Lok Sabha Election 2024: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल से वोटिंग, 4 जून को आएंगे नतीजे

Lok Sabha Election Date 2024 Live Updates: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा , अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे.

India Daily Live

Lok Sabha Election Date 2024: लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव होंगे. 4 जून को नतीजे आएंगे. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा , अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे.

बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर अबतक कुल  267 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं, बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की जो दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 28 मौजूदा सांसदों को का टिकट काट दिया था.  दूसरी ओर, कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अब तक कुल 82 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. 

इस बीच, 14 मार्च को चुनाव आयोग ने एसबीआई से मिले चुनावी बांड पर डेटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया. आंकड़ों के अनुसार, फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने राजनीतिक दलों को सबसे अधिक दान दिया. चुनावों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण घोषणाओं और जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें.


04:06:20 PM

1 जून तक 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा.

loksabha election 2024

03:58:12 PM

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024, वोटों की गिनती 4 जून को होगी: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

03:46:32 PM

2100 पर्यवेक्षकों की होगी नियुक्ति

लोकसभा चुनावों के लिए 2100 पर्यवेक्षकों की होगी नियुक्ति, निष्पक्ष चुनाव करेंगे सुनिश्चित. मीडिया के लिए भी जारी की गई एडवाइजरी, विज्ञापन को खबर की तरह न दिखाएं: चुनाव आयोग

03:44:05 PM

मतदाताओं को फर्जी खबरों से बचने की सलाह

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में मतदाताओं को फर्जी खबरों और असत्यापित जानकारी आगे न बढ़ाने की सलाह दी. झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत है, बुलबुले जैसे तुरंत फट जाती है, पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाय धोखे के.

03:38:15 PM

11 विधानसभा चुनावों में 3,400 करोड़ रुपये जब्त

पिछले 11 राज्य विधानसभा चुनावों में राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और त्रिपुरा में लगभग 3,400 करोड़ रुपये जब्त किए गए: मुख्य चुनाव आयुक्त 

03:36:29 PM

हर जिले में बनेगा कंट्रोल रूम

चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. हर जिले में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. चुनाव आयोग ने शिकायत के लिए जारी किया 1950 टोल फ्री नंबर.

03:30:37 PM

महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुषों से अधिक

12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है. 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 

03:26:43 PM

बुजुर्गों को घर से भी मिलेगी वोटिंग की सुविधा

85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं: चुनाव आयोग

03:23:16 PM

47.1 करोड़ महिला वोटर

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा  कि हमारे पास कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं. इसमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला वोटर हैं. 

03:19:01 PM

लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध

हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त

03:16:16 PM

चुनावों में 55 लाख EVM का होगा इस्तेमाल

देश में इस बार 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं जिसमें से पहली बार 1.82 करोड़ पहली बार वोट देंगे. इसके लिए 10.5 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं तो वहीं पर 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा.

03:08:18 PM

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

हमारी टीम चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार. हम सबकी भागीदारी के साथ चुनाव संपन्न करेंगे.

02:52:29 PM

थोड़ी देर में तारीखों की घोषणा

चुनाव आयोग थोड़ी ही कुछ देर में लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा.

02:32:52 PM

जल्द होने वाला है तारीखों का ऐलान

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब 30 मिनट का समय बचा है. देश में मतदान 6 से 7 चरणों में हो सकता है. 15 मई से पहले पूरी कर ली जाएगी मतगणना.

02:05:04 PM

राजीव कुमार CEC के दफ्तर पहुंचे

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार CEC के दफ्तर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा. 

01:35:34 PM

बीजेपी में शामिल होना मेरा सौभाग्य: अनुराधा पौडवाल

बीजेपी में शामिल के बाद गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन धर्म से गहरा संबंध है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं.

01:33:34 PM

अनुराधा पौडवाल की बीजेपी में एंट्री

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं.

01:15:26 PM

राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह का इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

12:48:38 PM

जनता को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा: पवन खेड़ा

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत जोड़ो यात्रा में हमने हमारे एजेंडे को मुखर तरीके से सामने रखा है. देश की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा है.

12:10:46 PM

लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी में बगावत

लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी में बगावत सामने आई है. पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. अजय प्रताप ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है. सीधी लोकसभा सीट से इस बार डॉ. राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है.

10:50:58 AM

19 मार्च को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक

लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को अंतिम रूप देने के लिए 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक. इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

10:44:25 AM

 राजस्थान में किसी से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस

2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अब राजस्थान में किसी से गठबंधन नहीं करेगी. भारतीय आदिवासी पार्टी,लेफ्ट और आरएलपी से गठबंधन की बात नहीं बन पाई है. राजस्थान में कांग्रेस सभी 25 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव. 25 में से 3 सीटों पर अन्य दलों के साथ गठबंधन की बात चल रही थी. अब कांग्रेस उन्हीं पार्टियों में सेंधमारी करने जा रही है. बाड़मेर से RLP नेता उम्मेदाराम को कांग्रेस पार्टी टिकट दे रही है.

09:36:13 AM

ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू ने पदभार संभाला

नवनियुक्त ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू ने 15 मार्च को नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाल लिया. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों के ऐलान के दौरान दोनों आयुक्त भी मौजूद रहेंगे.

09:08:49 AM

चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए: अधीर रंजन चौधरी

चुनाव आयोग और निष्पक्ष चुनाव संचालन पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए. यह किसी पार्टी का नहीं होना चाहिए. आचार संहिता लागू होते ही सत्ताधारी दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते हैं. चुनाव आयोग का आचरण सभी के लिए समान और निष्पक्ष होना चाहिए.

08:26:22 AM

2019 के आम चुनाव में क्या रहे थे नतीजे?

  • 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 543 में से 303 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई थी. वहीं, 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस को मात्र 52 सीटें मिली थीं. 2019 में 10 मार्च को आम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था. देशभर में अलग-अलग मतदान केंद्रों पर 7 चरणों वोटिंग कराई गई थी. 

08:23:24 AM

करीब 97 करोड़ लोग डालेंगे वोट!

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में अलग-अलग राज्यों में लगभग 97 करोड़ लोग मतदाता सूची में रजिस्टर्ड हैं, जो आम चुनाव में वोट डालने के योग्य हैं. 

08:20:04 AM

4 राज्यों के विधानसभा चुनावों का भी होगा ऐलान

मुख्य चुनाव आयोग (CEC) राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग कितने चरणों में चुनाव होंगे, कब-कब मतदान होंगे, कब नतीजों की घोषणा होगी, इन सबकी जानकारी देगा. लोकसभा के अलावा, चुनाव आयोग आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा के विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा करेगा.

08:16:15 AM

तारीखों के ऐलान के बाद लागू हो जाएगी आचार संहिता

चुनाव आयोग की ओर से आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद केंद्र या राज्य सरकारें किसी भी तरह की योजनाओं की घोषणा नहीं कर पाएंगी.

08:14:18 AM

2019 में 10 मार्च को की गई थी तारीखों की घोषणा

भारत निर्वाचन आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की थी. मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में कराए गए थे.