menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में राहुल-प्रियंका को प्रचार की कमान, 40 प्रचारकों की लिस्ट जारी

Lok Sabha Elections: चंद दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने वाले हैं. ऐसे में अब राजनीतिक दल अपने मैनिफेस्टो लेकर सामने आ रहे हैं. दूसरी तरफ, देशभर में चुनावी रैलियां हो रही हैं और हर दल की ओर से कई सारे वादे भी किए जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
Akhilesh yadav

Lok Sabha Election Live News: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मैदान तैयार है और महारथी भी उतर चुके हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी आज अपना मैनिफेस्टो लॉन्च करेगी. वहीं, देशभर में तमाम राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन भरकर औपचारिक रूप से मैदान में उतर रहे हैं. कुछ सीटों पर रूठना-मनाना भी जारी है और कई उम्मीदवार बगावत भी कर रहे हैं. ऐसे में इस साल का चुनाव काफी रोचक होता जा रहा है. नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व से उम्मीद लगाए बैठी बीजेपी को इस बार INDIA गठबंधन चुनौती देने के मूड में है और कई राज्यों में विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है.

05:54:43 PM

तेजस्वी यादव बोले- 2024 में खत्म हो जाएगी JDU

06:17:28 PM

खजुराहो से मीरा यादव का नामांकन रद्द

एमपी की खजुराहो सीट से SP की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द होने पर भड़के अखिलेश यादव

05:33:52 PM

कांग्रेस की मीटिंग शुरू

पश्चिम बंगाल में उम्मीदवारों के चयन के लिए हो रही है कांग्रेस की CEC की मीटिंग

04:48:11 PM

BJP बोली- संजय सिंह आरोप मुक्त नहीं हैं

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, 'संजय भाटिया आरोप मुक्त नहीं हुए हैं और ना ही अदालत ने उन्हें बरी किया है. उन्हें सिर्फ जमानत मिली है. वह अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की तरह ही आरोपी हैं.'

04:46:07 PM

संजय सिंह पर बरसी BJP

BJP ने कहा, 'संजय सिंह ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया'

04:27:45 PM

VIP को कितनी सीट?

तेजस्वी यादव ने बताया है कि RJD कुल 26 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. वहीं, 3 सीटें मुकेश सहनी की VIP को दी जाएंगी. VIP बिहार की गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

04:24:11 PM

क्या बोले तेजस्वी यादव?

गठबंधन के ऐलान के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, 'जो लोग 400 पार का नारा लगा रहे हैं, बिहार की धरती उनको अच्छा पाठ पढ़ाएगी. मैंने पहले भी कहा है कि बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा.'

04:20:43 PM

INDIA गठबंधन में शामिल हुई VIP

मुकेश सहनी की VIP भी अब INDIA गठबंधन का हिस्सा बन गई है

03:00:05 PM

बागपत में बोले जयंत चौधरी

बागपत में एक चुनावी रैली के दौरान जयंत चौधरी ने पीएम मोदी की शान में पढ़े कसीदे.

02:25:26 PM

BJP में शामिल हुईं सुमलता अंबरीश

निर्दलीय लोकसभा सांसद सुमलता अंबरीश बीजेपी में हुईं शामिल

01:19:04 PM

नेहा सिंह राठौर ने चुनाव पर गाया गाना

12:45:25 PM

राहुल गांधी क्या बोले?

मैनिफेस्टो जारी करते समय बोले राहुल गांधी, 'मैं भविष्य तो नहीं बता सकता लेकिन ये चुनाव क्लोज होने वाला है.'

12:23:14 PM

'GDP करेंगे डबल'

GDP को 10 साल में डबल करने का वादा

12:22:02 PM

EVM पर बड़ा वादा

चुनाव कानूनों में बदलाव का वादा करते हुए कांग्रेस ने कहा, 'चुनाव EVM से ही होंगे लेकिन VVPAT की पर्चियों का भी मिलान किया जाएगा.'

