J-K Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में आज तीसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है. अंतिम फेज में 40 विधानसभा सीटों पर 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाता कड़ी सुरक्षा के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चुनावी मैदान में काफी भीड़ है, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और मुजफ्फर बेग जैसे प्रमुख नेता 415 उम्मीदवारों के बीच मैदान में हैं.
06:21:59 PM
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान दर्ज किया गया, जो इन 7 जिलों में लोकसभा 2024 के मतदाता मतदान से अधिक है, जो 66.78% था.
Election Commission of India says, "Elections to the phase 3 of the Assembly Elections in J&K recorded 65.48% polling as of 5 PM today which is going to surpass the Lok Sabha 2024 voter turnout in these 7 districts which was 66.78%. The voter turnout in Phase 1 and Phase 2 of the…
— ANI (@ANI) October 1, 2024
06:10:24 PM
#WATCH | J&K | Independent candidate from Baramulla, Abdul Rahman Shalla says, "Lok Sabha elections have indicated that it was transparent and there was no rigging at all. I think the election will also be transparent." pic.twitter.com/ajD7IpI4EW
— ANI (@ANI) October 1, 2024
03:55:55 PM
#WATCH हंदवाड़ा, जम्मू-कश्मीर: पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा, "हम नंबर गेम में नहीं पड़ते लेकिन मुझे लगता है कि यह(परिणाम) अच्छा होगा... मुझे लगता है चुनाव अच्छे होंगे... हमने हर-एक पार्टी से बराबर की दूरी रखी हुई है। पहले हमें गठबंधन के दौरान समस्याएं आईं।… pic.twitter.com/rI690evfTW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
03:43:56 PM
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 56.01% मतदान हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
बांदीपुर-53.09%
बारामुल्ला-46.09%
जम्मू-56.74%
कठुआ-62.43%
कुपवाड़ा-52.98%
सांबा-63.24%
उधमपुर-64.43% pic.twitter.com/j4yXlPrQB6
02:56:42 PM
जिला चुनाव अधिकारी कुपवाड़ा आयुषी सूदन ने कहा कि कुपवाड़ा में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं और 622 मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान और प्रशासन पूरी लगन से काम कर रहे हैं. लोगों की प्रतिक्रिया भी अच्छी है. लोग वोट डालने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं, यह लोकतंत्र की अच्छी तस्वीर है.
#WATCH | Handwara, Kupwara: District Election Officer Kupwara Ayushi Sudan said, "There are 6 Assembly constituencies in Kupwara and 622 polling booths. All polling and administration are working diligently. People's response is also good. People are standing in long queues to… pic.twitter.com/SieAHPfyWe
— ANI (@ANI) October 1, 2024
02:21:20 PM
दोपहर 1 बजे तक 44.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान मंगलवार शाम 6 बजे तक चलेगा. उधमपुर जिले में सबसे अधिक 51.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम 36.6 प्रतिशत मतदान बारामुल्ला में हुआ.
01:41:03 PM
हब्बा कदल विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार आरिफ लैगारू ने कहा कि आज 10 साल बाद यहां के लोगों को लोकतंत्र में वोट देने का मौका मिला है, इसलिए हमें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में मतदान होगा. मतदान प्रतिशत बढ़ेगा नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन सीटों के बंटवारे का गठबंधन है. इसलिए यह गठबंधन मजाक बन गया है. यहां के लोग राजनीतिक रूप से परिपक्व हैं और हमें उम्मीद है कि नतीजे पीडीपी के पक्ष में होंगे.
12:13:32 PM
सोपोर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर ने आज विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में अपना वोट डाला.
#WATCH | Baramulla, J&K: National Conference candidate from Sopore, Irshad Rasool Kar casts his vote in the third and the last phase of Assembly elections today pic.twitter.com/DIbJ3iHvqQ
— ANI (@ANI) October 1, 2024
12:10:20 PM
7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 28% वोटिंग हुई है.
11:10:01 AM
जम्मू में वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है. आतंकवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार हमने समाप्त किया है.
10:08:10 AM
जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे दिल से हिस्सा लिया है. ये चुनाव बहुत अच्छे से संपन्न हुए हैं.
#WATCH | Jammu: On the third phase of voting in Jammu and Kashmir, State BJP President and candidate from Nowshera Assembly seat Ravinder Raina says, "A large number of people are voting in the last phase of assembly elections in Jammu and Kashmir... The people of Jammu and… pic.twitter.com/JzrUCApB38
— ANI (@ANI) October 1, 2024
10:02:06 AM
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी और तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई. सुबह 9 बजे तक 11.60% वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा उधमपुर में 14.23% वोटिंग हुई. सबसे कम बारामूला में 8.89% मतदान हुआ.
09:59:54 AM
18 सितंबर को पहले फेज की 24 विधानसभा सीटों वोटिंग हुई. इस दौरान 61.38% वोटिंग हुई. वहीं 25 सितंबर को 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों 57.31% मतदान हुआ.
09:58:47 AM
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोल ने बताया कि इस चरण में कुपवाड़ा, बारामुल्ला, बांदीपोरा, उधमपुर, सांबा, कठुआ और जम्मू के सात जिलों में 5,060 मतदान केंद्र हैं. अंतिम चरण के लिए 20,000 से अधिक मतदान कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया है. कुल 3,918,220 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. इनमें से 2,009,033 पुरुष मतदाता, 1,940,092 महिला मतदाता और 57 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
09:58:18 AM
अंतिम फेज में 40 विधानसभा सीटों पर 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तीसरे फेज की 40 सीटों में से 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, आखिरी फेज 415 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. इनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार हैं.
09:57:51 AM
40 विधानसभा क्षेत्रों में से 24 जम्मू संभाग में और 16 कश्मीर संभाग में हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा