menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: स्थिरता और अस्थिरता के बीच की लड़ाई है लोकसभा चुनाव

Lok Sabha's Election Live News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हर दिन चुनावी रैलियां हो रही हैं. एक तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी तो दूसरी तरफ से राहुल गांधी लगातार रैलियां कर रहे हैं. हालांकि, अभी भी विपक्ष की सुस्ती को देखते हुए कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
KKR

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी. 7 मई को होने वाली तीसरे चरण की वोटिंग में कुल 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. अभी तक दो चरण के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं. दूसरे चरण के लिए पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों के पास अपना नाम वापस लेने का आज आखिरी मौका है. वहीं, इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर है और हर पार्टी के लोग जमकर रैलियां कर रहे हैं. सत्ता पक्ष की ओर से चुनाव प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल रखी है. वहीं, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेता भी जमीन पर नजर आ रहे हैं.

07:03:16 PM

चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की चैम्पियन कोलाकता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. जहां पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सीएसके के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने वापसी की लेकिन महीश पथिराना और दीपक चाहर अभी भी चोट से जूझ रहे हैं और बाहर बने हुए हैं.

06:30:43 PM

स्थिरता और अस्थिरता के बीच की लड़ाई है लोकसभा चुनाव

चंद्रपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''लोकसभा चुनाव स्थिरता और अस्थिरता के बीच का चुनाव है. एक तरफ बीजेपी और एनडीए है जिसका लक्ष्य देश के लिए कड़े और बड़े फैसले लेना है.'' दूसरी ओर, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन है, जिसका मंत्र है 'जहां भी सत्ता पाओ, खूब मलाई खाओ'...''

06:27:10 PM

पुलिस ने टीएमसी नेताओं को हिरासत में लिया

चुनाव आयोग ऑफिस के बाहर 24 घंटे के धरने पर बैठे टीएमसी नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया, कर रहे थे सीबीआई, एनआईए, ईडी और आयकर विभाग प्रमुखों को बदलने की मांग.

05:30:50 PM

पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग के पास पहुंची कांग्रेस

कांग्रेस के एक डेलिगेशन (जिसमें जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, पवन खेड़ा और गुरदीप सप्पल शामिल थे) ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और 6 शिकायतें दर्ज कराई. इसमें से 2 शिकायतें पीएम मोदी के खिलाफ हैं.

04:28:22 PM

पीएम मोदी के चलते बढ़ा तमिल संस्कृति का सम्मान

तमिलनाडु में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'भारत के लोकतंत्र के मंदिर में सेनगोले की स्थापना करके, हमारे पीएम मोदी ने न केवल तमिल संस्कृति का सम्मान किया है और भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में तमिलनाडु के योगदान को स्वीकार किया है, बल्कि इसका पूरा सम्मान भी किया है. पीएम मोदी ने एक नहीं बल्कि कई ऐसे काम किए हैं जिससे न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में तमिल संस्कृति को बढ़ावा मिला है. उन्होंने काशी और सौराष्ट्र में तमिल संगमम का आयोजन शुरू किया है.'

03:44:37 PM

नहीं छोड़ेंगे इंडिया गठबंधन, 2024 में बनाएंगे सरकार

बिहार की विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया और कहा निश्चित रूप से, हम (इंडिया गठबंधन) 2024 में सरकार बनाएंगे और 2025 में बिहार में सरकार बनाएंगे. हम महागठबंधन के साथ रहेंगे.

03:41:59 PM

कंगना के खिलाफ चुनाव लड़ने पर प्रतिभा सिंह ने दिया बड़ा बयान

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने अपने लोकसभा चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने और विक्रमादित्य सिंह की संभावित उम्मीदवारी को लेकर जवाब दिया है. उन्होंने कहा,'प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते मैं पूरे राज्य में काम करना चाहती हूं. अगर मैं चुनाव लड़ती हूं तो मंडी सीट तक सीमित रहेगी...पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सुझाव था कि विक्रमादित्य सिंह एक युवा चेहरा हैं, युवा नेता हैं, जिनका युवाओं से अच्छा जुड़ाव है, इसे पार्टी हाईकमान ने मान लिया है और मानेंगे इस पर जल्द ही अपना निर्णय दें.'

