menu-icon
India Daily

LIVE New Delhi Railway Station Stampede Updates: उत्तर रेलवे महाकुंभ के लिए चलाएगा 4 स्पेशल ट्रेनें, भीड़ को देखते हुए फैसला

New Delhi Railway Station Stampede Live Update:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 14 और 15 के पासअप्रत्याशित भीड़ उमड़ने के बाद मची दुखद भगदड़ में पांच नाबालिगों सहित 18 लोगों की मौत हो गई.

New Delhi Railway Station Stampede Mahakumbh 2025 check latest live updates here
Courtesy: Social Media

New Delhi Railway Station Stampede Live Update: शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. अब तक आई रिपोर्ट्स के अनुसार इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल हुए. यह भगदड़ रात 10 बजे हुई. यह भगदड़ प्लेटफार्म 14 और 15 के पास हुई. इस भगदड़ में मरने वाले सबसे ज्यादा लोग बिहार के हैं. बिहार के 9 लोगों की मौत हुई है. जबकि दिल्ली के 8 लोग और हरियाणा के रहने वाले एक शख्स की मौत हुई है. इस घटना पर देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी, लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने दुख जताते हुए शोक संवेदना प्रकट की है. रेलवे ने जांच के लिए 2 सदस्यीय समिति का गठन भी किया है. इसके साथ ही रेलवे ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्णय लिया है.

08:57:47 PM

विशेष सीपी रॉबिन हिबू ने किया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा अपायोंं का निरीक्षण

 विशेष सीपी रॉबिन हिबू ने संयुक्त सीपी और डीसीपी के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया.

 

07:28:50 PM

रेलवे ने 4 महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. उत्तर रेलवे

यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए उत्तर रेलवे ने 4 महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

07:28:08 PM

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर क्या बोले कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है. लेकिन इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा. किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी, कई लोग मारे गए हैं. कोई मंत्री जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रहा है? पिछले दो-तीन सालों में कई घटनाएं हुई हैं. रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, हम यह राजनीतिक तौर पर नहीं कह रहे हैं, लेकिन मानवता के नाते उन्हें आगे आकर कहना चाहिए कि वे घटनाओं को रोक नहीं पा रहे हैं, वे इस्तीफा देना चाहते हैं...पीएम मोदी को किसी और को रेल मंत्री बनाना चाहिए जो रेलवे क्षेत्र को बचाए और इसे आगे ले जाए..."

05:54:20 PM

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर क्या बोले तेजस्वी यादव

05:27:58 PM

'हमने बहुत सारी बच्चियों की जिंदगी बचाई', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे का वाक्या बताते हुए भावुक हुआ चश्मदीद कुली

04:25:03 PM

'बिहार के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बिहार के लोगों के लिए चिंतित हैं'

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बिहार के लोगों के लिए चिंतित हैं. वे उनका ख्याल रख रहे हैं."

 

 

03:42:44 PM

प्रशांत किशोर ने कहा, नीतीश कुमार के लिए बिहार के लोगों की कीमत 2 लाख

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके लिए बिहार के लोगोें की कीमत 2 लाख रुपये है.

03:17:34 PM

जीतनराम मांझी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ पर क्या कहा?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि रेलवे के अधिकारियों से चूक हुई है इसका मतलब ये नहीं कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा मांगना चाहिए.

 

02:55:07 PM

भगदड़ पर क्या बोले प्रशांत किशोर

02:54:05 PM

प्रत्यक्षदर्शी गुप्तेश्वर यादव बोले मेरी पत्नी गायब है

01:50:36 PM

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में समिति ने जांच शुरू की

उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) नरसिंह देव ने कहा कि रेलवे द्वारा गठित दो सदस्यीय समिति ने जांच शुरू कर दी है.

 

01:19:39 PM

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि न्यू रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के लिए जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

 

01:09:10 PM

रेलवे प्रशासन ने शुरू की जांच

भगदड़ घटना के बाद रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया है और जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है. मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार और प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव सहित वरिष्ठ अधिकारी रविवार दोपहर प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पहुंचे. उन्होंने हादसे के कारणों की जानकारी ली और घटनास्थल का जायजा लिया. जांच दल के सीनियर अधिकारियों ने उसी सीढ़ी पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया, जहां भगदड़ घटी थी. रेलवे ने इस जांच का जिम्मा पंकज गंगवार और नरसिंह देव को सौंपा है.

12:46:51 PM

भगदड़ पर कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए?

भगदड़ मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात हुई भगदड़ के बाद सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है. रेल प्रशासन और रेल मंत्री इस घटना को दबाने की कोशिश कर रहे थे और लगातार यह दावा कर रहे थे कि कोई भगदड़ नहीं हुई, बल्कि सिर्फ भीड़ थी. जब दिल्ली के उपराज्यपाल ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की, तो उन्हें अपना ट्वीट बदलने के लिए कहा गया. सरकार को न तो जान-माल के नुकसान की चिंता है और न ही यह चाहती है कि घटनाओं की जानकारी फैलने पाए. उनकी प्राथमिकता अपनी छवि बचाने की है, जनता की नहीं. महाकुंभ में आने वाले लाखों लोगों की आस्था की कीमत पर वे अपनी छवि बचाने में लगे हैं. इस पूरी घटना में कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी. हमें पता चला है कि प्लेटफार्म को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था और भगदड़ के सारे सबूत मिटा दिए गए. हमारी मांग है कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किया जाए, क्योंकि ट्रेनों के आगमन की घोषणाओं में भी काफी भ्रम था."

12:30:40 PM

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भगदड़ पर जताया दुख

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. यह एक ऐसी त्रासदी थी जिसे टाला जा सकता था. बीजेपी सरकार इस घटना को छिपाने का प्रयास कर रही है, जबकि इसके बजाय निम्नलिखित कदम उठाए जाने चाहिए:  घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक स्वतंत्र और न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी का गठन किया जाए. और . भारतीय रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच की जाए."

12:15:21 PM

15 डॉक्टरों का टीम कर रही है इलाज

एलएनजेपी अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि अधिकांश लोगों को हड्डी में चोट लगी है. चार लोगों को निगरानी में रखा गया है. बाकी का उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई है. 15 डॉक्टरों की टीम घायल मरीजों की देखभाल और उनकी इलाज कर रही है.

12:08:44 PM

अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाए मौत का आंकड़ा छिपाने का आरोप

11:35:49 AM

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी दी. इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई और कई अन्य लोग घायल हो गए.

10:49:53 AM

बिहार सरकार भी देगी मुआवजा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के मामले में बिहार सरकार ने गहरा दुख व्यक्त किया है और हादसे में जान गंवाने वाले बिहार के नागरिकों के परिवारों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा, घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है.

10:44:50 AM

भगदड़ पर राघव चड्ढा ने क्या कहा

10:41:35 AM

LNJP हॉस्पिटल की कर्मचारी ने क्या बताया?

10:31:49 AM

रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए- लालू यादव

दिल्ली में हुई भगदड़ पर आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव का एक और बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा दे देना चाहिए. दिल्ली में जो हादसा हुआ वह बेहद दुखद है और यह लापरवाही का परिणाम है. यह एक बड़ा हादसा है. कुछ दिन पहले महाकुंभ में भी इसी तरह का हादसा हुआ था, जो एक धार्मिक स्थल था. केंद्र सरकार जिम्मेदार है और उसे अपनी व्यवस्था को बेहतर बनाना चाहिए था.

10:29:33 AM

पंजाब के CM ने जताया शोक

09:52:51 AM

स्थिति सामान्य: रेलवे

रेलवे ने बताया कि हादसे के बाद स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई थी. किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया और न ही किसी ट्रेन का समय बदला गया. प्लेटफॉर्म भी नहीं बदला गया. रेलवे ने अतिरिक्त विशेष ट्रेनें भी चलाईं. घटना के स्थल पर सामान्य भीड़ थी, और यह घटना फुटओवर ब्रिज पर एक यात्री के फिसलने के बाद हुई. अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और ट्रेनों का संचालन बिना किसी रुकावट के जारी है.

09:45:03 AM

UP के सभी स्टेशनों पर हाई अलर्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश में जीआरपी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को सख्त किया गया है. एडीजी रेलवे, प्रकाश डी ने सभी जीआरपी कर्मियों को स्टेशन पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी आदेश दिए कि जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. किसी भी स्थिति में रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी नहीं होनी चाहिए.

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए, रेलवे के फुटओवर ब्रिज पर भी जीआरपी जवानों की तैनाती की गई है. विशेष रूप से प्रयागराज जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफार्मों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. संगम स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समन्वय बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं. अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं और सभी पुलिसकर्मी रेलवे स्टेशनों और इसके आस-पास के क्षेत्रों में तैनात रहेंगे.

09:34:51 AM

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर क्या बोले लालू यादव

09:32:36 AM

दोषियों के खिलाफ एक्शन ले सरकार- मायावति

09:26:46 AM

दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

दिल्ली पुलिस ने भगदड़ में हुई मौतों के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अब रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया है और वह सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करेगी ताकि यह समझा जा सके कि भगदड़ के शुरू होने से पहले क्या हुआ था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य उस कारण की पहचान करना है जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई. इसके लिए वे सीसीटीवी फुटेज और उस समय की गई घोषणाओं के सभी डेटा को एकत्रित करेंगे. 

09:19:40 AM

मनीष सिसोदिया का तंज

09:14:09 AM

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 1981 से काम कर रहे कुली ने बताई कैसे हुई भगदड़

09:08:28 AM

रेलवे ने गठित की 2 सदस्यीय जांच समिति

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की दुखद मौत के बाद भारतीय रेलवे ने घटना की जांच और कारण का पता लगाने के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है. रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने रविवार को कहा कि मामले की जांच और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के कारण का पता लगाने के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

08:58:07 AM

प्रियंका गांधी ने व्यक्त की संवेदनाएं

08:57:31 AM

राहुल गांधी ने जताया दुख

08:56:44 AM

मृतकों की लिस्ट

भगदड़ में इन लोगों की जान गई-

1.आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, बिहार 
2. पिंकी देवी (41 वर्ष) पत्नी उपेन्द्र शर्मा निवासी संगम विहार, दिल्ली
3. शीला देवी (50 वर्ष) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार, दिल्ली
4. व्योम (25 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना, दिल्ली
5. पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, बिहार
6. ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, बिहार
7. सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार 
8. कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, बिहार
9. विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, बिहार
10. नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, बिहार
11. शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
12. पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
13. संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवानी, हरियाणा
14. पूनम (34 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव, दिल्ली
15. ममता झा (40 वर्ष) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई, दिल्ली
16. रिया सिंह (7 वर्ष) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर, दिल्ली
17. बेबी कुमारी (24 वर्ष) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन, दिल्ली
18. मनोज (47 वर्ष) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई, दिल्ली

08:55:25 AM

मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है. रेलवे ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्णय लिया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 2.5 लाख रुपये और हल्के घायल लोगों को 1 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी.