New Delhi Railway Station Stampede Live Update: शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. अब तक आई रिपोर्ट्स के अनुसार इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल हुए. यह भगदड़ रात 10 बजे हुई. यह भगदड़ प्लेटफार्म 14 और 15 के पास हुई. इस भगदड़ में मरने वाले सबसे ज्यादा लोग बिहार के हैं. बिहार के 9 लोगों की मौत हुई है. जबकि दिल्ली के 8 लोग और हरियाणा के रहने वाले एक शख्स की मौत हुई है. इस घटना पर देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी, लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने दुख जताते हुए शोक संवेदना प्रकट की है. रेलवे ने जांच के लिए 2 सदस्यीय समिति का गठन भी किया है. इसके साथ ही रेलवे ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्णय लिया है.
08:57:47 PM
विशेष सीपी रॉबिन हिबू ने संयुक्त सीपी और डीसीपी के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया.
#WATCH | Delhi: Special CP Robin Hibu, along with Joint CP and DCP, inspects security measures at New Delhi Railway Station. pic.twitter.com/WwfEucre4e
— ANI (@ANI) February 16, 2025
07:28:50 PM
यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए उत्तर रेलवे ने 4 महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
रेल यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे ने 4 महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है: उत्तर रेलवे pic.twitter.com/azriYb3enj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
07:28:08 PM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है. लेकिन इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा. किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी, कई लोग मारे गए हैं. कोई मंत्री जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रहा है? पिछले दो-तीन सालों में कई घटनाएं हुई हैं. रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, हम यह राजनीतिक तौर पर नहीं कह रहे हैं, लेकिन मानवता के नाते उन्हें आगे आकर कहना चाहिए कि वे घटनाओं को रोक नहीं पा रहे हैं, वे इस्तीफा देना चाहते हैं...पीएम मोदी को किसी और को रेल मंत्री बनाना चाहिए जो रेलवे क्षेत्र को बचाए और इसे आगे ले जाए..."
#WATCH गुवाहाटी, असम: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "...यह बहुत दुखद घटना है...लेकिन इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा...किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी, कई लोग मारे गए हैं...कोई मंत्री जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रहा है? पिछले दो-तीन… pic.twitter.com/clv5zzBpLI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
05:54:20 PM
#WATCH पटना: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है... लगातार गरीब मारे जा रहे हैं स्टेशन से लेकर घाट तक मौतें हुई हैं। पूरा देश और बिहार जानना चाहता है कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? कौन दोषी है? हजारों… pic.twitter.com/SKmhvYICYJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
05:27:58 PM
#WATCH नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर चश्मदीद कुली मोहम्मद हासिम एक वाक्या बताते हुए भावुक हो गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
कुली ने बताया, "वो समय बहुत बुरा था... हमने देखा कि लोग वहां गिरे थे। हमने बच्चों को उठाकर बाहर लाया... एक औरत रो रही थी कह रही थी मेरी 4 साल की बेटी मर गई... हम उनको लेकर… pic.twitter.com/Q1OzD9cAAi
04:25:03 PM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बिहार के लोगों के लिए चिंतित हैं. वे उनका ख्याल रख रहे हैं."
#WATCH | Patna | On the New Delhi Railway Station stampede, Bihar Deputy CM Samrat Choudhary says, "The CM of Bihar and Prime Minister are concerned for the people of Bihar...They are taking care of them" pic.twitter.com/Yxv0TO7SXJ
— ANI (@ANI) February 16, 2025
03:42:44 PM
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके लिए बिहार के लोगोें की कीमत 2 लाख रुपये है.
#WATCH | Patna, Bihar | On New Delhi Railway Station stampede, Jan Suraaj Party founder Prashant Kishor says, "The Rail Administration and the local Administration are responsible. I have been saying this for many years- whenever such a situation arises anywhere in the world, a… pic.twitter.com/Dxnih6goVf
— ANI (@ANI) February 16, 2025
03:17:34 PM
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि रेलवे के अधिकारियों से चूक हुई है इसका मतलब ये नहीं कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा मांगना चाहिए.
