'40 करोड़ ने आजादी दिलाई, हम 140 करोड़ क्या नहीं कर सकते', लालकिले से बोले पीएम मोदी
Independence Day 2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया. पीएम मोदी फिलहाल देश को संबोधित कर रहे हैं. देश को संबोधित करेंगे. इससे पहले बुधवार शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्र को संबोधित किया और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भारत के विकास, चुनावों के संचालन की प्रशंसा की और हमारी विविधता के साथ एकजुट राष्ट्र के रूप में एक साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता पर जोर दिया.
Independence Day 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले पर लगातार 11वीं बार तिरंगा झंडा फहराया. फिलहाल पीएम मोदी लालकिले से देश को संबोधित कर रहे हैं. इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम 'विकसित भारत @ 2047' है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में करीब 6000 स्पेशल गेस्ट शामिल होंगे. इससे पहले बुधवार शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्र को संबोधित किया और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भारत के विकास, चुनावों के संचालन की प्रशंसा की और हमारी विविधता के साथ एकजुट राष्ट्र के रूप में एक साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता पर जोर दिया.
08:14:05 AM
केरल हादसे पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा, 'इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है. मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.'
08:13:16 AM
लोगों का भरोसा मजबूत, हम वादों पर उतरते हैं खरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब लाल किले से कहा जाता है कि देश के 18,000 गांव में समय सीमा में बिजली पहुंचाएंगे, और वो काम हो जाता है तो भरोसा मजबूत हो जाता है.
08:11:37 AM
'देश के नौजवानों का सीना गर्व से भर गया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्रचारी से कहा, 'विश्व में सबसे तेज़ गति से करोड़ों लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का काम हमारे देश में हुआ. कभी आतंकवादी हमारे देश में आकर हमें मारकर चले जाते थे, जब देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, जब देश की सेना एयर स्ट्राइक करती है तो देश के नौजवानों का सीना गर्व से भर जाता है.'
07:51:20 AM
देश को आगे बढ़ाने में सभी लोगों का हाथ: पीएम मोदी
आज जो महानुभाव राष्ट्र रक्षा के लिए पूरी लगन से, पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की रक्षा भी कर रहे हैं और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास भी कर रहे हैं... वो हमारे किसान हैं, हमारे जवान हैं, हमारे नौजवानों के हौसले हैं, हमारी माताओं-बहनों का योगदान है, दलित-शोषित-वंचित-पीड़ित हैं.
07:49:47 AM
पीएम मोदी बोले- हमें गर्व है कि हम उन 40 करोड़ लोगों का खून साथ लेकर चलते हैं
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उन 40 करोड़ लोगों का खून अपने साथ लेकर चलते हैं, जिन्होंने भारत से औपनिवेशिक शासन को उखाड़ फेंका...आज, हम 140 करोड़ लोग हैं, अगर हम संकल्प लें और एक दिशा में एक साथ आगे बढ़ें, तो हम रास्ते की सभी बाधाओं को पार करते हुए 2047 तक 'विकसित भारत' बन सकते हैं.
07:45:04 AM
प्राकृतिक आपदाओं को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष और पिछले कुछ वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, अपनी संपत्ति खोई है; देश को भी नुकसान उठाना पड़ा है. आज मैं उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि संकट की इस घड़ी में देश उनके साथ खड़ा है.
07:41:27 AM
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के लिए बलिदान देने वाले अनगिनत 'आजादी के दीवाने' को श्रद्धांजलि देने का दिन है. यह देश उनका ऋणी है.
07:40:24 AM
मां भारती के दीवानों को नमन करने का दिन: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज आजीवन संघर्ष करने वाले अनगिनत मां भारती के दीवानों को नमन करने का दिन है. उन्होंने कहा कि हमारे किसानों, नौजवानों की स्वतंत्रता के प्रति निष्ठी पूरे विश्व के लिए प्रेरित करने वाला है.
07:36:22 AM
देशभर की सरकारी इमारतों को तिरंगे से सजाया
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर की सरकारी इमारतों को तिरंगे से सजाया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक स्मारकों, प्रतिष्ठित स्थलों और सरकारी भवनों को स्वतंत्रता आंदोलन की याद में राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रोशन किया गया.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इंडिया गेट, नॉर्थ ब्लॉक, संविधान सदन (पुराना संसद भवन), सफदरजंग मकबरा और विकास मीनार को तिरंगे में रोशन किया गया.
मुंबई में भी 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कई इमारतों और स्थलों को तिरंगे में रोशन किया गया. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मंत्रालय भवन, एसबीआई बिल्डिंग, शिपिंग कॉर्पोरेशन और बांद्रा-वर्ली सी लिंक को तिरंगे में रोशन किया गया.
07:29:33 AM
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दीं
अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की प्रशंसा की और भारतीय लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी एक प्रेस बयान में ब्लिंकन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से मैं भारत के लोगों को बधाई देता हूं क्योंकि वे 15 अगस्त को अपने देश की स्वतंत्रता की वर्षगांठ मना रहे हैं. इस महत्वपूर्ण दिन पर, हम भारतीय लोगों के समृद्ध और विविध इतिहास और अमेरिका-भारतीय संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का जश्न मनाते हैं.
07:28:10 AM
राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वाहनों की जांच की जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर चौक-चौराहों पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.