कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और खराब हो गए हैं. केंद्र सरकार ने पाकिस्तान नागरिकों का वीजा रद्द करने समेत कई बड़े फैसले लिए हैं. पूरे देश में पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ रोष है.
11:34:49 PM
सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "जब पूरा देश एकजुट है, तो मीडिया, खासकर सोशल मीडिया पर और अधिक नियंत्रण की जरूरत है. उन्हें ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए जिससे यह धारणा बने कि इस देश में विभाजन है..."
Delhi: After attending the all-party meeting, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, "When the entire country is united, the media, especially social media, needs to be more controlled. They should not take actions that create the impression that there is division in this… pic.twitter.com/sqlS8x3NiK
— IANS (@ians_india) April 24, 2025
11:28:45 PM
कल दोपहर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक होगी. इस बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और कई अन्य मंत्री शामिल होंगे.
11:23:33 PM
पहलगाम आतंकवादी हमले पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर बांग्लादेश में भारत की पूर्व उच्चायुक्त वीना सीकरी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री के बयान का स्वागत करती हूं. निर्दोष पर्यटकों पर हमला भयानक और अमानवीय था... कश्मीर में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने का यह प्रयास स्वीकार नहीं किया जाएगा... कल सीसीएस (सुरक्षा पर कैबिनेट समिति) की बैठक के बाद घोषित कदम भारत सरकार द्वारा लिए गए पहले निर्णय थे... यह जारी रहेगा..."
#WATCH | Delhi: On PM Modi's statement on #PahalgamTerroristAttack, Former High Commissioner of India to Bangladesh Veena Sikri says, " I welcome the statement of PM. The attack on the innocent tourists was terrible and inhuman...this attempt to revive terrorism in Kashmir won't… pic.twitter.com/oMYhJjAdiY
— ANI (@ANI) April 24, 2025
11:20:39 PM
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बहुत गंभीर है... प्रधानमंत्री मोदी साऊदी अरब का दौरा छोड़कर भारत वापस आ गए हैं... यह बहुत गंभीर हमला है. इसमें अनेक लोगों की मृत्यु हुई है और कई लोग घायल हुए हैं... मुझे लगता है कि इस पर हिंदू-मुस्लिम विवाद खड़ा करने की आवश्यकता नहीं है..."
#WATCH मुंबई: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बहुत गंभीर है... प्रधानमंत्री मोदी साऊदी अरब का दौरा छोड़कर भारत वापस आ गए हैं... यह बहुत गंभीर हमला है। इसमें अनेक लोगों की मृत्यु हुई है और कई लोग घायल हुए हैं... मुझे… pic.twitter.com/QhVQvkgDYG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
11:01:24 PM
हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए दीर्घकालिक वीज़ा (एलटीवी) के संबंध में विदेश मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी किया.
Clarification regarding Long Term Visas (LTVs) issued to Hindu Pakistani nationals: MEA pic.twitter.com/3jG2D2lQmw
— IANS (@ians_india) April 24, 2025
10:58:47 PM
जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है, "भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सिंधु जल संधि 1960 को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा.
जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
पत्र में लिखा है, "भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सिंधु जल संधि 1960 को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा।" pic.twitter.com/xosbDFyfmt
10:26:53 PM
पंजाब मंत्रिमंडल ने गुरुवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि इस घटना ने प्रत्येक नागरिक की "भावना को चोट पहुंचाई है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में मंत्रिमंडल ने हमले के पीड़ितों के लिए दो मिनट का मौन रखा. मंत्रिमंडल ने हमले की निंदा करते हुए इसे "बर्बर और अमानवीय कृत्य" बताया.
09:49:06 PM
पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद देश के लोगों में काफी गुस्सा भरा है, ऐसे में खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला.
09:34:44 PM
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, "... यह भारत और मानवता पर हमला है. इसमें निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया है. देश इसे कभी माफ नहीं करेगा.प्रधानमंत्री मोदी का विश्व को संदेश पूरी तरह स्पष्ट है कि यह नया भारत है... आतंकवाद भारत की भावना को कभी नहीं तोड़ सकता है... प्रधानमंत्री मोदी का संदेश देश की भावनाओं को प्रकट करता है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने #PahalgamTerroristAttack हमले पर कहा, "... यह भारत और मानवता पर हमला है। इसमें निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया है। देश इसे कभी माफ नहीं करेगा। प्रधानमंत्री मोदी का विश्व को संदेश पूरी तरह स्पष्ट है कि यह नया… pic.twitter.com/j4y3gxmGoQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
09:33:35 PM
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए विशाखापत्तनम के निवासी जेएस चंद्रमौली के घर पहुंचे.
#WATCH विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण #PahalgamTerroristAttack आतंकी हमले में मारे गए विशाखापत्तनम के निवासी जेएस चंद्रमौली के घर पहुंचे। pic.twitter.com/qvzITXhFYF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
09:12:08 PM
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है और मुझे कांग्रेस और RJD जैसी पार्टियों पर दुख है कि ये कैंडल मार्च भी करते हैं और इसकी जांच कमेटी की मांग भी करते हैं... ये सर्जिकल स्ट्राइक के भी प्रमाण चाहते हैं... ये लोग पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी जांच की बात करते हैं..."