हमने माना कि रेलवे के अधिकारियों से चूक हुई है पर इसका मतलब यह नहीं कि सीधे तौर पर रेल मंत्री का इस्तीफ़ा माँग लिया जाए।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 16, 2025
घटना निःसंदेह आकस्मिक है।पर यह भी तो देखिए कि कई करोड़ लोगों को एक साथ कितनी मुश्किल से रेल मंत्रालय कुंभ स्नान करवा रहा है।
अश्विनी वैष्णव जी के काम की तो…
02:55:07 PM
#WATCH | Patna, Bihar | On New Delhi Railway Station stampede, Jan Suraaj Party founder Prashant Kishor says, "The Rail Administration and the local Administration are responsible. I have been saying this for many years- whenever such a situation arises anywhere in the world, a… pic.twitter.com/Dxnih6goVf
— ANI (@ANI) February 16, 2025
02:54:05 PM
#WATCH | New Delhi Railway Station stampede: An eyewitness and survivor, Gupteshwar Yadav says "...My wife is missing. The last time I saw her was yesterday at around 8:30-9 PM. I went to LNJP Hospital and Lady Hardinge Hospital. I have also filed a complaint at the police… pic.twitter.com/DjQpSFq24x
— ANI (@ANI) February 16, 2025
01:50:36 PM
उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) नरसिंह देव ने कहा कि रेलवे द्वारा गठित दो सदस्यीय समिति ने जांच शुरू कर दी है.
#WATCH | New Delhi Railway Station stampede: Narsingh Deo, Principal Chief Commercial Manager (PCCM), Northern Railway says "...The two member committee formed by the Railways have started the investigation. We are trying to understand all the evidence. We have also seen CCTV… pic.twitter.com/3rm3s1ABiz
— ANI (@ANI) February 16, 2025
01:19:39 PM
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि न्यू रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के लिए जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
#WATCH | Lucknow, UP | On New Delhi Railway Station stampede, Haryana Minister Anil Vij says, "... The government has ordered a probe into the matter, and the one who will be found guilty will be severely punished..." pic.twitter.com/LgX3vewPJF
— ANI (@ANI) February 16, 2025
01:09:10 PM
भगदड़ घटना के बाद रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया है और जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है. मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार और प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव सहित वरिष्ठ अधिकारी रविवार दोपहर प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पहुंचे. उन्होंने हादसे के कारणों की जानकारी ली और घटनास्थल का जायजा लिया. जांच दल के सीनियर अधिकारियों ने उसी सीढ़ी पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया, जहां भगदड़ घटी थी. रेलवे ने इस जांच का जिम्मा पंकज गंगवार और नरसिंह देव को सौंपा है.
12:46:51 PM
भगदड़ मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात हुई भगदड़ के बाद सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है. रेल प्रशासन और रेल मंत्री इस घटना को दबाने की कोशिश कर रहे थे और लगातार यह दावा कर रहे थे कि कोई भगदड़ नहीं हुई, बल्कि सिर्फ भीड़ थी. जब दिल्ली के उपराज्यपाल ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की, तो उन्हें अपना ट्वीट बदलने के लिए कहा गया. सरकार को न तो जान-माल के नुकसान की चिंता है और न ही यह चाहती है कि घटनाओं की जानकारी फैलने पाए. उनकी प्राथमिकता अपनी छवि बचाने की है, जनता की नहीं. महाकुंभ में आने वाले लाखों लोगों की आस्था की कीमत पर वे अपनी छवि बचाने में लगे हैं. इस पूरी घटना में कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी. हमें पता चला है कि प्लेटफार्म को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था और भगदड़ के सारे सबूत मिटा दिए गए. हमारी मांग है कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किया जाए, क्योंकि ट्रेनों के आगमन की घोषणाओं में भी काफी भ्रम था."
