जम्मू-कश्मीर की पांच सीटों में से लोकसभा चुनाव में भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दो-दो सीटें जीतीं, जबकि एक सीट जेल में बंद निर्दलीय नेता शेख अब्दुल राशिद को मिली, जिन्हें इंजीनियर राशिद के नाम से जाना जाता है.
Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा के चुनाव हुए. आज फैसले का दिन है. सुबह 8 बजे से वोटों की काउटिंग शुरू हो गई है. कुछ देर के बाद शुरुआती रुझान आने लगेंगे. एग्जिट पोल ने संकेत दिया कि एनसी-कांग्रेस-सीपीएम गठबंधन को भाजपा पर स्पष्ट बढ़त हासिल है, जबकि पीडीपी, जिसने 2014 में सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ भागीदारी की थी को महत्वपूर्ण गिरावट का सामना करना पड़ सकता है.
हालांकि, दो पोल ने संकेत दिया कि एनसी गठबंधन बहुमत के आंकड़े से दूर रहेगा. बड़ी संख्या में निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों के जीतने की भी उम्मीद है. ये देखते हुए कि पीडीपी के भाजपा के साथ गठबंधन करने की संभावना नहीं है, एनसी संभवतः भाजपा की तुलना में सरकार बनाने की अधिक मजबूत स्थिति में होगी.
06:02:07 PM
03:00:22 PM
जम्मू-कश्मीर चुनावों पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे लगता है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते थे और उन्होंने सोचा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस यह सरकार दे सकते हैं और भाजपा को दूर रख सकते हैं.
#WATCH | Srinagar | On J&K elections, PDP chief Mehbooba Mufti says, " I think the people wanted a stable government and they thought that National Conference -Congress could give that and keep BJP away." pic.twitter.com/YI2QQ1wKTL
— ANI (@ANI) October 8, 2024
02:53:05 PM
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है. हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें यहां 'पुलिस राज' नहीं बल्कि 'लोगों का राज' होगा. हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे. मीडिया स्वतंत्र होगा.
#WATCH | Srinagar, J&K | National Conference chief Farooq Abdullah says, "After 10 years the people have given their mandate to us. We pray to Allah that we meet their expectations...It will not be 'police raj' here but 'logon ka raj' here. We will try to bring out the innocent… pic.twitter.com/j4uYowTij4
— ANI (@ANI) October 8, 2024
01:55:25 PM
नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला के घर बाहर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों ने अपना जनादेश दिया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि वे 5 अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं. उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे.
#WATCH | Srinagar, J&K | National Conference chief Farooq Abdullah says, "People have given their mandate, they have proven that they don't accept the decision that was taken on August 5...Omar Abdullah will be the chief minister." pic.twitter.com/qiTUaFz7zd
— ANI (@ANI) October 8, 2024
01:29:21 PM
जम्मू-कश्मीर की चेन्नानी सीट से भारतीय जनता पार्टी के बलवंत सिंह मनकोटिया जीते, उन्होंने पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह को 15 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
01:28:06 PM
जम्मू-कश्मीर के डोडा विधानसभा सीट से AAP के उम्मीदवार मेहराज मलिक करीब 4000 से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
01:17:46 PM
अनंतनाग में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मना रहे हैं. जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
#WATCH | National Conference workers and supporters in Anantnag celebrate as the JKNC-Congress alliance has crossed the majority mark in the #JammuKashmirElections2024 pic.twitter.com/oiTs8XNb50
— ANI (@ANI) October 8, 2024
12:43:50 PM
गुरेज में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान ने जीत हासिल की है. उन्होंने इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार फकीर मोहम्मद खान को 1132 वोट से हराया है.
11:29:47 AM
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हार मान लिया है. एक्स पर पोस्ट कर जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा है कि बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा. इस अभियान के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले पीडीपी कार्यकर्ताओं का भी उन्होंने आभार जताया है.
I accept the verdict of the people. The love & affection I received from everyone in Bijbehara will always stay with me. Gratitude to my PDP workers who worked so hard throughout this campaign 💚
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) October 8, 2024
06:06:33 PM
10:12:00 AM
शुरुआती रुझानों के मुताबिक नौशेरा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रविंदर रैना पांच हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
10:05:12 AM
जम्मू कश्मीर में तेजी से आंकड़े बगल रहे हैं. कांग्रेस-NC गठबंधन बहुमत के पार है. बीजेपी को 24 सीटों पर आगे है. पीडीपी 3 और निर्दलीय 12 सीटों पर आगे है.
09:40:39 AM
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के सज्जाद लोन उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा से जीत की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि शुरुआती रुझानों के अनुसार, पीडीपी के मीर मोहम्मद फैयाज ने वहां मजबूत बढ़त बना ली है, जबकि एनसी के नासिर असलम वानी दूसरे स्थान पर हैं. 1999 में पीडीपी के उदय से पहले उत्तरी कश्मीर एनसी का गढ़ था.
09:29:44 AM
महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पार्टी सिर्फ 6 सीटों पर बढ़त बनाये हैं. उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही हैं.
09:12:21 AM
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा सीट से आगे चल रहे हैं.
09:11:31 AM
जम्मू-कश्मीर में सभी 90 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस-NC गठबंधन 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
08:57:31 AM
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटों बड़गाम और गांदरबल से आगे चल रहे हैं.
08:54:12 AM
जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और गंदेरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे. जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने जो फैसला किया है, वह हमें आज दोपहर तक पता चल जाएगा. पारदर्शिता होनी चाहिए अगर लोगों का जनादेश भाजपा के खिलाफ है, तो उन्हें कोई चाल नहीं चलनी चाहिए.
#WATCH | JKNC Vice President and party's candidate from Ganderbal & Budgam, Omar Abdullah says, " We have the hope that we will win. The decision made by the voters of J&K, we will get to know by today afternoon. There should be transparency...if people's mandate is against BJP,… pic.twitter.com/hZcv7EUhN9
— ANI (@ANI) October 8, 2024
08:50:38 AM
29 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, बीजेपी ने 28 सीटों पर बढ़त बना रखी है. तीन सीटों पर पीडीपी तो वहीं 5 सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.
08:46:31 AM
जम्मू-कश्मीर के शुरुआती रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन बढ़त बनाता नजर आ रहा है. गठबंधन 17 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं 16 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. तीन सीट पर पीडीपी तो वहीं एक 2 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
08:22:51 AM
90 सीटों में से 12 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, उनमें से 6 पर एनसी आगे और 6 पर बीजेपी आगे.
08:19:36 AM
जम्मू-कश्मीर की पांच सीटों में से लोकसभा चुनाव में भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दो-दो सीटें जीतीं, जबकि एक सीट जेल में बंद निर्दलीय नेता शेख अब्दुल राशिद को मिली, जिन्हें इंजीनियर राशिद के नाम से जाना जाता है.
08:18:50 AM
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज सुबह वोटों की गिनती से पहले एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं अपने सभी सहयोगियों और सहयोगियों को आज के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी है और अब, इंशाअल्लाह, नतीजे उसी को दर्शाएंगे.
अब्दुल्ला गंदेरबल और बडगाम दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्हें जीत की उम्मीद है.
08:16:24 AM
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू में 30 और 17 सीटों पर चुनाव लड़ा और चार सीटों पर ‘दोस्ताना मुकाबला’ रहा. पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) ने आधा दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे उम्मीद है कि डोडा ईस्ट से उसके उम्मीदवार अच्छा करेंगे.
08:15:44 AM
बीजेपी ने जम्मू प्रांत की सभी 47 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे पहाड़ी जातीय समूह और पदारी जनजाति के वोटों पर भरोसा है, जिन्हें इस वर्ष की शुरुआत में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिया गया था. केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में एसटी के लिए आरक्षित नौ सीटों में से छह जम्मू प्रांत में आती हैं, जिनमें से पांच राजौरी-पुंछ जिलों में आती हैं जबकि एक रियासी में है. यहां पहाड़ी मतदाता बहुसंख्यक हैं. यह पहली बार है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटें एसटी के लिए आरक्षित की गई हैं. जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जैसे हिंदू बहुल जिलों में 24 विधानसभा सीटें हैं, जो सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.
08:15:26 AM
2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए. 18 सितंबर को हुए पहले चरण में 24 सीटों के लिए मतदान हुआ, उसके बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए मतदान हुआ. तीसरे और अंतिम चरण में शेष 40 सीटों के लिए मतदान 1 अक्टूबर को हुआ. क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जबकि पिछले चुनावों में हिंसा देखी गई थी. केंद्र शासित प्रदेश में 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2014 के विधानसभा चुनावों में दर्ज 65.52 प्रतिशत से थोड़ा कम है.