्मू-कश्मीर CMO ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया.
Deeply shocked and anguished by the despicable terrorist attack in Pahalgam yesterday. This barbaric and senseless act of brutality against innocent civilians has no place in our society. We condemn it in the strongest possible terms.
— Office of Chief Minister, J&K (@CM_JnK) April 23, 2025
We mourn the precious lives lost.
No amount…
12:33:18 PM
With a heavy heart, paid last respects to the deceased of the Pahalgam terror attack. Bharat will not bend to terror. The culprits of this dastardly terror attack will not be spared. pic.twitter.com/bFxb2nDT4H
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
12:30:28 PM
आसिफ फौजी, सुलेमान शाह, अबू तल्हा, पहलगाम अटैक में शामिल आतंकियों के नाम
12:27:46 PM
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनसुख मंडाविया और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा.
#WATCH केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनसुख मंडाविया और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा। pic.twitter.com/GSgiQJ181u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
12:26:50 PM
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने #पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पैतृक आवास पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की.
#WATCH कानपुर | उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने #पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पैतृक आवास पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की। pic.twitter.com/5WyAaGOgsh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
12:07:11 PM
#WATCH जम्मू-कश्मीर | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के घटनास्थल बैसारन क्षेत्र पहुंचे। pic.twitter.com/5IddGHqZYn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
11:30:11 AM
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): #PahalgamTerrorAttack पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, "जितने भी कर्नाटक के पीड़ित थे उनको हम केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय और कर्नाटक सरकार के सहयोग से सुरक्षित वापस ले जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। " pic.twitter.com/WqwvQ9od6W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
11:14:51 AM
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा-
#WATCH | मुंबई: #PahalgamTerroristAttack हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "कल कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा जो कायराना हरकत की गई है हम उसकी घोर निंदा करते हैं और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। प्रधानमंत्री सऊदी अरब के दौरे पर थे,… pic.twitter.com/k5NBT1Oddy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
11:13:51 AM
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा-
VIDEO | On Pahalgam terror attck, Former Uttarakhand CM and Congress leader Harish Rawat (@harishrawatcmuk) says, "It is the most brutal attack and it is Pakistan sponsored terrorist attack. It is an attempt of a country, which is failing in all aspects, to break the the unity of… pic.twitter.com/uEfz8zvOZ2
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
10:51:09 AM
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा-
#WATCH श्रीनगर (जम्मू एवं कश्मीर): #PahalgamTerroristAttack पर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, "ये घटना दुखद है इस तरह के हादसे में किसी की भी जान जाना, चाहे वह कही का भी हो, ये हम सबके लिए दुख की घड़ी है....ये गंभीरता का विषय है तो सभी लोगों को इसे गंभीरता से देखना पड़ेगा।" pic.twitter.com/R3p188QiRc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
10:26:48 AM
जम्मू में पर्यटकों पर पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भाजपा नेताओं के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Members of various Hindu organizations, along with BJP leaders, protest against the Pahalgam terrorist attack on tourists, in Jammu pic.twitter.com/6hJiEdsZEq
— ANI (@ANI) April 23, 2025
10:21:28 AM
गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah pays tributes to the victims of the Pahalgam terror attack, in Srinagar, J&K pic.twitter.com/HSj2va7LsN
— ANI (@ANI) April 23, 2025
10:19:30 AM
VIDEO | Reacting to Pahalgam terror attack, MP Congress President Jitendra Patwari (@jitupatwari) says, "It is very painful, saddening. The world should unite against the disgusting mindset of these organisations and the country, the whole India is united, we are with the… pic.twitter.com/xrnaysgSB5
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
10:06:38 AM
J-K के बारामूला सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. इनकी LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया.