08:57:14 PM
DGCA ने जानकारी देते हुए कहा,''पहलगाम में हुई दुखद घटना के बाद 24 अप्रैल (गुरुवार) को श्रीनगर एयरपोर्ट से कुल 10,090 यात्री रवाना हुए, जबकि 4,107 यात्री पहुंचे. सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट से कई जगहों के लिए कुल 110 उड़ानें संचालित हुईं.
पहलगाम में हुई दुखद घटना के बाद 24 अप्रैल (गुरुवार) को श्रीनगर एयरपोर्ट से कुल 10,090 यात्री रवाना हुए, जबकि 4,107 यात्री पहुंचे। सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट से विभिन्न स्थानों के लिए कुल 110 उड़ानें संचालित हुईं: DGCA pic.twitter.com/CMkZ8szwMb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
08:56:04 PM
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "इस हादसे(पहलगाम में हुआ आतंकी हमला) में बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं... हम सभी ने मिलकर कहा है कि देशहित में सरकार जो भी एक्शन लेगी हम सब एक हैं और हम उन्हें सपोर्ट करेंगे. वहां जो हादसा हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं... हमें देश को पैगाम देना है कि हम सब एक हैं...
#WATCH दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "इस हादसे(पहलगाम में हुआ आतंकी हमला) में बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं... हम सभी ने मिलकर कहा है कि देशहित में सरकार जो भी एक्शन लेगी हम सब एक… pic.twitter.com/tLFXCYEr9A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
08:54:34 PM
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "पूरा देश गुस्से में है, दुखी है और देश चाहता है कि केंद्र सरकार आतंकियों को उनकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे. जिस तरह से उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके कैंपों को नष्ट किया जाना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए...यह घटना 22 अप्रैल को हुई और 20 अप्रैल को बिना सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के उस जगह को खोल दिया गया...सुरक्षा एजेंसियों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी...हमने मांग की है कि जवाबदेही तय की जानी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई..."
#WATCH दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "पूरा देश गुस्से में है, दुखी है और देश चाहता है कि केंद्र सरकार आतंकियों को उनकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे। जिस तरह से उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके कैंपों… pic.twitter.com/yqxJ0PFpg7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
08:53:21 PM
राजधानी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा, "... यह बहुत दुखद घटना है... पिछले कई सालों से कश्मीर में लोग शांति से अपना व्यापार कर रहे थे, टूरिस्ट आ रहे थे, गतिविधियां चल रही थी और सब बहुत अच्छा हो रहा था... सभी राजनैतिक दलों ने अपने-अपने विचारों को रखा और एक बात सामने आई कि देश को एकजुट होकर और एक आवाज में बोलना चाहिए... सभी पार्टियों ने कहा है कि वे सरकार के साथ हैं..."
08:46:24 PM
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम सरकार के हर एक्शन में साथ हैं. ये समय राजनीति का नहीं है.
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "...The central government can take action against the nation which shelters the terrorist groups. The international law also permits us to do an air and… pic.twitter.com/mg3qjKsEnx
— ANI (@ANI) April 24, 2025
08:30:25 PM
सर्वदलीय बैठक समाप्त होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार कोई भी कड़ा एक्शन ले, विपक्ष पूरी तरह समर्थन में है.
Pahalgam terror attack: AAP's Sanjay Singh says all parties demanded action by govt for destruction of terror camps. pic.twitter.com/jLgPW2tkuN
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2025
08:19:38 PM
सर्वदलीय बैठक के बाद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार से सभी दलों ने आतंकी शिविरों को नष्ट करने मांग की.
Pahalgam terror attack: AAP's Sanjay Singh says all parties demanded action by govt for destruction of terror camps. pic.twitter.com/jLgPW2tkuN
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2025
08:16:36 PM
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल 25 अप्रैल कोअनंतनाग का दौरा करेंगे.
Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi to visit Srinagar, J&K tomorrow, April 25
— ANI (@ANI) April 24, 2025
(file pic)#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/jltkMlJlk7
08:11:11 PM
पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई है. इस बैठक में राजनाथ सिंह और विपक्ष के कई नेता शामिल हुए.
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Union Minister and BJP national president JP Nadda, Union Minister Kiren Rijiju leave from the Parliament Annexe building after attending the all-party meeting.#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/IOujeLNLdh
— ANI (@ANI) April 24, 2025
07:23:59 PM
अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाले समारोह मे बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने हाथ नहीं मिलाए.
#WATCH | Amritsar, Punjab | The Flag-lowering ceremony at the Attari-Wagah integrated checkpost was held without opening the gates.
