जम्मूू-कश्मीर में NC को बहुमत, फारूक अब्दुल्ला के घर के बाहर जश्न

Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. 90 विधानसभा पर काउंटिंग शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में वोटिंग हुई थी. यहां पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी.

Social Media
Vineet

Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा के चुनाव हुए. आज फैसले का दिन है. सुबह 8 बजे से वोटों की काउटिंग शुरू हो गई है. कुछ देर के बाद शुरुआती रुझान आने लगेंगे. एग्जिट पोल ने संकेत दिया कि एनसी-कांग्रेस-सीपीएम गठबंधन को भाजपा पर स्पष्ट बढ़त हासिल है, जबकि पीडीपी, जिसने 2014 में सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ भागीदारी की थी को महत्वपूर्ण गिरावट का सामना करना पड़ सकता है.

हालांकि, दो पोल ने संकेत दिया कि एनसी गठबंधन बहुमत के आंकड़े से दूर रहेगा. बड़ी संख्या में निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों के जीतने की भी उम्मीद है. ये देखते हुए कि पीडीपी के भाजपा के साथ गठबंधन करने की संभावना नहीं है, एनसी संभवतः भाजपा की तुलना में सरकार बनाने की अधिक मजबूत स्थिति में होगी.

06:02:07 PM

चुनाव आयोग के अनुसार अब तक के नतीजे

चुनाव आयोग के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 24 सीटें जीत ली हैं और 17 अन्य पर आगे चल रही है. दूसरे स्थान पर भाजपा ने 17 सीटें जीत ली हैं और 12 अन्य पर आगे चल रही है. अब तक इंदरवाल, बानी, सुरनकोट सहित तीन निर्दलीय उम्मीदवार विजेता घोषित किए गए हैं. पीडीपी को तीन सीटें और कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं.

03:00:22 PM

महबूबा मुफ्ती का बयान

जम्मू-कश्मीर चुनावों पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे लगता है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते थे और उन्होंने सोचा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस यह सरकार दे सकते हैं और भाजपा को दूर रख सकते हैं.

 

02:53:05 PM

'पुलिस राज नहीं बल्कि लोगों का राज होगा'

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है. हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें यहां 'पुलिस राज' नहीं बल्कि 'लोगों का राज' होगा. हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे. मीडिया स्वतंत्र होगा. 

 

01:55:25 PM

जीत ने बाद फारूक अब्दुल्ला का बयान

नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला के घर बाहर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों ने अपना जनादेश दिया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि वे 5 अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं. उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे. 

 

01:29:21 PM

चेन्नानी सीट से जीते बलवंत सिंह मनकोटिया

जम्मू-कश्मीर की चेन्नानी सीट से भारतीय जनता पार्टी के बलवंत सिंह मनकोटिया जीते, उन्होंने पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह को 15 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. 

01:28:06 PM

AAP का खुला खाता

जम्मू-कश्मीर के डोडा विधानसभा सीट से AAP के उम्मीदवार मेहराज मलिक करीब 4000 से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

01:17:46 PM

नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता में जश्न

अनंतनाग में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मना रहे हैं. जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

 

12:43:50 PM

गुरेज में NC ने मारी बाजी

गुरेज में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान ने जीत हासिल की है. उन्होंने इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार फकीर मोहम्मद खान को 1132 वोट से हराया है.
 

11:29:47 AM

इल्तिजा मुफ्ती ने मानी हार

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख मे​हबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हार मान लिया है. एक्स पर पोस्ट कर जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा है कि बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा. इस अभियान के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले पीडीपी कार्यकर्ताओं का भी उन्होंने आभार जताया है.

 

06:06:33 PM

कश्मीर घाटी में बीजेपी का खुलेगा खाता?

शुरुआती रुझानों में बीजेपी एक बार फिर कश्मीर घाटी में अपना खाता खोलने में असफल रही है.  एकमात्र सीट जहां भाजपा को जीत की उम्मीद थी  वह गुरेज विधानसभा क्षेत्र है. पार्टी उम्मीदवार फकीर मोहम्मद खान यहां से पीछे चल रहे हैं. 

10:12:00 AM

रविंदर रैना पांच हजार वोटों से पीछे

शुरुआती रुझानों के मुताबिक नौशेरा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रविंदर रैना पांच हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. 

10:05:12 AM

कांग्रेस-NC गठबंधन को बहुमत

जम्मू कश्मीर में तेजी से आंकड़े बगल रहे हैं. कांग्रेस-NC गठबंधन बहुमत के पार है. बीजेपी को 24 सीटों पर आगे है. पीडीपी 3 और निर्दलीय 12 सीटों पर आगे है.

 

09:40:39 AM

सज्जाद लोन पीछे

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के सज्जाद लोन उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा से जीत की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि शुरुआती रुझानों के अनुसार, पीडीपी के मीर मोहम्मद फैयाज ने वहां मजबूत बढ़त बना ली है, जबकि एनसी के नासिर असलम वानी दूसरे स्थान पर हैं. 1999 में पीडीपी के उदय से पहले उत्तरी कश्मीर एनसी का गढ़ था. 

09:29:44 AM

इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा सीट से पीछे

महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पार्टी सिर्फ 6 सीटों पर बढ़त बनाये हैं. उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही हैं.

09:12:21 AM

रविंद्र रैना नौशेरा सीट आगे

जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा सीट से आगे चल रहे हैं. 

09:11:31 AM

90 सीटों पर आए रुझान

जम्मू-कश्मीर में सभी 90 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस-NC गठबंधन 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

08:57:31 AM

दोनों सीटों आगे चल रहे हैं उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटों बड़गाम और गांदरबल से आगे चल रहे हैं. 

08:54:12 AM

पारदर्शिता होनी चाहिए-उमर अब्दुल्ला

जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और गंदेरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे. जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने जो फैसला किया है, वह हमें आज दोपहर तक पता चल जाएगा. पारदर्शिता होनी चाहिए अगर लोगों का जनादेश भाजपा के खिलाफ है, तो उन्हें कोई चाल नहीं चलनी चाहिए. 

 

08:50:38 AM

नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन आगे

29 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, बीजेपी ने 28 सीटों पर बढ़त बना रखी है. तीन सीटों पर पीडीपी तो वहीं 5 सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. 

08:46:31 AM

नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बढ़त

जम्मू-कश्मीर के शुरुआती रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन बढ़त बनाता नजर आ रहा है. गठबंधन 17 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं 16 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. तीन सीट पर पीडीपी तो वहीं एक 2 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

08:22:51 AM

शुरुआती रुझान

90 सीटों में से 12 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, उनमें से 6 पर एनसी आगे और 6 पर बीजेपी आगे. 

08:19:36 AM

लोकसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर की पांच सीटों में से लोकसभा चुनाव में भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दो-दो सीटें जीतीं, जबकि एक सीट जेल में बंद निर्दलीय नेता शेख अब्दुल राशिद को मिली, जिन्हें इंजीनियर राशिद के नाम से जाना जाता है. 

08:18:50 AM

यूटी में वोटों की गिनती से पहले उमर अब्दुल्ला का बयान

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज सुबह वोटों की गिनती से पहले एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं अपने सभी सहयोगियों और सहयोगियों को आज के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी है और अब, इंशाअल्लाह, नतीजे उसी को दर्शाएंगे.

अब्दुल्ला गंदेरबल और बडगाम दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्हें जीत की उम्मीद है.

08:16:24 AM

कांग्रेस-एनसी गठबंधन

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू में 30 और 17 सीटों पर चुनाव लड़ा और चार सीटों पर ‘दोस्ताना मुकाबला’ रहा. पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) ने आधा दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे उम्मीद है कि डोडा ईस्ट से उसके उम्मीदवार अच्छा करेंगे.

08:15:44 AM

जम्मू में बीजेपी को मिलेगी बढ़त? 

जम्मू में बीजेपी को मिलेगी बढ़त? 

बीजेपी ने जम्मू प्रांत की सभी 47 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे पहाड़ी जातीय समूह और पदारी जनजाति के वोटों पर भरोसा है, जिन्हें इस वर्ष की शुरुआत में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिया गया था. केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में एसटी के लिए आरक्षित नौ सीटों में से छह जम्मू प्रांत में आती हैं, जिनमें से पांच राजौरी-पुंछ जिलों में आती हैं जबकि एक रियासी में है. यहां पहाड़ी मतदाता बहुसंख्यक हैं. यह पहली बार है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटें एसटी के लिए आरक्षित की गई हैं. जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जैसे हिंदू बहुल जिलों में 24 विधानसभा सीटें हैं, जो सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.

08:15:26 AM

तीन चरण में हुए मतदान

2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए. 18 सितंबर को हुए पहले चरण में 24 सीटों के लिए मतदान हुआ, उसके बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए मतदान हुआ. तीसरे और अंतिम चरण में शेष 40 सीटों के लिए मतदान 1 अक्टूबर को हुआ. क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जबकि पिछले चुनावों में हिंसा देखी गई थी. केंद्र शासित प्रदेश में 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2014 के विधानसभा चुनावों में दर्ज 65.52 प्रतिशत से थोड़ा कम है.