03:38:13 PM

बस्तर में बोले पीएम मोदी

02:44:43 PM

छत्तीसगढ़ के बस्तर में पीएम मोदी की रैली

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में 'विजय संकल्प शंखनाद महारैली' को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि जब तक गरीब की हर चिंता दूर नहीं कर दूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा. हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया. सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.

02:17:03 PM

ईडी के दफ्तर पहुंचे दुर्गेश पाठक

01:58:45 PM

पप्पू यादव का बयान

पप्पू यादव का बयान, 'जनता के कैंडिडेट हैं निर्दलीय उम्मीदवार'

#WATCH | Purnea, Bihar: Purnea Lok Sabha seat independent candidate Pappu Yadav says, "Independent candidates are candidates of the public. The blessings of people are with me. They want the politics of caste and religion to end. The parties are using their arrogance to… pic.twitter.com/2DRhrDpPUs

01:25:20 PM

दुर्गेश पाठक को समन

AAP विधायक दुर्गेश पाठक को ईडी ने भेजा है समन, आबकारी नीति मामले में होगी पूछताछ.

01:06:56 PM

RJD पर बरसे नीतीश कुमार

पटना में बोले नीतीश कुमार, 'सब काम हम लोगों ने करवाए, पहले कोई रात में घर से भी नहीं निकलता था.'

01:03:43 PM

जब ढोल बजाने लगीं ममता बनर्जी

12:54:21 PM

AAP ने लॉन्च किया चुनावी कैंपेन

12:36:29 PM

मनोज झा का '400 पार' पर हमला

12:18:12 PM

पीएम मोदी पर बोले शरद पवार

बारामती की रैली में बोले शरद पवार, 'जब मैं कृषि मंत्री था तो बिना पक्षपात किए गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की मदद की थी. आज वही नरेंद्र मोदी मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं.'

12:13:42 PM

संजय निरुपम का संजय राउत पर हमला

संजय निरुपम बोले, 'खिचड़ी घोटाले के किंगपिन हैं संय राउत, दलाली के तौर पर लिए एक करोड़ रुपये'

12:08:12 PM

इलेक्टोरल बॉन्ड पर संजय सिंह का दावा

AAP सांसद संजय सिंह बोले, 'इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर हुआ बड़ा घोटाला, टैक्स में दी गई छूट'

12:06:38 PM

कांग्रेस पर बोले मोहन यादव

MP के सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर तंज

11:14:12 AM

पीएम मोदी की रैलियां

छत्तीसगढ़ के बस्तर और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रैलियां करेंगे पीएम मोदी.

10:52:02 AM

AAP का चुनाव प्रचार

अनंतपुर साहिब लोकसभा सीट पर प्रचार करते AAP उम्मीदवार मलविंदर सिंह कांग

10:50:28 AM

पूर्व डीजीपी विजय कुमार बीजेपी में शामिल

सपा और कांग्रेस के कई नेताओं समेत पूर्व डीजीपी विजय कुमार बीजेपी में शामिल

#WATCH | Lucknow | Former UP DGP Vijay Kumar along with his wife joins the Bharatiya Janata party in the presence of Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak

Several leaders from Samajwadi Party and Congress have also joined the BJP today. pic.twitter.com/mFJ0VBxHUS

10:46:57 AM

अमोल कीर्तिकर को ईडी का समन

शिवसेना UBT के नेता अमोल कीर्तिकर को ईडी ने भेजा समन

10:03:31 AM

बीफ पर आया कंगना का जवाब

कंगना रनौत ने बीफ खाने के दावों पर दिया है करारा जवाब

09:57:35 AM

पिनराई विजयन का बड़ा दावा

केरल के CM पिनराई विजयन बोले, 'चुनाव के नतीजों से बीजेपी और यूडीएफ दोनों डरे हुए हैं'