— ANI (@ANI) April 24, 2025
In the wake of the horrific #PahalgamTerroristAttack, the government of India has decided to close the integrated checkpost Attari with immediate… pic.twitter.com/Y4j6YfzbLd
07:12:53 PM
सभी भारतीय एयरलाइनों के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध की घोषणा के कारण, यह उम्मीद की जाती है कि उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप और मध्य पूर्व के लिए या वहां से आने वाली एयर इंडिया की कुछ उड़ानें वैकल्पिक विस्तारित मार्ग का उपयोग करेंगा. एयर इंडिया इस अप्रत्याशित हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण हमारे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है जो हमारे नियंत्रण से बाहर है:
06:41:10 PM
दिल्ली में संसंद भवन में हो रही सर्वदलीय बैठक में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया.
#WATCH | Delhi: A two-minute silence was observed during the all-party meeting called by the Central Government to honour the innocent lives lost in the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/0Hf5XPcedK
— ANI (@ANI) April 24, 2025
06:30:17 PM
इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी को फोन किया. पहलगाम आतंकी हमले पर उन्होंने दुख व्यक्त किया.
"PM @netanyahu of Israel called PM @narendramodi
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2025
and strongly condemned the terror attack on Indian soil. He expressed solidarity with the people of India, and the families of the victims. PM Modi shared the barbaric nature of the cross border terrorist attack and reiterated… pic.twitter.com/aaHh1T7C3t
06:28:11 PM
पहलगाम हमले को लेकर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा,"पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से असम के लोग बेहद गुस्से में हैं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. इस हमले में असम का कोई भी व्यक्ति नहीं मारा गया है. असम उन राज्यों में से एक है, जिसने आतंकवाद और उग्रवाद से सबसे अधिक पीड़ित है. हमने पहले भी ऐसे नरसंहार देखे हैं, इसलिए हम दर्द महसूस कर सकते हैं. एकजुटता के प्रतीक के रूप में, असम सरकार ने उन सभी परिवारों को 5 लाख रुपये देने का फैसला किया है जिनके प्रियजन इस नरसंहार में मारे गए हैं."
06:19:46 PM
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार की सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है. इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं. इस बैठक में पक्ष और विपक्ष के नेता मौजूद हैं.
06:16:22 PM
#WATCH | Delhi: Congress president Mallikarjun Kharge, Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi arrive at the Parliament Annexe building to attend the all-party meeting
— ANI (@ANI) April 24, 2025
#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/MDrISqXTUN
06:14:52 PM
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman, Defence Minister Rajnath Singh arrive at the Parliament Annexe building to attend the all-party meeting. #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/QwPJZIrwI5
— ANI (@ANI) April 24, 2025
06:04:44 PM
सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए सभी दलों के सांसद, संसद भवन पहुंच रहे हैं.
#WATCH | Delhi | Union Minister Kiren Rijiju arrives at the Parliament Annexe building to attend the all-party meeting
— ANI (@ANI) April 24, 2025
#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/1L1NctqJH3
05:53:24 PM
पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में टॉप भारतीय राजनयिक को तलब किया.
05:37:08 PM
पाक रेंजर्स ने बीएसएफ के जवान को हिरासत में लिया. गलती से पंजाब की सीमा की थी.
STORY | BSF jawan detained by Pak Rangers after accidentally crossing border; talks for release on
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2025
READ: https://t.co/XAIrSvqRfh pic.twitter.com/tlfndpQlEj
05:21:24 PM
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक में मृतकों की याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया.
A two-minute silence was observed at the start of today’s All-Party Meeting in Srinagar to honour the innocent lives lost in the Pahalgam terror attack — a solemn moment of shared grief, unity, and unwavering resolve: Office of the Chief Minister, J&K pic.twitter.com/xLyeCAaltl
— ANI (@ANI) April 24, 2025
05:17:39 PM
पाकिस्तान ने भारत के साथ शिमला समझौता 1972 रद्द कर दिया है. भारत के पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए. उसके बाद पड़ोसी देश की तरफ से ये एक्शन लिया गया है.
05:06:15 PM
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी कल पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. स्थानीय सैन्य संरचनाओं के शीर्ष कमांडर उन्हें घाटी में और नियंत्रण रेखा पर बल द्वारा उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे.
05:04:27 PM
विदेश मंत्रालय (MEA) ने चीन और कनाडा समेत G20 देशों के चुनिंदा राजदूतों को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी. यह बैठक 30 मिनट तक चली. बैठक के बाद सभी राजदूत साउथ ब्लॉक बिल्डिंग में स्थित मंत्रालय के कार्यालय से रवाना हुए.
#WATCH | दिल्ली: विदेश मंत्रालय (MEA) ने चीन और कनाडा समेत G20 देशों के चुनिंदा राजदूतों को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी। यह बैठक 30 मिनट तक चली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
बैठक के बाद सभी राजदूत साउथ ब्लॉक बिल्डिंग में स्थित मंत्रालय के कार्यालय से रवाना हुए। pic.twitter.com/qmGjZpmqDx
05:03:40 PM
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। pic.twitter.com/ehFzoD540a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025