12:30:40 PM
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. यह एक ऐसी त्रासदी थी जिसे टाला जा सकता था. बीजेपी सरकार इस घटना को छिपाने का प्रयास कर रही है, जबकि इसके बजाय निम्नलिखित कदम उठाए जाने चाहिए: घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक स्वतंत्र और न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी का गठन किया जाए. और . भारतीय रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच की जाए."
My deepest condolences to the loved ones of those who died in the New Delhi Railway Station stampede. This was an avoidable tragedy.
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 15, 2025
The BJP government is trying to cover up what happened. This is what needs to be done instead:
1. Appointing an independent, judicially-monitored…
12:15:21 PM
एलएनजेपी अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि अधिकांश लोगों को हड्डी में चोट लगी है. चार लोगों को निगरानी में रखा गया है. बाकी का उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई है. 15 डॉक्टरों की टीम घायल मरीजों की देखभाल और उनकी इलाज कर रही है.
12:08:44 PM
दिल्ली में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हृदयविदारक है। सरकार में बैठे लोगों को राजनीतिज्ञ नहीं एक उस परिवारवाले की तरह सोचना होगा जिसने अपने माँ-बाप, भाई-बहन, बच्चे और नाते-रिश्तेदार खोये हैं। मृतकों के शवों को ससम्मान उनके परिजनों तक पहुँचाने का ईमानदार इंतज़ाम किया जाए… pic.twitter.com/cqSQo5SDlZ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 16, 2025
11:35:49 AM
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी दी. इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई और कई अन्य लोग घायल हो गए.
10:49:53 AM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के मामले में बिहार सरकार ने गहरा दुख व्यक्त किया है और हादसे में जान गंवाने वाले बिहार के नागरिकों के परिवारों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा, घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है.
10:44:50 AM
The tragic stampede at New Delhi Railway Station has shaken us all. Several innocent lives have been lost, including women and children. This disaster is a glaring example of gross mismanagement and lack of crowd control measures.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) February 16, 2025
On February 11, I had raised this issue in… pic.twitter.com/cmIZEP6mUZ
10:41:35 AM
#WATCH | New Delhi Railway Station Stampede | Delhi: Geeta, a worker at LNJP Hospital, says, "... Injured and dead bodies were brought here to the hospital from 10 pm onwards. 15 dead bodies and 10-12 injured were brought... There were three children among the dead..." pic.twitter.com/IRLVmQKcn6
— ANI (@ANI) February 16, 2025
10:31:49 AM
दिल्ली में हुई भगदड़ पर आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव का एक और बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा दे देना चाहिए. दिल्ली में जो हादसा हुआ वह बेहद दुखद है और यह लापरवाही का परिणाम है. यह एक बड़ा हादसा है. कुछ दिन पहले महाकुंभ में भी इसी तरह का हादसा हुआ था, जो एक धार्मिक स्थल था. केंद्र सरकार जिम्मेदार है और उसे अपनी व्यवस्था को बेहतर बनाना चाहिए था.
10:29:33 AM
ਨਵੀਂ ਦਿੱਲੀ ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ 'ਤੇ ਬੀਤੀ ਰਾਤ ਮੱਚੀ ਭਗਦੜ ਦੌਰਾਨ ਯਾਤਰੀਆਂ ਦੀ ਮੌਤ ਦੀ ਦੁਖਦਾਈ ਖ਼ਬਰ ਮਿਲ਼ੀ, ਦੁਖਦਾਈ ਘਟਨਾ ਵਿੱਚ ਜਾਨ ਗਵਾਉਣ ਵਾਲੇ ਯਾਤਰੀਆਂ ਦੀ ਆਤਮਿਕ ਸ਼ਾਂਤੀ ਦੀ ਪਰਮਾਤਮਾ ਅੱਗੇ ਅਰਦਾਸ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਅਤੇ ਜ਼ਖਮੀਆਂ ਦੇ ਜਲਦ ਸਿਹਤਯਾਬ ਹੋਣ ਦੀ ਕਾਮਨਾ ਕਰਦੇ ਹਾਂ। ਇਹ ਹਾਦਸਾ ਰੇਲ ਮੰਤਰਾਲੇ ਦੀ ਲਾਪਰਵਾਹੀ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਹੈ, ਅਫ਼ਸੋਸ…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 16, 2025
09:52:51 AM
रेलवे ने बताया कि हादसे के बाद स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई थी. किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया और न ही किसी ट्रेन का समय बदला गया. प्लेटफॉर्म भी नहीं बदला गया. रेलवे ने अतिरिक्त विशेष ट्रेनें भी चलाईं. घटना के स्थल पर सामान्य भीड़ थी, और यह घटना फुटओवर ब्रिज पर एक यात्री के फिसलने के बाद हुई. अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और ट्रेनों का संचालन बिना किसी रुकावट के जारी है.
