Lok Sabha Election Date 2024: लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव होंगे. 4 जून को नतीजे आएंगे. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा , अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे.
बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर अबतक कुल 267 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं, बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की जो दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 28 मौजूदा सांसदों को का टिकट काट दिया था. दूसरी ओर, कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अब तक कुल 82 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.
इस बीच, 14 मार्च को चुनाव आयोग ने एसबीआई से मिले चुनावी बांड पर डेटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया. आंकड़ों के अनुसार, फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने राजनीतिक दलों को सबसे अधिक दान दिया. चुनावों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण घोषणाओं और जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें.
04:06:20 PM
19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा.
03:58:12 PM
19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024, वोटों की गिनती 4 जून को होगी: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
03:46:32 PM
लोकसभा चुनावों के लिए 2100 पर्यवेक्षकों की होगी नियुक्ति, निष्पक्ष चुनाव करेंगे सुनिश्चित. मीडिया के लिए भी जारी की गई एडवाइजरी, विज्ञापन को खबर की तरह न दिखाएं: चुनाव आयोग
03:44:05 PM
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में मतदाताओं को फर्जी खबरों और असत्यापित जानकारी आगे न बढ़ाने की सलाह दी. झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत है, बुलबुले जैसे तुरंत फट जाती है, पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाय धोखे के.
03:38:15 PM
पिछले 11 राज्य विधानसभा चुनावों में राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और त्रिपुरा में लगभग 3,400 करोड़ रुपये जब्त किए गए: मुख्य चुनाव आयुक्त
03:36:29 PM
चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. हर जिले में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. चुनाव आयोग ने शिकायत के लिए जारी किया 1950 टोल फ्री नंबर.
03:30:37 PM
12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है. 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
03:26:43 PM
85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं: चुनाव आयोग
03:23:16 PM
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारे पास कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं. इसमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला वोटर हैं.
03:19:01 PM
हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त
03:16:16 PM
देश में इस बार 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं जिसमें से पहली बार 1.82 करोड़ पहली बार वोट देंगे. इसके लिए 10.5 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं तो वहीं पर 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा.
03:08:18 PM
हमारी टीम चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार. हम सबकी भागीदारी के साथ चुनाव संपन्न करेंगे.
02:52:29 PM
चुनाव आयोग थोड़ी ही कुछ देर में लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा.
#WATCH चुनाव आयोग द्वारा कुछ देर में लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी। pic.twitter.com/2YgPR0Fqls
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024
02:32:52 PM
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब 30 मिनट का समय बचा है. देश में मतदान 6 से 7 चरणों में हो सकता है. 15 मई से पहले पूरी कर ली जाएगी मतगणना.
02:05:04 PM
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार CEC के दफ्तर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा.
01:35:34 PM
बीजेपी में शामिल के बाद गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन धर्म से गहरा संबंध है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं.
01:33:34 PM
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं.
#WATCH | Famous singer Anuradha Paudwal joins the Bharatiya Janata Party in Delhi pic.twitter.com/SBFSVLjVU8
— ANI (@ANI) March 16, 2024
01:15:26 PM
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
BJP Rajya Sabha MP Ajay Pratap Singh resigns from the party. pic.twitter.com/W26tD0CA11
— ANI (@ANI) March 16, 2024
12:48:38 PM
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत जोड़ो यात्रा में हमने हमारे एजेंडे को मुखर तरीके से सामने रखा है. देश की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा है.
12:10:46 PM
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी में बगावत सामने आई है. पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. अजय प्रताप ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है. सीधी लोकसभा सीट से इस बार डॉ. राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है.
10:50:58 AM
लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को अंतिम रूप देने के लिए 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक. इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी.
10:44:25 AM
2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अब राजस्थान में किसी से गठबंधन नहीं करेगी. भारतीय आदिवासी पार्टी,लेफ्ट और आरएलपी से गठबंधन की बात नहीं बन पाई है. राजस्थान में कांग्रेस सभी 25 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव. 25 में से 3 सीटों पर अन्य दलों के साथ गठबंधन की बात चल रही थी. अब कांग्रेस उन्हीं पार्टियों में सेंधमारी करने जा रही है. बाड़मेर से RLP नेता उम्मेदाराम को कांग्रेस पार्टी टिकट दे रही है.
09:36:13 AM
नवनियुक्त ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू ने 15 मार्च को नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाल लिया. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों के ऐलान के दौरान दोनों आयुक्त भी मौजूद रहेंगे.
09:08:49 AM
चुनाव आयोग और निष्पक्ष चुनाव संचालन पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए. यह किसी पार्टी का नहीं होना चाहिए. आचार संहिता लागू होते ही सत्ताधारी दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते हैं. चुनाव आयोग का आचरण सभी के लिए समान और निष्पक्ष होना चाहिए.
08:26:22 AM
08:23:24 AM
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में अलग-अलग राज्यों में लगभग 97 करोड़ लोग मतदाता सूची में रजिस्टर्ड हैं, जो आम चुनाव में वोट डालने के योग्य हैं.
08:20:04 AM
मुख्य चुनाव आयोग (CEC) राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग कितने चरणों में चुनाव होंगे, कब-कब मतदान होंगे, कब नतीजों की घोषणा होगी, इन सबकी जानकारी देगा. लोकसभा के अलावा, चुनाव आयोग आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा के विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा करेगा.
08:16:15 AM
चुनाव आयोग की ओर से आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद केंद्र या राज्य सरकारें किसी भी तरह की योजनाओं की घोषणा नहीं कर पाएंगी.
08:14:18 AM
भारत निर्वाचन आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की थी. मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में कराए गए थे.