09:33:21 AM
VIDEO | Jammu and Kashmir: Security beefed up in Movera, Anantnag following the terror attack in Pahalgam.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/RaXnQ76W5Q
09:25:54 AM
मौलाना खालिद रशीद ने कहा-
#WATCH | लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद ने कहा, "पहलगाम में जो दर्दनाक हादसा हुआ है उसने सभी भारतवासियों को झकझोर कर रख दिया है। जो मासूम और बेगुनाह लोग मारे गए हैं उनके परिजनों के साथ हमारी संवेदना है...हमारी पूरे पहलगाम और कश्मीर की जनता से यह अपील… https://t.co/5DbRR4iy2Y pic.twitter.com/ecM5xeDsdI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
09:24:38 AM
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने क्या कहा-
#WATCH | अयोध्या: #पहलगाम आतंकी हमले पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "यह हमारे देश के लिए बहुत ही दर्दनाक और दुखदायी घटना है। इस घटना की निंदा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम होगी। यह मन को झकझोर देने वाली दुखद घटना है। केंद्र सरकार को… pic.twitter.com/MU0b3fmGlk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
09:05:29 AM
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा-
VIDEO | Pahalgam terror attack: Former Jammu and Kashmir DGP SP Vaid says, "I believe that this is Pulwama 2 moment for India. This is attack is not any co-incidence; it is a well-planned attack. I have said this earlier too... these are Pakistan SSG commandos dressed as… pic.twitter.com/qXhA4jfpUO
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
08:34:50 AM
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का क्या है कहना-
#WATCH | गुरुग्राम, हरियाणा: #पहलगाम आतंकी हमले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में हमारे सैलानियों पर जो कायरतापूर्ण और योजनाबद्ध तरीके से हमला किया गया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है... जिन परिवारों ने अपने सदस्यों को… https://t.co/AoXE85DvJV pic.twitter.com/Jukz4l2VRH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
08:24:22 AM
#WATCH जम्मू (जम्मू-कश्मीर): #PahalgamTerroristAttack के बाद जम्मू में सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर कंसर्टिना तार लगाए गए। pic.twitter.com/IJG31nXBb4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
08:23:35 AM
#WATCH | अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: #पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अनंतनाग निवासी सैयद हुसैन शाह के परिवार के एक सदस्य ने बताया, "वह(सैयद हुसैन शाह) पहलगाम मजदूरी करने गया था... 3 बजे हमें हमले की सूचना मिली। हमने जब (सैयद हुसैन शाह को)फोन किया तो फोन नहीं लगा... हमने थाने… pic.twitter.com/SdCWxvZmOl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
07:58:14 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की.
दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में #पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की। pic.twitter.com/Og3Nq3Rzq9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
07:55:04 AM
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई और तलाशी अभियान जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
कल पहलगाम के बैसारन वन क्षेत्र में हुए आंतकी हमले में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए।#PahalgamTerroristAttack
वीडियो वर्तमान समय के अनुसार नहीं है। pic.twitter.com/sdpEsEuj7P
07:18:59 AM
#WATCH | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर अपनी दो दिवसीय सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही संपन्न करके दिल्ली पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
(सोर्स: ANI\DD) pic.twitter.com/txchL6bvYN
07:12:14 AM
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ने ट्वीट किया, "कश्मीर में हुआ भयानक आतंकवादी हमला अत्यंत विनाशकारी है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं।" pic.twitter.com/6FLVzxHFRG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
07:03:06 AM
राहुल गांधी ने क्या कहा-
Spoke with HM Amit Shah, J&K CM Omar Abdullah, and J&K PCC President Tariq Karra about the horrific Pahalgam terror attack. Received an update on the situation.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 23, 2025
The families of victims deserve justice and our fullest support.
07:02:01 AM
Prime Minister Narendra Modi lands in Delhi after cutting short his Saudi Arabia visit in view of the #PahalgamTerroristAttack in Kashmir pic.twitter.com/PzrUvr7ib5
— ANI (@ANI) April 23, 2025
07:00:55 AM
ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बानीज ने कहा-
I am shocked by the horrific terror attack on innocent civilians in Jammu and Kashmir overnight.
— Anthony Albanese (@AlboMP) April 22, 2025
There is no justification for this violence and Australia condemns it.
Our hearts go out to the injured, to those mourning loved ones and to everyone in Australia touched by this…
07:00:34 AM
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-
#WATCH नवी मुंबई: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह आतंकी हमला पाकिस्तान की साजिश है। यह देशवासियों पर हमला है, यह हिंदुस्तान पर हमला है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने हमला किया है,… pic.twitter.com/LDeNFu9lcC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025