menu-icon
India Daily

New Income Tax Bill 2025: राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर हुई सामान्य चर्चा का जवाब दे रही हैं वित्त मंत्री सीतारमण

Income-Tax Bill 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में नया इनकम टैक्स बिल 2025 पेश कर दिया है. यह नया विधेयक आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा. सरकार के अनुसार, यह नया कानून 1 अप्रैल 2026 से लागू किया जाएगा. इस बिल को विपक्ष के हंगामे के बीच सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
New Income Tax Bill 2025

Income-Tax Bill 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में नया इनकम टैक्स बिल 2025 पेश कर दिया है. यह नया विधेयक आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा. सरकार के अनुसार, यह नया कानून 1 अप्रैल 2026 से लागू किया जाएगा. इस बिल को विपक्ष के हंगामे के बीच सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया गया है.

नए आयकर विधेयक 2025 में क्या होगा खास: यह नया विधेयक आयकर कानूनों को सरल और क्लियर बनाने के लिए लाया जा रहा है. वर्तमान आयकर अधिनियम 1961 में समय-समय पर कई संशोधन किए गए हैं, जिससे यह कानून बहुत जटिल और लंबा हो गया है.

04:18:42 PM

17 घंटे 23 मिनट की सार्थक चर्चा

बजट सत्र 2025 के पहले चरण के अंतिम दिन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर 17 घंटे 23 मिनट की सार्थक चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान विभिन्न दलों के सांसदों ने अपने विचार रखे और देश की मौजूदा स्थिति व आगे की नीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया.

 

04:16:03 PM

यह पूंजीगत व्यय है: वित्त मंत्री

 पूंजीगत परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए अनुदान और सहायता को केंद्र सरकार के खातों में राजस्व व्यय के रूप में दर्ज किया जाता है, फिर भी वे पूंजीगत परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए राज्यों को जाते हैं, इसलिए अंततः यह पूंजीगत व्यय है: वित्त मंत्री

 

03:53:31 PM

यहां देखें इनकम टैक्स बिल?

अगर आप नए इनकम टैक्स बिल को देखना और पढ़ना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सा और इंतजार करना होगा. बिल कुछ देर में लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा. वहां से आप वहां बिल को एक्सेस कर सकते हैं.

03:43:59 PM

लोकसभा में FM सीतारमण के द्वारा IT बिल किया गया पेश, भेजा गया सेलेक्ट कमेटी के पास

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लोकसभा में FM सीतारमण ने IT बिल पेश कर दिया है. इसके साथ ही इसे  सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया गया है. 

03:43:48 PM

10 मार्च, 11 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में 173 सांसदों ने हिस्सा लिया. वहीं, बजट पर चर्चा में 170 सांसद शामिल हुए. इसके बाद स्पीकर ने घोषणा की कि अब संसद की कार्यवाही 10 मार्च को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी.

02:24:36 PM

सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया बिल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में न्यू इनकम टैक्स बिल 2025  पेश कर दिया है. इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भी भेज दिया गया है.

02:30:01 PM

इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पेश

इनकम टैक्स बिल को लोकसभा में पेश कर दिया गया है. इस बिल को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है। उन्होंने कहा, "इनकम टैक्स बिल में 4000 से ज्यादा संशोधन किए गए थे. 

 

01:12:16 PM

नया इनकम टैक्स कानून में क्या हुए बड़े बदलाव, कितना होगा फायदा?

31 जनवरी को बजट सत्र की शुरूआत हो चुकी है. जिसके बाद 13 फरवरी को नए आयकर अधिनियम में बदलाव को लेकर नया विधेयक पेश होना है. यह विधेयक छह दशक पुराने आयकर नियमों में कई बदलाव लाने वाला है. जिसे लेकर उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल 2026 में प्रभावी रूप से लागू हो जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर
 

01:02:34 PM

नए Income Tax Bill-2025 में कौन-सी आय नहीं होगी टोटल इनकम का हिस्सा?

देश में आयकर कानून में महत्वपूर्ण परिवर्तन की तैयारी की जा रही है. सरकार ने आयकर विधेयक-2025 का प्रारूप प्रस्तुत किया है, जिसमें कई नए प्रावधान शामिल हैं. आइए, हम ये जानते हैं कि कौन-कौन सी आयें आपकी कुल आय में शामिल नहीं की जाएंगी. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

11:20:14 AM

संसद में आज दोपहर 2 बजे आयकर विधेयक पेश होने की संभावना

संसद की कार्यवाही स्थगित हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 2 बजे लोकसभा का सत्र शुरू होने पर नया आयकर विधेयक पेश करेंगी. 

11:19:55 AM

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

संसद में हंगाने के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है.

10:22:54 AM

नए आयकर विधेयक का मेन फोकस क्या है?

इस नए विधेयक का फोकस भाषा को आसान बनाना और अनावश्यक प्रावधानों को खत्म करना है जिससे आम आदमी के लिए इसे बेहतर ढंग से समझना आसान हो सके. 

09:38:16 AM

नए इनकम टैक्स बिल में क्रिप्टोकरेंसी के लिए टैक्स प्रावधान क्या हैं?

नया इनकम टैक्स बिल क्रिप्टो इन्वेस्टर्स और व्यापारियों के लिए कुछ कड़े टैक्सटेशन नियम पेश करता है. यह विधेयक क्रिप्टो, NFT और अन्य समेत वर्चुअल डिजिटल असेट्स से होने वाली आय पर 30% कर वापस लाता है. असेट्स खरीदने की लागत को छोड़कर, विधेयक किसी भी कटौती या छूट की अनुमति नहीं देता है. इसमें क्रिप्टो लेनदेन पर 1% कर भी है.

09:35:07 AM

पुराने आयकर विधेयक और नए आयकर विधेयक में क्या अंतर है?

 

इस विधेयक में 622 पेज में 536 सेक्शन्स, 23 चैप्टर्स और 16 स्कैड्यूल हैं. दूसरी तरफ, पुराने विधेयक में 298 चैप्टर्स और 14 स्कैड्यूल थे, लेकिन इसे पेश किए जाने पर यह 880 पेजों में फैला हुआ था. नए विधेयक में कोई नया टैक्स नहीं है, बल्कि इसमें सिर्फ भाषा को आसान बनाया गया है.

08:55:11 AM

नया बिल कितने बजे होगा पेश?

नया आयकर विधेयक 11:00 बजे से 3:30 बजे के बीच कभी भी पेश किया जा सकता है. 

08:54:58 AM

नया आयकर विधेयक 2025 कब लागू होगा?

नया आयकर विधेयक 2025... अप्रैल, 2026 से लागू होगा. वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा विधेयक को लोकसभा में पेश किए जाने के बाद, इसे आगे की चर्चा और समीक्षा के लिए संसदीय स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा.