Loktantra Bachao Rally: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन में कांग्रेस समेत 28 दल लोकतंत्र बचाओ' रैली में एक मंच पर जुटे हैं. माना जा रहा है कि शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद इस महारैली से विपक्ष की ताकत और एकता दिखाने की कोशिश है.
रैली में खड़गे और राहुल गांधी के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, फारूक अब्दुल्ला समेत अन्य नेता पहुंचे हैं. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी भी मंच पर मौजूद हैं.
02:41:14 PM
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है. हमारे सभी बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं. चुनाव के बीच में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के बैंक अकाउंट बंद कर दिए. हमारे सारे संसाधनों को बंद कर दिया गया. ये कैसा चुनाव हो रहा है? नेताओं को जेल में डाला जाता है. ये मैचफिक्सिंग करने की कोशिश की जा रही है. ये मैचफिक्सिंग पीएम मोदी और हिंदुस्तान के 3-4 सबसे बड़े अरबपति मिलकर कर रहे हैं.इसका सिर्फ एक लक्ष्य है, हिंदुस्तान के संविधान को हिंदुस्तान की गरीब जनता के हाथ से छीनने के लिए ये मैचफिक्सिंग की जा रही है.
02:39:21 PM
रामलीला मैदान में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज कल IPL के मैच चल रहे हैं. आप सबने मैच फिक्सिंग शब्द सुना है. जब बेइमानी से एम्पायर पर दबाव डालकर, खिलाड़ियों को खरीदकर मैच जीता जाता है. हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है. हमारी टीम में से मैच शुरू होने से पहले दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार करके अंदर कर दिया गया. पीएम मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. ये जो उनका 400 पार का नारा है वो बिना मैच फिक्सिंग के 180 पार नहीं हो सकता है.
02:25:55 PM
INDIA गठबंधन की महारैली को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम दिल्ली आए हैं. सुना है दिल्ली वाले आज दिल्ली से बाहर गए हैं. दिल्ली से जो आज बाहर जा रहे हैं वो हमेशा-हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं. ये लोग जो 400 पार का नारा दे रहे हैं, अगर आपके 400 पार हो रहे थे तो आम आदमी पार्टी के नेता से आपको घबराहट किस बात की है?
02:14:57 PM
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी INDIA गठबंधन की 'महारैली' में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंची.
02:14:35 PM
तेजस्वी ने कहा कि जो लोग नारा लगाते हैं कि अबकी बार 400 पार, उनका मुंह है, कुछ भी बोलेंगे लेकिन एक बात तय है कि जनता ही मालिक है. वे लोग नारा लगा रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि पहले से ही EVM में सेटिंग हो चुकी है. देश में आघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है. देश में सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोई नौकरी नहीं दी, सब कुछ का नीजिकरण कर दिया. हम लोगों ने बिहार में 17 महीने में 5 लाख नौकरी देने का काम किया.
01:59:58 PM
तेजस्वी ने कहा कि जो लोग नारा लगाते हैं कि अबकी बार 400 पार, उनका मुंह है, कुछ भी बोलेंगे लेकिन एक बात तय है कि जनता ही मालिक है. वे लोग नारा लगा रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि पहले से ही EVM में सेटिंग हो चुकी है. देश में आघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है. देश में सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोई नौकरी नहीं दी, सब कुछ का नीजिकरण कर दिया. हम लोगों ने बिहार में 17 महीने में 5 लाख नौकरी देने का काम किया.
01:53:35 PM
महारैली में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने पहली रैली पटना में की, दूसरी मुंबई में की और तीसरी दिल्ली में हो रही है. देश के कोने-कोने में जहां भी हम जा रहे हैं, वहां जनता का साथ मिल रहा है. जिस हिसाब से देश को बांटने का काम किया जा रहा है. नफरत की राजनीति की जा रही है. हम चाहते हैं कि इस लड़ाई में हमें आपका साथ मिले.
01:44:17 PM
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि मैं भारत की 50 प्रतिशत महिला आबादी और 9 प्रतिशत आदिवासी समुदाय की आवाज बनकर आपके सामने खड़ी हूं. आज इस ऐतिहासिक मैदान में ये सभा इस बात की गवाही दे रही है कि आप सभी देश के हर हिस्से से आए हैं. देश से तानाशाही ख़त्म होगी.
01:34:56 PM
1- पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इतज़ाम करेंगे.
2- पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे.
3. हर गांव हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे.
4- हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे.
5- किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक MSP पर फसलों की कीमत दिलवाएंगे.
6- दिल्ली वासियों को उनका हक दिलाएंगे, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे.
01:31:11 PM
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि यदि आप सब INDIA गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिल कर एक ऐसे महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे, केवल नाम में INDIA गठबंधन नहीं हैं बल्कि दिल में INDIA है.
01:43:51 PM
INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आपके केजरीवाल शेर हैं शेर. मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज़्यादा दिन तक आपको जेल में नहीं रख पाएंगे.
01:08:02 PM
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज देश बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहा है. ऐसा हाल है, ना कोई वकील, ना कोई दलील, ना कोई कार्रवाई, सीधा जेल. शायद कलयुग का अमृतकाल इसी को कहते हैं कि आप बिना कुछ पूछे लोगों को जेल में डाल देते हैं. मैं आपके चुने हुए नुमाइंदों की बात कर रही हूं जिन्हें आप वोट देकर विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, मंत्री बनाते हैं. कैसे उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बिना कोई वकालत और कार्रवाई के जेल में डाला जाता है.
01:03:28 PM
महारैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप (कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल) चिंता मत करो, सिर्फ हम ही नहीं पूरा देश आपके साथ है. कुछ दिन पहले आशंका थी कि क्या हमारा देश तानाशाही की ओर चल रहा है? लेकिन अब ये आशंका नहीं सच्चाई है... भाजपा को लग रहा होगा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने से लोग डर जाएंगे लेकिन उन्होंने अपने देशवासियों को कभी पहचाना नहीं। मेरे भारत का हर कोई डरने वाला नहीं, लड़ने वाला है."
12:54:04 PM
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल व INDIA गठबंधन के अन्य नेता मंच पर उपस्थित हैं.
#WATCH | INDIA alliance rally: Congress president Mallikarjun Kharge, Congress leaders Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, Punjab CM Bhagwant Mann, former Maharashtra CM Uddhav Thackeray, Delhi CM Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal and other… pic.twitter.com/3LIUI0g5fE
— ANI (@ANI) March 31, 2024
12:51:48 PM
- अखिलेश यादव
- सीताराम येचुरी
- राहुल गांधी
- मल्लीकार्जून खरगे
- प्रियंका गांधी
- अखिलेश यादव
- उद्धव ठाकरे
- शरद पवार
- भगवंत मान
- फारूक अब्दुल्ल
- उमर अब्दुल्ला
- तेजस्वी यादव
12:31:15 PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, NCP-SCP प्रमुख शरद पवार INDIA गठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे.
#WATCH | Delhi: Congress leader Rahul Gandhi arrives at the Ramlila Maidan for the INDIA alliance rally pic.twitter.com/1vkYRs5PmJ
— ANI (@ANI) March 31, 2024
12:00:59 PM
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ INDIA गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए.
#WATCH | Delhi: Punjab CM Bhagwant Mann along with Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal leave for Ramlila Maidan to attend the INDIA alliance rally pic.twitter.com/uCYhUes7MN
— ANI (@ANI) March 31, 2024
11:39:36 AM
#WATCH दिल्ली: NCP-SCP प्रमुख शरद पवार INDIA ब्लॉक की 'महारैली' में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/u3Z1o8rVM5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
11:25:12 AM
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभा भारद्वाज, हम हाथ जोड़कर सारे INDIA गठबंधन के नेताओं का धन्यावाद करेंगे कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में सारा हिंदुस्तान यहां एकत्रित हो रहा है. बड़े-बड़े नेता चाहें सीताराम येचुरी हों, डी. राजा हों, सोनिया गांधी हों, प्रियंका गांधी हों, राहुल गांधी हों, शरद पवार हों, उद्धव ठाकरे हों, आदित्य ठाकरे हों, अखिलेश यादव हों, तेजस्वी यादव हों, सभी लोग यहां पर आ रहे हैं. पूरे देश में बड़ा संदेश जाने वाला है.
11:17:33 AM
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की चिंता है कि वे जा रही है. आज हम दिल्ली आ रहे हैं और प्रधानमंत्री आज दिल्ली से बाहर जा रहे हैं, तो यह पहले से तय है कि कौन दिल्ली आ रहा है कौन दिल्ली से जा रहा है.
11:05:09 AM
'महारैली' को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो परिवार का मतलब ही नहीं समझे. मेरा परिवार कहने से कुछ नहीं होता है, परिवार की जिम्मेदारी लेनी होती है. आपके परिवार में सिर्फ कुर्सी और आप हैं. भाजपा यानी 'भ्रष्ट जनता पार्टी'.
11:02:09 AM
INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार तानाशाही पर उतारु है. पूरा देश आज इस रामलीला मैदान में इस तानाशाही हटाने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हो रहा है। जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है, ये संदेश देना है कि ये तानाशाही हमें बर्दाश्त नहीं है.
10:34:35 AM
AAP नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि रैली का संदेश ये है कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. इस समय जो कोई भी भारत माता से प्यार करता है, जो कोई भी चाहता है कि भारत का संविधान बचे, वो हर व्यक्ति आज रैली का हिस्सा बनेगा. हम सभी को एक होना होगा.
11:05:42 AM
आज INDIA ब्लॉक रैली पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह 'लोकतंत्र बचाओ' रैली नहीं बल्कि असल में यह 'परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ' रैली है.
11:06:44 AM
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बताया कि सुनीता केजरीवाल भारत गठबंधन की रैली में शामिल होंगी और वह अरविंद केजरीवाल का एक बयान भी पढेंगी.
09:43:30 AM
रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की रैली पर AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम दिल्ली की सड़कों पर निकले और हमने देखा कि लोगों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ गुस्सा है. लोगों को ये पसंद नहीं आया कि एक सीएम को जेल हो. दिल्ली के रामलीला मैदान में आज अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ महारैली का आयोजन किया जा रहा है. INDIA गठबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता इसमें हिस्सा लेंगे.
09:10:46 AM
रामलीला मैदान में इंडिया अलायंस की महारैली में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि हमें तानाशाही को खत्म करना है और लोकतंत्र को बचाना है.
09:08:49 AM
‘प्रभु राम के विरोधी’ रामलीला ग्राउंड में 🤔#ठगों_का_मेला pic.twitter.com/MEdH2ejyxo
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 31, 2024
09:06:34 AM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में INDIA ब्लॉक की महारैली के लिए रामलीला मैदान में तैयारी चल रही है.
#WATCH | Delhi: INDIA alliance to hold rally against the arrest of Delhi CM and AAP convener Arvind Kejriwal, at Ramlila Maidan from 10 am today
— ANI (@ANI) March 31, 2024
(Visuals from the Ramlila Maidan) pic.twitter.com/cahR183k7g
08:34:05 AM
इस रैली में भारत के लगभग सभी घटक दलों के टॉप नेता भाग लेंगे. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहेंगी. हेमंत सोरेन को कथित भूमि खनन मामले में ईडी ने जनवरी में गिरफ्तार किया था.
08:33:18 AM
कांग्रेस ने कहा है कि इस रैली का माध्यम से प्रधानमंत्री को कड़ा संदेश दिया जाएगा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रैली को लेकर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेता रैली को संबोधित करेंगे.