Independence Day 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले पर लगातार 11वीं बार तिरंगा झंडा फहराया. फिलहाल पीएम मोदी लालकिले से देश को संबोधित कर रहे हैं. इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम 'विकसित भारत @ 2047' है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में करीब 6000 स्पेशल गेस्ट शामिल होंगे. इससे पहले बुधवार शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्र को संबोधित किया और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भारत के विकास, चुनावों के संचालन की प्रशंसा की और हमारी विविधता के साथ एकजुट राष्ट्र के रूप में एक साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता पर जोर दिया.
08:14:05 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा, 'इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है. मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.'
08:13:16 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब लाल किले से कहा जाता है कि देश के 18,000 गांव में समय सीमा में बिजली पहुंचाएंगे, और वो काम हो जाता है तो भरोसा मजबूत हो जाता है.
08:11:37 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्रचारी से कहा, 'विश्व में सबसे तेज़ गति से करोड़ों लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का काम हमारे देश में हुआ. कभी आतंकवादी हमारे देश में आकर हमें मारकर चले जाते थे, जब देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, जब देश की सेना एयर स्ट्राइक करती है तो देश के नौजवानों का सीना गर्व से भर जाता है.'
07:51:20 AM
आज जो महानुभाव राष्ट्र रक्षा के लिए पूरी लगन से, पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की रक्षा भी कर रहे हैं और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास भी कर रहे हैं... वो हमारे किसान हैं, हमारे जवान हैं, हमारे नौजवानों के हौसले हैं, हमारी माताओं-बहनों का योगदान है, दलित-शोषित-वंचित-पीड़ित हैं.
07:49:47 AM
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उन 40 करोड़ लोगों का खून अपने साथ लेकर चलते हैं, जिन्होंने भारत से औपनिवेशिक शासन को उखाड़ फेंका...आज, हम 140 करोड़ लोग हैं, अगर हम संकल्प लें और एक दिशा में एक साथ आगे बढ़ें, तो हम रास्ते की सभी बाधाओं को पार करते हुए 2047 तक 'विकसित भारत' बन सकते हैं.
#IndependenceDay2024 | PM Modi at Red Fort says, "We are proud that we carry the blood of the 40 crore people who had uprooted the colonial rule from India...Today, we are 140 crore people, if we resolve and move together in one direction, then we can become 'Viksit Bharat' by… pic.twitter.com/E2wd9hNwmw
— ANI (@ANI) August 15, 2024
07:45:04 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष और पिछले कुछ वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, अपनी संपत्ति खोई है; देश को भी नुकसान उठाना पड़ा है. आज मैं उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि संकट की इस घड़ी में देश उनके साथ खड़ा है.
#WATCH | PM Modi says, "This year and for the past few years, due to natural calamity, our concerns have been mounting. Several people have lost their family members, property in natural calamity; nation too has suffered losses. Today, I express my sympathy to all of them and I… pic.twitter.com/WIkMz4QBbv
— ANI (@ANI) August 15, 2024
07:41:27 AM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के लिए बलिदान देने वाले अनगिनत 'आजादी के दीवाने' को श्रद्धांजलि देने का दिन है. यह देश उनका ऋणी है.
07:40:24 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज आजीवन संघर्ष करने वाले अनगिनत मां भारती के दीवानों को नमन करने का दिन है. उन्होंने कहा कि हमारे किसानों, नौजवानों की स्वतंत्रता के प्रति निष्ठी पूरे विश्व के लिए प्रेरित करने वाला है.
07:36:22 AM
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर की सरकारी इमारतों को तिरंगे से सजाया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक स्मारकों, प्रतिष्ठित स्थलों और सरकारी भवनों को स्वतंत्रता आंदोलन की याद में राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रोशन किया गया.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इंडिया गेट, नॉर्थ ब्लॉक, संविधान सदन (पुराना संसद भवन), सफदरजंग मकबरा और विकास मीनार को तिरंगे में रोशन किया गया.
मुंबई में भी 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कई इमारतों और स्थलों को तिरंगे में रोशन किया गया. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मंत्रालय भवन, एसबीआई बिल्डिंग, शिपिंग कॉर्पोरेशन और बांद्रा-वर्ली सी लिंक को तिरंगे में रोशन किया गया.
07:29:33 AM
अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की प्रशंसा की और भारतीय लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी एक प्रेस बयान में ब्लिंकन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से मैं भारत के लोगों को बधाई देता हूं क्योंकि वे 15 अगस्त को अपने देश की स्वतंत्रता की वर्षगांठ मना रहे हैं. इस महत्वपूर्ण दिन पर, हम भारतीय लोगों के समृद्ध और विविध इतिहास और अमेरिका-भारतीय संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का जश्न मनाते हैं.
07:28:10 AM
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वाहनों की जांच की जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर चौक-चौराहों पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.
#WATCH | Vehicles are being checked in Delhi as security is beefed up in the national capital as India celebrates its 78th Independence Day, today.
— ANI (@ANI) August 15, 2024
(Visuals from Dhaula Kuan) pic.twitter.com/DyhH6e34Vh