Congress Party manifesto: We will amend the election laws to combine the efficiency of the electronic voting machine (EVM) and the transparency of the ballot paper. Voting will be through the EVM but the voter will be able to hold and deposit the machine-generated voting slip… pic.twitter.com/vAOLotAWCJ

12:10:36 PM

महालक्ष्मी योजना

कांग्रेस पार्टी महालक्ष्मी योजना शुरू करेगी और इसके जरिए हर गरीब परिवार को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे.

12:08:03 PM

MSP की गारंटी

कांग्रेस ने वादा किया है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, हर साल MSP की एक कानूनी गारंटी दी जाएगी.

12:06:08 PM

खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान

21 साल से कम उम्र के युवा खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये महीने की स्कॉलरशिप देने का वादा.

12:05:04 PM

महिलाओं को आरक्षण

सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का दावा.

12:03:53 PM

पेंशन

वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपये किया जाएगा.

12:01:14 PM

इंश्योरेंस

देश के लोगों का मुफ्त में इलाज कराने के लिए 25 लाख रुपये तक का कैशलेस इंश्योरेंस दिया जाएगा

12:00:19 PM

आरक्षण पर वादा

आरक्षण की 50 पर्सेंट की सीमा खत्म की जाएगी

11:57:23 AM

कांग्रेस का बड़ा वादा

सरकारी भर्तियों के लिए नहीं ली जाएगी कोई एप्लिकेशन फीस

11:55:24 AM

अल्पसंख्यकों के लिए कांग्रेस के बड़े वादे

-लोगों के मूल अधिकारों की रक्षा की जाएगी
-अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी
-मौलाना आजाद स्कॉलरशिप को फिर से शुरू किया जाएगा

11:53:07 AM

चिदंबरम का बयान

मैनिफेस्टो लॉन्च के मौके पर मोदी सरकार पर बरसे पी चिदंबरम

11:38:04 AM

आतिशी को नोटिस

AAP नेता आतिशी को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

11:16:10 AM

अर्जुन राम मेघवाल का बयान

बीकानेर में बोले मेघवाल, 'आप मुझे वोट दें, मैं पीएम नरेंद्र मोदी को वोट दूंगा'

11:02:59 AM

मगुंटा रेड्डी पर बोले संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा, 'पीएम मोदी के साथ फोटो लगाकर वोट मांग रहा है मगुंटा रेड्डी'

10:59:05 AM

संजय सिंह का बयान

संजय सिंह ने आगे कहा, 'असली घोटाला ED की जांच के बाद शुरू हुआ. यही बीजेपी का घोटाला है.'

10:55:40 AM

मनीष सिसोदिया की चिट्ठी

मनीष सिसोदिया ने अपनी विधानसभा के लोगों के लिए लिखी चिट्ठी

10:51:04 AM

संजय सिंह क्या बोले?

बीजेपी ने किया शराब घोटाला, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई साजिश. 

10:48:44 AM

संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

10:43:58 AM

कंगना रनौत पर क्या बोलीं कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह?

हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं कंगना रनौत

#WATCH | Shimla: On BJP candidate from Mandi, Kangana Ranaut, Himachal Pradesh Congress president Pratibha Singh says, "I welcome her as she is the daughter of Himachal. She has joined politics to work for the state and has started working actively... She is a woman, it's our… pic.twitter.com/41JXaJlzjp

10:40:30 AM

ये क्या बोल गए हरीश रावत

जब तक खुद में पावर हासिल करने की भूख पैदा नहीं करते...

10:35:40 AM

सुरजेवाला पर भड़के अन्नामलाई

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर दिया था बयान

10:14:55 AM

कांग्रेस जारी करेगी मैनिफेस्टो

आज दोपहर 11:30 बजे अपना मैनिफेस्टो जारी कर सकती है कांग्रेस पार्टी