09:45:03 AM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश में जीआरपी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को सख्त किया गया है. एडीजी रेलवे, प्रकाश डी ने सभी जीआरपी कर्मियों को स्टेशन पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी आदेश दिए कि जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. किसी भी स्थिति में रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी नहीं होनी चाहिए.
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए, रेलवे के फुटओवर ब्रिज पर भी जीआरपी जवानों की तैनाती की गई है. विशेष रूप से प्रयागराज जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफार्मों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. संगम स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समन्वय बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं. अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं और सभी पुलिसकर्मी रेलवे स्टेशनों और इसके आस-पास के क्षेत्रों में तैनात रहेंगे.
09:34:51 AM
#WATCH नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ | पटना, बिहार: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "बहुत दुखद घटना घटी है...यह रेलवे के कुप्रबंध के कारण इतने लोगों की मृत्यु हुई है। मुझे काफी अफसोस है। रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए..." pic.twitter.com/wloeTHB8mi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
09:32:36 AM
प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बीच, रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण, मची भगदड़ में काफी लोगों की हुई मौत व घायल होने की घटना अति-दुखद। पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तथा पीड़ितों की पूरी मदद भी करे।
— Mayawati (@Mayawati) February 16, 2025
09:26:46 AM
दिल्ली पुलिस ने भगदड़ में हुई मौतों के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अब रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया है और वह सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करेगी ताकि यह समझा जा सके कि भगदड़ के शुरू होने से पहले क्या हुआ था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य उस कारण की पहचान करना है जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई. इसके लिए वे सीसीटीवी फुटेज और उस समय की गई घोषणाओं के सभी डेटा को एकत्रित करेंगे.
09:14:09 AM
#WATCH | Stampede at New Delhi railway station | A porter (coolie) at the railway station says "I have been working as a coolie since 1981, but I never saw a crowd like this before. Prayagraj Special was supposed to leave from platform number 12, but it was shifted to platform… pic.twitter.com/cn2S7RjsdO
— ANI (@ANI) February 16, 2025
09:08:28 AM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की दुखद मौत के बाद भारतीय रेलवे ने घटना की जांच और कारण का पता लगाने के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है. रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने रविवार को कहा कि मामले की जांच और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के कारण का पता लगाने के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.
08:58:07 AM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 16, 2025
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
08:57:31 AM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2025
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार…
08:56:44 AM
भगदड़ में इन लोगों की जान गई-
1.आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, बिहार
2. पिंकी देवी (41 वर्ष) पत्नी उपेन्द्र शर्मा निवासी संगम विहार, दिल्ली
3. शीला देवी (50 वर्ष) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार, दिल्ली
4. व्योम (25 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना, दिल्ली
5. पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, बिहार
6. ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, बिहार
7. सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार
8. कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, बिहार
9. विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, बिहार
10. नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, बिहार
11. शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
12. पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
13. संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवानी, हरियाणा
14. पूनम (34 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव, दिल्ली
15. ममता झा (40 वर्ष) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई, दिल्ली
16. रिया सिंह (7 वर्ष) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर, दिल्ली
17. बेबी कुमारी (24 वर्ष) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन, दिल्ली
18. मनोज (47 वर्ष) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई, दिल्ली
08:55:25 AM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है. रेलवे ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्णय लिया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 2.5 लाख रुपये और हल्के घायल लोगों को 1 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी.