menu-icon
India Daily

'समाजवादी पार्टी ने यूपी में आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी नहीं बनने दी', India Daily पर बोले योगी के मंत्री

इंडिया डेली पर आज देश का सबसे बड़ा हेल्थ कॉन्क्लेव जारी है. हेल्थ कॉन्क्लेव में स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम हस्तियां अपनी टिप्स दें रही हैं. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति कैसे जागरूकता लाई जाए, इस पर भी चर्चा हो रही है. हेल्थ कॉन्क्लेव के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्रियों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
India Daily Health Conclave
Courtesy: India Daily Health Conclave

इंडिया डेली पर आज देश का सबसे बड़ा हेल्थ कॉन्क्लेव जारी है. हेल्थ कॉन्क्लेव में स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम हस्तियां अपनी टिप्स दें रही हैं. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति कैसे जागरूकता लाई जाए, इस पर भी चर्चा हो रही है. हेल्थ कॉन्क्लेव के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्रियों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने कहा कि इस कॉन्क्लेव के जरिए देश के साथ-साथ प्रदेश के लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा.

05:21:31 PM

इंडिया डेली पर देश के सबसे बड़े हेल्थ कॉन्क्लेव में सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. एमडी रे

04:42:30 PM

डेंटिस्ट की समस्या का समाधान किया गया है- डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन डॉ. अनिल कोहली

02:55:41 PM

समाज में दांतों को लेकर जागरूकता बहुत जरूरी है- डॉक्टर, अनिल कोहली

इंडिया डेली पर DCI के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर अनिल कोहली ने कहा, चाहें वो छोटा बच्चा हो या फिर बुजुर्ग. सभी के दांतों में कुछ ना कुछ दिक्कत होती है. इसे अब इग्नोर नहीं कर सकते. जिन बच्चों के छोटे-बड़े दांत है, या मसूड़ों से खून जा रहा, या फिर खाने के वक्त में ऐसे किसी भी तरह के दर्द का एहसास हो तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. समाज में जागरूकता बहुत जरूरी है. गांव या शहर में अभी भी लोग डेंटल ट्रीटमेंट में ज्यादा विश्वास नहीं करते है, ऐसे लोग छोटी सी समस्या को गंभीर बना देते हैं ऐसे लोगों को वक्त रहते डेंटिस्ट के पास जाकर सलाह लेनी चाहिए.

 

 

02:50:41 PM

साल में एक बार डेंटिस्ट के पास जरूर जाएं- DCI के पूर्व चेयरमैन, अनिल कोहली

इंडिया डेली पर DCI के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर अनिल कोहली दांतों से संबंधित उन सभी परेशानियों पर बात कर रहे हैं, जिससे हर दिन लोग गुजरते हैं. फिर चाहें रात में ब्रश करने की प्रथा हो या फिर दांतों में पायरिया के लक्षण हो.

02:54:55 PM

यूपी में एक हजार आयुष वेलनेस सेंटर बना- आयुष मंत्री, दयाशंकर दयालु

इंडिया डेली पर देश के सबसे बड़े हेल्थ कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु मौजूद बोले, 'हम उत्तर प्रदेश में एक हजार आयुष वेलनेस सेंटर बना चुके हैं. समाजवादी पार्टी ने यूपी में आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी नहीं बनने दी. यूपी के कंधो पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.'

 

 

02:55:13 PM

गोरखपुर में आयुर्वेदिक मेडिकल यूनिवर्सिटी बन रहा: बोले यूपी के आयुष मंत्री

इंडिया डेली पर देश के सबसे बड़े हेल्थ कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु मौजूद हैं. यहां उन्होंने कहा, 'गोरखपुर में आयुर्वेदिक मेडिकल यूनिवर्सिटी बन रहा है. यूपी में चार हजार से ज्यादा छोटे-बड़े अस्पताल कार्यरत है.'

 

 

02:09:15 PM

जोड़ों के दर्द का जल्द से जल्द इलाज कराएं- रंजन गुप्ता, रूमेटोलॉजिस्ट डॉक्टर

इंडिया डेली जारी हेल्थ कॉन्क्लेव में एम्स के रूमेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रंजन गुप्ता ने कहा, जोड़ों के दर्द का जल्द से जल्द इलाज कराएं, अगर जोड़ो में दर्द हो और यदि सूजन भी हो तो रूमेटोलॉजिस्ट के पास जाएं. 

 

 

 

01:57:58 PM

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था हो रही है बेहतर- श्याम बिहारी जायसवाल

इंडिया डेली पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बताया कि फिलहाल छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी है.श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि अभी बीते दिनों यहां छत्तीसगढ़ की हेल्थ व्यवस्था खराब हुई थी लेकिन अभी स्वास्थ्य क्षेत्र में बीते 8 महीनों में बेहतर परिणाम नजर आ रहा है.

 

01:30:35 PM

अपना ख्याल रखे, रेगुलर एक्सरसाइज करें- विवेक शंकर

इंडिया डेली पर आज देश के सबसे बड़े हेल्थ कॉन्क्लेव में AIIMS के प्रमुख ऑर्थो डॉक्टर विवेक शंकर ने सुबह-सुबह चाय पीने को लेकर कहा कि जो लोग रात को खाना भर पेट खाते उन में सुबह की चाय से ज्यादा बोन पर इफेक्ट नहीं होता, यदि जो सुबह की चाय पीते हैं वे अगर चाय के साथ नाश्ता भी करते हैं तो ये समस्या कम होगी लेकिन अपना ख्याल रखे, रेगुलर एक्सरसाइज करें.

02:10:49 PM

हमारे देश में मेडिकल फैसिलिटी काफी अच्छी है- विवेक शंकर, ऑर्थो डॉक्टर

इंडिया डेली पर आज देश के सबसे बड़े हेल्थ कॉन्क्लेव में AIIMS के प्रमुख ऑर्थो डॉक्टर विवेक शंकर ने लोगों के हेल्थ पर खुलकर बात की. उन सभी मुद्दों का जिक्र किया गया है जिसे हर कोई जरूरी नहीं समझते. इस कॉन्क्लेव में AIIMS के प्रमुख ऑर्थो डॉक्टर विवेक ने कहा, 'डॉक्टर और मेडिकल फैसिलिटी के हिसाब से हमारा देश काफी अच्छा कर रहा है.

 

 

01:16:59 PM

बोले कमल गुप्ता: एक लाख से अधिक लोगों को मिला चिरायु योजना का लाभ

इंडिया डेली पर देश के सबसे बड़े हेल्थ कॉन्क्लेव में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता ने कहा, 'जिनकी सालाना आय एक लाख 20 हजार से कम थी उनको हमने आयुष्मान योजना का लाभ दिया लेकिन हमने चिरायु योजना के तहत एक लाख अस्सी हजार तक के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया है.'

 

01:10:04 PM

15 मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए- कमल गुप्ता, हरियाणा, स्वास्थ्य मंत्री

इंडिया डेली पर देश के सबसे बड़े हेल्थ कॉन्क्लेव में मौजूद हैं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज 15 मेडिकल कॉलेज काम कर रहे हैं, जो कि प्रदेश सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है और अभी 4 मेडिकल पाइप लाइन में हैं.

 

 

 

 

12:47:53 PM

आयुष्मान आरोग्य मंदिर यूपी में स्थापित- ब्रजेश पाठक

इंडिया डेली के हेल्थ कॉन्क्लेव में यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा,- 'उत्तर प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज और पैरा मेडिकल कॉलेज पर काम हो रहा है,हमने नर्सिंग कॉलेज की गुणवत्ता के लिए मिशन निरामया लॉन्च किया है जो पूरे देश में नंबर एक पर है. हमने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने का काम किया है. यहां 14 प्रकार की जांच, 58 प्रकार के दवाइयां निशुल्क उपलब्ध है'. 

 

 

12:41:03 PM

बोले ब्रजेश पाठक- वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज योजना पर फोकस

इंडिया डेली के हेल्थ कॉन्क्लेव में यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, आज उत्तर प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है, 2017 से पहले प्रदेश में मात्र 17 मेडिकल कॉलेज थे आज 65  मेडिकल कॉलेज हमारे साथ पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं. 

 

12:35:57 PM

हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमारी सरकार 2017 से काम कर रही है- ब्रजेश पाठक

इंडिया डेली के हेल्थ कॉन्क्लेव में यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर हमारी सरकार 2017 से लगातार काम कर रही है.

12:04:28 PM

इंडिया डेली पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

इंडिया डेली के हेल्थ कॉन्क्लेव में यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद हैं. 

 

 

12:00:20 PM

डायबिटीज में जूस को करें अवॉइड- सप्तर्षि भारद्वाज

इंडिया डेली पर एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉक्टर सप्तर्षि भारद्वाज ने बताया डायबिटीज वाले मरीज को जूस को नहीं देना चाहिए साथ ही, फल और फाइव की मात्रा बराबर होनी चाहिए इससे डायबिटीज काफी कंट्रोल में रहेगा. साथ ही कोई भी हॉर्मोनल डिस्बैलेंस हो तो एंडोक्रिनोलॉजिस्ट की सलाह लें.

 

11:57:08 AM

हर 25 किमी पर इमरजेंसी एंबुलेंस की सुविधा- पंजाब स्वास्थ्य मंत्री

इंडिया डेली पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी बारीकी से बात की. उन्होंने कहा कि हर 25 किमी पर इमरजेंसी एंबुलेंस की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा डॉक्टर की कमी है जिस पर सरकार काम कर रही है. हमने पोस्ट ग्रेजुवेट डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले को सरकार नौकरी देने का काम करेगी, जिससे डॉक्टर की कमी को पूरी की जा सके. 

11:50:15 AM

ड्रग्स की समस्या ग्लोबल है- पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह

इंडिया डेली पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में युवाओं में बढ़ रहे नशे के लत पर भी बात की साथ ही नशे से होने वाले सड़क हादसे की भी चर्चा की. स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा, ड्रग्स की समस्या ग्लोबल है, कहां से आ रही ड्रग्स, कैसे आ रही है, उस पर प्रदेश सरकार की कड़ी नजरे रहती है. बावजूद केंद्र को भी इसके लिए आगे आनी चाहिए. अगर पाकिस्तान से ड्रोन से ड्रग सप्लाई हो रहा है तो उस पर जांच होनी चाहिए.

11:40:25 AM

बोले बलबीर सिंह- पंजाब में 800 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक बनाए

इंडिया डेली के हेल्थ कॉन्क्लेव में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा पंजाब में 800 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक बना है. वहीं नैरोबी सम्मेलन में पंजाब के मॉडल को सम्मान मिला है. 

11:38:17 AM

बोले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह- हमने सीएम की योगशाला शुरू की

इंडिया डेली के हेल्थ कॉन्क्लेव में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा पंजाब में 800 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक बना है. हर रोज एक लाख लोग योग करते हैं. साथ ही हमने सीएम की योगशाला शुरू की.

 

11:58:38 AM

डायबिटीज में जूस को करें अवॉइड- सप्तर्षि भारद्वाज

इंडिया डेली पर एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉक्टर सप्तर्षि भारद्वाज ने बताया डायबिटीज वाले मरीज को जूस को नहीं देना चाहिए साथ ही, फल और फाइव की मात्रा बराबर होनी चाहिए इससे डायबिटीज काफी कंट्रोल में रहेगा. साथ ही कोई भी हॉर्मोनल डिस्बैलेंस हो तो एंडोक्रिनोलॉजिस्ट की सलाह लें.

 

11:18:48 AM

बोले हर्ष महाजन : कम इनकम वालों को इलाज के खर्चे में छूट

इंडिया डेली पर महाजन इमेजिंग के संस्थापक हर्ष महाजन ने कहा कि वे उन लोगों को इलाक के खर्च में काफी छूट देते हैं जिनका इनकम कम हैं. साथ ही सबको इलाज कराना पहुंचाना हमारा मकसद है.

 

11:07:56 AM

सौरभ भारद्वाज बोले- दिल्ली सरकार का मॉडल काफी सरल

इंडिया डेली के हेल्थ कॉन्क्लेव की शुरुआत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से हुई. उन्होंने इंडिया डेली से कहा कि दिल्ली सरकार का मॉडल काफी सरल है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद मरीजों का बेहतर इलाज कर उन्हें संतुष्ट करना है. सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा कि यूपीएससी के जरिए डॉक्टर्स की नियुक्ति में वक्त लगता है. उन्होंने ये भी कहा कि इस साल तीन बड़े अस्पताल शुरू करेंगे. 

 

10:44:50 AM

नए अस्पताल की शुरुआत हो रही है- सौरभ भारद्वाज

10:38:00 AM

हमारा मकसद मरीज को संतुष्ट करना है- सौरभ भारद्वाज

10:37:53 AM

हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाया- सौरभ भारद्वाज

10:37:44 AM

दिल्ली सरकार का मॉडल बहुत सरल है- सौरभ भारद्वाज

10:54:29 AM

कॉन्क्लेव में शामिल होंगे इन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री

इंडिया डेली के हेल्थ कॉन्क्लेव में दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता, मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा, हर्ष महाजन (संस्थापक महाजन इमेजिंग) शामिल होंगे.

09:58:34 AM

हेल्थ सेक्टर के ये दिग्गज भी होंगे शामिल

इंडिया डेली के हेल्थ कॉन्क्लेव में डॉक्टर सप्तऋषि भट्टाचार्य (Endocrinogist), एम्स दिल्ली के ऑर्थो डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर विवेक शंकर, एम्स दिल्ली के डॉक्टर रंजन गुप्ता (Addl Prof Rheumatology), ब्रिगेडियर डॉक्टर अनिल कोहली (Ex चेयरमैन, डेंटर काउंसिल ऑफ इंडिया), डॉक्टर एमडी रे (Oncologist) शामिल होंगे.